भारतीय उद्योग संबंधित जानकारी | Indian Industry Related Knowledge in Hindi

भारतीय उद्योग संबंधित जानकारी | Indian Industry Related Knowledge in Hindi

इस लेख में आप भारतीय उद्योग (Indian Industry) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय उद्योग संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है, जो परीक्षाओं में पूछें जाते है। भारत के उद्योग PDF pdf फ़ाइल लेख के अंत में दी गयी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

भारतीय उद्योग संबंधित जानकारी, Indian Industry Related Knowledge in Hindi
भारतीय उद्योग संबंधित जानकारी | Indian Industry Related Knowledge in Hindi

लौह-इस्पात उद्योग

➣ देश में पहला लौह-इस्पात कारखाना कहाँ स्थापित किया गया → 1874 में कुल्टी (प. बंगाल) में
➣ देश में सबसे पहला बड़े पैमाने का कारखाना कब स्थापित किया गया → 1907 ई. में बिहार राज्य में
➣ भारतीय लौह-इस्पात कंपनी की स्थापना कब की गई →1908 ई. में प. बंगाल में

➣ मैसूर आयरन एंड स्टील वर्क्स कारखाने की स्थापना कब की गई → 1923 ई. में मैसूर राज्य (वर्तमान कर्नाटक) में
➣ इस कारखाने का वर्तमान नाम क्या है → विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (VISCL)
➣ स्टील कॉपोरेशन ऑफ बंगाल की स्थापना कब हुई → 1937 ई. में बर्नपुर (प. बंगाल) में
➣ इसे भारतीय लौह-इस्पात कंपनी में कब मिला लिया गया → 1953 ई. में
➣ भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना कब की गई → 1955 ई. में तत्कालीन मध्य प्रदेश के भिलाई (दुर्ग जिला, अब छत्तीसगढ़ राज्य) में
➣ भिलाई इस्पात संयंत्र को किसकी सहायता से स्थापित किया गया → सोवियत संघ की
➣ भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना कौन-सी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की → दूसरी (1956-61 ई.)
➣ हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड राउरकेला की स्थापना कब की गई →1953 ई. में ओडिशा के राउरकेला नामक स्थान पर
➣ राउरकेला प्लांट को किसकी सहायता से स्थापित किया गया → जर्मनी की
➣ राउरकेला प्लांट की स्थापना कौन-सी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की गई → दूसरी (1956-61 ई.)
➣ हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड, दुर्गापुर की स्थापना कब की गई → 1956 ई. में प. बंगाल के दुर्गापुर नामक स्थान पर
➣ हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड की स्थापना किसकी सहायता से की गई → ब्रिटेन की
➣ हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड की स्थापना कौन-सी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की गई - दूसरी (1956-61 ई.)
➣ बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना कब की गई → 1968 ई. में तत्कालीन बिहार राज्य (अब झारखंड) बोकारो नामक स्थान पर
➣ बोकारो स्टील प्लांट को किसकी सहायता से स्थापित किया गया → सोवियत संघ की
➣ सलेम इस्पात संयंत्र कहाँ पर स्थित है → सलेम, तमिलनाडु में
➣ सलेम इस्पात संयंत्र की स्थापना कौन सी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की गई → चौथी (1969-74ई.)
➣ विशाखापटनम इस्पात संयंत्र कहा पर स्थित है → आंध्र प्रदेश
➣ विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र की स्थापना कौन-सी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की गई  → चौथी (1969.74 ई.)
➣ विजयनगर इस्पात संयंत्र कहाँ पर स्थित है → हास्पेट बेलारी जिला, कर्नाटक में
➣ विजयनगर इस्पात संयंत्र की स्थापना कौन-सी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की गई → चौथी (1969-74 ई.)
➣ SAIL का पूरा नाम क्या है → स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
➣ स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई → 1974 ई. में
➣ वर्तमान समय में दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, सलेम के कारखाने किस कंपनी के अंतर्गत आते हैं → स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया
➣ दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के अलावा और किस जगह लोहा एवं इस्पात के कारखाने स्थापित किए गए हैं → विशाखापट्टनम एवं विजयनगर (कर्नाटक)

