प्राकृतिक संसाधन एवं उद्योग संबंधित जानकारी | Natural Resources and Industry Related Knowledge in Hindi
इस लेख में प्राकृतिक संसाधन एवं उद्योग (Natural Resources and Industry) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
![]() |
प्राकृतिक संसाधन एवं उद्योग संबंधित जानकारी | Natural Resources and Industry Related Knowledge in Hindi |
➣ कोई भी उपयोगी वस्तु, पदार्थ या तत्व जिसके रूपांतरण से उसकी उपादेयता और मूल्य में अभिवृद्धि हो जाए, उसे क्या कहा जाता है → संसाधन
➣ वन, भूमि, जल आदि कैसे संसाधन हैं→ नवीकरणीय➣ कोयला, खनिज तेल, लौह-अयस्क इत्यादि कैसे संसाधन हैं → गैर नवीकरणीय (समाप्य)
➣ चक्रीय संसाधन का उदाहरण कौन-सा है → जल
➣ उद्भव के आधार पर संसाधनों का वर्गीकरण किन श्रेणियों में किया जाता है → जैव और अर्जेव
➣ अजैव संसाधन को अन्य किस नाम से जाना जाता है → अकार्बनिक संसाधन
➣ संयुक्त राष्ट्र ने मध्य हिन्द महासागर में कितने क्षेत्रफल पर भारत को बहुधात्विक ग्रंथिकाओं के खनन का अधिकार प्रदान किया है → 1,50,000 वर्ग किमी
➣ किसी क्षेत्र में स्वतः उगने वाले वृक्ष, पौधे और घास की सघनता को क्या कहते हैं → वन
➣ प्रारम्भिक अवस्था में पृथ्वी का कितना भाग वनों से ढका था → 75%
➣ वर्तमान में पृथ्वी का कितना भाग वनों से ढका हुआ है → 30%
➣ विषुवत रेखीय उष्ण आर्द्र वनों को अन्य किस नाम से जाना जाता है → सदाबहार वन
➣ सदाबहार वन किन प्रदेशों में पाए जाते हैं → उष्ण कटिबंधीय
➣ अमेजन नदी की घाटी में सदाबहार वनों को किस नाम से जाना जाता है → सेल्वास
➣ सदाबहार वनों का कितने प्रतिशत दक्षिणी अमेरिका में मिलता है → 55%
➣ सदाबहार वनों में मिलने वाले सिनकोना वृक्ष में कौन-सी दवा बनाई जाती है → कुनैन
➣ कुनैन दवा किस रोग की रोकथाम में काम आती है → मलेरिया
➣ मलेशिया और इण्डोनेशिया में सेल्वास वनों को काटकर कौन-सी खेती की जाती है → रबर की
➣ चौड़ी पत्ती वाले पर्णपाती या मानसूनी वन कौन कहलाते हैं → उष्ण कटिबंधीय वन
➣ मानसूनी वन एशिया में कितने सेमी वर्षा करते हैं → 150 से 200 सेमी
➣ भूमध्य सागरीय वनों को अन्य किस नाम से जाना जाता है → शीतोष्ण कटिबंधीय वन
➣ ओक, जैतून, शहतूत, फर, पाइन, स्प्रूस, बलूत, सनोवर किस वन के उदाहरण हैं → भूमध्यसागरीय वन
➣ शीतोष्ण कटिबंधीय चौड़ी पत्ती वाले पतझड़ वन उत्तरी गोलार्द्ध में कितने अक्षांशों के बीच पाए जाते हैं → 40-50°
➣ समशीतोष्ण कोणधारी (शंकुल) वन को कहाँ पर टैगा वनस्पति के नाम से जाना जाता है → साइबेरिया
➣ साइबेरिया वनों में कौन-से वृक्ष अधिक संख्या में मिलते हैं → चीड़, फर, स्प्रूस
➣ घासों के विकास के लिए कितनी औसत वार्षिक वर्षा पर्याप्त होती है → 35-70 सेमी
➣ उष्ण कटिबंधीय घास भूमियों में वार्षिक वर्षा का औसत कितना है →16 सेमी
➣ एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में इन घास भूमियों को क्या कहते हैं → सवाना
➣ अमेजन नदी के उत्तर में स्थित ओरेनिको नदी घाटी में सवाना को क्या कहते है → लानोज
➣ अमेजन नदी के दक्षिण स्थित ब्राजील के मैदानी क्षेत्र में सवाना को क्या कहते हैं → कैम्पास
➣ मध्य अफ्रीका में सवाना को क्या कहते हैं → पार्कलैण्ड
➣ शीतोष्ण कटिबंधीय घास भूमियाँ किसके लिए उपयुक्त होती हैं → पशुपालन
➣ उत्तरी अमेरिका की कौन-सी घास भूमि घास मैदान के लिए आदर्श है → प्रेयरी
➣ एशिया की कौन-सी घास भूमि घास मैदान के लिए आदर्श है → स्टेपी
➣ स्टेपी को किसकी संज्ञा दी जाती है → रोटी की टोकरी
➣ शीतोष्ण कटिबंधीय घास को अर्जेण्टीना में क्या कहा जाता है → पम्पास
➣ ऑस्ट्रेलिया में शीतोष्ण कटिबंधीय घास को क्या कहा जाता है → डाउन्स
➣ दक्षिण अफ्रीका के नेटाल प्रान्त में शीतोष्ण कटिबंधीय घास को क्या कहा जाता है → वेल्ड
➣ न्यूजीलैंड में शीतोष्ण कटिबंधीय घास को क्या कहा जाता है → कैंटरबरी घास
