तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण संबंधित जानकारी | Periodic Classification of Elements Related Knowledge in Hindi

तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण संबंधित जानकारी | Periodic Classification of Elements Related Knowledge in Hindi

इस लेख में रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण  (Periodic Classification of Elements) से संबंधित जानकारी दी गयी है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Periodic Classification of Elements, तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण संबंधित जानकारी, Periodic Classification of Elements Related Knowledge in Hindi, तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण
तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण संबंधित जानकारी | Periodic Classification of Elements Related Knowledge in Hindi

● जर्मन रासायनिज्ञ जॉन डोवरनीय ने तत्वों को कितने समूहों में व्यवस्थित किया →  तीन
● जॉन डोवरनीय द्वारा व्यवस्थित तत्वों के तीन समूहों को क्या कहा गया →  Triads
● किस अंग्रेजी रासायनिज्ञ ने तत्वों को उनके परमाणु भारों के बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित किया →  जॉन न्यूलैण्ड
● जॉन न्यूलैण्ड के उपरोक्त संबंध को क्या कहा गया →  अष्टक का नियम
● किस जर्मन रासायनिज्ञ ने तत्वों को उनके परमाणु आयतनों के आधार पर वर्गीकृत किया →  लॉथर मेयर
● तत्वों का प्रथम आवर्ती वर्गीकरण किस रूसी वैज्ञानिक की देन है →  मैण्डलीफ
● मेंडलीफ की आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं → 7
● मेंडलीफ की आवर्त सारणी में कितने वर्ग हैं →  9
● “तत्वों के भौतिक तथा रासायनिक गुण उनके परमाणु भार के आवर्त फलन हैं।” कौन सा नियम है →  आवर्त नियम
● “तत्वों के भौतिक व रासायनिक गुण उनके परमाणु क्रमांकों के आवर्ती फलन होते हैं।'' किस वैज्ञानिक ने कहा →  मोसले
● किसी आवर्त की क्रम संख्या उस आवर्त के तत्वों के बाह्य कोश की क्या होती है →  मुख्य क्वांटम संख्या
● हैलोजन को आवर्त सारणी के किस समूह में रखा गया है → सातवें समूह में
● अष्टक नियम को किसने प्रतिपादित किया →  न्यूलैंड
● परमाणु क्रमांक 17 वाले तत्व का आवर्त सारणी में कौन-सा स्थान हैं →  IV आवर्त, VlI समूह
● एक तत्त्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,7 है, वह तत्व कौन-सा होगा →  हैलोजन
● कौन से तत्व परिवर्ती संयोजकता दर्शाते हैं →  संक्रमण तत्व
● संक्रमण तत्व कौन-से हैं → Fe, Co, Ni
● किस गुण के आधार पर ऑक्सीजन व सल्फर को एक ही समूह में रखा गया है→  उनके बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होने के कारण
● प्रथम आवर्त में तत्वों की संख्या कितनी है →  2
● शून्य समूह का पता किस वैज्ञानिक ने लगाया था →  रैम्जे ने
● तत्वों के वर्गीकरण से संबंधित 'त्रिक का नियम' किसने दिया→  डोवरनीय ने
● आधुनिक आवर्त नियम किसने प्रतिपादित किया →  मोसले ने
● पृथ्वीके पटल का 97.2% भाग कितने तत्वों से बना है →  8
● पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला धातु-तत्व कौन-सा है →  एल्युमीनियम
● पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला तत्व कौन-सा है → ऑक्सीजन
● आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है→  परमाणु संख्या
● आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभों को क्या कहते हैं →  वर्ग
● आधुनिक आवर्त सारणी किस नियम पर आधारित है → मोसले के नियम पर
● सबसे अधिक इलेक्ट्रॉन बंधुता किस तत्च की होती है →  क्लोरीन की
● आवर्त सारणी का दीर्घरूप किस सिद्धांत पर आधारित है→  ऑफबाऊ सिद्धांत पर
● सबसे छोटा तत्व कौन-सा है →  हाइड्रोजन
● सबसे बड़ा तत्व कौन-सा है →  सीजियम
● अत्यधिक विषैली धातु कौन-सी हैं →  प्लूटोनियम
● किस तत्व का घनत्व सबसे कम होता है→ लीथियम का
● किस तन का गलनांक उच्चतम् होता है →  टंगस्टन का
● किस समूह के तत्वों को सिक्का धातु कहा जाता है→  1B
● सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मकता किस तत्व की होती है →  फ्लोरीन की
● किसी उदासीन गैसीय परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन डालने पर जो ऊर्जा निर्मुक्त होती है, क्या कहलाती है→  इलेक्ट्रॉन बंधुता
● किस वर्ग के तत्वों की इलेक्ट्रॉन बंधुता उच्च होती है→ VII A
● किसी तत्व के परमाणु की तह क्षमता, जिससे यह साझेदारी की इलेक्ट्रॉन जोड़ी को अपनी ओर खींचती है, क्या कहलाती है →  विद्युत ऋणात्मकता (Electro Negativity)
● आधुनिक आवर्त सारणी में परमाणु संख्या 57 से लेकर 71 तक को क्या कहा जाता है→  लेन्थेनाइड श्रेणी
● आधुनिक आवर्त सारणी में परमाणु संख्या 89 से लेकर 103 तक को क्या कहा जाता है→  ऐक्टिनाइड श्रेणी
● ऊर्जा की वह न्यूनतम मात्रा क्या कहलाती है, जो तत्व के एक गैसीय परमाणु की बाह्यतम कक्षा से एक इलेक्ट्रॉन को बाहर निकालने के लिए आवश्यक है→  आयनन विभव (lonisational Potential)
● किस वर्ग के तत्वों का गलनांक उच्चतम् होता है → IV A
● किन गैसों का गलनांक निम्न होता है →  निष्क्रिय गैसों का
● कार्बन (C), सल्फर (S), आयरन (Fe), कॉपर (Cu), सिल्वर (Ag), टिन (Sn), एंटीमनी (S), गोल्ड (Au), मर्करी (Hg), लेड (Pb), कैसे तत्व हैं→  प्रागैतिहासिक/ऐतिहासिक
● तत्वों की क्षैतिज पंक्ति क्या कहलाती है →  आवर्त
● किसी परमाणु की त्रिज्या को उसका क्या कहते हैं → परमाणु आकार
● किसी नाभिक के केन्द्र से बाह्य कक्षा के बीच की दूरी को क्या कहते हैं →  परमाणु त्रिज्या
● आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर परमाणु त्रिज्या पर क्या प्रभाव पड़ता है →  घटती है
● एक परमाणु में जितने इलेक्ट्रॉन होते हैं उतनी ही इसकी क्या होती है → आयनन ऊर्जा
● समूह में ऊपर से नीचे जाने पर आयनन विभव पर क्या प्रभाव पड़ता है →  घटता है
● किस धातु का क्वथनांक सर्वाधिक होता है →  टंगस्टन
● सबसे कम मात्रा में पायी जाने वाली धातु कौन-सी है→ रेडियम
● किस धातु का घनत्व सर्वाधिक होता है → आसमियम
● अत्यन्त जहरीली और घातक धातु कौन-सी है→  मर्करी
● सबसे कम क्वथनांक किस धातु का है→  हीलियम
● फ्लोरीन का उपयोग क्या बनाने में होता है → टूथपेस्ट
● विद्युत घड़ी बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है→ सीजियम
● सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा है →  हीरा
● वायुमण्डल में कौन-सी गैस सर्वाधिक मात्रा में पायी जाती है→  नाइट्रोजन
● किस गैस की इलेक्ट्रॉन बन्धुता सबसे अधिक होती है→  क्लोरीन
● सबसे अधिक आयनन विभव किस गैस का होता है →  हीलियम
● कौन-सी एकमात्र रंगीन गैस है जिसकी लहसुन जैसी गंध होती है→  ओजोन