एल्युमीनियम उद्योग

➣ भारत में एल्युमीनियम का पहला कारखाना कहाँ स्थापित किया गया → 1737 ई. में प. बंगाल में आसनसोल के निकट जे.के. नगर में
➣ हिन्दुस्तान एल्युमीनियम कॉर्परिशन (हिंडाल्को) की स्थापना किस स्थान पर की गई → मध्य प्रदेश के कोरबा नामक स्थान पर
➣ मद्रास एल्युमीनियम कंपनी की स्थापना कहाँ की गई → तमिलनाडु के मैटूर नामक स्थान पर
सूती वस्त्र उद्योग
➣ आधुनिक ढंग से सूती वस्त्र की पहली मिल की थापना कब की गई थी → 1818 ई. में कोलकाता के समीप फोर्ट ग्लास्टर
➣ सबसे पहला सफल आधुनिक सूती कपड़ा कारखाना किसके द्वारा गोला गया → 1854 ई. में बंबई में कवाजी डावर द्वारा
➣ इसमें उत्पादन कब प्रारंभ हुआ → 1856 ई.
➣ सूती वस्त्र उद्योग का सर्वाधिक केंद्रीयकरण किन राज्यों में है → महाराष्ट्र एवं गुजरात में
➣ भारत के सूती वस्त्रों की राजधानी के उपनाम जाना जाता हैं → मुम्बई को
➣ उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है → कानपुर को
➣ दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है → कोयम्बटूर
➣ भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है → अहमदाबाद को
जूट उद्योग
➣ जूट के देशों से सामानों का निर्माण करने में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → प्रथम
➣ जूट उद्योग किस नाम से मशहूर है → सोने का रेशा
➣ इसका पहला कारखाना कहां लगाया गया था → 1869 ई. में कलकत्ता के समीप रिशरा नामक स्थान पर
➣ भारतीय जूट निगम की स्थापना कब की गई → 1971 ई. में
➣ भारत संपूर्ण विश्व के कितना प्रतिशत जूट के सामानों का निर्माण करता है → 35%
➣ सर्वप्रथम जूट मिल किसने स्थापित की → ऑकलैंड ने
➣ भारत विभाजन के कारण कौन-सा उद्योग सबसे अधिक प्रभावित हुआ → जूट व रुई उद्योग
चीनी उद्योग
➣ सर्वप्रथम चीनी मिल कहाँ स्थापित की गई  → महरौर (बिहार)
➣ चीनी मिलों की संख्या किस राज्य में सर्वाधिक है → उत्तर प्रदेश


यह भी पढ़ें:-
भारत का भौतिक स्वरूप संबंधित जानकारी
भारत का भूगोल सामान्य परिचय
भारत के अपवाह तंत्र
भारत की महत्वपूर्ण नदी परियोजनाएँ

सीमेंट उद्योग

➣ विश्व में सबसे पहले आधुनिक रूप से सीमेंट का निर्माण किस स्थान पर किया गया → 1824 ई. में ब्रिटेन के पोर्टलैंड नामक स्थान पर
➣ भारत में आधुनिक ढंग से सीमेंट बनाने का पहला कारखाना कहाँ लगाया गया था → 1904 ई. में मद्रास में (असफल रहा)
➣ इस कारखाने के बाद किस स्थान पर कारखाने की स्थापना की गयी → 1912-13 ई. की अवधि में इंडियन सीमेंट कंपनी लि. द्वारा गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर
➣ इस कारखाने में उत्पादन कब प्रारंभ हुआ → 1914 ई. में
➣ एसोसिएट सीमेंट कंपनी लि. (ACC) की स्थापना कब की गई → 1936 ई. में
➣ भारत का सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक राज्य कौन-सा है → राजस्थान
➣ कटनी किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है → सीमेंट उद्योग के लिए
➣ सीमेंट उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → द्वितीय
➣ चुर्क किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है → सीमेंट उद्योग के लिए

