भूगोल की महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी जानकारी | Important Competitive Exam Useful Knowledge of Geography in Hindi
इस लेख में भूगोल की महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी जानकारी (Important Competitive Exam Useful Knowledge of Geography) दिया गया है। यह लेख संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड, राज्य विद्युत विभाग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत अच्छा है।
![]() |
भूगोल की महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी जानकारी | Important Competitive Exam Useful Knowledge of Geography in Hindi |
➣ सबसे बड़ी खाड़ी (बे) कौन-सी है → बंगाल की खाड़ी
➣ सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है → ग्रीनलैंड द्वीप
➣ सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है → अरब प्रायद्वीप
➣ सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन-सा है → इंडोनेशिया
➣ सबसे बड़ा खड्ड (गार्ज) कौन-सा है → ग्रैंड कैनियन, कोलोराडो नदी
➣ सबसे गहरा खड्ड कौन-सा है → हेल्स कैनियन, स्नेक नदी
➣ सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है → एंडीज (द. अमेरिका)
➣ सबसे लंबी एस्चुअरी कौन-सी है →ओब नदी (रूस)
➣ सबसे बड़ा लैगून कौन-सा है → लगोआ डोस पैटोस (ब्राजील)
➣ सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है →एंजिल (वेनेजुएला)
➣ भूगोल का जनक किसे कहा जाता है → इरैटोस्थनीज
➣ इरैटोस्थनीज ने भूगोल के लिए सर्वप्रथम किस शब्द का प्रयोग किया → ज्योग्रॅफिका
➣ भूगोल के नामकरण एवं इसको प्राथमिक स्तर पर व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने का श्रेय किसको जाता है → यूनान के निवासियों को
➣ हकेटियस ने कौन-सी पुस्तक में सर्वप्रथम भौगोलिक तत्त्वों का क्रमबद्ध समावेश किया → 'जस पीरियोडस' अर्थात् 'पृथ्वी का वर्णन'
➣ सर्वप्रथम विश्व का मानचित्र मापक पर किसने बनाया → एनेक्सीमेण्डर
➣ अध्ययन के लिए स्वतंत्र विषय के रूप में भूगोल को मान्यता कब मिली → 19वीं शताब्दी में
➣ "भूगोल पृथ्वी की झलक को स्वर्ग में देखने वाला आभामय विज्ञान है," यह कथन किसका है → टॉलेमी का
➣ “भूगोल में पृथ्वी के उस भाग का अध्ययन किया जाता है,जो मानव के रहने का स्थान है," यह कथन किसका है → आर्थर होम्स
➣ “भूगोल पृथ्वी को केंद्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है," यह शब्द किसके हैं → वारेनियस
➣ "भूगोल भूतल अध्ययन है," यह कथन किसका है → कांट का
➣ "वर्तमान भूत की कुंजी है," यह कथन किसका है→ जेम्स हट्टन का
➣ मानव भूगोल का पिता किसे कहा जाता है→ कार्ल रिटर
➣ "मानव पृथ्वी पर निवास करता है,अतः वह पृथ्वी पर निर्भर है," यह किसने कहा था→ जीन ब्रून्स ने
➣ सूर्य तथा उसके चारों ओर चक्कर लगाने वाले विभिन्न ग्रहों, क्षुद्रग्रहों, धूमकेतुओं, उल्काओं तथा अन्य आकाशीय पिडों के समूह को क्या कहते हैं → सौरमंडल (Solar System)
➣ सौरमंडल निकाय के द्रव्य का कितना भाग सूर्य में निहित है → 99.999 भाग
➣ सौरमंडल की समस्त ऊर्जा का स्रोत क्या है → सूर्य
➣ सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन-सा है → ओलम्पस मोन्स
➣ सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है → सूर्य
➣ सूर्य दुग्धमेखला के केंद्र से कितनी दूरी पर है → लगभग 30,000 प्रकाशवर्ष की दूरी पर एक कोने में
➣ सूर्य, दुग्धमेखला मंदाकिनी के केंद्र के चारों ओर कितनी गति से परिक्रमा कर रहा है → 250 किमी/से.