➣ शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदानों को किस रूप में बदल दिया गया है → उपजाऊ कृषि भूमि
➣ पशुपालन और मत्स्यपालन किस व्यवसाय के अंतर्गत आते हैं → कृषि
➣ संसार का कितना भू-भाग कृषि योग्य है → 10%
➣ कृषि का सबसे प्राचीन रूप कौन-सा है → स्थानांतरी कृषि
➣ स्थानांतरी कृषि अधिकतर कहाँ रहने वाले लोगों द्वारा की जाती है → उष्ण कटिबंधों में
➣ स्थानांतरी कृषि को अन्य किस नाम से जाना जाता है → बुश फेलो कृषि
➣ स्थानांतरी कृषि को जावा और इंडोनेशिया में क्या कहा जाता है → हुमा
➣ स्थानांतरी कृषि को म्यांमार में क्या कहा जाता है → तूंग्या
➣ फिलीपींस में स्थानांतरी कृषि को क्या कहा जाता है → कैंगिन
➣ श्रीलंका में स्थानांतरी कृषि को क्या कहा जाता है → चेन्ना
➣ जावा और मलेशिया में स्थानांतरी कृषि को क्या कहा जाता है → लैदांग
➣ ब्राजील में स्थानांतरी कृषि को क्या कहा जाता है → रोका
➣ पश्चिमी अफ्रीका में स्थानांतरी कृषि को क्या कहा जाता है → लोगन
➣ यूकाटन व ग्वाटेमाला में स्थानांतरी कृषि को क्या कहा जाता है → मिल्पा
➣ मालागासी में स्थानांतरी कृषि को क्या कहा जाता है → टावी
➣ वेनेजुएला में स्थानांतरी कृषि को क्या कहा जाता है → कोनूको
➣ उत्तरी-पूर्वी भारत में स्थानांतरी कृषि को क्या कहा जाता है → झूम
➣ आधुनिक समय में कृषि का एक विशेष रूप कौन-सा विकसित है → गहन जीविका कृषि
➣ अधिक जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रों में कौन-सी कृषि की जाती है → गहन कृषि
➣ बहुत बड़े आकार वाले खेतों पर यांत्रिक विधियों से संपन्न होने वाली कृषि कौन-सी है → विस्तृत कृषि
➣ कृषि कार्यों के साथ-साथ पशुपालन का कार्य किस कृषि के अंतर्गत आता है → मिश्रित कृषि
➣ किस कृषि के अंतर्गत सैकड़ों हेक्टेयर भूमि में कहवा, चाय, मसाले, रबड़ की फसलें पैदा की जाती हैं → रोपण या बागानी कृषि
➣ स्टेट फार्मिंग, वैज्ञानिक प्रबंधन, उच्च पूँजी निवेश किस कृषि की विशेषताएँ हैं → रोपण या बागानी कृषि
➣ व्यापारिक स्तर पर सब्जियों, फल और फूलों का उत्पादन करने वाली कृषि कौन-सी हैं → उद्यान कृषि या ट्रक फार्मिंग
➣ कौन-सी भूमि ‘संसार का बागवानी क्षेत्र' है एवं शराब उद्योग का हृदय स्थल भी → भूमध्यसागरीय
➣ दुग्ध उत्पादन के अग्रणी राष्ट्र कौन-से हैं → भारत, न्यूजीलैंड, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया
➣ पूर्व सोवियत संघ किसके उत्पादन में अग्रणी है → मक्खन
➣ पनीर के उत्पादन में कौन देश अग्रणी हैं → न्यूजीलैंड एवं नीदरलैंडस
➣ पूँजी गहन व्यवसाय कौन-सा है → डेयरी फार्मिंग
➣ मृदा में कृत्रिम रूप से नमी पैदा कर उत्पादकता को बढ़ाना क्या कहलाता है → सिंचाई
➣ सिंचाई की किस पद्धति में कुएँ से पानी उठाने हेतु सैदुक, आर्किमीडियन स्क्रू एवं चरखे का उपयोग होता था → लिफ्ट सिंचाई
➣ नील नदी बरसात में पानी से उफनती थी तब नदी के दोनों ओर बाँध बनाकर सिंचाई पद्धति क्या कहलाती थी → बेसिन सिंचाई
➣ वर्षा ऋतु में जल एकत्रित करने का अच्छा साधन कौन-सा है → तालाब
➣ सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन कौन-सा है → नहर सिंचाई
➣ किस नहर से वर्ष भर पानी मिलता रहता है → सदावाहिनी
➣ सिंचाई की किस विधि का उपयोग सब्जियों एवं पौधों में किया जाता है → टपकन सिंचाई
➣ किस पद्धति में पौधों को ऊपर से नीचे तक पानी की आपूर्ति की जाती है → स्प्रिंकल सिंचाई
➣ खाद्यान्न फसलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है → धान्य फसलें
➣ किस प्रकार के बीज वाले खाद्य पदार्थ इस वर्ग में आते हैं → मण्डमय (Starchy)
➣ किस कृषि के मुख्य उत्पादक देश चीन, भारत, सं.रा. अमेरिका, रूस व फ्रांस हैं → गेहूँ
➣ किस कृषि के मुख्य उत्पादक देश चीन, भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश व वियतनाम हैं → धान (चावल)
