दिल्ली सल्तनत से संबंधित जानकारी | Delhi Sultanate Related Knowledge in Hindi
इस लेख में मध्यकालीन भारत के इतिहास से जुड़े दिल्ली सल्तनत ( Delhi Sultanate) से संबंधित जानकारी दिया गया है। यह लेख विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं IAS, PCS, रेलवे, NTPC, UPSSSC इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण है। यह ब्लॉग आपकी तैयारी करने के लिए जरूर मदद करेगी।![]() |
दिल्ली सल्तनत से संबंधित जानकारी | Delhi Sultanate Related Knowledge in Hindi |
➣ गुलाम वंश का शासन कब से कब तक रहा →1206 से 1290 ई.
➣ कुतुबुद्दीन का शासन काल कौन-सा था →1206 से 1210 ई.
➣ आरामशाह का शासन कब से कब तक रहा →1210 से 1211ई.
➣ इल्तुतमिश का शासन कब से कब तक रहा →1210 से 1236 ई.
➣ रुकनुद्दीन फिरोजशाह का शासन काल कौन-सा था →1236 ई.
➣ रजिया सुल्तान कब से कब तक शासिका रही →1236 से 1240 ई.
➣ मुईजुद्दीन बहरामशाह का शासन कब से कब तक रहा →1240 से 1242 ई.
➣ अलाउद्दीन मसूदशाह कब से कब तक शासक रहा →1242 से 1246 ई.
➣ नासिरुद्दीन महमूद कब से कब तक शासक रहा →1245 से 1265 ई.
➣ ग्यासुद्दीन बलबन कब से कब तक शासक रहा →1265 से 1287 ई.
➣ कैकुबाद व शम्सुद्दीन का शासन कब से कब तक रहा → 1286 से 1290 ई.
➣ जलालुद्दीन फिरोज खिलजी का शासन कब से कब तक रहा →1290 से 1296 ई.
➣ अलाउद्दीन खिलजी का शासन कब से कब तक रहा →1296 से 1316 ई.
➣ कुतुबुद्दीन मुबारक शाह का शासन कब से कब तक रहा →1316 से 1320 ई.
➣ तुगलक वंश का शासन कब से कब तक रहा →1320 से 1414 ई.
➣ ग्यासुद्दीन तुगलक का शासन कब से कब तक रहा →1320 से 1325 ई.
➣ मुहम्मद बिन तुगलक का शासन कब से कब तक रहा →1325 से 1351 ई.
➣ फिरोजशाह तुगलक का शासन कब से कब तक रहा →1351 से 1388 ई.
➣ सैयद वंश का शासन कब से कब तक रहा →1414 से 1450 ई.
➣ खिज्र खाँ का शासन कब से कब तक रहा →1414 से 1421 ई.
➣ मुबारक शाह का शासन कब से कब तक रहा →1421 से 1434 ई.
➣ मुहम्मदशाह का शासन कब से कब तक रहा →1434 से 1443 ई.
➣ आलमशाह का शासन कब से कब तक रहा →1445 से 1451 ई.
➣ लोदी वंश का शासन कब से कब तक रहा →1451 से 1526 ई.
➣ बहलोल लोदी कब से कब तक शासक रहा →1451 से 1489 ई.
➣ इब्राहिम लोदी कब से कब तक शासक रहा →1517 से 1526 ई.