यह भी पढ़ें:-
रसायन विज्ञान की विभिन्न शाखाएँ संबंधित जानकारी
पदार्थ की संरचना और प्रकृति संबंधित जानकारी
परमाणु संरचना संबंधित जानकारी
गैसों का आचरण संबंधित जानकारी
रेडियोधर्मिता संबंधित जानकारी

विभिन्न तत्व, खोजकर्ता व वर्ष | Various Elements, Finders and Years

तत्वखोजकर्तावर्ष
हाइड्रोजन (H)एच. कैवेण्डिश1766
हीलियम (He)लोकेयर1868
लीथियम (Li)जे.ए. अर्फ़ेडेसन1817
बेरेलियम (Be)एच.एल. वाक्लेलिन1798
बोरॉन (B)गैलुसाक, थेवार्ड, डेनी1868
नाइट्रोजन (N)रदरफोर्ड1722
ऑक्सीजन (O)शीले और प्रीस्टले
फ्लोरीन (F)एस.म्यायसन1886
निऑन (Ne)सौजे और टोवर्स1998
सोडियम (Na)डेवी1807
मैग्नीशियम (Mg)डेवी1808
एल्युमीनियम (Al)ऑस्ट्रेड और बोलर1825-27
सिलिकन (Si)बर्जीलियस1824
फास्फोरस (P)एच.व्रेण्ड1669
क्लोरीन (CI)सी. डब्ल्यू. शीले1774
आर्गन (Ar)रैम्जे और रैले1894
पोटैशियम (K)डेवी1807
कैल्शियम (Ca)डेवी1808
स्कैंडियम (Sc)एल.एफ. निल्सन1879
टाइटेनियम (Ti)क्लैप्रोथ1795
वैनेडियम (V)सेफस्ट्राम1830
क्रोमियम (Cr)वाक्वेलिन1798
मैंगनीज (Mn)जे.जी. जान1774
कोबाल्ट (Co)जी क्रेण्डट1337
निकिल (Ni)ए.एफ.क्रॉसटेड्स1751
जिंक (Zn)ए. एस. मारग्राफ1746
गैलियम (Ga) एल.डी ब्बाडस बाउड्रान1875
जर्मेनियम (Ge)सी.ए.विन्कलर1886
आर्सेनिक (Ar) एल्बटर्स मैग्नस1220
सिलीनियम (Se) बर्जीलियम1818
ब्रोमीन (Br)ए.जे. बैलाई1826
क्रिप्टॉन (Kr)रैम्जे और ट्रेवर्स1898
रूबिडियम (Rb)बुन्सेन और किरचॉफ1861
स्ट्रांशियम (Sr)कुकशैंक1787
इट्रियम (Y) जे.गैडोलिन1794
जिर्कोनियम (Zr)क्लैप्रोथ1789
नायोबियम (Nb)सी. हैचेट1801
मॉलिब्डेनम (Mo)पी.जे. जेम1781
टैक्नीशियम (Te)पेरियर1937
रूथीनियम (Ru)के.के. क्लाउस1984
रोडियम (Rn)वोलेस्टोन1804
पैलेडियम (Pd)वोलेस्टोन1803
कैडमियम (Cd)एफ. स्ट्रोमेयर1817
इण्डियम (In)एफ. रिच एण्ड एच.टी.रिचर1863
टैल्यूरियम (Te)एफ.जे. मूलर1783
आयोडीन (I)वी. कार्टोइज़1811
जिनॉन (Xe)रैम्जे और ट्रेकर्स1898
सीजियम (Cs)बुनसेन और किरचॉफ1860
बेरियम (Ba)एच. डेवी1808
लैन्थेनम (La)मोसान्डर1839
सीरियम (Ce)बर्जीग्लियस, हिसिंगर, क्लॅप्रोथ1803
प्रैजियोडियम (Pr)वेल्स वैच1885
नियेडिमियम (Nd)वेल्स वैच1885
