महत्वपूर्ण विश्व सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए | Important World General Knowledge for Competitive Exams in Hindi
इस लेख में आप विश्व सामान्य ज्ञान (World General Knowledge) पर आधारित प्रश्नोतरी का अभ्यास कर सकते है। इस लेख में आप विश्व की प्रमुख संस्था, आयोग, यूनियन, परिषद के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस लेख को अपने दोस्तों से भी ज़रूर शेयर करें।
![]() |
महत्वपूर्ण विश्व सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए | Important World General Knowledge for Competitive Exams in Hindi |
◆ यूनेस्को में अध्यक्ष पद पर रहे भरतीय कौन-कौन थे → अबुल कलाम आजाद, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
◆ IAEA में अध्यक्ष पद पर रहे भरतीय कौन थे → डॉ. होमी जहाँगीर भाभा
◆ FAO में अध्यक्ष पद पर रहे भरतीय कौन थे → वी. आर. सेन
◆ WHO में अध्यक्ष पद पर रहने वाली प्रथम भरतीय महिला कौन थी → अमृत कौर
◆ IPCC में अध्यक्ष पद पर रहे भरतीय कौन है → आर. के. पचौरी
◆ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी का मुख्यालय कहा है → लुसाने में
◆ यूरोपीय संसद का मुख्यालय कहा है → लक्जमबर्ग में
◆ किस-किस माह आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की बैठक होती है → अप्रैल व जुलाई में
◆ अप्रैल माह में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की बैठक कहां होती है → न्यूयॉर्क में
◆ जुलाई माह में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की बैठक कहाँ होती है → जेनेवा में
◆ 26 जून, 1945 को सैनफ्रांसिस्को में कितने देशों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर पर हस्ताक्षर किए → 50
◆ संयुक्त राष्ट्र संघ के ध्वज पर किस रंग की पृष्ठभूमि पर जैतून की शाखाओं का हार पहने विश्व मानचित्र बना है → नीली
◆ संयुक्त राष्ट्र संघ के ध्वज पर जैतून की शाखाएँ किसकी प्रतीक हैं → शांति
◆ संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्यों की संख्या कितनी थी→ 51
◆ मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1946
◆ जनसंख्या एवं विकास आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1946
◆ मादक पदार्थ आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1946
◆ सांख्यिकी आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1947
◆ सामाजिक विकास आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1946
◆ महिलाओं की स्थिति विषयक आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1946
◆ अपराध निरोध एवं आपराधिक न्याय आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1992
◆ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1992
◆ सतत विकास आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1993
◆ अफ्रीकी आर्थिक आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1958
◆ यूरोपीय आर्थिक आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1947
◆ एशिया, प्रशांत देशों के लिए आर्थिक एवं सामाजिक आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1947
◆ लैटिन अमेरिका एवं कैरीबियन देशों के लिए आर्थिक आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1948
◆ पश्चिम एशिया के लिए आर्थिक व सामाजिक आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1973
◆ संयुक्त राष्ट्र संघ की अन्य सभी शाखाओं का कार्य कौन करता है → सचिवालय
◆ संयुक्त राष्ट्र संघ के सचिवालय को कितने विभागों में बाँटा गया है → आठ
◆ संयुक्त राष्ट्र संघ सचिवालय का प्रधान कौन होता है → महासचिव
◆ संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा को सर्वसम्मति से कब स्वीकार किया गया → 10 दिसंबर, 1948
◆ मानवाधिकार घोषणा में उद्देशिका के अतिरिक्त कितने अनुच्छेद हैं → 30
◆ मानव के दुर्व्यापार और बलात् श्रम का प्रतिषेध से संबद्ध कौन-सा अनुच्छेद है → 4
◆ विधि के समक्ष समानता से संबद्ध कौन-सा अनुच्छेद है → 7
◆ संवैधानिक उपचार से संबद्ध कौन-सा अनुच्छेद हैं → 8
◆ प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण से संबद्ध कौन-सा अनुच्छेद है → 9