➣ रजिया किस शासक की पुत्री थी →इल्तुतमिश
➣ ग्वालियर विजय के बाद इल्तुतमिश ने सिक्कों पर किसका नाम अंकित कराया →पुत्री रजिया
➣ रजिया द्वारा पर्दा प्रथा को त्यागकर धारण की पुरुष वेशभूषा का क्या नाम था →कुबा (कोट) व कुलाह (टोपी)
➣ रजिया ने किसके साथ विवाह किया →अल्तूनिया
➣ अल्तूनिया का वध किसने किया → तुर्क सरदारों ने
➣ जंगल में सोती हुई रजिया पर हमला कर उसकी हत्या किसने की → डाकुओं ने
➣ नासिरुद्दीन महमूद के शासन में मुख्य काजी के पद पर कौन था →मिन्हाजुद्दीन सिराज
➣ बलबन ने अपनी पुत्री का विवाह किससे किया → नासिरुद्दीन महमूद
➣ बलबन का वास्तविक नाम क्या था → बहाउद्दीन
➣ बलबन द्वारा किए अनिवार्य प्रचलन सिजदा, पाबोस तथा नवरोज उत्सव किस परंपरा से संबद्ध थे → फारसी
➣ जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की सुल्तान बनते समय क्या उम्र थी → 70 वर्ष
➣ उलुग खाँ किसका पौत्र था → चंगेज खाँ
➣ उलुग खाँ ने किसके साथ इस्लाम ग्रहण करके भारत में रहने का निर्णय लिया → 4000 मंगोल
➣ जलालुद्दीन के शासनकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या थी → देवगिरि विजय
➣ अलाउद्दीन खिलजी को अन्य किस नाम से जाना जाता है → अली गुरशस्प
➣ हिन्दू जाति का एक हिजड़ा जिसे 1000 दीनार में खरीदा गया था, कौन था → मलिक काफूर
➣ अलाउद्दीन के शासन में भूमिकर संबंधी अधिकारी कौन था → मुस्तखराज
➣ बरनी के अनुसार किस आधार पर राजस्व एकत्र किया जाता था → बिस्वा
➣ मुसलमानों से धार्मिक कर के रूप में लिए जाने वाले कर को क्या कहते थे → जकात
➣ सम्पत्ति का कौन-सा भाग जकात के रूप में लिया जाता था → 40वाँ
➣ किस शासक ने राशनिंग व्यवस्था शुरू की → अलाउद्दीन
➣ अलाउद्दीन के शासन में बाजार नियंत्रण व्यवस्था संचालन अधिकारी कौन था → दीवान-ए-रियासत
➣ मलिक काफूर द्वारा दिए गए घातक विष से किसकी मृत्यु हुई → अलाउद्दीन
➣ मुबारक खाँ किसका पुत्र था → अलाउद्दीन खिलजी
➣ बरनी के अनुसार दरबारियों के बीच कभी-कभी नग्न होकर दौड़ने वाला सुल्तान कौन था → मुबारक खाँ
➣ हिन्दू धर्म से परिवर्तित मुस्लिम शासक कौन था → नासिरुद्दीन खुसरो शाह
➣ नासिरुद्दीन खुसरो शाह ने कौन-सी उपाधि धारण की → पैगम्बर का सेनापति
➣ तुगलक वंश का संस्थापक कौन था → ग्यासुद्दीन तुगलक
➣ नहरों का निर्माण कराने वाला पहला सुल्तान कौन था → ग्यासुद्दीन तुगलक
➣ ग्यासुद्दीन की हत्या उसके पुत्र जौना खाँ ने किस प्रकार की → साजिश रचकर हाथियों से कुचलवाकर
➣ पिता की मृत्यु के तीन दिन बाद जौना खाँ ने दिल्ली का सुल्तान बनने से पूर्व कौन-सी उपाधि ग्रहण की → मुहम्मद बिन तुगलक
➣ दक्षिण में स्वतंत्र विजयनगर राज्य किन दो हिन्दू भाइयों ने स्थापित किया → हरिहर व बुक्का
➣ वारंगल में स्वतंत्र राज्य किसने स्थापित किया → कन्हैया
➣ देवगिरि के विदेशी मूल के किस मुस्लिम शासक ने अलाउद्दीन बहमन शाह की उपाधि धारण की → हसन गंगू
➣ मुहम्मद तुगलक ने दिल्ली से राजधानी कहाँ स्थानांतरित की → देवगिरि