कागज उद्योग

➣ आधुनिक ढंग से भारत में कागज का पहला कारखाना कहाँ स्थापित किया गया → 1716 ई. में मद्रास के समीप ट्रंकोवार नामक स्थान पर
➣ यह कारखाना किसके द्वारा स्थापित किया गया → डॉ. विलियम कोर (असफल रहा)
➣ भारत में पहला सफल कारखाना कहाँ लगाया गया → 1879 ई. में लखनऊ में
➣ भारत का कौन-सा राज्य सबसे बड़ा कागज उत्पादक राज्य है → प. बंगाल
➣ नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है → अखबारी कागज के लिए

रासायनिक उर्वरक उद्योग

➣ भारत में सुपर फॉस्फेट उर्वरक का पहला कारखाना किस स्थान पर स्थापित किया गया → 1906 ई. में तमिलनाडु के रानीपेट नामक स्थान पर
➣ मैसूर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के नाम से अमोनिया उर्वरक को कारखाना कहाँ लगाया गया → 1944 ई. में कर्नाटक के बैलेगुला नामक स्थान पर
➣ अमोनियम सल्फेट का पहला कारखाना किस स्थान पर खोला गया → 1947 ई. में केरल के अलवाय नामक स्थान पर
➣ भारतीय उर्वरक निगम की स्थापना कब की गई → 1951 ई. में
➣ भारतीय उर्वरक निगम के तहत एशिया का सबसे बड़ा उर्वरक संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया → सिंदरी में
➣ रासायनिक उर्वरक उत्पादक एवं उपभोक्ता के रूप में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → तीसरा
➣ भारत किस उर्वरक के लिए पूरी तरह आयात पर निर्भर है → पोटाश
➣ भारत में किस उर्वरक की खपत सबसे अधिक है → नाइट्रोजनी उर्वरक की
➣ भारत का प्रमुख रासायनिक उर्वरक उत्पादक राज्य कौन-सा है → गुजरात

जलयान निर्माण उद्योग

➣ भारत में जलयान-निर्माण का प्रथम कारखाना कहाँ स्थापित किया गया → 1941 में सिंधिया स्टीम नेवीगेशन कंपनी द्वारा विशाखापट्टनम में
➣ भारत सरकार द्वारा इसका अधिग्रहण कब किया गया → 1952 ई. में हिन्दुस्तान शिपयार्ड विशाखापट्टनम के नाम से
➣ सार्वजनिक क्षेत्र की कौन-कौन-सी इकाइयाँ जलयानों का निर्माण करती हैं → गार्डेनरीच वर्कशॉप लि. कोलकाता, गोवा शिपयार्ड लि. गोवा और मझगाँव डॉक लि. मुंबई

वायुयान निर्माण उद्योग

➣ भारत में वायुयान निर्माण का प्रथम कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था → 1940 ई. में बैंगलुरु में हिन्दुस्तान एयरक्राफ्ट कंपनी के नाम से
➣ वर्तमान में इसे किस नाम से जाना जाता है → हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. के
➣ बैंगलुरु में इसकी कितनी इकाइयाँ हैं → 5
➣ इसकी अन्य इकाइयाँ किन स्थानों पर हैं → कोरापुट, कोरावाँ, नासिक, बैरकपुर, लखनऊ, हैदराबाद तथा कानपुर में

मोटरगाड़ी उद्योग

➣ मोटरगाड़ी उद्योग को किस नाम से जाना जाता है → विकास उद्योग के
➣ इसकी उद्योग संबंधित प्रमुख इकाइयाँ कौन-सी हैं → हिन्दुस्तान मोटर (कोलकाता), प्रीमियर ऑटोमोबाइल्स लि. (मुंबई), अशोक लेलैंड (चेन्नई), टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी लि. (जमशेदपुर), महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. (पुणे), मारुति उद्योग लि. गुड़गाँव (हरियाणा), सनराइज इंडस्ट्रीज (बैंगालुरु)