◆ राज्य क्षेत्र में सर्वत्र अबाध विचरण से संबद्ध कौन-सा अनुच्छेद है → 13 (1)
◆ संपत्ति का अधिकार से संबद्ध कौन-सा अनुच्छेद हैं → 17 (1)
◆ संपत्ति का अनिवार्य अर्जन से संबद्ध कौन-सा अनुच्छेद हैं - 17(2)
◆ अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण से संबद्ध कौन-सा अनुच्छेद हैं → 22
◆ वारसा संधि संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई → 1955
◆ वारसा संधि संगठन की सदस्य संख्या क्या थी → 8
◆ वारसा संधि संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित था → मास्को
◆ वारसा पैक्ट को पराग्वे में विधिवत रूप से किस वर्ष समाप्त कर दिया गया → 1991
◆ अफ्रीकी यूनियन (OAU/OUA) की स्थापना किस वर्ष की गई → 2002
◆ अफ्रीकी यूनियन की सदस्य संख्या कितनी है → 54
◆ अफ्रीकी यूनियन का मुख्यालय कहाँ स्थित है → आदिस अबाबा (इथियोपिया)
◆ अमेरिकी राज्यों का संगठन (OAS/OEA) की स्थापना किस वर्ष की गई में → 1948
◆ अमेरिकी राज्यों के संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है → वाशिंगटन
◆ समूह 15 (G-15) की स्थापना किस वर्ष की गई→ 1989
◆ समूह-15 की सदस्य संख्या कितनी हैं → 17
◆ समूह-15 का मुख्यालय कहाँ स्थित है → बेलग्रेड
◆ दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी साझा बाजार (COMESA) की स्थापना किस वर्ष कीगई → 1994
महत्वपूर्ण विश्व सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए | Important World General Knowledge for Competitive Exams in Hindi
◆ सीओएमईएसए (कोमेसा) की सदस्य संख्या कितनी है → 19◆ सीआएमईएसए (कोमेसा) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → लुसाका (जाम्बिया)
◆ अंटार्कटिक संधि संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई → 1959
◆ अंटार्कटिक संधि संगठन की सदस्य संख्या कितनी है→ 50
◆ अंटार्कटिक संधि संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है → ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना)
◆ कैरीबियन कम्युनिटी एवं साझा बाजार (CARICOM) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1958
◆ सीएआरआईसीओएम (कैरीकॉम) की सदस्य संख्या कितनी है → 15 (15 सहायक)
◆ सीएआरआईसीओएम (कैरीकॉम) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → जार्ज टाउन (गुयाना)
◆ एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना किस वर्ष की गई → 1961
◆ एमनेस्टी इंटरनेशनल की सदस्य संख्या कितनी है→ 150
◆ एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहाँ स्थित है → लंदन
◆ समूह-77 (G-77) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1964
◆ समूह-77 की सदस्य संख्या कितनी है → 134
◆ समूह-77 का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं → जेनेवा
◆ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस संगठन (OIC) की स्थापना किस वर्ष की गई थी → 1969
◆ ओआईसी की सदस्य संख्या कितनी है → 57
◆ ओआईसी का मुख्यालय कहाँ स्थित है → जेद्दाह
◆ खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1981
◆ जीसीसी की सदस्य संख्या कितनी हैं → 6
◆ जीसीसी का मुख्यालय कहाँ स्थित है → रियाद
◆ लैटिन अमेरिकी आर्थिक व्यवस्था (SELA) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1975 में
◆ एसईएलए (सेला) की सदस्य संख्या कितनी है → 28
◆ एसईएलए (सेला) का मुख्यालय कहाँ स्थित है → कराकस (वेनेजुएला)
◆ मध्य अमेरिकी साझा बाजार (CACM/MCCA) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1960
◆ सीएएमएम की सदस्य संख्या कितनी है→ 8
◆ सीएएमएम का मुख्यालय कहाँ स्थित है → ग्वाटेमाला सिटी
◆ लैटिन अमेरिकी एकीकरण संघ (LAIA/ALADI) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1980
◆ एलएआईए की सदस्य संख्या कितनी है→ 12
◆ एलएआईए का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मोंटेवीडियो (उरुग्वे)
◆ आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1961
◆ ओईसीडी की सदस्य संख्या कितनी है→ 34
◆ ओईसीडी का मुख्यालय कहाँ स्थित है → पेरिस