➣ मुहम्मद तुगलक की मृत्यु होने पर किसका राज्याभिषेक हुआ→ फिरोज शाह तुगलक
➣ नगरकोट (कांगड़ा) पर आक्रमण करके ज्वालामुखी मंदिर किसने ध्वस्त किया →फिरोजशाह तुगलक
➣ रोजगार दफ्तर की स्थापना किसने की थी → फिरोजशाह
➣ फिरोजशाह के शासन काल में दासों की संख्या कितनी थी → एक लाख 80 हजार
➣ फिरोजशाह द्वारा रचित फतूहाते-फिरोजशाही में किसका उल्लेख है → फिरोजशाह की जीवनी
➣ खिज्र खाँ ने 1414 ई. में सुल्तान बनकर किस नए राजवंश की स्थापना की → सैयद वंश
➣ दो हिन्दू अमीरों का उल्लेख दिल्ली के किस शासक के दरबार में प्रथम बार मिलता है → मुबारक शाह
➣ प्रसिद्ध इतिहासकार याहया-बिन-अहमद सरहिन्दी ने कौन-सी रचना की → तारीखे मुबारकशाही
➣ बहलोल लोदी के भय से आलमशाह अपनी राजधानी दिल्ली से कहाँ ले गया → बदायूँ
➣ दिल्ली का प्रथम अफगान शासक कौन था →बहलोल लोदी
➣ बहलोल सिक्के का प्रचलन किसने कराया →बहलोल लोदी
➣ किस शासक ने आगरा शहर की नीव डाली और इसे अपनी दूसरी राजधानी बनाया → सिकंदर लोदी
➣ भूमि के लिए एक प्रामाणिक पैमाने गज-ए-सिकंदरी का प्रचलन किसने कराया →सिकंदर लोदी
➣ सिकंदर लोदी ने किस मंदिर की मूर्ति के टुकड़े कसाइयों को मांस तौलने हेतु दिए →ज्वालामुखी मंदिर (काँगड़ा)
➣ सिकंदर लोदी किस नाम से स्वयं कविताएँ लिखा करता था → गुलरुखी
➣ बाबर ने किसे पराजित करके दिल्ली और आगरा पर अधिकार कर मुगल वंश की नींव डाली → इब्राहिम
➣ ऐबक ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी → लाहौर
➣ इक्ता प्रथा की शुरूआत किसने की → इल्तुतमिश
➣ सुल्तान पृथ्वी पर ईश्वर का प्रतिनिधि है, उसका स्थान केवल पैगंबर के पश्चात् है, किसने कहा → बलबन
➣ महमूद द्वारा भारत पर 17 आक्रमणों (1000-1226) का उल्लेख किस इतिहासकार ने किया है → हेनरी इलियट
➣ महमूद गजनवी के 17 आक्रमणों में उत्तर सीमा पर आक्रमण तथा पेशावर किलों को कब जीता → 1000 ई.
➣ महमूद गजनवी द्वारा पेशावर पर आक्रमण जिसमें जयपाल पराजित कब हुआ →1001 ई.
➣ महमूद गजनवी द्वारा भेड़ा तथा भटिण्डा पर आक्रमण, बाजीराव पराजित कब हुआ → 1004 ई.
➣ महमूद गजनवी ने मुल्तान के शासक अबुल फतह दाउद को कब पराजित किया → 1005 ई.
➣ महमूद गजनवी ने मुल्तान पर पुनः आक्रमण तथा सुखपाल को बंदी कब बनाया → 1007 ई.
➣ महमूद गजनवी द्वारा लाहौर के शासक आनन्दपाल की पराजय कब हुई → 1008 ई.
➣ महमूद गजनवी ने नगरकोट पर कब आक्रमण किया → 1009 ई.
➣ महमूद गजनवी द्वारा मुल्तान के शासक दाउद को कब बंदी बनाया गया → 1011 ई.
➣ महमूद गजनवी ने आनंदपाल के उत्तराधिकारी त्रिलोचन पाल को कब पराजित किया → 1013 ई.
➣ महमूद गजनवी ने थानेश्वर पर कब आक्रमण किया → 1014 ई.
➣ महमूद गजनवी ने कश्मीर पर आक्रमण कर त्रिलोचनपाल के पुत्र भीमपाल को को हराया →1015 ई.
➣ महमूद गजनवी ने मथुरा तथा कन्नौज पर कम आक्रमण किया→ 1018 ई.
➣ महमूद गजनवी ने कालिंजर व ग्वालियर पर कब अधिकार किया →1021ई.
➣ महमूद गजनवी ने पंजाब पर पुनः आक्रमण कब किया →1021 ई.
➣ महमूद गजनवी ने सोमनाथ पर विजय कब प्राप्त की →1024ई.