➣ किस कृषि के मुख्य उत्पादक देश सं.रा. अमेरिका, चीन, ब्राजील, मैक्सिको व इंडोनेशिया हैं → मक्का
➣ किस कृषि के मुख्य उत्पादक देश चीन, सं.रा. अमेरिका, भारत, पाकिस्तान व ब्राजील हैं → कपास
➣ किस कृषि के मुख्य उत्पादक देश ब्राजील, भारत, चीन, थाइलैंड, मैक्सिको व पाकिस्तान हैं → गन्ना
➣ किस कृषि के मुख्य उत्पादक देश ब्राजील, वियतनाम, इंडोनेशिया, कोलंबिया, भारत व इथोपिया हैं → कॉफी
➣ किस कृषि के मुख्य उत्पादक देश थाइलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, भारत व चीन हैं → रबड़
➣ चलवासी पशुचारण मुख्य रूप से किसलिए किया जाता है → जीवन निर्वाह
➣ चलवासी पशुचारण का पहला क्षेत्र कितने भू-भाग पर स्थित है → 56,000 किमी
➣ चलवासी पशुचारण में यूरोपियन क्षेत्र में टुंड्रा के दक्षिण सीमांत पर स्थित क्षेत्र किस क्रम पर है → द्वितीय
➣ चलवासी पशुचारण में दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीका तथा मालागासी के पश्चिम भाग में स्थित क्षेत्र किस क्रम पर है → तीसरा
यह भी पढ़ें:-
विश्व भूगोल संबंधित जानकारी
पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
वायुमण्डल संबंधित जानकारी
स्थलमण्डल से संबंधित जानकारी
अंतरराष्ट्रीय परिवहन एवं संचार संबंधित जानकारी
मौसम और जलवायु संबंधित जानकारी
➣ टुंड्रा प्रदेश में चरवाहे शीत ऋतु में कहाँ प्रवास करते हैं → दक्षिणी कोण धारी वन
➣ ट्रांसह्यूमन पद्धति पर कहाँ डेयरी जानवर पाले जाते हैं → यूरोप
➣ व्यापारिक पशुचारण पद्धति में कौन-से जानवर पाले जाते हैं → गाय तथा बैल
➣ मौसम के आधार पर गेहूँ की कौन-सी किस्में हैं → शीतकालीन व वसंतकालीन
➣ गेहूं की फसल हेतु कितनी वर्षा पर्याप्त होती है → 50-80 सेमी
➣ चावल हेतु कितनी वर्षा पर्याप्त होती है → 120-200 सेमी
➣ मक्का हेतु कितनी वर्षा पर्याप्त होती है → 50-125 सेमी
➣ उष्ण-आर्द्र कटिबंधीय फसल कौन-सी हैं → गन्ना, जूट, चाय
➣ उत्पत्ति के अनुसार कपास की कौन-सी किस्में होती हैं → अमेरिका और एशियाई कपास
➣ कपास हेतु कितनी वर्षा पर्याप्त होती हैं → 50-100 सेमी
➣ जूट हेतु कितनी वर्षा पर्याप्त होती है → 125-200 सेमी
➣ तंबाकू हेतु कितनी वर्षा पर्याप्त होती हैं → 50-100 सेमी
➣ रबर हेतु कितनी वर्षा पर्याप्त होती है → 200-300 सेमी
➣ काफिया अरेबिका व काफिया रोवस्टा किस फसल के प्रकार हैं → कहवा
➣ कहवा हेतु कितनी वर्षा पर्याप्त होती है → 150-250 सेमी
➣ कहवे के बागान को ब्राजील में क्या कहा जाता है → फेजेन्डा
➣ चाय हेतु कितनी वर्षा पर्याप्त होती है → 125-200 सेमी
➣ महासागर किस संसाधन के भंडार हैं → मछली
➣ किससे पर्याप्त मात्रा में विटामिन 'डी', पौष्टिक लवण और आयोडीन की प्राप्ति होती है → मछली
➣ कुल मछली उत्पादन का कितना भाग भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है → 50%
➣ कुल मछली उत्पादन का कितना भाग पशुओं को खिलाने के काम आता है → 15%
➣ कुल मछली उत्पादन का कितना भाग सुखाकर चूर्ण और रासायनिक खाद बनाने के काम आता है → 24%
➣ कुल मछली उत्पादन का कितना भाग चर्बी और तेल प्राप्त करने हेतु उपयोग किया जाता है → 10%
➣ कौन-सी मछली के लिवर से कॉड लिवर तेल निकाला जाता है → कॉड मछली
➣ विश्व में मछलियों की कितनी प्रजातियाँ पाई जाती हैं → 35,000 से 40,000
➣ विश्व में मछली की आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण कितनी प्रजातियाँ हैं → 10,000
➣ हिन्द और प्रशांत महासागर क्षेत्र में कौन-सी मछलियाँ प्राप्त होती हैं → हैरिंग, साडाइन, एकोवी
➣ हैरिंग, साडाइन, एकोवी मछलियाँ विश्व की कितने प्रतिशत माँग को पूरा करती हैं → 10%
➣ मध्य अटलांटिक का पश्चिमी क्षेत्र संसार की कितने प्रतिशत मछलियों का उत्पादन करता है → 4%