➣ इसका परिक्रमण काल कितना है → 25 करोड़ वर्ष
➣ सूर्य अपने अक्ष पर किस तरह घूमता है→ पूर्व से पश्चिम की ओर
यह भी पढ़ें:-
विश्व भूगोल संबंधित जानकारी
पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
वायुमण्डल संबंधित जानकारी
➣ इसका मध्य भाग कितने दिनों में घूर्णन करता है → 25 दिनों में
➣ इसका ध्रुवीय भाग कितने दिनों में घूर्णन करता है → 35 दिनों में
➣ सूर्य क्या है → एक प्रकार का गैसीय गोला
➣ सूर्य में कितने प्रकार की गैसें हैं → हाइड्रोजन (71%), हीलियम (26.5%) एवं अन्य तत्त्व (2.5%)/
➣ सूर्य का केंद्रीय भाग क्या कहलाता है → क्रोड़ (core)
➣ क्रोड़ का तापमान कितना होता है → 1.5x107 ℃
➣ सूर्य की बाहरी सतह का तापमान कितना होता है→ 6000°C
➣ सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या है → नाभिकीय संलयन की क्रिया
➣ सूर्य की दीप्तिमान सतह को क्या कहते हैं → प्रकाश-मंडल (Photosphere)
➣ प्रकाश-मंडल के किनारे प्रकाशमान क्यों नहीं होते → क्योंकि सूर्य प्रकाश का अवशोषण कर लेता है
➣ इसे क्या कहते हैं → वर्णमंडल (Chromosphere)
➣ वर्णमंडल किस रंग का होता है → लाल रंग का
➣ सूर्य-ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को क्या कहते हैं → सूर्य किरीट (Corona)
➣ सूर्य किरीट क्या उत्सर्जित करता है → x-ray
➣ सूर्य किरीट को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है → सूर्य का मुकुट
➣ सूर्य किरीट से प्रकाश की प्राप्ति कब होती है → पूर्ण सूर्य-ग्रहण के समय
➣ सूर्य की उम्र कितनी है→ 4.6 बिलियन वर्ष
➣ भविष्य में सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय कितना है → 10 बिलियन वर्ष
➣ सौर ज्वाला को उत्तरी ध्रुव पर क्या कहते हैं → औरोरा बोरियालिस
➣ सौर ज्वाला को दक्षिणी ध्रुव पर क्या कहते हैं → औरोरा औस्ट्रेलिस
➣ सूर्य के धब्बे (चलते हुए गैसों के खोल) का तापमान आसपास के तापमान से कितना कम होता है → 1500°C
➣ सूर्य का धब्बा सूर्य के चारों ओर एक चक्र पूरा करने से कितना समय लेता है → 27 वर्षों का
➣ जब सूर्य की सतह पर धब्बा दिखाई पड़ता है,उस समय पृथ्वी पर क्या होता है → चुम्बकीय झंझावात (Magnetic Storm) उत्पन्न होते है
➣ सूर्य का व्यास कितना है → 13 लाख 91 हजार 980 किमी
➣ यह पृथ्वी के व्यास का कितने गुना है → लगभग 110 गुना
➣ पृथ्वी को सूर्यताप का कितना भाग मिलता है → 2 अरबवाँ
➣ सूर्य कौन-सी गैसों का गोला है → हाइड्रोजन व हीलियम
➣ चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान क्या कहलाता है → सेलेनोलॉजी
➣ चंद्रमा पर धूल के मैदान को क्या कहते हैं → शांति सागर
➣ चंद्रमा का उच्चतम पर्वत कौन-सा है→ लीबनिट्स पर्वत
➣ इसकी ऊँचाई कितनी है → 35,000 फुट (10,668) मी
➣ यह चंद्रमा के किस ओर स्थित है → दक्षिणी ध्रुव पर
➣ चंद्रमा को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है → जीवाश्म ग्रह
➣ चंद्रमा को पृथ्वी की एक परिक्रमा पूरी करने में कितना समय लगता है → 27 दिन, 7 घंटे, 43 मिनट, 11.47 सेकेंड
➣ पृथ्वी से चंद्रमा का कितना भाग देखने को मिलता है→ 57% भाग
