अधातुओं से संबंधित जानकारी | Non-metals Related Knowledge in Hindi

अधातुओं से संबंधित जानकारी | Non-metals Related Knowledge in Hindi

इस लेख में रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक अधातु (Non-metal) से संबंधित जानकारी दी गयी है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Non-metals, अधातुओं
अधातुओं से संबंधित जानकारी | Non-metals Related Knowledge in Hindi

● आधुनिक आवर्त सारणी के अनुसार अधात्विक तत्वों की संख्या कितनी है →  22
● अधात्विक तत्वों में गैसों की संख्या कितनी है →  11
● अधात्विक तत्वों में ठोसों की संख्या कितनी है →  10
● अधात्विक तत्वों में द्रव की संख्या कितनी है →  एक
● अधातुएँ आवर्त सारणी में किस ओर स्थित हैं → दायीं
● कार्बन का कौन-सा अपरूप विद्युत का अच्छा चालक है →  ग्रेफाइट
● अधातुएँ हाइड्रोजन के साथ संयोग कर किसका निर्माण करती हैं→  हाइड्राइड
● बृहस्पति तथा शनि ग्रहों पर अधिकांशतः कौन-सी अधातु है→ हाइड्रोजन
● सूर्य तथा तारों का लगभग आधा भाग किस अधातु से बना है →  हाइड्रोजन
● भार के अनुसार पृथ्वी पटल का कितना प्रतिशत भाग हाइड्रोजन से बना है →  0.9%
● किस वैज्ञानिक ने वर्ष 1927 में द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ द्वारा हाइड्रोजन परमाणु भार 1.0078 निर्धारित किया → ऑस्टन
● रासायनिक विधियों द्वारा हाइड्रोजन का परमाणु भार कितना निकाला गया →  1.0080
● परमाणु भारों में इस अंतर को स्पष्ट करने हेतु वर्ष 1931 में किसने सुझाव →  बर्ग और मैंजल
● वर्ष 1931 में किन वैज्ञानिकों ने हाइड्रोजन के भारी समस्थानिक की खोज करने के प्रयास किया→  यूरे, ब्रिकर्वैड व मर्फी
● हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक कौन-से हैं →  प्रोटियम, डयूटीरियम और ट्राइटियम
● साधारण हाइड्रोजन के उपस्थित एक भारी समस्थानिक का क्या नाम रखा→  इयूटीरियम
● ड्यूटीरियम का परमाणु द्रव्यमान कितना है →  2
● ड्यूटीरियम के ऑक्साइड D2O को क्या कहते हैं →  भारी जल
● भारी जल की खोज 1932 ई. में किसने की→  यूरे और वाशबर्न ने
● वैज्ञानिक यूरे ने प्रयोगों द्वारा साधारण हाइड्रोजन में कितना ड्यूटीरियम ज्ञात किया→  0.0156%
● वैज्ञानिक यूरे को नोबेल पुरस्कार कब दिया गया → 1934 ई.
● साधारण जल के लगभग 7000 भागों में कितना भाग भारी जल का होता है →  1 भाग
● भारी जल कितने डिग्री सेंटीग्रेड पर जमता हैं →  3.8°C
● जो जल साबुन के साथ आसानी से झाग देता है, उसे क्या कहते हैं →  मृदु जल (Soft water)
● जो जल साबुन के साथ कठिनाई से झाग देता है, उसे क्या कहते हैं →  कठोर जल (Hard water)
● जल की कठोरता यदि जल को उबालने से दूर हो जाती है, तो इस प्रकार की कठोरता क्या कहलाती है→  अस्थायी कठोरता (Temporary Hardness)
● जल की अस्थायी कठोरता किन लवणों के घुले रहने के कारण होती है→  कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
● जल की अस्थायी कठोरता किस प्रकार दूर की जाती है →  बुझा चूना अथवा दूधिया चूना डालने से
● जल की कठोरता यदि जल के उबालने से दूर नहीं होती, तो इस प्रकार की कठोरता क्या कहलाती है →  स्थायी कठोरता (Permanent Hardness)
● जल की स्थायी कठोरता किन लवणों के घुले रहने के कारण होती है →  कैल्शियम और मैग्नीशियम के सल्फेट, क्लोराइड, नाइट्रेट
● जल में कौन-सा लवण डालकर उबालने से स्थायी एवं अस्थायी कठोरता दोनों प्रकार की कठोरता दूर होती हैं → सोडियम कार्बोनेट
● जल की स्थायी कठोरता दूर करने की मुख्य विधि कौन-सी है → परम्यूटिट विधि या जीओलाइट विधि
● साधारण जल के कितने भागों में एक भाग भारी जल का होता है → 6000
● परम्यूटिट किसे कहते हैं→  सोडियम जीओलाइट
● ओजोन किसका अपरूप है → ऑक्सीजन का
● समुद्र तल से कितनी ऊँचाई पर ओजोन की सांद्रता अधिक होती है →  25-30 किमी
● कौन-सी गैस सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाती है→ ओजोन
● डाइऑक्सीजन किस प्रकार की गैस है→  रंगहीन, स्वादहीन, गंधहीन
● डाइऑक्सीजन का मुख्य उपयोग किस कार्य में होता है →  इस्पात उत्पादन, कृत्रिम श्वास में
● रॉकेट में ऑक्सीजन के रूप में किसका उपयोग होता है →  द्रव-डाइऑक्सीजन
यह भी पढ़ें:-
रसायन विज्ञान की विभिन्न शाखाएँ संबंधित जानकारी
पदार्थ की संरचना और प्रकृति संबंधित जानकारी
परमाणु संरचना संबंधित जानकारी
तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण संबंधित जानकारी
गैसों का आचरण संबंधित जानकारी
रेडियोधर्मिता संबंधित जानकारी