➣ मध्य प्रशांत महासागरीय पूर्वी क्षेत्र से विश्व की कितने प्रतिशत मछलियाँ प्राप्त होती हैं → 1%
➣ विश्व की अधिकांश मछलियाँ किन क्षेत्रों से आती हैं → शीतोष्ण कटिबंधीय मत्स्य क्षेत्र
➣ शीतोष्ण कटिबंधीय मत्स्य क्षेत्र विश्व में मछलियों के उत्पादन का कितना हिस्सा उत्पादित करता है → 12%
➣ विश्व में जहाजरानी निर्माण का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र कौन-सा देश है → जापान
➣ उत्तर-पश्चिमी अटलांटिक महासागरीय क्षेत्र के अंतर्गत उथले जल वाले बैंक कौन-से हैं → ग्रांड व जार्जेज
➣ संसार में कॉड मछली के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र कौन-सा है → ग्राण्ड बैंक
➣ चेसापीक की खाड़ी परे संसार में कौन-सी मछली पकड़ने हेतु महत्वपूर्ण है → आयस्टर
➣ उत्तरी सागर में सर्वाधिक मछली पकड़ने का कौन-सा महत्वपूर्ण स्थान है → डॉगर बैंक
➣ कैलीफोर्निया में मछलियों के लिए किस उद्योग को बड़े पैमाने पर विकास हुआ है → डिब्बाबंदी
➣ विशाल मछली व्हेल का प्रमुख उत्पादक देश कौन-सा है → जापान
➣ खनिज पदार्थों के निकाले जाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है → खनन या उत्खनन
➣ लौह-अयस्क के साथ किसे मिलाकर लोहा व स्टील बनाया जाता है → मैंगनीज
➣ भारत विश्व का कितने प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन करता है → 80%
➣ अर्जनराइट तथा पायजाराइट खनिजों से प्राप्त खनिज कौन-सा है → चाँदी
➣ कौन-सा खनिज जिंक सल्फाइड व कालामाइन से प्राप्त होता है → जस्ता
➣ बॉक्साइट खनिज के प्रमुख उत्पादक कौन हैं → जमैका, गिनी, गुयाना
➣ लौह-अयस्क उत्पादक प्रमुख देश कौन-सा है → चीन
➣ मैंगनीज उत्पादक प्रमुख देश कौन-से हैं → द. अफ्रीका, ब्राजील व भारत
➣ अभ्रक उत्पादक प्रमुख देश कौन-से हैं → भारत, ब्राजील, द. अफ्रीका, सं.रा. अमेरिका
➣ ताँबा उत्पादक प्रमुख देश कौन-से है → सं.रा. अमेरिका, चिली, कनाडा, जाम्बिया
➣ सोना उत्पादक प्रमुख देश कौन-से हैं → द. अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया
➣ चाँदी उत्पादक प्रमुख देश कौन-से हैं → मैक्सिको, सं.रा. अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया
➣ जस्ता उत्पादक प्रमुख देश कौन-से हैं → कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सं.रा. अमेरिका
➣ टिन उत्पादक प्रमुख देश कौन-से हैं → इंडोनेशिया, मलेशिया, चीन, बोलीविया, पूर्व सोवियत संघ
➣ हीरा उत्पादक प्रमुख क्षेत्र कौन-से हैं → जोहान्सबर्ग, केपटाउन
➣ सीसा उत्पादक प्रमुख देश कौन-से हैं → कनाडा, ऑस्ट्रेलिया
➣ निकेल उत्पादक प्रमुख देश कौन-से हैं → कनाडा
➣ खनिज की कम गहराई पर खोदी गई खानें क्या कहलाती हैं → खुली खदान
➣ अधिक गहराई पर खोदी जाने वाली खानों को क्या कहा जाता हैं → कूप खदान
➣ पृथ्वी के गर्भ (आंतरिक भाग) से निकाले जाने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं → खनिज
➣ पृथ्वी पर कितने प्रकार के खनिज पाए जाते हैं → 2000
प्राकृतिक संसाधन एवं उद्योग संबंधित जानकारी | Natural Resources and Industry Related Knowledge in Hindi
➣ सामान्य खनिज कितने मुख्य तत्वों से बनते हैं → 8➣ खनिज निर्माणक तत्वों में किन चट्टानों की मात्रा बहुत अधिक है → सिलिकेट, कार्बोनेट व ऑक्साइड
➣ चट्टानों का सर्वप्रमुख खनिज कौन-सा है → क्वार्ज
➣ क्वार्टज में कौन-से तत्व पाए जाते हैं → सिलिकन व ऑक्सीजन
➣ सिलिकन व ऑक्सीजन तत्वों के रासायनिक यौगिक को क्या कहते हैं → सिलिका
➣ लोहा, ताँबा, टिन, जस्ता, सीसा, चाँदी, सोना किस प्रकार के खनिज हैं → धात्विक
➣ जिप्सम, एस्बेस्टस, नमक, नाइट्रेट, गंधक, सल्फर, हीरा, पन्ना किस प्रकार के खनिज हैं → अधात्विक
➣ पेट्रोलियम, कोयला, प्राकृतिक गैस, आण्विक संसाधन किस प्रकार के खनिज है → खनिज ईंधन
➣ उद्योगों को कच्चा माल किससे प्राप्त होता है → खनिजों से