◆ बिम्सटेक (BIMSTEC) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1997
◆ बिम्सटेक की सदस्य संख्या कितनी है → 7
◆ बिम्सटेक का मुख्यालय कहाँ स्थित है → बैंकॉक
◆ स्वतंत्र देशों का राष्ट्रकुल (CIS) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1991
◆ सीआईएस की सदस्य संख्या कितनी है → 9
◆ सीआईएस का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मिंस्क (बेलारूस)
◆ नार्डिक परिषद की स्थापना किस वर्ष की गई → 1952
◆ नार्डिक परिषद की सदस्य संख्या कितनी हैं → 8+
◆ नार्डिक परिषद का मुख्यालय कहाँ स्थित है → कोपेनहेगन (डेनमार्क)
◆ बाल्टिक राज्यों की परिषद की स्थापना किस वर्ष की गई → 1992
◆ बाल्टिक राज्यों की परिषद की सदस्य संख्या कितनी है → 12
◆ बाल्टिक राज्यों की परिषद का मुख्यालय कहाँ स्थित है → स्टाकहोम (स्वीडन)
◆ काला सागर आर्थिक सहयोग समूह (BSEC) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1992
◆ बीएसईसी की सदस्य संख्या कितनी है → 12
◆ बीएसईसी का मुख्यालय कहाँ स्थित है → इस्तांबुल (टर्की
◆ आर्थिक सहयोग संगठन (ECO) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1985
◆ ईको की सदस्य संख्या कितनी है → 10
◆ ईको का मुख्यालय कहाँ स्थित है → तेहरान
◆ साउथ पैसेफिक फोरम (PIF-पैसेफिक आइसलैंड फोरम) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1971
◆ पीआईएफ की सदस्य संख्या कितनी है → 16
◆ पीआईएफ का मुख्यालय कहाँ स्थित है → सुवा (फिजी)
◆ अंतरसंसदीय संघ (IPU) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1889
◆ आईपीयू की सदस्य संख्या कितनी है → 163 (10 एसोसिएट सदस्य)
◆ आईपीयू का मुख्यालय कहाँ स्थित है → जेनेवा
◆ विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1952
◆ डब्ल्यूसीओ की सदस्य संख्या कितनी है → 179
◆ डब्ल्यूसीओ का मुख्यालय कहाँ स्थित है → ब्रुसेल्स
◆ इंटरपोल की स्थापना किस वर्ष की गई → 1923
◆ इंटरपोल की सदस्य संख्या कितनी है → 190
◆ इंटरपोल का मुख्यालय कहाँ स्थित है → लियांस (फ्रांस)
◆ अप्रवासन हेतु अंतरराष्ट्रीय संगठन (IOM) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1957
◆ आईओएम की सदस्य संख्या कितनी है → 156
◆ आईओएम का मुख्यालय कहाँ स्थित है → जेनेवा
◆ समूह-10 (G-10) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1962
◆ समूह-10 की सदस्य संख्या कितनी है → 11
◆ समूह-10 का मुख्यालय कहाँ स्थित है → पेरिस(फ्रांस)
◆ समूह-24 (G-24) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1971
◆ हिमतक्षेस की स्थापना किस वर्ष की गई → 1997
◆ हिमतक्षेस की सदस्य संख्या कितनी है → 20
◆ हिमतक्षेस का मुख्यालय (सचिवालय) कहाँ स्थित है → पोर्ट लुई (मॉरीशस)
◆ अंतरराष्ट्रीय निर्णयों का बैंक (BIS) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1930
◆ बीआईएस की सदस्य संख्या कितनी है → 60
◆ बीआईएस का मुख्यालय कहाँ स्थित है → बेसेल (स्विटजरलैंड)
◆ बेनेलक्स (Benelux Union) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1948
◆ बेनेलक्स की सदस्य संख्या कितनी है → 3
◆ बेनेलक्स का मुख्यालय कहाँ स्थित है → ब्रुसेल्स (बेल्जियम)
◆ द एण्डियन समूह (Andean Community of Nation) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1969
◆ द एण्डियन समूह की सदस्य संख्या कितनी है → 4
महत्वपूर्ण विश्व सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए | Important World General Knowledge for Competitive Exams in Hindi
◆ द एण्डियन समूह का मुख्यालय कहाँ स्थित है → लीमा (पेरू)◆ कोलम्बो योजना किस वर्ष शुरू की गई → 1950
◆ कोलम्बो योजना की सदस्य संख्या कितनी है → 27
◆ कोलम्बो योजना का मुख्यालय कहाँ स्थित है → कोलम्बो (श्रीलंका)
◆ यूरोपीय परमाणु ऊर्जा समुदाय (EAEC/Euration) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1958
◆ ईएईसी की सदस्य संख्या कितनी है → 28
◆ ईएईसी का मुख्यालय कहाँ स्थित है → ब्रुसेल्स (बेल्जियम)
◆ अंतरराष्ट्रीय दूर संचार उपग्रह संगठन (ITSO) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1964
◆ आईटीएसओ की सदस्य संख्या कितनी है → 149