● तत्व का वह गुण जिसके अनुसार वह प्रकृति में एक से अधिक भौतिक अवस्थाओं में उपस्थित रहता है, क्या कहलाता है → अपरूपता
● विशिष्ट तीव्र गंधयुक्त हल्का पीलापन लिए कौन सी गैस है →  ओजोन
● पृथ्वी पटल में सल्फर की प्रतिशतता लगभग कितनी है→  0.05%
● सल्फर से प्राप्त अत्यधिक महत्त्वपूर्ण औद्योगिक रसायन क्या है →  सल्फ्यूरिक अम्ल
● सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल की नार्मलता कितनी होती है →  18M
● सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल कितने प्रतिशत शुद्ध होता है → 98%
● वर्तमान में हमारे देश में प्रतिवर्ष सल्फ्यूरिक अम्ल का कितना उत्पादन होता हैं → 25 मिलियन टन
● संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रतिवर्ष सल्फ्यूरिक अम्ल का कितना उत्पादन → 40 मिलियन टन
● समस्त विश्व की प्रतिवर्ष सल्फ्यूरिक अम्ल का उत्पादन कितना है → 20 मिलियन टन
● सल्फ्यूरिक अम्ल के उपयोग क्या हैं (i) उर्वरकों के संश्लेषण में
(ii) पेट्रोलियम शोधन में
(iii) संचालक बैटरी में वृहत स्तर पर
(iv) डिटर्जेन्ट उद्योग में
(v) रंजक द्रव्यों, पेन्ट तथा रंगों के संश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले मध्यवर्ती यौगिक बनाने में
● आयतन की दृष्टि से वायुमंडल का कितने प्रतिशत भाग आण्विक नाइट्रोजन →  78%
● वायुमंडल सहित पृथ्वी पर नाइट्रोजन का बाहुल्य भारानुसार कितना है → 0.01%
● नाइट्रोजन (N) का परमाणु भार कितना होता है →  14.0067
● नाइट्रोजन का उपयोग किसमें किया जाता है→ लोहा व इस्पात उद्योग में, तनुकारक के रूप में
● द्रव नाइट्रोजन के क्या उपयोग हैं → जैव पदार्थों के लिए प्रशीतक के रूप में, भोज्य पदार्थों को जमाने एवं निम्न ताप पर शल्य चिकित्सा में
● सर्वप्रथम 1774 ई. में किस वैज्ञानिक ने अमोनियम क्लोराइड और लाइम के मिश्रण को गर्म करके अमोनिया गैस प्राप्त की→  प्रीस्टले
● अमोनिया गैस को क्या नाम दिया→ क्षारीय वायु
● सन् 1785 में किस वैज्ञानिक ने बताया कि अमोनिया, नाइट्रोजन और हाइड्रोजन का यौगिक है →  बार्थोंलेट
● सन् 1800 में किस वैज्ञानिक ने अमोनिया का सूत्र NH3 स्थापित किया →  डेवी
● अमोनिया का निर्माण किस विधि द्वारा किया जाता है →  हैबर विधि
● वायुमंडलीय नाइट्रोजन का नाइट्रोजन के विभिन्न यौगिकों में परिवर्तन क्या कहलाता है → नाइट्रोजन स्थिरीकरण
अमोनिया के उपयोग क्या हैं →  (i) बर्फ बनाने में
(ii) नाइट्रिक अम्ल के निर्माण में
(iii) यूरिया, अमोनियम सल्फेट आदि उर्वरक बनाने में
(iv) सोडियम कार्बोनेट एवं सोडियम बाइकार्बोनेट के निर्माण में
(v) अमोनियम लवण बनाने में
(vi) विस्फोटक बनाने में