➣ उद्योगों को ऊर्जा और शक्ति कहाँ से प्राप्त होती है → शक्ति संसाधनों द्वारा
➣ संसार की व्यापारिक ऊर्जा के उत्पादन का खनिज तेल का प्रतिशत कितना है → 37%
➣ संसार की व्यापारिक ऊर्जा के उत्पादन का कोयला का प्रतिशत कितना है → 25%
➣ संसार की व्यापारिक ऊर्जा के उत्पादन का प्राकृतिक गैस का प्रतिशत कितना है → 23%
➣ संसार की व्यापारिक ऊर्जा के उत्पादन का परमाणु शक्ति का प्रतिशत कितना है → 6%
➣ संसार की व्यापारिक ऊर्जा के उत्पादन का बायो गैस का प्रतिशत कितना है → 4%
➣ संसार की व्यापारिक ऊर्जा के उत्पादन का जल विद्युत का प्रतिशत कितना है → 3%
➣ यूरोप की औद्योगिक क्रांति का मूल आधार क्या था → कोयला
➣ उत्तम कोटि का कोयला कौन-सा है → एंथ्रासाइट
➣ एंथ्रासाइट में कार्बन का अंश कितना होता है → 90-95%
➣ सबसे अधिक खनन और उपभोग किस कोयले का होता है → बिटुमिनस
➣ बिटुमिनस में कार्बन का अंश कितना होता है → 70%
➣ भूरा कोयला किन्हें कहा जाता है → पीट तथा लिग्नाइट
➣ भूरा कोयला में कार्बन की मात्रा कितनी होती है → 5%
➣ विश्व के प्रमुख कोयला उत्पादक देशों में चीन का कुल उत्पादन कितना है → 3471 मिलियन टन
➣ विश्व के प्रमुख कोयला उत्पादक देशों में सं.रा. अमेरिका का कुल उत्पादन कितना हैं → 1004 मिलियन टन
➣ विश्व के प्रमुख कोयला उत्पादक देशों में भारत का कुल उत्पादन कितना है → 585 मिलियन टन
➣ विश्व के प्रमुख कोयला उत्पादक देशों में ऑस्ट्रेलिया का कुल उत्पादन कितना है → 414 मिलियन टन
➣ विश्व के प्रमुख कोयला उत्पादक देशों में इंडोनेशिया का कुल उत्पादन कितना है → 376 मिलियन टन
➣ विश्व के प्रमुख कोयला उत्पादक देशों में रूस का कुल उत्पादन कितना है → 334 मिलियन टन
➣ विश्व के प्रमुख कोयला उत्पादक देशों में दक्षिण अफ्रीका का कुल उत्पादन कितना है → 253 मिलियन टन
➣ विश्व के कुल कोयला रिजर्व का सं.रा. अमेरिका का कितने प्रतिशत है → 27.6%
➣ विश्व के कुल कोयला रिजर्व का रूस का कितने प्रतिशत है → 18.2%
➣ विश्व के कुल कोयला रिजर्व का चीन का कितने प्रतिशत है→ 13.8%
➣ विश्व के कुल कोयला रिजर्व का ऑस्ट्रेलिया का कितने प्रतिशत है → 8.9%
➣ विश्व के कुल कोयला रिजर्व का भारत का कितने प्रतिशत है → 7%
➣ विश्व के कुल कोयला रिजर्व का जर्मनी का कितने प्रतिशत है → 17%
➣ विश्व के कल कोयला रिजर्व का उक्रेन का कितने प्रतिशत है →3.9%
➣ विश्व के कुल कोयला रिजर्व का कजाकिस्तान का कितने प्रतिशत है → 3.4%
➣ विश्व के कुल कोयला रिजर्व का पोलैंड का कितने प्रतिशत हैं→ 1.5%
➣ विश्व के कुल कोयला रिजर्व का ब्राजील का कितने प्रतिशत है → 1.1%
➣ खनिज तेल उत्पादक प्रमुख देश कौन-से हैं→ सऊदी अरब, रूस, इराक, ईरान
➣ प्राकृतिक गैस की खोज सर्वप्रथम 1820 ई. में कहाँ की गई थी → सं.रा. अमेरिका
➣ प्राकृतिक गैस के प्रमुख उत्पादक देश कौन-से हैं → रूस, सं.रा. अमेरिका, कनाडा, ईरान
➣ प्राकृतिक गैस के संचित भंडार किन देशों में हैं → रूस, ईरान, तुर्कमेनिस्तान, कतर, सं.रा. अमेरिका
➣ परमाणु ऊर्जा का महत्वपूर्ण संसाधन कौन-सा है → यूरेनियम
➣ यूरेनियम के प्रमुख उत्पादक देश कौन-से हैं → कजाखस्तान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, नामिबिया, नाइजर, रूस, उज्बेकिस्तान
➣ यूरेनियम के संचित भंडार कौन-से देशों में हैं → अल्जीरिया, अर्जेंटाइना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, बुल्गारिया, कनाडा
➣ बहते हुए जल को ऊँचाई से गिराकर टरबाइन चलाकर पैदा की गई बिजली क्या कहलाती है → जलविद्युत
➣ शक्ति का संपूर्ति साधन कौन-सा है → जलविद्युत
➣ जलविद्युत से विश्व में सभी स्रोतों से उत्पन्न कुल शक्ति का कितना भाग मिलता है → 6.7%
➣ विश्व के प्रमुख जलविद्युत उत्पादक देश कौन-से हैं → सं.रा. अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, चीन, रूस
