भारतीय जलवायु संबंधित जानकारी | Indian Climate Related Knowledge in Hindi

भारतीय जलवायु संबंधित जानकारी | Indian Climate Related Knowledge in Hindi

इस लेख में आप भारतीय जलवायु (Indian Climate) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय जलवायु pdf फ़ाइल लेख के अंत में दी गयी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

भारतीय जलवायु संबंधित जानकारी, Indian Climate Related Knowledge in Hindi
भारतीय जलवायु संबंधित जानकारी | Indian Climate Related Knowledge in Hindi

● भारत की जलवायु को अभिव्यक्त करने वाला शब्द कौन-सा है→ मानसून
● भारत का औसत धरातल तापमान कितना है → 21.9℃
● भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं → स्थिति एवं उच्चावच तथा वायुदाब एवं पवन संबंधी कारक
● शीत ऋतु कब से कब तक रहती है → जनवरी से मध्य मार्च
● ग्रीष्म ऋतु कब से कब तक रहती है → मध्य मार्च से मई
● उत्तर-पश्चिमी भारत के शुष्क क्षेत्रों में मई माह में दिन का तापमान अधिकतम कितना रहता है → 48℃
● पश्चिम बंगाल और असम में आने वाले तूफानों को क्या कहते हैं → वैशाली, बोर्डोइचिल्ला
● प्रायद्वीप में तड़ित झंझा से अप्रैल और मई में होने वाली वर्षा क्या कहलाती है → आम्रवृष्टि (मैंगोशावर)
● ग्रीष्म ऋतु में दिन में चलने वाली गर्म हवाएँ क्या कहलाती हैं → लू
● असम और बंगाल में शाम के समय गरज के साथ होने वाली वर्षा क्या कहलाती है → काल बैसाखी
● काल बैसाखी को अन्य किस नाम से जाना जाता है → नारवेस्टर
● वर्षा ऋतु कब से कब तक रहती है → जून से सितंबर
● दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून को सर्वप्रथम कहाँ पहुँचता हैं → केरल तट पर
● 10 और 13 जून के बीच यह मानसून कहाँ पहुँचता है → मुंबई और कोलकाता
● संपूर्ण उपमहाद्वीप किस तिथि तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभावाधीन हो जाता है → 15 जुलाई
● भारतीय मौसम विभाग की परिभाषा के अनुसार कितनी वर्षा वाला दिन 24 घंटे में स्थान विशेष पर होता है → 2.5 किमी से ऊपर

यह भी पढ़ें:-
भारत का भौतिक स्वरूप संबंधित जानकारी
भारत का भूगोल सामान्य परिचय
भारत के अपवाह तंत्र
भारत की महत्वपूर्ण नदी परियोजनाएँ
प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी
भारत में प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य जीवन

