भारत में परिवहन संबंधित जानकारी | Transport in India Related Knowledge in Hindi

भारत में परिवहन संबंधित जानकारी | Transport in India Related Knowledge in Hindi

इस लेख में आप भारत में परिवहन(Transport in India) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत में परिवहन संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है, जो परीक्षाओं में पूछे जाते है। भारत में परिवहन pdf फ़ाइल लेख के अंत में दी गयी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

भारत में परिवहन संबंधित जानकारी,  Transport in India Related Knowledge in Hindi
भारत में परिवहन संबंधित जानकारी | Transport in India Related Knowledge in Hindi


सड़क परिवहन | Road Transport in Hindi
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण, प्रबंधन एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी किसके द्वारा निभायी जाती है → भारत सरकार द्वारा
➣ इनका नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है → केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
➣ वर्तमान में इस विभाग के तहत कितनी सड़कें शामिल हैं → 66,590 किमी
➣ यह संपूर्ण देश की सड़कों की कुल लंबाई का कितने प्रतिशत है → 2%
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 कहाँ से कहाँ तक जाता है → दिल्ली-पाक सीमा तक (1,226 किमी)
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 कहाँ तक जाता है  → दिल्ली-कोलकाता (1,490 किमी)
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 कहाँ तक जाता है → आगरा-मुंबई (1,161 किमी)
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-4 कहाँ तक जाता है → मुंबई-चेन्नई (1,415 किमी)
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 कहाँ तक जाता है → कोलकाता-चेन्नई (1,610 किमी)
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 कहाँ तक जाता है → कोलकाता-मुंबई (1,945 किमी)
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 कहाँ तक जाता है → वाराणसी-कन्याकुमारी (2,369 किमी)
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 कहाँ तक जाता है → दिल्ली-जयपुर-मुंबई (2,058 किमी)
➣ भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है → NH-7
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 किन-किन राज्यों में फैला है → उ.प्र., म.प्र., महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 और 2 को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है → ग्रांड ट्रंक रोड (G. T. Road)
➣ भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है → NH-47-A
➣ स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अंतर्गत किन चार महानगरों को जोड़ा जाएगा → दिल्ली, मुंबई, चेन्नई एवं कोलकाता
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बनने वाले उत्तर दक्षिण गलियारा से किसको जोड़ा गया है → श्रीनगर को कन्याकुमारी से
➣ इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व-पश्चिम गलियारों से किसको जोड़ा गया है → सिलचर को पोरबंदर से
➣ राज्य राजमार्ग का निर्माण एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी किसकी होती है → राज्य सरकार की
➣ भारत में सबसे अधिक सड़कों वाला राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र
➣ भारत में सर्वाधिक पक्की सड़कों वाला राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र में
➣ भारत में सर्वाधिक कच्ची सड़कों वाला राज्य कौन-सा है → ओडिशा
➣ भारत में सड़कों का सर्वाधिक घनत्व किस राज्य में हैं → केरल में
➣ भारत में सड़कों का सबसे कम घनत्व किस राज्य में है → जम्मू-कश्मीर में
➣ सड़क निर्माण क्षेत्र में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कौन-सी नीति अपनाई → बनाओ, चलाओ और हस्तांतरित करो (B.O.T)
➣ सीमावर्ती सड़कों का निर्माण एवं प्रबंधन किसके द्वारा किया जाता है → सीमा सड़क संगठन
➣ सीमा सड़क संगठन की स्थापना कब हुई थी → 1960 ई. में
➣ एशिया का सबसे बड़ा रोप वे (रज्जुमार्ग) किसको जोड़ता है → गढ़वाल में जोशीमठ एवं ऑली को (500 मी)
➣ सड़कों के आधार पर भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → तीसरा
➣ भारत में सड़कों की कुल लंबाई लगभग कितनी है → 56,17,812 किमी
➣ भारत में परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है → 80%
➣ भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे अधिक है → उत्तर प्रदेश
➣ भारत राष्ट्रीय राजमार्ग/एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई कितनी है → 1,15,530 किमी
➣ देश में कुल सड़कों की लंबाई में राष्ट्रीय राजमार्ग का योगदान कितना है → 1.7%
➣ ग्रांड ट्रंक रोड (G.T. Road) वर्तमान में किन नगरों के मध्य है → अमृतसर से कोलकाता
➣ ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवायी थी → शेरशाह सूरी ने
➣ पहले ग्रांड ट्रंक रोड कहाँ से कहाँ तक थी → कोलकाता से लाहौर
➣ राष्ट्रीय राजमार्ग किसे जोड़ते हैं →` व्यापार केंद्र और राज्यों की राजधानियों को
➣ पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण राजमार्ग एक-दूसरे को किस स्थान पर काटते हैं → झाँसी
➣ लाहौर-दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती हैं → सदा-ए-सरहद
➣ काराकोरम राजमार्ग किसे जोड़ता है → पाकिस्तान और अफगानिस्तान को
➣ किस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या में जवाहर सुरंग स्थित है → राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 में
➣ स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अंतर्गत जिन राष्ट्रीय राजमार्गों द्वारा चार महानगरों को जोड़ा जाता है, उनकी कुल लंबाई कितनी है → 5,846 किमी