शीशा उद्योग

➣ भारत में शीशा उद्योग का केंद्रीयकरण किन स्थानों में देखने को मिलता हैं → रेल की सुविधा वाले स्थानों में
➣ इस उद्योग का विकास मुख्य रूप से किन राज्यों में हुआ → प. बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु में
➣ फिरोजाबाद एवं शिकोहाबाद किस उद्योग के महत्त्वपूर्ण केंद्र हैं → शीशा उद्योग के

दवा निर्माण उद्योग

➣ दवा उद्योग के प्रमुख स्थान कौन-से हैं →  मुंबई, दिल्ली, कानपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, अहमदाबाद, पुणे पिम्परी (पेंसिलीन) मथुरा, हैदराबाद, बद्दी आदि

अभियांत्रिकी उद्योग

➣ भारी इंजीनियरिंग निगम लि. (H.E.C.) राँची की स्थापना कब की गई → 1958 ई. में
➣ इस उद्योग के प्रमुख स्थान कौन-से हैं → हटिया (राँची), दुर्गापुर, विशाखापट्टनम, नैनी (इलाहाबाद) बैंगालुरु, अजमेर, जादवपुर (कोलकाता) आदि

रेल उपकरण उद्योग

➣ रेल के इंजन बनाने का सबसे पुराना कारखाना कहाँ है → चितरंजन (प. बंगाल) में
➣ इस कारखाने की स्थापना कब की गई → 26 जनवरी, 1950 में चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के नाम से
➣ वर्तमान में चितरंजन में किसका निर्माण हो रहा है → विद्युत इंजन का
➣ डीजल से चलने वाले इंजनों का निर्माण कहाँ होता है → वाराणसी में
➣ रेलवे इंजन निर्माण कार्य किस अन्य स्थान पर भी होता है → जमशेदपुर (झारखंड) में
➣ रेल के डिब्बे बनाने का केंद्र कहाँ स्थापित किया गया → चेन्नई के समीप पैरंबूर नामक स्थान पर 1925 ई. में
➣ इसके प्रमुख केंद्र कौन-से हैं → बैंगलुरु तथा कोलकाता
➣ इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहाँ है → पंजाब के कपूरथला में

यह भी पढ़ें:-
भारतीय जलवायु संबंधित जानकारी
प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी
भारत में प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य जीवन
भारतीय मृदा संबंधित जानकारी

बिजली व टेलीफोन उद्योग

➣ बिजली का सामान बनाने के प्रमुख केंद्र कौन-से हैं → भोपाल, हरिद्वार (रानीपुर), हैदराबाद के निकट रामचंद्रपुर, तिरुचिरापल्ली एवं कोलकाता
➣ टेलीफोन उद्योग के प्रमुख केंद्र कौन-से हैं → बैंगलुरु एवं रुपनारायणपुर (कोलकाता)

ऊनी वस्त्र उद्योग

➣ भारत में ऊन की पहली मिल कहाँ स्थापित की गई → 1870 ई. में कानपुर में
➣ इस उद्योग का वास्तविक विकास कब हुआ → 1950 ई. के बाद
➣ वर्तमान समय में ऊनी वस्त्र उद्योग मुख्य रूप से किन राज्यों में स्थित है → पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात
➣ पंजाब में इसके महत्त्वपूर्ण केंद्र कौन-से हैं → लुधियाना, जालंधर, धारीवाल, अमृतसर
➣ भारतीय कालीनों के महत्त्वपूर्ण आयातक कौन हैं → ब्रिटेन, यू.एस.ए., कनाडा, जर्मनी आदि

