जन्तु ऊतक संबंधित जानकारी | Animal Tissue Related Knowledge in Hindi

जन्तु ऊतक संबंधित जानकारी | Animal Tissue Related Knowledge in Hindi

इस लेख में जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक जन्तु ऊतक (Animal Tissue) से संबंधित जानकारी दी गयी है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Animal Tissue, जन्तु ऊतक, जन्तु ऊतक संबंधित जानकारी,  Animal Tissue Related Knowledge in Hindi
जन्तु ऊतक संबंधित जानकारी | Animal Tissue Related Knowledge in Hindi

● उपकला, संयोजी, पेशी तथा तंत्रिका ऊतक किस ऊतक के भाग हैं→   जन्तु ऊतक
● ठोस अंतरांग कौन-से होते हैं →  जीभ, गुर्दे, जिगर, तिल्ली
● खोखले अंतरांग कौन-से होते हैं → श्वासनाल, आहारनाल, रुधिर वाहिनियाँ
● भ्रूण में एक्टोडर्म और एन्डोडर्म के बीच में तीसरा स्तर कौन-सा होता है →  मीसोडर्म
● वयस्क के सारे ऊतकों को हर्टविग ने कौन-सा नाम दिया→  मीसेनकाइमा
● गाल की आंतरिक पर्त तथा शरीर गुहा की आंतरिक झिल्लियाँ किस उपकला का उदाहरण हैं →  स्कवैमस
● आँत की आंतरिक तह किस उपकला का उदाहरण है → स्तम्भकार
● त्वचा की उपकला किसका उदाहरण हैं → रेखित उपकला
● उपत्वचीय संयोजी ऊतक कौन-सा ऊतक है →  एरिओलर
● आंतरिक अंगों के मध्य में तथा त्वचा के नीचे कौन-सा ऊतक स्थित होता है →  वसीय ऊतक
● नाक का जोड़ तथा बाह्य कर्ण किसके बने होते हैं →  कार्टिलेज
● हड्डियों को पेशी तथा टेन्डन से कौन जोड़ती है →  पैरियोस्टीयम
● प्लाज्मा प्रोटीन का उदाहरण कौन-सा होता है →  फाइब्रिनोजन
● रुधिर कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं → लाल रक्त कोशिकाएँ, श्वेत रक्त कोशिकाएँ तथा प्लेटलेट्स
● कौन-सा श्वसनीय वर्णक ऑक्सीजन को फेफड़ों से अन्य अंगों तक वहन करता है →   हीमोग्लोबिन
● कौन-सी कोशिकाएँ रोगकारक जीवों से शरीर की रक्षा करती हैं→  श्वेत रक्त कोशिकाएँ
● श्वेत रक्त कोशिकाओं को क्या नाम दिया गया है→  शरीर की पुलिस सेना
● सबसे छोटी रुधिर कोशिकाएँ कौन-सी हैं → रुधिर प्लेटलेट्स
● चोट लगने पर रुधिर का थक्का जमने का कार्य किसके द्वारा होता है →  रुधिर प्लेटलेट्स
● संयोजी ऊतकों के मैट्रिक्स का किसके साथ मुख्य संबंध होता है →  आयुकरण
● भ्रूण की मीसोडर्म से किसकी उत्पत्ति होती है →  रुधिर
● पेशीय कोशिकाओं का मुख्य लक्षण क्या होता है →  आकुंचनशीलता
● कौन-सी पेशियाँ शरीर के भार का 40% बनाती हैं→  रेखित पेशियाँ
● रेखित पेशियाँ अन्य किस नाम से जानी जाती हैं →  ऐच्छिक पेशियों
● फेफड़ों द्वारा आवश्यक ऑक्सीजन की पूर्ति न कर पाना क्या कहलाता है→  ऑक्सीजन ऋण
● कंपकंपी क्रिया का उद्देश्य क्या होता हैं → शरीर ताप बढ़ाना
● कंपकंपी शरीर के किस अंग की एक अनैच्छिक क्रिया होती है→   कंकाल पेशियों
● अरेखित या अनैच्छिक पेशियाँ किस अन्य नाम से संबोधित होती हैं→ अंतरांगीय पेशियों
● त्वचा में बालों से संबंधित कौन-सी पेशियाँ अरेखित पेशी ऊतक होता है → ऐरेक्टर पिलाई
● शिश्न का स्पंजी पेशी जाल कौन-सा ऊतक होता है →  अरेखित
● हृदय पेशियों का बना हृदय की भित्ति का भाग क्या कहलाता है →  मायोकार्डियम
● हुदय पेशियाँ बिना रुके मनुष्य के हृदय में प्रति मिनट किस दर से जीवन भर आकुंचन करती रहती हैं→  72
● हदय की क्रिया क्या कहलाती है →  धड़कन
● तंत्रिकीय ऊतक किन अति विशिष्ट कोशिकाओं से बने होते हैं →  न्यूरॉन
● प्रत्येक न्यूरॉन में कितनी कोशिका काय होती हैं→  एक
● कोशिका काय की तरफ संवेदनाएँ कौन ले जाते हैं → डेंड्रईट्स
● कोशिका काय से संवेदनाएँ शरीर के अंगों की ओर कौन ले जाता है bकिन तंत्रिका कोशिकाओं में मेलेनिन होता है →  मस्तिष्क
● केंद्रीय तंत्र के बाहर थोड़े रूप में क्या रहते हैं→  गैंग्लिया
● मस्तिष्क के अनुमस्तिष्क में फ्लास्क की आकृति के कोशिका पिण्ड को क्या कहते हैं →  पुरकिंजे की कोशिकाएँ

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

0/Post a Comment/Comments