➣ कभी न समाप्त होने वाली ऊर्जा कौन-सी है → सौर ऊर्जा
➣ सौर ऊर्जा को किसके द्वारा सीधे विद्युत में बदला जा सकता है → फोटोवोल्टाइक सेल
➣ फोटोवोल्टाइक सेल किससे बनाए जाते हैं → सिलिकॉन
➣ विश्व का सबसे बड़ा सौर सेल उत्पादक देश कौन-सा है → सं.रा. अमेरिका
➣ सं.रा. अमेरिका की 90% से अधिक पवन ऊर्जा का उत्पादन कहाँ होता है → कैलिफोर्निया
➣ पवन ऊर्जा का सफलतापूर्वक प्रयोग सर्वप्रथम किस देश में किया गया → नीदरलैंड
➣ पृथ्वी के भीतर से निकले जल से प्राप्त ऊर्जा क्या कहलाती है → भू-तापीय ऊर्जा
➣ समुद्र की लहरों तथा ज्वार से उठे जल से उत्पन्न ऊर्जा क्या कहलाती है → ज्वार ऊर्जा
➣ किस उद्योग के अंतर्गत दस्तकार अपनी पैतृक दक्षता के आधार पर वस्तुएँ → कुटीर उद्योग
➣ लौह-इस्पात उद्योग किस प्रकार का उद्योग है → मूलभूत उद्योग
➣ उपभोग वस्तुविनिर्माण उद्योग के अंतर्गत कौन-सी वस्तुएँ आती हैं → तेल, चाय, कॉफी, ब्रेड
➣ जूट, चीनी, कपड़ा, चाय तथा वनस्पति घी उद्योग किस प्रकार के उद्योग हैं → कृषि आधारित उद्योग
➣ लुग्दी, कागज, रेयान, तारपीन तेल तथा फर्नीचर उद्योग किस प्रकार के उद्योग हैं → वन उत्पाद पर आधारित उद्योग
➣ लौह एवं अलौह धात्विक उद्योग किस प्रकार के उद्योग हैं → धातु उद्योग
➣ किस अर्थव्यवस्था के अंतर्गत उत्पादन के साधनों पर व्यक्तिगत स्वामित्व होता है → पूँजीवादी
➣ साम्यवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों का स्वामित्व कैसा होता है → सार्वजनिक
➣ जर्मनी का प्रमुख लौह एवं इस्पात उद्योग क्षेत्र कौन-सा है → ग्रेट रूर क्षेत्र
➣ भारत का प्रमुख लौह एवं इस्पात उद्योग क्षेत्र कौन-सा है → दामोदर घाटी क्षेत्र
➣ वस्त्र उद्योग के लिए कच्चा माल किससे प्राप्त होता है → जानवरों के बालों या वनस्पतियों
➣ मनुष्य द्वारा निर्मित सबसे महत्वपूर्ण रेशा कौन-सा है → रेयान
➣ रेयान किससे बनाया जाता है → लुग्दी
➣ इटली के प्रमुख सूती वस्त्र उत्पादक क्षेत्र कौन-से है → नेपल्स, मिलान
➣ सूती वस्त्र उद्योग का आधार क्या है→ कपास
➣ विश्व के चार शीर्षस्थ ऊन उत्पादक देश कौन-से हैं → चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ईरान
➣ फ्रांस का प्रमुख ऊनी वस्त्र उद्योग का उत्पादक क्षेत्र कौन-सा है → टोरकोइगाव रोबेक्स
➣ जर्मनी के प्रमुख ऊनी वस्त्र उद्योग के उत्पादक क्षेत्र कौन-से हैं → बर्मन एल्बरफेल्ड, सिलीशिया
➣ इटली के प्रमुख ऊनी वस्त्र उद्योग के उत्पादक क्षेत्र कौन-से हैं → मिलान, लैसको, बोवारा
➣ चीन के प्रमुख ऊनी वस्त्र उद्योग के उत्पादक क्षेत्र कौन-से हैं → लैंचो, टीन्सटिन, शंघाई
➣ रेशमी वस्त्र उद्योग फ्रांस के किन शहरों में विकसित है → मारसली व निमेजे
➣ इटली के किन शहरों में रेशमी वस्त्र उद्योग विकसित है → कोमो, मिलान, बारगोमो, ह्युमन
➣ स्विट्जरलैंड के किन शहरों में रेशमी वस्त्र उद्योग विकसित है → बेसिल, बर्न, जिनोवा
➣ इंग्लैंड के किन शहरों में रेशमी वस्त्र उद्योग विकसित है → हैलीफेक्स, लीक ब्रेडफोर्ड, डर्बी
➣ जर्मनी के किन शहरों में रेशमी वस्त्र उद्योग विकसित है → क्रेफील्ड, बेस्टफेलिया, ब्रेडन
➣ भारत के किन शहरों में रेशमी वस्त्र उद्योग विकसित है → मैसूर, मुर्शिदाबाद, वाराणसी
➣ कागज का आविष्कार 105 ई. में किसने किया था → त्साइलुन
➣ त्साइलुन किस देश का निवासी था → चीन
➣ इटली और स्पेन में कागज के कारखानों की स्थापना कब हुई थी → 1150 ई.
➣ जर्मनी में कागज़ के कारखाने की स्थापना कब हुई थी →1291 ई.
➣ फ्रांस में कागज़ के कारखाने की स्थापना कब हुई थी → 1189 ई.
➣ ग्रेट ब्रिटेन में कागज़ के कारखाने की स्थापना कब हुई थी → 1330 ई.
➣ ओसाका किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है → वस्त्र उद्योग
➣ ओसाका को किस नाम से जाना जाता है → जापान का मैनचेस्टर
➣ जापान का कावासाकी शहर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है → लोहा-इस्पात