रेल परिवहन | Rail Transport in Hindi

➣ भारत में सर्वप्रथम रेल व्यवस्था की शुरूआत कब हुई → 1851 ई. में रुड़की से पिरान कलियार
➣ भारत में सर्वप्रथम यात्री रेल व्यवस्था की शुरूआत कब हुई → 1853 ई. में मुंबई से थाणे (34 किमी)
➣ विश्व की पहली रेलगाड़ी कब चली थी → 1825 ई. में लिवरपूल से मैनचेस्टर (इंग्लैंड में) के बीच
➣ भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है → भारतीय रेल
➣ भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी → 1905 ई. में
➣ भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ → 1950 ई. में
➣ भूमिगत मेट्रो रेल की शुरूआत कहाँ हुई → 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में
➣ भारतीय रेल प्रशासन तथा प्रबंधन की जिम्मेदारी किस पर हैं → रेलवे बोर्ड पर
➣ रेलवे को कितने मंडलों में बाँटा गया है → 17
➣ प्रत्येक मंडल का प्रधान कौन होता है → महाप्रबंधक
➣ देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है → विवेक एक्सप्रेस (4,273) किमी, डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक
➣ देश में बिजली से चलने वाली प्रथम गाड़ी कौन-सी थी → डेक्कन क्वीन
➣ यह किन स्थानों के मध्य चली थी → बंबई एवं पुणे के बीच
➣ कोकण रेलवे किसको जोड़ती हैं → महाराष्ट्र के रेहा को गोवा के मुडगाँव से
➣ इसकी कुल लंबाई कितनी है → 760 किमी
➣ इस रेलमार्ग पर पहली बार रेल परिचालन कब हुआ → 26 जनवरी, 1981 ई. को
➣ इस रेलमार्ग से लाभान्वित होने वाले राज्य कौन-से हैं → महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक एवं केरल
➣ इस भूमिगत रेलमार्ग की कुल लंबाई कितने किमी है → दमदम से टालीगंज तक 16.45 किमी
➣ दिल्ली मेट्रो रेलवे परियोजना किसके सहयोग से बनाई गई → जापान और कोरिया की कंपनियों के सहयोग से
➣ इसके अंतर्गत सबसे पहली रेल किसके बीच चलाई गई → 25 दिसंबर, 2002 को तीस हजारी से शाहदरा के बीच
➣ रेल इंजन निर्माण के कारखाने कहाँ स्थित हैं → चितरंजन, वाराणसी तथा भोपाल में
➣ सवारी डिब्बों का निर्माण कहाँ किया जाता है → पेरंबूर (चेन्नई के निकट), कपूरथला, कोलकाता तथा बैंगलुरु
➣ रेलवे सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ हैं → इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई
➣ भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है → चौथा
➣ भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है → दुसरा
➣ भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी हैं → समझौता व थार एक्सप्रेस
➣ भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है → गतिमान एक्सप्रेस (160 किमी/घंटा)
➣ भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है →  गोरखपुर (उ.प्र.)
➣ भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक हैं → उत्तर प्रदेश
➣ पुर्वी उत्तर भारत के किस राज्य में रेलगाड़ी नहीं है → मेघालय
➣ पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी 'डेक्कन ओडिसी' का परिचालन किस राज्य में हो रहा है → महाराष्ट्र
➣ कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है → पश्चिमी घाट
➣ भारतीय रेलमार्ग का कुल कितना प्रतिशत विद्युतीकरण है → 45%
➣ भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग हैं → 3
➣ रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है → 1.676 मीं
➣ कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा है → फेयरी क्वीन
➣ कुल केंद्रीय कर्मचारियों का कितना प्रतिशत भाग रेलवे में कार्यरत हैं → 40%
➣ भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है → भारतीय रेलवे
➣ 'व्हील्स एंड एक्सल प्लांट' कहाँ स्थित है → बैंगलुरु में
➣ भारत में प्रथम क्रांति रेल कहाँ चली → दिल्ली से बैंगालुरु
➣ वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है → चेन्नई और बैंगालुरु
➣ पूर्वी रेलवे के बँटवारे के बाद हाजीपुर के आंचलिक मुख्यालय का नाम क्या  → पूर्व मध्य रेलवे
➣ 3₹डीजल लोकोमोटिव वर्क्स की स्थापना कब हुई → 1964 ई. में
➣ रेल मंत्रालय ने 'विलेज ऑन व्हील्स' नामक परियोजना किस वर्ष प्रारंभ की → 2004 में

