जीव विज्ञान की प्रमुख खोजें और उनके खोजकर्ता | Biology Major Discoveries and Finders in Hindi

जीव विज्ञान की प्रमुख खोजें और उनके खोजकर्ता | Biology Major Discoveries and Finders in Hindi

इस लेख में आप जीव विज्ञान की प्रमुख खोजें (Biology Major Discoveries) और उनके खोजकर्ता की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह लेख अधिकांश प्रातियोगी परीक्षाओं UPSC, PSC, SSC, Railway, NEET, AIIMS इत्यादि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।


जीव विज्ञान की प्रमुख खोजें, Biology Major Discoveries
जीव विज्ञान की प्रमुख खोजें और उनके खोजकर्ता | Biology Major Discoveries and Finders in Hindi

● किस प्राणि विज्ञान के जनक ने जीव विज्ञान, वर्गीकरण विज्ञान तथा भ्रूण विज्ञान की नींव डाली →   अरस्तु
● विकासीय विचार के जनक कौन थे →   एम्पीडोक्लीस
● किस औषधि विज्ञान के जनक ने मनुष्य के रोगों पर पुस्तक लिखी →   हिप्पोक्रेट्स
● जीवाश्म पुरातन प्राणियों को प्रदर्शित करते हैं, यह सिद्धान्त सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने दिया →   जेनोफेन्स
● किस वैज्ञानिक ने मानव शरीर का सर्वप्रथम विच्छेदन किया तथा शरीर रचना पर पुस्तक लिखी →   एन्ड्रियास वैसेलियस
● किस वैज्ञानिक ने अजीवात जीवोत्पत्ति के सिद्धान्त का खंडन किया →   फ्रांसिस्को रेड्डी
● किस वैज्ञानिक ने कोशिका की खोज की →   रॉबर्ट हुक
● किस वैज्ञानिक ने सूक्ष्म जीवों (जीवाणु, प्रोटोजोआ के केन्द्रक) की खोज की तथा प्रथम सूक्ष्मदर्शी बनाया →   एंटोनवॉन ल्यूवेनहॉक
● किस वैज्ञानिक ने जीवों के नामकरण की द्विनाम पद्धति का प्रतिपादन किया →   कार्ल लिनियस
● किस वैज्ञानिक ने चेचक के टीके की खोज की तथा प्रतिरोधक क्षमता का सिद्धांत दिया →   एडवर्ड जेनर
● किस वैज्ञानिक ने कोशिका तंत्र तथा रुधिर कोशिकाओं की खोज की तथा हिस्टोलॉजी की आधारशिला रखी →   मार्सेलो मालपिघी
● किस वैज्ञानिक ने मनुष्य के रुधिर संचरण की खोज की →  विलियम हार्वे
● किस वैज्ञानिक ने प्राकृतिक वरणवाद का सिद्धान्त तथा संसार को भौगोलिक भागों में विभाजित किया →   ए. आर. वैलेस
● प्राकृतिक वरणवाद द्वारा जाति की उत्पत्ति के हार्विनवाद सिद्धांत के प्रतिपादक तथा पैन्जीवाद के जनक कौन थे  → चार्ल्स डार्विन
● प्रजाति आवर्तन नियम के जनक तथा प्राणि जगत् को प्रोटोजोआ एवं मेटोजोआ में किस वैज्ञानिक ने विभाजित किया →   अर्नेस्ट हीकल
● इकोलॉजी शब्द के जनक किस वैज्ञानिक ने वर्ग प्रोटिस्टा की खोज की →   अर्नेस्ट हेकल में
● किस वैज्ञानिक ने माइटोसिस तथा क्रोमेटिन शब्दों की खोज की →   फ्लेमिंग वाल्टर
● किस वैज्ञानिक ने गॉल्जीकाय की खोज की →   कैमिलो गॉल्जी
● किस वैज्ञानिक ने मनुष्य के हृदय में विशेष पेशीय स्थान बंडल ऑफ हिस की खोज की →   हिस
● किस वैज्ञानिक ने ए.वी. नोड की खोज की →   हिस
● किस वैज्ञानिक ने जावा कपि मानव की खोज की →   डुबोइस यूजीन
● आनुवंशिकी के जनक किस वैज्ञानिक ने आनुवंशिकता के नियमों का प्रतिपादन किया →   ग्रेरर जॉन मेंडल
● किस वैज्ञानिक ने प्रोटोप्लाज्म को जीवन का भौतिक आधार बताया →   हक्सले
● किस वैज्ञानिक ने फॉसिल बायोलॉजी तथा वर्टिब्रेट शब्दों की रचना की →  लैमार्क
● किस रोगाणुवाद के जनक ने जीवाणुनाशक का नियम बनाया →   लुई पाश्चर
● किस वैज्ञानिक ने कोशिका में केन्द्रक की उपस्थिति का वर्णन किया →  रॉबर्ट ब्राउन
● किस वैज्ञानिक ने ब्राउनियन गति की खोज की →  रॉबर्ट ब्राउन
● किस वैज्ञानिक ने कोशिकावाद की स्थापना की → श्लीडन तथा श्वान
● किस वैज्ञानिक ने कोशा में सेन्ट्रोसोम की खोज की →  ई. वान बैनेडन
● किस वैज्ञानिक ने जर्मप्लाज्मवाद तथा आनुवंशिकी में जर्मप्लाज्म का महत्व दर्शाया →  ऑगस्ट वीजमान
● किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम वाइरस का वर्णन किया तथा TMV को निष्कासित किया →  डी. इवानोवस्की
● किस वैज्ञानिक ने स्पष्ट किया कि कोशाएँ कोशिकाओं से ही उत्पन्न होती हैं →  रुडोल्फ विरकोव
● किस वैज्ञानिक ने मादा एनाफिलीज के आमाशय में प्लाज्मोडियम के अंडक की खोज की →  रोनाल्ड रॉस
● किस वैज्ञानिक ने रुधिर वर्गों की खोज की →  कार्ल लैंडस्टीनर
● कार्ल लैंडस्टीनर ने 1930 में किस वैज्ञानिक के साथ Rh वर्ग की खोज की →  वीनर
● किस वैज्ञानिक ने म्यूटेशन की खोज की →  ह्यूगो डी व्रीज
● किस वैज्ञानिक ने मियोसिस की खोज की →  डब्ल्यू.एस. सरन

