ओलंपिक खेल संबंधित जानकारी | Olympic Games Related Knowledge in Hindi

ओलंपिक खेल संबंधित जानकारी | Olympic Games Related Knowledge in Hindi

इस लेख में ओलंपिक खेल (Olympic Games) पर आधारित महत्वपूर्ण जानकारी को बताया गया है। जैसा कि आप जानते है कि ओलंपिक खेल हर चौथे साल आयोजित होता है। दिन-प्रतिदिन ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले देशों की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्ष 2020 में यह खेल प्रतियोगिता जापान में आयोजित किया जाएगा। तो आइए जानते है ओलंपिक खेल संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी-

lympic Games Related Knowledge in Hindi, ओलंपिक खेल संबंधित जानकारी, ओलंपिक खेल
ओलंपिक खेल संबंधित जानकारी | Olympic Games Related Knowledge in Hindi

● सर्वप्रथम ओलंपिक खेल कब हुए थे →  776 ई. पूर्व
● ओलंपिक खेल किस देवता के सम्मान में हुए थे →  ग्रीक के देवता ज्यूस
● सर्वप्रथम ओलंपिक खेल कहाँ हुए थे→   यूनान के ओलंपिया में
● आधुनिक ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कब हुआ →  1896 ई. में
● आधुनिक ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कहाँ से हुआ →   एथेंस
● ओलंपिक खेल कितने समयांतराल पर होते हैं→  4 वर्ष
● ओलंपिक खेलों का आदर्श वाक्य क्या है →  सिटियस, अल्टियस, कोर्टियस
● सिटियस, अल्टियस और कोर्टियस के अर्थ क्या हैं →   तेज, ऊँचा और बलवान
● ओलंपिक खेलों का जन्मदाता कौन है →   बैरोन पियरे डि कुबर्टिन
● 30वें ओलंपिक खेल कब व कहाँ खेले गए →  2012, लंदन में
● 31वें ओलंपिक खेल कब व कहाँ खेले गए → 2016, ब्राजील में
● ओलंपिक में महिलाओं की भागीदारी कब प्रारंभ हुई →  1900 में
● ओलंपिक में शुभंकर की परंपरा कब और कहाँ से शुरू हुई →  1968, मैक्सिको में
● सर्वप्रथम किन ओलंपिक खेलों में महिलाओं ने भाग लिया→  पेरिस, फ्रांस
● ओलंपिक खेलों का आयोजन कौन करता है→  अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति
● किस महाद्वीप में कभी ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं हुआ → अफ्रीका महाद्वीप में
● किस-किस वर्ष ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं हुआ →  1916, 1940, 1944
● 1916,1940,1944 ई. में ओलंपिक खेलों का आयोजन किस कारण से नहीं हुआ था →  विश्वयुद्ध के कारण
● 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों का शुभंकर क्या था→  वेनलॉक व मांडेविल्ले
● 2014 के शीतकालीन ओलंपिक खेल कहाँ हुए→ सोचि (रूस में)
● ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है→  माइकल फेल्प्स
● भारत ने पहली बार ओलंपिक में कब हिस्सा लिया → 1900 में (पेरिस)
● ओलंपिक में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक किसने जीता → अभिनव बिन्द्रा ने
● भारत के लिएंडर पेस ने ओलंपिक में कितनी बार भारत का प्रतिनिधित्व किया →  6 बार
● ओलंपिक ध्वज का विधिवत् उद्घाटन कब हुआ → 1914 (पेरिस) में
● सर्वप्रथम किस ओलंपिक में ध्वज फहराया गया था→ एंटवर्प में (1920 ई.)
● ध्वज के पाँच रंगीन चक्र किसका प्रतीक है →  विश्व के पाँच महाद्वीपों का
● ओलंपिक मशाल जलाने की प्रथा कब व कहाँ से हुई → 1928 एम्सटर्डम से
● ओलंपिक में शपथग्रहण की परंपरा कब शुरू हुई → 1920, एंटवर्प से
● गोल्डन शार्क के नाम से कौन विख्यात है →  माइकल फेल्प्स
● माइकल फेल्प्स ने कुल कितने ओलंपिक पदक जीते हैं→  24 पदक
● माइकल फेल्प्स ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते हैं→  18 स्वर्ण पदक
● 2012 लंदन ओलंपिक की पदक-तालिका में भारत का कौन-सा स्थान था→  55वाँ
● 2012 लंदन ओलंपिक में भारत ने कितने पदक जीते → 6 पदक (2 रजत, 4 काँस्य)
● अब तक भारतीय हॉकी टीम कितनी बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुकी है →  8 बार
● ओलंपिक में हॉकी इंडिया कुल कितने पदक जीत चुकी है→  11 पदक
● ओलंपिक में प्रथम भारतीय मुक्केबाज पदक विजेता कौन है→ एम. सी. मैरीकॉम
● ओलंपिक में प्रथम भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पदक विजेता कौन है →  साइना नेहवाल
● ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी कौन हैं →  सुशील कुमार
● ओलंपिक (सिडनी, 2000) में प्रथम भारतीय महिला भारोत्तोलक पदक विजेता कौन है →  कर्णम मल्लेश्वरी
● ओलंपिक (पेरिस, 1900) में प्रथम भारतीय पुरुष एथलीट पदक विजेता कौन है → नॉर्मन प्रिटचर्ड
● स्वतंत्र भारत का पहला पुरुष कौन था जिसने ओलंपिक (हेलसिंकी, 1952) में कुश्ती में कांस्य पदक जीता → के.डी. जाधव
● ओलंपिक (एथेंस, 2004 में प्रथम भारतीय रजत पदक निशानेबाज विजेता कौन हैं→ राज्यवर्धन सिंह राठौड़
● ओलंपिक (अटलांटा, 1996) में प्रथम भारतीय कौन है जिसने टेनिस में कांस्य पदक प्राप्त किया→  लिएंडर पेस
● ओलंपिक (बीजिंग, 2008) में प्रथम भारतीय कांस्य पदक मुक्केबाज विजेता कौन हैं →  विजेंद्र सिंह
● 2016 रियो ओलंपिक में किस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने रजत पदक जीता → पी.वी. सिंधु
● 2016 रियो ओलंपिक में किस भारतीय महिला पहलवान ने कांस्य पदक जीता →  साक्षी मलिक