◆ आईटीएसओ का मुख्यालय कहाँ स्थित है → वाशिंगटन (डीसी)
◆ अंतरराष्ट्रीय मोबाइल सैटेलाइट संगठन (IMSO) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1979
◆ आईएमएसओ की सदस्य संख्या कितनी है → 98
◆ आईएमएसओ का मुख्यालय कहाँ स्थित है → लंदन
◆ मेकांग-गंगा सहयोग (MGC) संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई → 2000
◆ एमजीसी की सदस्य संख्या कितनी है → 6
◆ ग्रीन पीस संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई → 1972
◆ ग्रीन पीस संगठन की सदस्य संख्या कितनी है→ 9
◆ ग्रीन पीस का मुख्यालय कहाँ स्थित है → एम्सटर्डम
◆ हिंद महासागर आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई → 1982
◆ हिंद महासागर आयोग की सदस्य संख्या कितनी है → 8
◆ हिंद महासागर आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मॉरीशस
◆ अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1947
◆ आईएसओ की सदस्य संख्या कितनी है → 163
◆ आईएसओ का मुख्यालय कहाँ स्थित है → जेनेवा
◆ आर्कटिक परिषद की स्थापना किस वर्ष की गई → 1996
◆ आर्कटिक परिषद की सदस्य संख्या कितनी है → 8
◆ आर्कटिक परिषद में किस महासागर से जुड़े देश शामिल हैं → आर्कटिक महासागर
◆ शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की स्थापना किस वर्ष की गई → 1996
◆ एससीओ की सदस्य संख्या कितनी है → 4
◆ एससीओ का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं → बीजिंग (चीन)
◆ एससीओं में वर्ष 2017 में किन दो दक्षिण एशियाई देशों को शामिल किया गया → भारत व पाकिस्तान
◆ एशिया-यूरोप मीटिंग (ASEM) कब से प्रारंभ की गई → 1996
◆ एएसईएम की सदस्य संख्या कितनी हैं → 53
◆ इब्सा (IBSA) की स्थापना किस वर्ष की गई → 2003
◆ आईबीएसए (इब्सा) की सदस्य संख्या कितनी हैं → 3
◆ इब्सा के सदस्य देश कौन से हैं → भारत, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका
◆ परमाणु अप्रसार संधि (NPT) की शुरूआत किस वर्ष की गई → 1968
◆ एनपीटी पर हस्ताक्षरकर्ता सदस्य कितने थे → 189
◆ एनपीटी किस स्थान पर हुई → न्यूयॉर्क
◆ सामरिक आर्म्स कटौती संधि स्टार्ट-1 किस वर्ष की गई → 1991
◆ स्टार्ट-I के हस्ताक्षरकर्ता सदस्य कितने थे → 2
◆ स्टार्ट-I की शुरूआत किस स्थान पर हुई → मॉस्को
◆ नई स्टार्ट संधि की शुरूआत किस वर्ष की गई → 2010
◆ नई स्टार्ट संधि पर कितने सदस्य देशों ने हस्ताक्षर किए → 2
◆ नई स्टार्ट संधि की शुरूआत कहाँ की गई → प्राग
◆ वर्ष 2010 में की गई नई स्टार्ट संधि का कार्यकाल कितने वर्ष निश्चित किया गया → 10 वर्ष
◆ नई स्टार्ट संधि का कार्यकाल कितना बढ़ाया जा सकता है → 5 वर्ष
◆ सामरिक आर्म्स कटौती संधि स्टार्ट-l व स्टार्ट-II किन दो देशों के बीच की गयी → अमेरिका व रूस
◆ जेनेवा कन्वेंशन किस वर्ष शुरू हुआ → 1949
◆ जेनेवा कन्वेंशन के कितने सदस्य हैं → 196
◆ समुद्री कानून पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (UNCLOS) कब शुरू हुआ गई → 1982
◆ यूएनसीएलओएस की सदस्य संख्या कितनी हैं → 157
◆ यूएनसीएलओएस किस स्थान पर शुरू हुआ → मोटियागो की खाड़ी
◆ किस अभिकरण द्वारा लंबी अवधि के लिए ऋण प्रदान किए जाते हैं → अंतरराष्ट्रीय विकास अभिकरण
◆ तकनीकी सहयोग कार्यक्रमों द्वारा अल्पविकसित देशों को लाभान्वित करना किस अभिकरण का कार्य है → अंकटाड
◆ कौन-सा अभिकरण प्रतिवर्ष मानव विकास रिपोर्ट प्रकाशित करता है → यूएनडीपी
◆ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परमाणु हथियारों का प्रहरी किसे कहा जाता है - आईएईए
◆ परमाणु शस्त्रों के संबंध में कौन-सा अंतरराष्ट्रीय संगठन समन्वित नीति बनाता है → सीआईएस
◆ अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराधों पर नियंत्रण रखना किसका उद्देश्य है → इंटरपोल
◆ सदस्य राष्ट्रों के बीच परस्पर व्यापारिक सहयोग बढ़ाना किसका उद्देश्य है → बेनेलक्स
◆ एक साझा बाजार द्वारा परस्पर व्यापार को बढ़ाना किसका उद्देश्य है → द एण्डियन समूह
अगर आपके पास इस विषय पर आधारित कोई प्रश्न है, तो कृपया कमेंट में बताएं। हमसे जुड़े रहने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें। धन्यवाद
Post a Comment