रेलवे जोन | Railway Zones in Hindi

➣ 5 नवंबर, 1951 में गठित मध्य रेलवे (CR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मुंबई सेंट्रल
➣ 15 नवंबर, 1951 में गठित पश्चिम रेलवे (WR) का मुख्यालय कहाँ स्थित → चर्चगेट (मुंबई)
➣ 14 नवंबर, 1951 में गठित दक्षिण रेलवे (SR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → चेन्नई
➣ 14 अप्रैल, 1952 में गठित पूर्वी रेलवे (ER) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → कोलकाता
➣ 14 अप्रैल, 1952 में गठित उत्तर रेलवे (NR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → नई दिल्ली
➣ 14 अप्रैल, 1952 में गठित पूर्वोत्तर रेलवे (NER) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → गोरखपुर
➣ 1 अगस्त, 1955 में गठित दक्षिण-पूर्व रेलवे (SER) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → कोलकाता
➣ 15 जनवरी, 1950 में गठित उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे (NEFR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मालेगाँव
➣ 2 अक्टूबर, 1966 में गठित दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → सिकंदराबाद
➣ 1 अक्टूबर, 2002 में गठित पूर्व मध्य रेलवे (ECR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → हाजीपुर
➣ 1 अक्टूबर, 2002 में गठित उत्तर-पश्चिम रेलवे (NWR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → जयपुर
➣ 1 अप्रैल, 2003 में गठित पूर्वी तटीय रेलवे (ECOR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → भुवनेश्वर
➣ 1 अप्रैल, 2003 में गठित उत्तर मध्य रेलवे (NCR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → इलाहाबाद
➣ 1 अप्रैल, 2003 में गठित दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे (SECR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → बिलासपुर
➣ 1 अप्रैल, 2003 में गठित दक्षिण-पश्चिम रेलवे (SWR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → हुबली
➣ 1 अप्रैल, 2003 में गठित पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → जबलपुर
➣ 29 दिसंबर, 2010 में गठित कोलकाता मेट्रो रेल (KNR) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → कोलकाता

यह भी पढ़ें:-
भारत का भौतिक स्वरूप संबंधित जानकारी
भारत का भूगोल सामान्य परिचय
भारत के अपवाह तंत्र
भारत की महत्वपूर्ण नदी परियोजनाएँ
भारतीय जलवायु संबंधित जानकारी
प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी
भारत में प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य जीवन