➣ चंद्रमा का अक्षतल पृथ्वी के अक्षतल के साथ कितना कोण बनाता है → 58.48° का
➣ चंद्रमा का व्यास कितना है → 3,475 किमी
➣ इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का कितना है → लगभग 1/8
➣ इसका परिक्रमण पथ किस प्रकार का है → पृथ्वी के समान दीर्घ वृत्ताकार
➣ सूर्य के संदर्भ में चंद्रमा की परिक्रमा की अवधि क्या है → 29.53 दिन (29 दिन, 12 घंटे, 44 मिनट 2.8 सेकेंड)
➣ इस समय को क्या कहते हैं→ चंद्रमास या साइनोडिक मास
➣ नाक्षत्र समय के दृष्टिकोण से चंद्रमा लगभग कितने समय में पुनः उसी स्थिति में होता है→ (27 दिन, 7 घंटे, 43 मिनट 11.6 सेकेंड)
➣ यह अवधि क्या कहलाती है → नाक्षत्र मास
➣ ज्वार उठने के लिए अपेक्षित सौर एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात कितना है → 11:5
➣ चंद्रमा की चट्टानों में किसकी मात्रा अत्यधिक है → टाइटेनियम की
➣ प्लूटो की खोज किसने की थी→ 1930 ई. में क्लाड टामवो ने
➣ आई.ए.यू. ने प्लूटो को ग्रहों की श्रेणी से कब अलग किया → अगस्त 2006 के प्राग सम्मेलन में
➣ आई.ए.यू. ने प्लूटो को किस श्रेणी में रखा → बोने ग्रहों की
➣ आई.ए.यू. ने इसका नया नाम क्या रखा है → 134340
➣ सीरस की खोज किसने की → इटली के खगोलशास्त्री पियाजी ने
➣ आई.ए.यू. की नई परिभाषा के अनुसार इसे किस श्रेणी में रखा गया है → बौने ग्रह की
➣ इस श्रेणी में इसे किस संख्या से जाना गया → संख्या 1 से
➣ इसका व्यास बुध के व्यास का कितना है → 1/5 भाग
➣ अन्य बौने ग्रह कौन-से हैं→ चेरॉन एवं 2003 UB 313 (इरिस)
➣ मंगल एवं बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के बीच छोटे-छोटे आकाशीय पिंडों को, जो सूर्य की परिक्रमा कर रहे हैं, क्या कहते हैं→ क्षुद्र ग्रह (Asteroid)
➣ खगोलशास्त्रियों के अनुसार क्षुद्र ग्रहों का निर्माण किस कारण से हुआ है→ ग्रहों के विस्फोट के फलस्वरूप टूटे टुकड़ों से
➣ क्षुद्र ग्रह जब पृथ्वी से टकराते हैं तो क्या होता है → पृथ्वी के पृष्ठ पर विशाल गर्त बनता है
➣ इसका उदाहरण क्या है→ महाराष्ट्र में लोनार झील
➣ एकमात्र क्षुद्र ग्रह कौन-सा है जिसे नंगी आँखों से देखा जा सकता है → फोर वेस्टा
➣ सौरमंडल के छोर पर विद्यमान अरबों छोटे-छोटे पिंडों को क्या कहते हैं→ धूमकेतु या पुच्छल तारे
➣ यह किसका संग्रह है → गैस एवं धूल का
➣ यह आकाश में किस रूप में दिखाई देता है→ लंबी चमकदार पूँछ सहित प्रकाश के चमकीले गोले के रूप में
➣ धूमकेतु कब दिखाई पड़ता है → जब वह सूर्य की ओर अग्रसर होता है
➣ धमकेतु की पूँछ हमेशा किस ओर होती है → सूर्य से दूर होती हुई
➣ हेली नामक धूमकेतु का परिक्रमण काल कितना है → 6 वर्ष
➣ यह अंतिम बार कब दिखाई दिया था → 1986 ई. में
➣ यह अगली बार कब दिखाई देगा → 1986 +76 → 2062 ई. में
➣ उल्काएँ (Meteors) किस रूप में दिखाई देती हैं - प्रकाश की चमकीली धारी के रूप में
➣ उल्काएँ क्या होती हैं - क्षुद्र ग्रहों के टुकड़े तथा धूमकेतुओं द्वारा पीछे छोड़े गए धूल के कण
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।
Post a Comment