यह भी पढ़ें:-
● किस वैज्ञानिक ने होमोजाइगस, हेट्रोजाइगस तथा एलीलोमार्फ शब्दों की खोज की →  बेटसन
● आधुनिक आनुवंशिकी के जनक कौन हैं →  बेटसन
● किस वैज्ञानिक ने एन्जाइमों की खोज की →  ई. बुचनर
● किन वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का आविष्कार किया →  नोल तथा रस्का
● सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने जीन तथा फीनोटाइप शब्दों का प्रयोग किया →  जॉनसन
● रासायनिक विश्लेषण द्वारा जीव की उत्पत्ति का सिद्धांत किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया →  ए.आई.ओपेरिन
● किस वैज्ञानिक ने ड्रोसोफिला में लिंग सहलग्नता की खोज की →  मॉर्गन
● किस वैज्ञानिक ने जीनवाद तथा लिंकेज शब्द प्रस्तुत किये →  मॉर्गन
● किस वैज्ञानिक ने बैक्टीरियोफेज की खोज की →  टवार्ट तथा डी हेरील
● किस वैज्ञानिक ने पीकिंग मानव के जीवाश्मों की खोज की →  डब्ल्यू. सी. पाई
● किस वैज्ञानिक ने राइबोसोम की खोज की →  पैलाडे
● किस वैज्ञानिक ने कोशिका में एंडोप्लाज्मिक जालिका की खोज की →  पोर्टर
● किस वैज्ञानिक ने DNA का मॉडल तथा द्विगुणन विधि का वर्णन किया है →  वाटसन तथा क्रिक
● किस वैज्ञानिक ने जीव की रासायनिक प्रकृति की खोज की →  वाटसन तथा क्रिक
● किस वैज्ञानिक ने कृत्रिम विधि से सरल पदार्थों द्वारा जीन का निर्माण यीस्ट कोशा में किया →  एच.जी. खुराना
● किस वैज्ञानिक ने लाइसोसोम शब्द बनाया →   क्रिस्चन डी. डुवे
● किस वैज्ञानिक ने पैनिसिलिन की खोज की →  ए. फ्लेमिंग
● किस वैज्ञानिक ने राइबोसोम की उपस्थिति बताई →  क्लाउड तथा पैलाडे

जीव विज्ञान की प्रमुख खोजें और उनके खोजकर्ता | Biology Major Discoveries and Finders in Hindi