प्रोमिथियम (Pm) मेरिन्स्की, ग्लैण्डेनियम, कॉर्येल1945
समेरियम (Sm)ब्वाइसबाउड्रॉन1879
यूरोमियम (Eu)इ.ए. डिमार्के1901
गैडोलिनियम (Gd) मेरिस्नैक1880
टर्बिअम (Tbमोसाण्डर1843
डिसप्रोसियम (Dy)बिसवाउड्रान1886
हॉलमियम (Ho)एल. सोरेट, क्लीव1878-79
आर्बियम (Er)मोसाण्डर1843
थूलियम (Tm)क्लीव1879
इटार्बियम (Yb) मैरिग्नैक1878
ल्यूटिशियम (Lu) जी. अर्बियन1907
हॉफमियम (Hf)डी.कोस्टर1923
टैण्टेलम (Ta)इकवर्ग1802
टंग्स्टन (W)डल्यूअर बर्ड्स1783
ऑस्मियम (Os)एस.टीनैण्ड1804
इरीडियम (Ir)एस.टीनैण्ड1804
प्लैटिनम (Pt)ए. डी. ओलावा1784
थैलियम (TI)डब्ल्यू. क्रुक्स1861
विस्मथ (Bi) सी. एफ. ज्योफ्रे1753
पोलोनियम (Po)मैडम क्युरी1898
एस्टेटीन (At) कोर्सन और मैकेन्जी1940
रेडॉन (Rn)एफ.ई. डॉर्न1900
फ्रान्सियम (Fr)म्ली. एम. पेरी1939
रेडियम (Ra)पीयरे क्यूरी,मैडम क्यूरी,बेमोण्ड1898
ऐक्टिनियम (Ac)ए. डेबियर्ने1899
थोरियम (Th)जे. जे. बर्जीलियम1829
प्रोटैक्टिनियम (Pa)हान, मिटनर, सोडी,क्रेन्सटन1917
यूरेनियम (U) क्लैप्रोथ1789
नेप्टूनियम (Np)मिलन और एवेल्सन1940
प्लूटोनियम (Pu)सीबोर्ग,मिलन, कैनेडी और वाल1941-42
ऐमेरिशियम (Am)सीबोर्ग, जेम्स और मोर्गन1944-45
क्यूरियम (Cm) सीबोर्ग और जेम्स1944
बर्क़ेलियम (Bk)थॉमसन, स्ट्रीट, धीओसों और सीबोर्ग1949
केलिफोर्नियम (Cf)थॉमसन, स्ट्रीट, धीओसों और सीबोर्ग1950
आइन्सटाइनियम (Es)धीओसों1952
फर्मियम (Fm) धीओसों1953
मैण्डेल्मेवियम (Md)धीओसों, हार्वे, चोपिन, सीबोर्ग, थाम्पसन1955
नोबेलियम (No)धीओस, सिकलेण्ड, वाल्टन, सीबोर्ग1958
लारेन्सियम (Lw)धीओसों, सिकलेण्ड, वार्स, लैटिमर1961
अननिलक्वैडियम (Unq)ए. धीओसों, नूरसिया, हैरिस, इस्कोला1969
अननिलपैण्टियम (Unp)धीओसों, इस्कोला1970
अननिलहैक्सियम (Unh) धीओसों1974
अननिलसेप्टियम (Uns)मुन्जेनबर्ग1981
अननिलआक्टियम (Uno)मुन्जेनबर्ग1984
अननिलेनियम (Une)मुन्जेनबर्ग1982

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:-
रासायनिक बंधन संबंधित जानकारी
रासायनिक अभिक्रियाएँ संबंधित जानकारी
धातुओं से संबंधित जानकारी
अधातुओं से संबंधित जानकारी
विलयन संबंधित जानकारी
अम्ल, क्षार तथा लवण संबंधित जानकारी

0/Post a Comment/Comments