➣ महमूद गजनवी ने मुल्तान के जाटों पर आक्रमण कब किया →1026-1027 ई.
➣ सुबुक्तगीन का शासन काल कौन-सा था → 997-999 ई.
➣ सुबुक्तगीन के पुत्र महमूद का राज्यारोहण का हुआ → 999-1030 ई.
➣ महमूद गजनवी कब गजनी का शासक बना था →998 ई.
➣ महमूद को बगदाद के खलीफा से कौन-सी उपाधि प्राप्त हुई थी →यामिन-उद्दौला
➣ किसने अपने सिक्कों पर कलिमा का संस्कृत भाष्यांतर 'अव्यमेक अवतार' अंकित कराया था → महमूद गजनवी
➣ 1206 ई. में सिंधु नदी के दम्यक स्थान पर नमाज पढ़ते वक्त गौरी की हत्या किसने की → करामाती गिरोह
➣ अलाउद्दीन खिलजी द्वारा उत्तर भारत में सल्तनत विस्तार में गुजरात क्षेत्र का शासक राय कर्णदेव बघेला कब बना →1299 ई.
➣ इस सल्तनत विस्तार में सेना का नेतृत्व किसने किया → नुसरत खाँ, उलुग खाँ
➣ 1301 ई. में रणथम्भौर का शासक कौन था → हम्मीरदेव
➣ 1303 ई. में मेवाड़ का शासक कौन था → राणा रतन सिंह
➣ 1305 ई. में मालवा का शासक कौन था → राय महालक देव
➣ सेना का नेतृत्व किसके हाथों में था → एन-उल-मुल्क
➣ 1311 ई. में जालौर का शासक कौन था → कन्हार देव
➣ सेना का नेतृत्व किसके हाथों में था → गुलबिहिश्त
➣ 1241 ई. में भारत पर प्रथम मंगोल आक्रमण किसने किया था→ तातार खाँ
➣ 1241 ई. में सुल्तान के पद पर कौन आसीन था → बहराम शाह
➣ 1285-86 ई. में भीषण मंगोल आक्रमण किसने किया था → तैमूर खाँ
➣ 1285-86 ई. में सुल्तान के पद पर कौन आसीन था → बलबन
➣ 1292 ई. में भीषणतम मंगोल आक्रमण किसने किया था → अब्दुल्ला खाँ
➣ 1292 ई. में सुल्तान के पद पर कौन आसीन था → जलालुद्दीन खिलजी
➣ 1296-1309 अवधि में कितनी बार मंगोल आक्रमण हुए →12
➣ इन आक्रमणों के आक्रमणकारी कौन थे → कुतलुग ख्वाजा, तारदी बेग,साल्दी बेग, इकबाल
➣ 1296-1309 ई. में सुल्तान के पद पर कौन आसीन था →अलाउद्दीन खिलजी
➣ मंगोल आक्रमण का अंतिम दौर कौन-सा था →1326-1327 ई.
➣ मंगोल आक्रमणकर्ता कौन था →तरमाशरीन
➣ उस समय सुल्तान के पद पर कौन आसीन था → मुहम्मद बिन तुगलक
➣ मुहम्मद गौरी द्वारा चलाए सिक्के को क्या कहा जाता था → देहलीवाल सिक्का
➣ यह सिक्का किस धातु का बना था → सोना-चाँदी मिश्रित
➣ इल्तुतमिश ने कौन-से सिक्के चलवाए → टंका (चाँदी), जीतल (ताँबा), अदल ( ताँबा + चाँदी)
➣ बलबन द्वारा चलाया सिक्का माशा किस धातु का बना था →चाँदी
➣ मुबारक शाह खिलजी ने कौन-सा सिक्का चलाया → टंका ए अलाई (सोना)
➣ मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा चलाए सिक्के का क्या नाम था → ससगनी (चाँदी), अदली (काँसा)
➣ फिरोज शाह तुगलक ने कौन-से सिक्के चलवाए → दांग एवं दिरहम (ताँबा)
➣ पैगंबर के बाद इस्लामिक संसार का सर्वोच्च नेता कौन होता था → खलीफा
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।
Post a Comment