● भारतीय कैलेंडर के अनुसार वसंत ऋतु किन माह में होती है → चैत्र, बैसाख
● भारतीय कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्म ऋतु किन माह में होती है → ज्येष्ठ-आषाढ़
● भारतीय कैलेंडर के अनुसार वर्षा ऋतु किन माह में होती है → श्रावण-भाद्रपद
● भारतीय कैलेंडर के अनुसार शरद् ऋतु किन माह में होती है → आश्विन-कार्तिक
● भारतीय कैलेंडर के अनुसार हेमंत ऋतु किन माह में होती हैं → अगहन-पोष
● भारतीय कैलेंडर के अनुसार शिशिर ऋतु किन माह में होती है → माघ-फाल्गुन
● अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार वसंत ऋतु किन महीनों में होती है → मार्च-अप्रैल
● अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्म ऋतु किन माह में होती है → मई-जून
● अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार वर्षा ऋतु किन माह में होती है → जुलाई-अगस्त
● अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार शरद् ऋतु किन माह में होती हैं → सितंबर-अक्टूबर
● अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार हेमंत ऋतु किन माह में होती हैं → नवंबर-दिसंबर
● अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार शिशिर ऋतु किन माह में होती है → जनवरी-फरवरी
● किन महीनों में मानसून पीछे हटने लगता है → अक्टूबर से दिसंबर
● मानसून पीछे हटना को किस प्रकार परिभाषित करते हैं → मानसूनी पवनों का प्रत्यावर्तन
● इस ऋतु में मुख्यतः कहाँ वर्षा होती है → तमिलनाडु
● असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, प. बंगाल में वर्षा का वार्षिक औसत कितना है → 300 सेमी
● प. राजस्थान, कच्छ, लद्दाख में वर्षा की वार्षिक औसत कितना है → 50 सेमी से कम
● भारतीय मानसून के आकस्मिक रूप से प्रारंभ होने के कारण इसे क्या कहा जाता है → मानसून प्रस्फोट
● अंतरोधणा कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र को किन अक्षरों से संबंधित करते हैं → ITCZ
● भारतीय मानसून की उत्पत्ति तथा विकास में किसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती →जेट स्ट्रीम
● एलनिनो का शाब्दिक अर्थ क्या होता है → यीशु मसीह
● भारत में मानसून की लंबी अवधि के पूर्वानुमान के लिए किसका उपयोग होता हैं → एलनिनो धारा
● विश्व में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कौन-सा है → मासिनराम, मेघालय
● केरल, चेन्नई, अगरतला, आइजोल में मानसून आगमन की समान्य तिथि कौन-सी है → 1 जून
● बेंगलुरु, विशाखापट्टम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड में मानसून आगमन की सामान्य तिथि कौन-सी है → 5 जून
● कोलकाता, दार्जिलिंग, पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड में मानसून आगमन की सामान्य तिथि कौन-सी है → 10 जून
● अहमदाबाद, भोपाल, पटना, देहरादून में मानसून आगमन की सामान्य तिथि कौन-सी है → 15 जून
● चंडीगढ़, दिल्ली, कानपुर, मेरठ, जयपुर, रुड़की में मानसून आगमन की सामान्य तिथि कौन-सी है → 20 जून
● अमृतसर, फिरोजपुर, गंगानगर, जोधपुर में मानसून आगमन की सामान्य तिथि कौन-सी है → 1 जुलाई
● अमृतसर, फिरोजपुर, गंगानगर, जोधपुर में पीछे हटते मानसून की सामान्य  तिथि कौन-सी है → 1 सितंबर
● जालंधर, पटियाला, लुधियाना, जयपुर, दिल्ली, मेरठ में पीछे हटते मानसून की सामान्य तिथि कौन-सी है → 15 सितंबर
● अहमदाबाद, मुंबई, भोपाल, लखनऊ में पीछे हटते मानसून की सामान्य तिथि कौन-सी है  → 10 अक्टूबर
● कोलकाता, पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओड़िशा, महाराष्ट्र, प. बंगाल में पीछे हटते मानसून की सामान्य तिथि कौन-सी है → 15 अक्टूबर में
● हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में पीछे हटते मानसून की सामान्य तिथि कौन-सी है → 1 नवंबर
● बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम में पीछे हटते मानसून की सामान्य तिथि कौन-सी है → 15 नवंबर
● चेन्नई, कन्याकुमारी में पीछे हटते मानसून की सामान्य तिथि कौन-सी है → 1 दिसंबर

इस जानकारी की PDF फ़ाइल डाउनलोड करें- 

भारतीय जलवायु pdf

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

Tags: भारतीय जलवायु pdf, भारत की जलवायु PDF Download,भारत की जलवायु के बारे में जानकारी, भारतीय जलवायु इन हिंदी

यह भी पढ़ें:-
भारतीय मृदा संबंधित जानकारी
भारतीय उद्योग संबंधित जानकारी
भारत में शक्ति संसाधन संबंधित जानकारी
भारत में खनिज संसाधन संबंधित जानकारी
सिंचाई व जल उपभोग संबंधित जानकारी
कृषि एवं पशुपालन संबंधित जानकारी
भारत में परिवहन संबंधित जानकारी

0/Post a Comment/Comments