भारत के अपवाह तंत्र | Drainage System of India in Hindi
इस लेख में आप भारत के अपवाह तंत्र (Drainage System) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत के अपवाह तंत्र pdf फ़ाइल लेख के अंत में दी गयी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
● भारत के वार्षिक वर्षण की कुल अनुमानित मात्रा कितनी है → 3,70,040 करोड़ घन मीटर
● वार्षिक वर्षण में से कितना जल देश की 113 नदियों में प्रवाहित होता है → 1,67,753 करोड़ घन मीटर (45.3%)
● भारत का कुल 12 सबसे बड़े नदियों का अधिग्रहण क्षेत्र कितना है → 252.8 मिलियन हेक्टेयर
● गंगा-ब्रह्मपुत्र मेघना नदियों का कुल अधिग्रहण क्षेत्र का कितना है → 110 मिलियन हेक्टेयर (43%)
● सिंधु नदी का अधिग्रहण क्षेत्र कितना है → 32.1 मिलियन हेक्टेयर
● गोदावरी नदी का अधिग्रहण क्षेत्र कितना है → 31.3 मिलियन हेक्टेयर
● कृष्णा नदी का अधिग्रहण क्षेत्र कितना है → 25.9 मिलियन हेक्टेयर
● महानदी का अधिग्रहण क्षेत्र कितना है → 14.2 मिलियन हेक्टेयर
● उत्तर प्रदेश में नदियों एवं नहरों की लंबाई कितनी है → 31.2 हजार किमी
● उत्तर प्रदेश में नदियों एवं नहरों की लंबाई संपूर्ण भारत का कितने प्रतिशत है → 17%
● भारत के राज्यों में कुल खारा पानी के जमाव में प्रथम स्थान किस राज्य का है → ओडिशा
● हिमालय प्रदेश में सिंधु नदी कितना क्षेत्र अपवाहित करती है → 25,000 वर्ग किमी
● गंगा अपवाह तंत्र में हिमाच्छादित क्षेत्रों से आने वाली सहायक नदियाँ कौन-सी हैं → यमुना, गोमती, घाघरा, गंडक, कोसी
● गंगा अपवाह तंत्र में प्रायद्वीपीय प्रदेश से आने वाली नदियाँ कौन-सी हैं → चंबल, बेतवा, केन, सोन
● सिंधु नदी तिब्बत में कौन-सी झील से निकलती है → मानसरोवर झील
● मानसरोवर झील की ऊँचाई कितनी है → 5180 किमी
● सिंधु नदी की कुल लंबाई कितनी है → 2880 किमी
● भारत में सिंधु नदी कितने किमी बहती है → 1114 किमी
● सिंधु नदी अंत में किस सागर में गिरती है → अरब सागर
● रोहतांग दर्रे के नजदीकी भाग से कौन-सी नदी निकलती है → रावी
● रोहतांग दर्रे पर स्थित व्यासकुण्ड की ऊँचाई कितनी है → 4330 मीटर
● व्यासकुण्ड से कौन-सी नदी निकलती हैं → व्यास नदी
● हिमाचल प्रदेश के लाहौल में बारालाचा दरें के दोनों ओर से कौन-सी नदी निकलती है → चेनाब
● चेनाब को यहाँ क्या नाम दिया गया है → चंद्रभागा
● कौन-सी नदी कश्मीर घाटी के दक्षिण-पूर्व में स्थित वेरीनाग के निकट झरने से निकलती है → झेलम
● जम्मू से आगे बढ़ने पर पिण्ड दाननखान और बेहरा होती हुई झेलम नदी का संगम झंग के नजदीक किस नदी से होता है → चेनाब
● किस नदी का उद्गम तिब्बत में कैलाश पर्वत के दक्षिण में मानसरोवर झील के नजदीक राक्षसताल से होता है → सतलुज
● राक्षसताल झील कितनी ऊँचाई पर स्थित है → 4630 मीटर
● रोपड़ के ऊपर प्रसिद्ध भाखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर बना हुआ है → सतलुज
● पंजाब राज्य के कौन-से दो नगर सतलुज के किनारे बसे है→ लुधियाना, फिरोजपुर
● गढ़वाल हिमालय में गोमुखी हिमानी से किस नदी का उद्गम हुआ है → गंगा
● गोमुखी हिमानी कितनी ऊँचाई पर स्थित हैं → 5165 मीटर
● अलकनंदा तथा भागीरथी के देवप्रयाग में मिलने पर इन्हें क्या नाम दिया गया है → गंगा
● इलाहाबाद के निकट गंगा के यमुना में मिल जाने पर इसे क्या कहते हैं → संगम/प्रयाग
● बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद गंगा किस नाम से पुकारी जाती है → पद्मा
● बांग्लादेश में चंदनपुर के निकट समुद्र में मिलने से पूर्व पद्मा का मिलन किस नदी से होता है → ब्रह्मपुत्र
● बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद ब्रह्मपुत्र किस नाम से पुकारी जाती है → जमुना
● गंगा-ब्रह्मपुत्र के मिलने पर इसे क्या नाम दिया गया → पद्मा
● जब गंगा बंगाल की खाड़ी में मिलते समय डेल्टा बनाती है, उसे क्या कहते है → सुंदरवन
● किस हिमखंड से यमुना का उद्गम होता है → यमुनोत्री
● घाघरा नदी को अन्य किस नाम से जाना जाता है → सरयू नदी
● घाघरा का उद्गम तिब्बत के पठार में किस हिमनद से होता है → मापचाचुंग
● घाघरा नदी की लंबाई कितनी हैं → 1200 किमी
● घाघरा नदी का अपवाह क्षेत्र कितना है → 1,27,000 वर्ग किमी
● बिजनौर जिले के कालागढ़ किले के पास मैदान में कौन-सी नदी प्रवेश करती है → रामगंगा
● कौन-सी नदी पूर्वोत्तर कुमाऊँ क्षेत्र के मिलाम हिमनद से निकलती है → शारदा
● कुमाऊँ में शारदा किस नाम से जानी जाती है → काली गंगा
● राप्ती नदी का उद्गम स्थान कौन-सा है → रुकुमकोट (नेपाल)
● राप्ती नदी बरहज के पास किस नदी में मिलती है → घाघरा
● उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से कौन-सी नदी निकलती है → गोमती
● लखनऊ शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है → गोमती
● कौन-सी नदी नेपाल, चीन सीमा के समीपवर्ती स्थान से निकलती है → गंडक
● गंडक नदी किस स्थान पर गंगा में मिल जाती है → पटना के समीप
● किस नदी का उद्भव छोटानागपुर के पठारी हिस्से में पलामू जिले से होता है → दामोदर
● कोसी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है → कंचनजंगा पर्वत
● ‘बिहार का शोक' किस नदी को कहा जाता है → कोसी नदी
● कौन-सी नदी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू के पास से निकलती है → चंबल
● चंबल के उद्गम स्थल की ऊँचाई कितनी है → 600 मीटर
● कौन-सी नदी अपनी कंदराओं के लिए विख्यात है → चंबल
● चंबल की कंदराओं की गहराई कितने मीटर तक है → 30 मीटर
● किस नदी का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश के कुमरा गाँव के निकट विंध्याचल पर्वत में है → बेतवा
● कौन-सी नदी मध्य प्रदेश के गुना जिले में सिरोंज नामक जगह के पास से निकलती है → सिंध
● सिंध नदी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में किस नदी में मिलती है → चंबल
● कौन-सी नदी विंध्याचल से देवास के बागली गाँव से निकलती है → काली सिंध
● केन नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है → विध्यांचल पर्वत
● कौन-सी नदी इंदौर जिले की काकरी बरड़ी पहाड़ी से निकलती है → क्षिप्रा
● किस नदी के किनारे उज्जैन का विख्यात महाकालेश्वर मंदिर स्थित है → क्षिप्रा
● कौन-सी नदी जयपुर में बैराठ की पहाड़ियों से निकलती है → बाण गंगा
● कौन-सी नदी कुंभलगढ़ के पास खमनौर पहाड़ियों से निकलती है → बनास
● किस नदी का उद्गम स्थान विध्याचल पर्वत की अमरकंटक पहाड़ियाँ हैं → सोन
● ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है → चेमयुन्गडंग हिमानी
● चेमयुन्गडंग हिमानी हिमालय पर्वत की कैलाश श्रेणी में कितनी ऊंचाई पर स्थित है → 5150 मीटर
● ब्रह्मा की बेटी किस नदी को कहा जाता है → ब्रह्मपुत्र