वायु परिवहन | Air Transportation in Hindi

➣ भारत में वायु परिवहन की शुरूआत कब हुई → 1911 ई. में
➣ विश्व की सर्वप्रथम विमान डाक सेवा का परिवहन किस के बीच किया गया  → इलाहाबाद और नैनी के बीच
➣ इंडियन नेशनल एयरवेज कंपनी की स्थापना कब हुई → 1933 ई. में
➣ भारतीय विमान निगम देश के आंतरिक भागों के अतिरिक्त किन देशों को अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराता है → नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार तथा मालदीव को
➣ विदेशों के लिए सेवाएँ कौन उपलब्ध कराता है → एयर इंडिया
➣ देश में घरेलू उड़ान के लिए वायुदूत नामक तीसरे निगम की स्थापना कब की गई → 1981 ई. में
➣ बाद में इसका विलय किसमें हुआ → भारतीय विमान निगम में
➣ सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनियाँ एयर इंडिया एवं भारतीय विमान निगम का विलय कब हुआ → 24 अगस्त, 2007 को
➣ ये दोनों कंपनियां अब किसके नाम से कार्य हैं → नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (NACIL)
➣ इस कंपनी का ब्रांड नाम क्या है → एयर इंडिया
➣ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का गठन कब किया गया → 1 अप्रैल, 1995 को
➣ भारत की प्रथम अंतरराष्ट्रीय वायु सेवा कहाँ से कहाँ तक भारभ की → कराची से चेन्नई के मध्य
➣ एयर इंडिया और इंडियन एयर लाइन्स का विलय कब हुआ → 2010 . में
➣ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी कहाँ है → फुरसतगंज (उ.प्र.)
➣ देश का पहला निजी क्षेत्र का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है → कोच्चि
➣ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई → जून 1972 ई. में
➣ स्वतंत्रता के पश्चात् बना प्रथम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन-सा है → त्रिवेंद्रम्
➣ राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई → जुन 1986 ई.
➣ पवनहंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड की स्थापना कब हुई → 15 अक्टूबर, 1985
➣ राजीव गाँधी नेशनल फ्लाइंग इंस्टीट्यूट किस राज्य में है → महाराष्ट्र
➣ श्री गुरु जी रामदास जी हवाई अड्डा कहाँ स्थित है →अमृतसर
➣ इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है → नई दिल्ली
➣ लोक प्रिया गोपीनाथ बरदोई हवाई अड्डा कहाँ स्थित है → गुवाहाटी (असम)
➣ सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डा कहाँ स्थित है → अहमदाबाद
➣ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस हवाई अड्डा कहाँ स्थित है → कोलकाता
➣ छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा कहाँ स्थित है → मुंबई
➣ राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है → हैदराबाद
➣ डाबेलिन हवाई अड्डा कहाँ स्थित है → वास्कोडिगामा
➣ मीनाम्बक्कम हवाई अड्डा कहाँ स्थित है → चेन्नई
➣ नीदमबसरी हवाई अड्डा कहाँ स्थित है → कोचीन
➣ तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा कहाँ स्थित है → केरल
➣ डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर हवाई अड्डा कहाँ स्थित है → नागपुर

जल परिवहन | Water Transport in Hindi

➣ केंद्रीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी → 1987 ई. में
➣ इसका मुख्यालय कहाँ है → कोलकाता में
➣ देश के जल-मार्ग को कितने भागों में बाँटा गया है → 2 (आंतरिक जलमार्ग और सामुद्रिक जलमार्ग)
➣ आंतरिक जलमार्ग परिवहन किसके द्वारा होता है → नदियों, नहरों एवं झीलों द्वारा
➣ हल्दिया से इलाहाबाद को राष्ट्रीय जलमार्ग कब घोषित किया गया → 22 अक्टूबर, 1986 ई. को
➣ देश का सबसे बड़ा बंदरगाह कहाँ हैं → मुंबई में
➣ बड़े बंदरगाहों का नियंत्रण कौन करता है → केंद्र सरकार
➣ छोटे बंदरगाहों को संविधान की किस सूची में रखा गया है → समवर्ती सूची में
➣ इनका प्रबंधन कौन करता है → राज्य सरकार
➣ देश का सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक बंदरगाह कौन-सा है → विशाखापट्टनम
➣ गुजरात स्थित कांडला किस प्रकार का बंदरगाह है → ज्वारीय बंदरगाह
➣ देश का सबसे प्राचीन बंदरगाह कौन-सा है → चेन्नई
➣ कुद्रेमुख से लौह-अयस्क का ईरान को निर्यात किस बंदरगाह से किया जाता है → न्यू मंगलोर बंदरगाह से
➣ भारत में कुल कितने बंदरगाह हैं → 13 बड़े व 200 छोटे
➣ भारत के कुल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का कितने प्रतिशत व्यापार समुद्री मार्ग द्वारा होता है → 95%
➣ किस बंदरगाह को भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है → मुंबई
➣ भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन-सा है → गंगावरम बंदरगाह (आंध्र प्रदेश)
➣ कौन-सा बंदरगाह मुक्त व्यापार क्षेत्र में है→ कांडला
➣ मार्मुगाओ पत्तन कहाँ स्थित है → गोवा
➣ भारत का निगमीकृत बंदरगाह कौन-सा है→ एन्नौर
➣ पाराद्वीप बंदरगाह किस राज्य में है→ ओडिशा
➣ डॉल्फिन नोज नामक चट्टान के पीछे कौन-सा बंदरगाह है →विशाखापट्टनम् (आंध्र प्रदेश)
➣ कौन-सा बंदरगाह ‘भारतीय सामुद्रिक व्यापार का पूर्वी द्वार' कहलाता है→ कोलकाता (हल्दिया)
➣ भारत के पूर्वी तट पर कौन-सा प्राकृतिक बंदरगाह है →विशाखापट्टनम
➣ बदंरगाह वाला नगर किसे कहा जाता है→मंगलौर
➣ कौन-सा बंदरगाह जुआरी नदी की एश्चुअरी पर स्थित है→ मार्मुगाओ बंदरगाह
➣ न्हावाशेवा बंदरगाह कहाँ स्थित है → मुंबई में
➣ भारत के पूर्वी तट पर सर्वश्रेष्ठ बंदरगाह कौन-सा है→विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
➣ सेतुसमुद्रम परियोजना किसे जोड़ती है → मन्नार की खाड़ी व पाक जलडमरूमध्य
➣ हिंदुस्तान शिपयार्ड कहाँ है→ विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)