➣ जापान के कोबे वे क्योटो शहर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं → लौह-इस्पात, जलपोत
➣ जापान का डेट्राइट किसे कहा जाता है → नागोया
➣ नगोया किन उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है → सूती वस्त्र, इंजीनियरिंग, जलयान निर्माण
➣ टोकियो व नागासाकी किन उद्योगों के लिए प्रसिद्ध हैं → जलपोत, इंजीनियरिंग में
➣ अजरबेजान का बाकू शहर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है → तेल शोधन
➣ स्कॉटलैंड का डंडी शहर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है → जुट निर्माण
➣ स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → इंजीनियरिंग
➣ सिंगापुर किसलिए प्रसिद्ध है → व्यापारिक पत्तन
➣ ऑस्ट्रिया का वियना शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → काँच
➣ न्यूजीलैंड का वेलिंगटन शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → डेयरी
➣ स्कॉटलैंड का ग्लास्गो शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → जलयान-निर्माण, मशीनरी
➣ थाइलैंड का बैंकॉक शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है→ जलयान-निर्माण
➣ दक्षिण अफ्रीका का जोहान्सबर्ग शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → सोने की खान
➣ दक्षिण अफ्रीका का किम्बरले शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → हीरे की खान
➣ यूक्रेन का खारकोव व कीव शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध हैं → मशीनरी, इंजीनियरिंग
➣ यूक्रेन का क्रिवाईरोग शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → लोहा-इस्पात, इंजीनियरिंग
➣ नीदरलैंड का राटरडम शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → मेरिन इंजीनियरिंग, जलपोत निर्माण
➣ नीदरलैंड का एमस्टर्डम शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → हीरा पॉलिश
➣ डेनमार्क का कोपेनहेगन शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → डेयरी उद्योग
➣ इटली का मिलान शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → रेशमी वस्त्र
➣ इटली का डेट्रायट किस शहर को कहा जाता है → तूरिन
➣ तूरिन शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → मोटरकार
➣ इटली का वेनिस शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → काँच
➣ स्वीडन का स्टॉकहोम शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → जलपोत निर्माण
➣ ब्राजील का साओपोलो शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → कॉफी उद्योग
➣ ब्राजील का रियो-डिजेनेरियो शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → वस्त्र एवं कॉफी उद्योग
➣ अर्जेंटाइना का ब्यूनस आयर्स किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → एयरक्राफ्ट, रसायन, लौह-इस्पात
➣ चिली का सेंटियागो किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → शराब उद्योग
➣ वेनेजुएला का मराकैबो किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → तेल शोधन उद्योग
➣ मोरक्को का कालाब्लांका किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → रसायन उद्योग
➣ मिस्र के काहिरा व सिकंदरिया किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध हैं → सूती वस्त्र
➣ कनाडा का मांट्रियल शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → जलपोत व एयरक्राफ्ट
➣ कनाडा का क्यूबेक शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → मेरिन इंजीनियरिंग व जलपोत निर्माण
➣ कनाडा का ओटावा शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → कागज उद्योग
➣ कनाडा का बर्मिंघम किसे कहा जाना है → हेमिल्टन
➣ हेमिल्टन किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → लौह-इस्पात एवं इंजीनियरिंग