● तिब्बत में हिमालय के उत्तर में बहते समय ब्रह्मपुत्र को कहा जाता है→ सांग्पो
● ब्रह्मपुत्र नदी किस नाम से अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है → दिहांग
● विश्व के सबसे बड़े गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा का निर्माण कहाँ हो जाता है → गोआलंडो
● ब्रह्मपुत्र अपवाह तंत्र हिमालय पर्वत में कौन-सा गार्ज बनाता है → दिहांग
● सिंधु नदी की लंबाई कितनी है → 2900 किमी
● भारत में सिंधु नदी की लंबाई कितनी है → 1114 किमी
● सिंधु नदी का अपवाह क्षेत्र कितना है → 3,21,289 किमी
● ब्रह्मपुत्र नदी की लंबाई कितनी हैं → 2900 किमी
● भारत में ब्रह्मपुत्र नदी की लंबाई कितनी है → 916 किमी
● ब्रह्मपुत्र नदी का अप्रवाह क्षेत्र कितना हैं → 1,94,413 किमी
● गंगा नदी की लंबाई कितनी हैं → 2525 किमी
● गंगा नदी का अपवाह क्षेत्र कितना हैं → 8,61,452 किमी
● नर्मदा नदी की लंबाई कितनी हैं → 1312 किमी
● नर्मदा नदी की अपवाह क्षेत्र कितना हैं → 98,796 किमी
● ताप्ती नदी की लंबाई कितनी है → 724 किमी
यह भी पढ़ें:-
भारत का भौतिक स्वरूप संबंधित जानकारी
भारत का भूगोल सामान्य परिचय
भारत के अपवाह तंत्र
भारत की महत्वपूर्ण नदी परियोजनाएँ
भारतीय जलवायु संबंधित जानकारी
प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी
भारत में प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य जीवन
● ताप्ती नदी का अपवाह क्षेत्र कितना है → 65,145 किमी
● साबरमती की लंबाई कितनी हैं → 371 किमी
● साबरमती का अपवाह क्षेत्र कितना हैं → 21,674 किमी
● महानदी की लंबाई कितनी हैं → 851 किमी
● महानदी को अपवाह क्षेत्र कितना है → 1,41,589 किमी
● गोदावरी की लंबाई कितनी है → 1465 किमी
● गोदावरी का अपवाह क्षेत्र कितना हैं → 3,12,812 किमी
● कृष्णा नदी की लंबाई कितनी है → 1400 किमी
● कृष्णा नदी का अपवाह क्षेत्र कितना हैं → 2,58,948 किमी
● कावेरी नदी की लंबाई कितनी हैं → 800 किमी
● कावेरी नदी का अपवाह क्षेत्र कितना है → 81,155 किमी
● भारत की लाल नदी किसे कहा जाता है → ब्रह्मपुत्र
● प्रायद्वीपीय पठार की सबसे बड़ी नदी कौन-सी हैं → गोदावरी विशाल आकार के कारण गोदावरी नदी को किस नाम से पुकारा जाता है → वृद्ध गंगा/दक्षिणी गंगा
● किस नदी का उद्गम स्थल महाबलेश्वर के निकट एक झरना हैं → कृष्णा
● मुंबई से महाबलेश्वर की दूरी कितनी है → 80 किमी
● किस नदी का उद्गम स्थान पश्चिम घाट की ब्रह्मगिरि पहाड़ियों में कुर्ग है → कावेरी
● श्रीरंगपट्टम नगर किस नदी पर स्थित है → कावेरी
● पेन्नार नदी का उद्गम किस जिले से होता हैं → बैंगलुरु में
● किस नदी का उद्गम कर्नाटक में पश्चिम घाट के पहाड़ की गंगामूल चोटी से होता हैं → तुंगा नदी
● गंगामूल चोटी के निकट स्थित काडूर से किस नदी का उद्गम होता है → भद्रा नदी
● तुंगा और भद्रा नदी का संगम कहाँ पर होता है → कुदाली (शिमोगा)
● कुदाली में संगम होने के बाद इस नदी को क्या कहा जाता है → तुंगभद्रा
● किस नदी पर हीराकुड बाँध बना हुआ है → महानदी
● नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ से होता है → अमरकंटक
● किस नदी का उद्गम महादेव की पहाड़ियों के मुल्ताईनगर के पास से होता है → तापी
● किस नदी की उत्पत्ति मध्य प्रदेश के विंध्याचल पर्वत से होती है → माही
● गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, पेन्नार, तुंगभद्र व महानदी कौन-सी खाड़ी में गिरती हैं → बंगाल की खाड़ी
● नर्मदा, तापी, माही, साबरमती व लूनी नदी किस सागर में गिरती हैं → अरब सागर
● किस नदी का उद्गम स्रोत अरावली की पहाड़ियों में राजस्थान (डूंगरपुर) में स्थित है → साबरमती
● कौन-सी नदी अरावली पर्वत के नागपहाड़ से निकलती है → लूनी
● तटीय नदियाँ पश्चिम में किस ओर बहती हैं → अरब सागर
● तटीय नदियाँ पूर्व में किस ओर बहती हैं → बंगाल की खाड़ी
● कौन-सी नदियाँ समुद्र में न गिरकर स्थल पर ही सूख जाती या झील में गिर जाती हैं → अंतःस्थलीय बेसिन की नदियाँ
● हरियाणा की कौन-सी नदी अंतःस्थलीय अप्रवाह का उदाहरण है → घग्घर
● नैनीताल, सातताल, भीमताल, राकसताल, खुरपाताल, मालवाताल कैसी झीलें हैं → हिमानी द्वारा निर्मित
● कौन-सी झील प्रायद्वीपीय भारत के महाराष्ट्र राज्य के बुलढाणा जिले में स्थित है → लोनार झील
● लोनार झील किस प्रकार की निर्मित झील है → ज्वालामुखी से निर्मित
● लोनार झील की गहराई कितनी है → 9.1 मीटर
● किस प्रकार की झीलों का निर्माण पृथ्वी की प्लेटों के संचलन से होता है → विवर्तनिक झीलें
● विवर्तनिक झील का उदाहरण कौन-सा है → वूलर झील (कश्मीर)
● पुलीकट, चिल्का, कोलेरू झीलें किस प्रकार की हैं → अनूप झीले (लैगून)
● किस प्रकार की झीलें मरुस्थलीय क्षेत्रों में मिलती हैं → वायु क्रिया द्वारा निर्मित
● उत्तराखंड के काठगोदाम के समीप स्थित कौन-सी झील है → भीमताल
● भीमताल झील की क्रमशः लंबाई, चौड़ाई व गहराई कितनी है → 1674 मी, 447 मी, 26 मी
● नैनीताल झील की क्रमशः लंबाई, चौड़ाई व गहराई कितनी है → 1410 मी, 445 मी, 26 मी
● नैनीताल झील की समुद्र तल से ऊँचाई कितनी है → 1937 मी
● उत्तराखंड की सबसे गहरी झील कौन-सी है → नौकुचियाताल
● नौकुचियाताल झील की क्रमशः लंबाई, चौड़ाई व गहराई कितनी है → 936 मी, 68 मी, 40 मी
● कश्मीर में स्थित डल झील की क्रमशः लंबाई व चौड़ाई कितनी है → 8 किमी, 3 किमी
● डल झील किन बागों के लिए प्रसिद्ध है → शालीमार, निशात
● कश्मीर की सबसे बड़ी झील कौन-सी है → वूलर झील
● वूलर झील की क्रमशः लंबाई, चौड़ाई व गहराई कितनी है → 15 किमी, 10 किमी, 5 मीटर
● वूलर झील समुद्र तल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है → 1578 मी
● राजस्थान की सबसे बड़ी झील कौन-सी है → सांभर झील
● सांभर झील की क्रमशः लंबाई, चौड़ाई व गहराई कितनी है → 129 किमी, 13 किमी, 4 मी
● कौन-सी अनूप झील ओड़िशा के पुरी जिले में स्थित है → चिल्का झील
● चिल्का झील की क्रमशः लंबाई, चौड़ाई व गहराई कितनी है → 70 किमी, 30 किमी, 3 मी
● पुलीकट झील की क्रमशः लंबाई, चौड़ाई व गहराई कितनी है → 60 किमी, 5.15 किमी, 1.8 मी
● आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में कौन-सी झील स्थित है → कोलेरू झील
इस जानकारी की PDF फ़ाइल डाउनलोड करें-
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।
Tags: भारत का अपवाह तंत्र pdf, भारत का अपवाह तंत्र gk, भारत का अपवाह तंत्र
यह भी पढ़ें:-
भारतीय मृदा संबंधित जानकारी
भारतीय उद्योग संबंधित जानकारी
भारत में शक्ति संसाधन संबंधित जानकारी
भारत में खनिज संसाधन संबंधित जानकारी
सिंचाई व जल उपभोग संबंधित जानकारी
कृषि एवं पशुपालन संबंधित जानकारी
भारत में परिवहन संबंधित जानकारी
Post a Comment