संचार सेवाएँ | Communication Services in Hindi

➣ विश्व में सबसे अधिक डाकघर किस देश में हैं →  भारत
➣ भारत में लगभग कितने डाकघर हैं → 1.5 लाख
➣ भारत में कुछ डाकघरों का कितने प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में है → 89%
➣ भारत में सार्वजनिक डाक सेवा कब प्रारंभ हुई→1837 ई. में
➣ वर्तमान डाक विभाग की स्थापना कब की गई→ अक्टूबर 1854 ई. में
➣ भारत में प्रथम डाक टिकट किस गवर्नर जनरल के शासन में शुरू किया →लॉर्ड डलहौजी
➣ भारत में पहला डाक टिकट कब मुद्रित हुआ →1854 ई. में
➣ डाकघर बचत योजना कब प्रारंभ हुई → 1885 ई. में
➣ भारत में डाक सचकांक प्रणाली (पिन कोड प्रणाली) का शुभारंभ कब हुआ→ 1972 ई. में
➣ भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब प्रारंभ हुई→ 1986 ई. में
➣ भारत में टेलीकॉम मिशन की स्थापना कब की गई→ 1 अप्रैल, 1986 ई. में
➣ भारत में विदेश संचार निगम लि. की स्थापना कब हुई→ 1988 ई. में
➣ भारत में मनीऑर्डर सेवा का आरंभ कब हुआ→ 14 जनवरी, 1995 ई. में
➣ भारत में कितने पिन कोड जोन हैं →9
➣ ग्रीन चैनल क्या है→ स्थानीय पत्रों के लिए डाक सेवा
➣ डाक सूचकांक में कुल कितनी संख्या होती हैं →6
➣ भारत में S.T.D. सेवा कब प्रारंभ हुई → 1960 ई. में
➣ पहली S.T.D. सेवा किन दो नगरों के मध्य प्रारंभ हुई → लखनऊ-कानपुर

इस जानकारी की PDF फ़ाइल डाउनलोड करें- 

भारत में परिवहन pdf

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:-
भारतीय मृदा संबंधित जानकारी
भारतीय उद्योग संबंधित जानकारी
भारत में शक्ति संसाधन संबंधित जानकारी
भारत में खनिज संसाधन संबंधित जानकारी
सिंचाई व जल उपभोग संबंधित जानकारी
कृषि एवं पशुपालन संबंधित जानकारी

Tags: भारत में परिवहन pdf, भारत में परिवहन , भारत में परिवहन  संबंधित प्रश्न, भारत में परिवहन  संबंधित प्रश्न उत्तर 

0/Post a Comment/Comments