➣ कनाडा का टोरंटो शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध हैं → इंजीनियरिंग व ऑटोमोबाइल
➣ फ्रांस का टुलुज किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → लड़ाकू विमान निर्माण
➣ फ्रांस का लियॉन शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → रेशमी वस्त्र
➣ एंटवर्प किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → हीरा उद्योग
➣ यूएसए का सेन फ्रांसिस्को किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → तेलशोधन, जलपोत,कंप्यूटर
➣ सिएटल किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → वायुयान उद्योग
➣ शिकागो किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → लोहा-इस्पात एवं मांस
➣ डेट्रायट किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → ऑटोमोबाइल्स (कार निर्माण)
➣ कन्सास किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → डिब्बाबंद मांस
➣ लॉस एंजिल्स किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → फिल्म एवं तेल शोधन
➣ फिलाडेल्फिया व न्यू आर्लियन्स किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध हैं → लोकोमोटिव
➣ प्लाइमाउथ किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → जलयान निर्माण
➣ ब्रिटेन का शेफील्ड शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → कटलरी उद्योग
➣ ग्रेट ब्रिटेन का बर्मिघम किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → लोहा-इस्पात
➣ लीड्स किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → ऊनी वस्त्र
➣ मैनचेस्टर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → सूती वस्त्र
➣ चीन का शंघाई शहर किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → वस्त्र व मशीन
➣ अंशन किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → लोहा-इस्पात
➣ चांगचुन किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध हैं → ऑटोमोबाइल्स, मशीनरी, औजार
➣ वुहान किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → वस्त्र, जल-पोत, मशीन व लौह-इस्पात
➣ रूस का चेलियाबिंस्क किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → लोहा-इस्पात, मशीनरी, औजार
➣ गोर्की किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → इंजीनियरिंग
➣ लेनिनग्राद किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → जलयान निर्माण, ऑटोमोबाइल
➣ टूला किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → लोहा-इस्पात
➣ ब्लाडीवोस्टक किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → जलयान निर्माण
➣ जर्मनी का ड्रेस्डन किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → ऑप्टिकल्स फोटो
➣ डुसलडर्फ एवं एसेन किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध हैं → इंजीनियरिंग, लोहा-इस्पात
➣ हम्बर्ग किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → जलयान
➣ म्यूनिख किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → लेन्स निर्माण
➣ डॉर्टमेंड किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → लौह-इस्पात, रसायन
➣ ह्यूस्टन किस उद्योग हेतु प्रसिद्ध है → तेल एवं प्राकृतिक गैस
➣ कागज उद्योग के क्षेत्र में कनाडा के कौन-से शहर प्रसिद्ध हैं → क्यूबेक, ओंटारियो, ब्रिटिश कोलम्बिया
➣ विश्व के प्रमुख कागज उद्योग वाले देश कौन-से हैं → सं.रा. अमेरिका, जापान, चीन, पूर्व सोवियत संघ, जर्मनी
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें:-
मृदा संबंधित जानकारी
विश्व के महाद्वीप संबंधित जानकारी
प्रमुख भौगोलिक खोज संबंधित जानकारी
प्रमुख भौगोलिक उपनाम संबंधित जानकारी
जनसंख्या तथा मानव विविधताएँ संबंधित जानकारी
Post a Comment