● किस वैज्ञानिक ने पौधों तथा जन्तुओं में लिंग निर्धारण तथा जीन की संख्या निर्धारण हेतु सूत्र दिया →  विंचेस्टर
● किस वैज्ञानिक ने प्रथम परखनली शिशु को जन्म दिया →  पैट्रिक तथा रॉबर्ट एडवर्ड
● किस वैज्ञानिक ने बताया कि एड्स रोग रेटरोवाइरस से होता है →  रॉबर्ट सी. गैलो
● शारीरिकी के जनक कौन हैं→  एन्ड्रियास विसैलियस
● प्रतिजैविकी के जनक कौन हैं →  एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
● एटीपी चक्र के जनक कौन हैं →  लिपमेन
● प्रतिरोधी शल्य विज्ञान के जनक कौन हैं →  जोसफ लिस्टर
● जीवाणु विज्ञान के जनक कौन हैं →  रॉबर्ट कोच
● जैव रसायन के जनक कौन हैं →  लीबिग
● जीवाण्वीय तकनीकी के जनक कौन हैं →  रॉबर्ट कोच
● जैव रसायनिक आनुवंशिकी के जनक कौन हैं →  आरकीबॉल गैरॉड
● जीव विज्ञान, भ्रूणिकी तथा जन्तु विज्ञान के जनक कौन हैं →  अरस्तु
● रसायन चिकित्सा के जनक कौन हैं →  पॉल एहरलिच
● क्रोमेटोग्राफी के जनक कौन हैं →  एम. स्वेट
● तुलनात्मक शारीरिकी के जनक कौन हैं →  जॉर्ज कूवियर
● कोशिका विज्ञान के जनक कौन हैं →  रॉबर्ट हुक
● इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम के जनक कौन हैं →  आइनयोवन
● अन्तःस्रावी विज्ञान के जनक कौन हैं →  थॉमस एडीसन
● एपीडिमिओलॉजी के जनक कौन हैं →  जॉन स्नो

यह भी पढ़ें:-

● ईथोलॉजी के जनक कौन हैं →  कोनार्ड लॉरेन्ज
● यूजैनिक्स के जनक कौन हैं →  फ्रांसेस गॉल्टन
● प्रयोगात्मक आनुवंशिकी के जनक कौन हैं →  टी.एच.मॉर्गन
● प्रयोगात्मक कार्यिकी के जनक कौन हैं →  गॉलेन
● आनुवंशिकी के जनक कौन हैं →  ग्रेगर जॉन मेण्डल
● औतिकी के जनक कौन हैं →  मार्सेला मालपिघी
● जीरोन्टोलॉजी के जनक कौन हैं →  कॉरेन्क्वस्क
● हरित क्रान्ति के जनक कौन हैं →  नॉरमन ई. बोरलॉग
● भारत में हरित क्रान्ति के जनक कौन हैं→  एम.एस. स्वामीनाथन
● प्रतिरोधी विज्ञान के जनक कौन हैं →  एडवर्ड जेनर
● सूक्ष्म जीव विज्ञान के जनक कौन हैं →  लुई पाश्चर
● सूक्ष्मदर्शीय शारीरिकी के जनक कौन हैं →  मार्सेला मालपिघी
● सूक्ष्मदर्शी के जनक कौन हैं  → एन्टोन वॉन ल्यूवेनहॉक
● माइकोलॉजी के जनक कौन हैं →  मिशेली
● चिकित्सा विज्ञान के जनक कौन हैं →  हिप्पोक्रेट्स
● पेलेण्टोलॉजी के जनक कौन हैं →  लियोनार्डो दी विंसी
● आधुनिक पेलेण्टोलॉजी के जनक कौन हैं →  कूवियर
● आधुनिक शल्य विज्ञान के जनक कौन हैं →  पेअर
● आधुनिक आनुवंशिकी के जनक कौन हैं →  बेटेसन
● आधुनिक श्रौणिकी के जनक कौन हैं →  वॉन बीअर
● आधुनिक कोशिका विज्ञान के जनक कौन हैं →  स्वानसन
● परजीवी विज्ञान के जनक कौन हैं →  प्लाटर
● रोग विज्ञान के जनक कौन हैं →  वर्शी
● पादप रोग विज्ञान के जनक कौन हैं →  डी बैरी
● पादप शारीरिकी के जनक कौन हैं →  नीहिमिआह ग्रीउ
● पादप कार्यिकी के जनक कौन हैं →  स्टीफन हेल्स
● पादप ऊतक संवर्धन के जनक कौन हैं →  हैबरलैण्ड
● ऊतक संवर्धन के जनक कौन हैं →  हैरिसन
● प्रोटोजुलॉजी के जनक कौन हैं →  ल्यूवेनहॉक
● स्ट्रेस कार्यिकी के जनक कौन हैं →  हैन्स सीले
● वर्गिकी के जनक कौन हैं →  कैरोलस लीनियस
● विषाणु विज्ञान के जनक कौन हैं →  स्टेन्ले
● डी.एन.ए. फिंगर प्रिन्टिंग के जनक कौन हैं →  एलैक जैफरी

इस विषय से आधारित और लेख पढ़ने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े रहे। इस लेख को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

0/Post a Comment/Comments