2012 के ओलंपिक में भारतीय पदक विजेता
विजय कुमारनिशानेबाजी (रजत)
सुशील कुमारकुश्ती (66 किग्रा) फ्री स्टाइल (रजत)
गगन नांरगनिशानेबाजी (काँस्य)
एम.सी. मैरीकॉममुक्केबाजी (काँस्य)
साइना नेहवालबैडमिंटन (काँस्य)
योगेश्वर दत्तकुश्ती (60 किग्रा) फ्री स्टाइल (काँस्य)

2016 के ओलंपिक में भारतीय पदक विजेता
पी.वी. सिंधुबैडमिंटन (रजत)
साक्षी मलिककुश्ती (58 किग्रा) (काँस्य)

अब तक हुए ओलंपिक खेल | Olympic Games so far


1896एथेंस (यूनान)
1900पेरिस (फ्रांस)
1904सेंट लुईस (अमेरिका)
1908लंदन (ब्रिटेन)
1912स्टॉकहोम (स्वीडन)
1916 (स्थगित)बर्लिन (जर्मनी)
1920एंटवर्प (बेल्जियम)
1924पेरिस (फ्रांस)
1928एमस्टर्डम (हॉलैंड)
1932लॉस एंजिल्स (अमेरिका)
1936बर्लिन (जर्मनी)
1940 (स्थगित)टोक्यो (जापान)
1944 (स्थगित)लंदन (ब्रिटेन)
1948लंदन (ब्रिटेन)
1952हेल्सिंकी (फिनलैंड)
1956मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)
1960रोम (इटली)
1964टोक्यो (जापान)
1968मैक्सिको सिटी (मैक्सिको)
1972म्युनिख (पश्चिम जर्मनी)
1976माँट्रियल (कनाडा)
1980मॉस्को (रूस)
1984लॉस एंजिल्स (अमेरिका)
1988सियोल (दक्षिण कोरिया)
1992बार्सिलोना (स्पेन)
1996अटलांटा (अमेरिका)
2000सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
2004एथेंस (यूनान)
2008बीजिंग (चीन)
2012लंदन (ब्रिटेन)
2016रियो-डि-जेनेरो (ब्राज़ील)
2020 (प्रस्तावित)टोक्यो (जापान)

अब तक के ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले देशों की संख्या | Number of Countries Participating in the Olympic Games so far


1896                     14
190024
190413
190822
191228
1916प्रथम विश्वयुद्ध के कारण स्थगित
192029
192444
192846
193237
193649
1940द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण स्थगित
1944द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण स्थगित
194859
195269
195667
196083
196493
1968112
1972121
197692
198080
1984140
1988159
1992169
1996197
2000200
2004201
2008204
2012204
2016206

आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसी ही जानकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े रहे। इस जानकारी अपने दोस्तों को ज़रूर शेयर करें।

0/Post a Comment/Comments