रेशम उद्योग

➣ भारत में कितनी किस्मों के रेशम का उत्पादन होता हैं → चार (शहतूती, एरी, तसर एवं मूँगा)
➣ भारत का दो-तिहाई शहतूती रेशम कहाँ से प्राप्त होता है → कर्नाटक से
➣ गैर शहतूती रेशम कहाँ से प्राप्त होता है → असम, बिहार और मध्य प्रदेश
➣ रेशम उद्योग के प्रमुख केंद्र कौन-से हैं → जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, तमिलनाडु, बिहार, कर्नाटक, गुजरात आदि

चर्म उद्योग

➣ भारत में चर्म उद्योग के मुख्य केंद्र कौन से हैं → कानपुर, आगरा, मुंबई, कोलकाता, पटना तथा बैंगालुरू
➣ चर्म उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र कौन-सा है → कानपुर
➣ कानपुर किस लिए प्रसिद्ध है → जूता बनाने के लिए
➣ आगरा में चर्म उद्योग के लगभग कितने कारखाने हैं → 150

भारत के प्रमुख नगरों के उद्योग

➣ कशीदाकारी, मिट्टी के बर्तन, पीतल के बर्तन उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → जयपुर (राजस्थान)
➣ मशीन टूल्स फैक्ट्री, इलैक्ट्रॉनिक्स उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं →  जलाहाली
➣ कोयला, लौह-इस्पात उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → जमशेदपुर (झारखंड)
➣ चमड़ा, जूता उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → कानपुर (उ.प्र.)
➣ सीमेंट उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → कटनी (म.प्र.)
➣ सीमेंट, जलयान निर्माण, कॉफी, कोकोनट, ऑयल, रबर उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → कोचीन
➣ ऊनी वस्त्र उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → लुधियाना (पंजाब)
➣ लकड़ी पर नक्काशी, कौइल मैटिंग उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → त्रिवेन्द्रम (केरल)
➣ जलपोत बनाने का कारखाना, लोहा व इस्पात और तेलशोधक कारखाना उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → विशाखापत्तनम (आ. प्र.)
➣ संगमरमर, चमड़ा, गलीचे, पत्थर का सामान उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → आगरा (उ. प्र.)
➣ सूती कपड़ा उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → अहमदाबाद (गुजरात)
➣ ताले, कटलरी, डेयरी उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → अलीगढ़ (उ.प्र.)
➣ मशीन टूल्स, प्रोटो टाइप फैक्ट्री उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → अम्बरनाथ (मुंबई के निकट)
➣ पेट्रोलियम उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → अंकलेश्वर (गुजरात)
➣ सूती कपड़ा उद्योग, खिलौने, गलीचे, मोटर, हिन्दुस्तान एअरक्राफ्ट, टेलीफोन तथा मशीन टूल्स हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → बैंगलुरु
➣ रेजिन इंडस्ट्रीज, लकड़ी का काम हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → बरेली (उ.प्र.)
➣ इस्पात उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → भिलाई (छत्तीसगढ़)
➣ इस्पात का कारखाना हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → बोकारो (झारखंड)
➣ सूती कपड़ा उद्योग, सिनेमा उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → मुंबई
➣ जूट, बिजली के बल्ब, लैम्प उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → कोलकाता (प. बंगाल)
➣ लोकोमोटिव उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → चितरंजन (प. बंगाल)
➣ यूरेनियम, थोरियम, परमाणु भट्टियाँ, खाद के कारखाने, तेल शोधक कारखाने हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → ट्राम्बे (महाराष्ट्र)
➣ रासायनिक खाद उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → सिंदरी (बिहार)
➣ ताँबा उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → सिंहभूम (बिहार)
➣ कोयला उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → सिंगरेनी (आंध्र प्रदेश)
➣ ऊनी दुशाले, रेशम, कशीदाकारी उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → श्रीनगर (कश्मीर)
➣ वस्त्र उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → सूरत (गुजरात)
➣ एटॉमिक पॉवर प्लांट हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → तारापुर (महाराष्ट्र)
➣ सिगार उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → त्रिचनापल्ली
➣ चूने का पत्थर, कोयला हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → छिंदवाड़ा (म.प्र.)
➣ टैक्सटाइल्स, हाउसिंग उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → दिल्ली
➣ ऊनी वस्त्र उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → धारीवाल
➣ पेट्रोलियम उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध हैं → डिग्बोई (असम)
➣ इस्पात उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → दुर्गापुर (प.बंगाल)
➣ चीनी मिट्टी के बर्तन उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → ग्वालियर (म.प्र.)
➣ काँच उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → फिरोजाबाद (उ.प्र.)
➣ वस्त्र उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → गुंटूर (आ.प्र.)
➣ कलई के बर्तन, केलिको प्रिंटिंग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → नंगल (पंजाब)
➣ न्यूज प्रिंट उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → नेपानगर (म.प्र.)
➣ पोर्सेलीन उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → पिपरी (महाराष्ट्र)
➣ मशीन टूल्स उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → पिंजौर (पंजाब)
➣ कोयले की खानों हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → रानीगंज (प. बंगाल)
➣ हिन्दुस्तान एल्युमीनियम फैक्ट्री कहाँ स्थित है → रेणुकूट (उ.प्र.)
➣ इस्पात, रासायनिक खाद उद्योग हेतु कौन-सा नगर प्रसिद्ध है → राउरकेला (ओडिशा)

भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थान (Major Industrial Institutes of India)

➣ हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → राँची (झारखंड)
➣ हैवी मशीन बिल्डिंग प्लांट औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → राँची (झारखंड)
➣ हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → आवडी-चेन्नई (तमिलनाडु)
➣ हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → बैंगलुरु (कर्नाटक)
➣ हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट फैक्ट्री कहाँ स्थित है → बैंगलुरु (कर्नाटक)
➣ हिंदुस्तान केबिल्स लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → रूपनारायणपुर (प. बंगाल)
➣ हिंदुस्तान हाउसिंग फैक्ट्री लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → नई दिल्ली
➣ हिंदुस्तान इंसेक्टीसाइड्स लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → नई दिल्ली, अलवाय (केरल)
➣ हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → पेरूरकड़ा, तिरुवनंतपुरम (केरल)
➣ हिंदुस्तान आर्गेनिक कैमिकल्स लिमिटेड रसायन औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित हैं → कोलाबा (महाराष्ट्र)
➣ हिंदुस्तान फोटो फिल्म मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → ऊटी (तमिलनाडु)
➣ हिंदुस्तान टेली प्रिंटर्स लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → चेन्नई (तमिलनाडु)
➣ हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → उदयपुर (राजस्थान)
➣ इंडिया गवर्नमेंट सिल्वर रिफायनरी औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → कोलकाता (प. बंगाल)
➣ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → जलाहाली, बेंगलुरु (कर्नाटक)
➣ भारत हैवी प्लेट एंड वैसिल्स लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
➣ चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → चितरंजन (प. बंगाल)
➣ डीजल लोकोमोटिव वर्क्स औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
➣ इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → नई दिल्ली
➣ फर्टिलाइजर्स एंड कैमिकल्स लिमिटेड औद्योगिक संस्थान कहाँ स्थित है → अलवाय (केरल)

इस जानकारी की PDF फ़ाइल डाउनलोड करें- 

भारत के उद्योग PDF

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:-
भारत में शक्ति संसाधन संबंधित जानकारी
भारत में खनिज संसाधन संबंधित जानकारी
सिंचाई व जल उपभोग संबंधित जानकारी
कृषि एवं पशुपालन संबंधित जानकारी
भारत में परिवहन संबंधित जानकारी
Tags: भारतीय उद्योग प्रश्नोत्तरी, भारत के उद्योग PDF, भारतीय उद्योग से संबंधित क्वेश्चन, भारतीय उद्योग सामान्य ज्ञान 

0/Post a Comment/Comments