रासायनिक अभिक्रियाएँ संबंधित जानकारी | Chemical Reactions Related Knowledge in Hindi
इस लेख में रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक रासायनिक अभिक्रियाएँ (Chemical Reactions) से संबंधित जानकारी दी गयी है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
![]() |
रासायनिक अभिक्रियाएँ संबंधित जानकारी | Chemical Reactions Related Knowledge in Hindi |
● रासायनिक अभिक्रिया की खोज किस जर्मन रसायनज्ञ ने की → वोहलर
● जल में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर क्या उत्पन्न होती है → H2 और O2● संयोजन अभिक्रिया का प्रयोग चूने को किसमें मिलाकर देखा जाता है → पानी में
● वे रासायनिक अभिक्रियाएँ जिनमें ऊर्जा उत्पन्न होती है, क्या कहलाती हैं → ऊर्जा क्षेपी
● जिन रासायनिक क्रियाओं में अभिकारक आपस में क्रिया करके उत्पादक तथा उत्पादक पुनः अभिक्रिया करके अभिकारक बनाते हैं, क्या कहलाती हैं → उतक्रमणीय अभिक्रियाएँ
● किस प्रकार की अभिक्रियाओं में किसी यौगिक के तत्व पूर्वव्यवस्थित होकर दूसरा यौगिक बनाते हैं → समावयवी अभिक्रियाएँ
● वह प्रक्रिया कौन-सी है जिसमें कोई तत्व ऑक्सीजन अथवा किसी विद्युत ऋणात्मक समूह से संयोग करता है→ उपचयन और अपचयन
● ऑक्सीकरण के विपरीत प्रक्रिया क्या है→ अपचयन
● जो पदार्थ इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है, उसे क्या कहते हैं→ अवकारक
● वह क्रिया जिसमें किसी परमाणु का ऑक्सीकरण घट जाता है, उसे क्या कहते हैं → अवकरण
● ऑक्सीकरण व अवकरण की क्रियाएँ साथ-साथ होती हैं अर्थात् जब एक पदार्थ इलेक्ट्रॉन त्याग करता है, तो दसरा उसे ● ग्रहण करता है, इस क्रिया का क्या कहते हैं→ रेडॉक्स अभिक्रिया (Redox reaction)
● विद्युत ऋणात्मक परमाणु या मूलक का अनुपात बढ़ना या घन आवेश का बढ़ना या इलेक्ट्रॉन का त्याग क्या कहलाता है→ ऑक्सीकरण (Oxidation)
● जिस पदार्थ का अवकरण होता है अर्थात् जो पदार्थ इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है, क्या कहलाता है → ऑक्सीकारक
● ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों जैसा आचरण करने वाले पदार्थ कौन-से हैं→ हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S), हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (H2O2), सल्फर डाइऑक्साइड ( SO2), नाइट्रस अम्ल (HNO2)
● उस संख्या को क्या कहते हैं जो किसी अणु या आयन में उस परमाणु पर आवेशों की संख्या को बताती है, यदि उस अणु या आयन से शेष सभी परमाणुओं को संभावित आयनों के रूप में अलग कर दिया जाए → ऑक्सीकरण संख्या
● मैग्नीशियम के तार को ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलाने पर क्या प्राप्त होता है → सफेद चूर्ण
● सूत्र और रासायनिक समीकरण किसकी सहायता से लिखते हैं→ अणु
● कौन-सा सूत्र बताता है कि अभिक्रिया ऑक्सीजन अणुओं के साथ होती है → O2
● किस नियम के अनुसार स्थिर ताप पर किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का आयतन (V) उसके दाब (P) के व्युत्क्रमानुपाती होता है → बॉयल का नियम
● किस नियम के अनुसार स्थिर दाब पर किसी गैस के निश्चित द्रव्यमान का आयतन (V) उसके परम ताप (T°K या T°A) के समानुपाती होता है → चार्ल्स का नियम
● वे पदार्थ क्या कहलाते हैं जो क्रिया की गति को बढ़ा देते हैं → धनात्मक उत्प्रेरण
● वे पदार्थ क्या कहलाते हैं जो रासायनिक अभिक्रिया की गति कम कर देते हैं→ ऋणात्मक उत्प्रेरण
● अमोनिया गैस बनाने के लिए हैबर विधि में किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है → लोहे का चूर्ण
● वनस्पति तेलों से कृत्रिम घी बनाने में किस उत्प्रेरक का उपयोग होता है → निकिल
● सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की संपर्क विधि में किस उत्प्रेरक का प्रयोग होता है → प्लेटिनियम चूर्ण
● सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की सीसकक्ष विधि में किस उत्प्रेरक का प्रयोग होता → नाइट्रोजन के ऑक्साइड
● ऐल्कोहल से ईथर बनाने की विधि में किस उत्प्रेरक का उपयोग होता है → गर्म ऐलुमिना
● क्लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में किस उत्प्रेरक का प्रयोग होता है → क्यूप्रिक क्लोराइड
● आमाशय में प्रोटीनों को पेप्टाइड में कौन-सा उत्प्रेरक अपघटित करता है → पेप्सिन एन्जाइम
● आँतों में प्रोटीनों को एमीनो अम्ल में कौन-सा उत्प्रेरक अपघटित करता है → पेप्सिन एन्जाइम
● पेंक्रियाज के प्रोटीनों को एमीनो अम्ल में कौन-सा उत्प्रेरक अपघटित करता → ट्रिप्सिन एन्जाइम
● मानव लार में स्टार्च को ग्लूकोज में परिवर्तित करने में कौन-सा उत्प्रेरक सहायक है → फाइऐलिम एन्जाइम
● ग्लूकोस से एथिल एल्कोहल बनाने में कौन-सी उत्प्रेरक सहायक हैं→ डाइस्टेज एन्जाइम
● स्टार्च से माल्टोज बनाने में कौन-सा उत्प्रेरक सहायक है→ डाइस्टेज एन्जाइम
● गन्ने की शक्कर से सिरके के निर्माण में कौन-सा उत्प्रेरक सहायक है → माइकोडमी ऐसिटी एन्जाइम
● गन्ने की शक्कर से ग्लूकोस फ्रक्टोस बनाने में कौन-सा उत्प्रेरक सहायक है → माइकोडमी ऐसिटी एन्जाइम
● दूध से लैक्टिक अम्ल बनाने में कौन-सा उत्प्रेरक सहायक है → लैक्टिक, वैसिली
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें:-
रसायन विज्ञान की विभिन्न शाखाएँ संबंधित जानकारी
पदार्थ की संरचना और प्रकृति संबंधित जानकारी
परमाणु संरचना संबंधित जानकारी
तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण संबंधित जानकारी
गैसों का आचरण संबंधित जानकारी
रेडियोधर्मिता संबंधित जानकारी
रासायनिक अभिक्रियाएँ संबंधित जानकारी
धातुओं से संबंधित जानकारी
अधातुओं से संबंधित जानकारी
विलयन संबंधित जानकारी
अम्ल, क्षार तथा लवण संबंधित जानकारी
Post a Comment