भारत की महत्वपूर्ण नदी परियोजनाएँ | Important River Projects of India in Hindi
इस लेख में भारत की महत्वपूर्ण नदी परियोजनाओं (River Projects) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को बताया गया है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत की नदी परियोजनाएं PDF फ़ाइल लेख के अंत में दी गयी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
● कोसी, गंडक, बरसा, सोन, सुवर्णरेखा परियोजनाएँ किस राज्य से संबद्ध हैं → बिहार
● काकरापार, उकाई और नर्मदा परियोजनाएँ किस राज्य से संबद्ध हैं → गुजरात
● भाखड़ा नांगल, व्यास परियोजनाएँ किस राज्य से संबद्ध हैं → हरियाणा
● कोल परियोजना किस राज्य से संबद्ध है → हिमाचल प्रदेश
● सलाल परियोजना किस राज्य से संबद्ध है → जम्मू एवं कश्मीर
● दामोदर घाटी परियोजना किस राज्य से संबद्ध है → झारखंड
● इडुक्की, पेरियार परियोजनाएँ किस राज्य से संबद्ध हैं → केरल
● तुंगभद्रा, मालप्रभा, सहरावेसी, कालिंदी, घाटप्रभा परियोजनाएँ किस राज्य से संबद्ध हैं → कर्नाटक
● कोयना, भीमा, जायकवाड़ी, पूर्णा, कृष्णा परियोजनाएँ किस राज्य से संबद्ध → महाराष्ट्र
● चम्बल, हंसदेव, बूगो, बोरगी, तवा, माताटीला, बाणसागर, नर्मदा
● परियोजनाएँ किस राज्य से संबद्ध हैं → मध्यप्रदेश
● हीराकुंड, मुचुकुंद, सुवर्णरिखा परियोजनाएँ किस राज्य से संबद्ध हैं → ओडिशा
● भाखड़ा नांगल, व्यास, थीन बाँध परियोजनाएँ किस राज्य से संबद्ध हैं → पंजाब
● भाखड़ा नांगल, व्यास, इंदिरा गाँधी, चम्बल, औरैया परियोजनाएँ किस राज्य में स्थित हैं → राजस्थान
● कुंडा, पराम्बुकुलम परियोजनाएँ किस राज्य में स्थित हैं → तमिलनाडु
● शारदा, माताटीला, बाणसागर, रिहन्द परियोजनाएँ किस राज्य में स्थित हैं → उत्तर प्रदेश
● टिहरी, रामगंगा परियोजनाएँ किस राज्य में स्थित हैं → उत्तराखंड
● दामोदर घाटी, मयूराक्षी, फरक्का परियोजनाएँ किस राज्य में स्थित हैं → पश्चिम बंगाल
यह भी पढ़ें:-
भारत का भौतिक स्वरूप संबंधित जानकारी
भारत का भूगोल सामान्य परिचय
भारत के अपवाह तंत्र
भारतीय जलवायु संबंधित जानकारी
प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी
भारत में प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य जीवन
● नाँगल बाँध नहर, गुड़गाँव नहर, पोंग बाँध परियोजना, भाखड़ा नहर, सरहिंद नहर किस राज्य में हैं → पंजाब, हरियाणा
● बेतवा नहर, गंडक नहर, आगरा नहर, शारदा नहर किस राज्य में हैं → उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड
● सोन नहर, त्रिवेणी नहर, कोसी नहर किस राज्य में हैं → बिहार
● दामोदर नहर, मयूराक्षी नहर और इडन नहर किस राज्य में हैं → पश्चिम बंगाल
● इंदिरा गाँधी परियोजना, बीकानेर नहर, चंबल योजना किस राज्य में हैं → राजस्थान
● महानदी नहर, तवा बाँध योजना, चंबल की नहर, वेनगंगा नहर किस राज्य में है → मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
● हीराकुड बाँध नहर, केंद्रापारा नहर और तलकंदा नहर किस राज्य में हैं → ओडिशा
● गोदावरी नहर, गिरना परियोजना, मूठा नहर, मूला परियोजना किस राज्य में है → महाराष्ट्र
● तापी नहर परियोजना, माही परियोजना, उकाई परियोजना किस राज्य में हैं → गुजरात
● कावेरी डेल्टा नहर, मैटूर योजना, पेरियार योजना, भवली योजना किस राज्य में हैं → तमिलनाडु
● मालप्रभा नहर, तुंगा बाँध नहर, भद्रा योजना नहर, घाटप्रभा योजना किस राज्य में है → कर्नाटक
● कृष्णा डेल्टा नहर, गोदावरी डेल्टा नहर, नागार्जुन सागर बाँध, तुंगभद्रा परियोजना, कृष्णा-पेन्नार परियोजना, मुचकुंड योजना, रामपद सागर परियोजना किस राज्य में हैं → आंध्र प्रदेश
● विश्व का दूसरा सबसे बड़ा बाँध कौन-सा है → भाखड़ा नाँगल
● भाखड़ा नॉगल बाँध किस नदी पर बनाया गया है → सतलुज
● भाखड़ा नाँगल बाँध से कितनी लंबी नहरें निकाली गई हैं → 1100 किमी
● भाखड़ा नॉगल बाँध से कितने मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता है → 900 मेगावाट
● व्यास परियोजना के अंतर्गत किस बाँध का निर्माण किया गया है → पोंग बाँध
● व्यास परियोजना के अंतर्गत कितने मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता है → 900 मेगावाट
● इंदिरा गाँधी परियोजना (राजस्थान नहर परियोजना) किस नदी पर निर्मित है → सतलुज-व्यास संगम पर
● कोसी परियोजना की भूमि सिंचाई क्षमता कितनी हैं → 8.48 लाख हेक्टेयर
● कोसी परियोजना द्वारा विद्युत निर्माण क्षमता कितनी हैं → 20 मेगावाट
● दामोदर घाटी परियोजना किस पर आधारित है → अमेरिका की टेनिसी घाटी
● घाटी परियोजना के अंतर्गत कितने बाँधों का निर्माण किया गया है → आठ
● कोनार बाँध किस नदी पर बनाया गया है → कोनार नदी
● तिलैया, मैथान तथा बाल पहाड़ी बाँध किस नदी पर बनाए गए हैं → बराकर नदी
● पंचेत पहाड़ी तथा बर्मी बाँध किस नदी पर बनाए गए हैं → दामोदर नदी
● दामोदर घाटी परियोजना के अंतर्गत कहाँ पर तापीय विद्युत गृहों की स्थापना की गई है → बोकारो, चंद्रपुरा, दुर्गापुर
● दामोदर घाटी परियोजना के अंतर्गत कितने मेगावाट तापीय विद्युत पैदा होती → 1077 मेगावाट
● दामोदर घाटी परियोजना के अंतर्गत कितने मेगावाट जल विद्युत पैदा होती है → 104 मेगावाट
● हीराकुड परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → महानदी
● विश्व का सबसे लंबा बाँध (4.8 किमी) कौन-सा है → हीराकुड बाँध
● हीराकुड बाँध की ऊँचाई कितनी है → 61 मीटर
● हीराकुड परियोजना द्वारा कितने मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता है → 27.2 मेगावाट
● किस परियोजना के अंतर्गत गाँधी सागर बाँध (म.प्र.), राजस्थान में राणा प्रताप सागर बांध व जवाहर सागर बाँध का निर्माण किया गया → चंबल परियोजना
● तुंगभद्रा बाँध की लंबाई कितनी है → 2441 मीटर
● तुंगभद्रा परियोजना के अंतर्गत कितनी विद्युत का उत्पादन होता है → 72,000 किलोवाट
● नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → कृष्णा नदी
● नागार्जुन सागर बाँध की ऊँचाई कितनी है → 92 मीटर
● मयूराक्षी परियोजना के द्वारा सिंचित भू-भाग कितना है → 2.51 लाख हेक्टेयर
● गण्डक परियोजना द्वारा विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है → 15 मेगावाट
● टिहरी बाँध परियोजना किन नदियों पर स्थित है → भागीरथी एवं भिलंगना
● टिहरी बाँध परियोजना द्वारा कितने मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाता है → 340 मेगावाट
● नर्मदा घाटी परियोजना के अंतर्गत कितने बाँधों का निर्माण किया जाएगा → 3000
● माताटीला विद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → बेतवा
● नाथपा-झाकरी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित हैं → सतलुज
● सलाल जल विद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → चिनाब
● थीन बाँध सिंचाई परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → रावी
● फरक्का नौपरिवहन परियोजना किस नदी पर स्थित है → गंगा
● तवा जल विद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → बेतवा
● उकाई जल विद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → ताप्ती
● इडुक्की जलविद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित हैं → पेरियार
● चूखा जलविद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → वांग्यु
● सरदार सरोवर जलविद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → नर्मदा
● दुलहस्ती जलविद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → चिनाब
● जोग (महात्मा गाँधी) जलविद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → श्रावस्ती
● शिवसमुद्रम तथा मेट्टूर जलविद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → कावेरी
● निजाम सागर जलविद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → मंजरा
● टाटा जलविद्युत परियोजना किस नदी पर अवस्थित है → लोनावला, शिवरता
● टनकपुर जलविद्युत बाँध परियोजना किस नदी पर है → महाकाली
● भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना कौन सी है → भाखड़ा नांगल परियोजना
इस जानकारी की PDF फ़ाइल डाउनलोड करें-
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।
Tags: भारत की नदी परियोजनाएं PDF, भारत की नदी घाटी परियोजनाएं, भारत की नदी घाटी परियोजनाएं pdf download
Tags: भारत की नदी परियोजनाएं PDF, भारत की नदी घाटी परियोजनाएं, भारत की नदी घाटी परियोजनाएं pdf download
यह भी पढ़ें:-
भारतीय मृदा संबंधित जानकारी
भारतीय उद्योग संबंधित जानकारी
भारत में शक्ति संसाधन संबंधित जानकारी
भारत में खनिज संसाधन संबंधित जानकारी
सिंचाई व जल उपभोग संबंधित जानकारी
कृषि एवं पशुपालन संबंधित जानकारी
भारत में परिवहन संबंधित जानकारी
Post a Comment