(vii) कृत्रिम रेशे बनाने में
● दलहनी पौधे की जड़ों में कौन-सा जीवाणु पाया जाता है जो वायुमंडल की मुक्त नाइट्रोजन से पौधे के लिए नाइट्रेट बनाता है →  राइजोबियम (Rizobium)
● प्रकाश-रासायनिक धूम/कुहरा (Photochemical Smog) किस कारण उत्पन्न होता है→  वाहनों तथा कारख़ानों से निकलने वाले नाइट्रोजन के ऑक्साइड तथा हाहड्रोकार्बनों पर सूर्य के प्रकाश की क्रिया के कारण
● हड्डियों तथा जीव कोशिकाओं में कौन-सा तत्व उपस्थित रहता है→ फॉस्फोरस
● फास्फोरस के अपरूप कौन-से हैं→  श्वेत फॉस्फोरस, लाल फॉस्फोरस, काला फॉस्फोरस
● भारत में औद्योगिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण फास्फेट शैलों के भंडार कहाँ पाए जाते हैं →  राजस्थान
● फ्लोरीन का मुख्य उपयोग क्या है→  UF6 तथा SF6 बनाने में जिनको परमाणु ऊर्जा उत्पादन तथा परावैद्युतिकी (Dielectric) में इस्तेमाल किया जाता है
● सिलिकॉन आवर्त सारणी के किस समूह का दूसरा तत्व है →  14वें
● किन तत्वों को हैलोजन कहते हैं →  फ्लूओरीन, क्लोरीन, ब्रोमीन, आयोडीन, एस्टेटीन
● ग्रीक भाषा के शब्द हैलोजन का क्या अर्थ है → लवण बनाने वाला
● क्लोरो-फ्लोरो कार्बन यौगिकों को क्या कहते हैं →  फ्रियॉन (Freon)
● प्रशीतक तथा ऐरोसॉल के रूप में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है→  फ्रियॉन
● नॉन-स्टिक बर्तन की ऊपरी परत किस तत्व की बनी होती है→ टेफ्लॉन की
● निष्क्रिय गैसें या नोबेल गैसें आवर्त सारणी के किस वर्ग में पायी जाती हैं → शून्य वर्ग में
● कौन-सी अक्रिय गैस वायुमंडल में नहीं पायी जाती है→  रेडॉन (Rn)
● आर्गन का मुख्य उपयोग क्या है→ उच्चतापीय धातुकर्मिक प्रक्रियाओं अथवा मिश्रधातुओं की आर्क वेल्डिंग में, निक्रिय वातावरण उत्पन्न करने तथा बिजली के बल्ब भरने में
हीलियम के मुख्य उपयोग क्या हैं  (i) गुब्बारों को भरने में
(ii) मौसम संबंधी अध्ययनों के लिए
(iii) ठंडी वायु वाली नाभिकीय भट्टी में
(iv) द्रव हीलियम का उपयोग निम्न ताप पर प्रयोगों में निम्न तापीय अभिकर्मक के रूप में
● निऑन का मुख्य उपयोग क्या है → विसर्जन लैम्पों व ट्यूबों (वायुयान) तथा प्रतिदीप्ति बल्बों में भरने में
● ब्रोमीन का मुख्य उपयोग किसके संश्लेषण में होता है →  एथिलीन ब्रोमाइड
● हीलियम, निऑन, ऑर्गन, क्रिप्टॉन, जीनॉन और रेडॉन तत्व क्या कहलाते →  अक्रिय/उत्कृष्ट गैस
● अक्रिय गैसें अन्य किस नाम से जानी जाती हैं →   दुर्लभ गैस
● गुब्बारों में कौन-सी गैस भरी जाती हैं →  हीलियम

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें:-
रासायनिक बंधन संबंधित जानकारी
रासायनिक अभिक्रियाएँ संबंधित जानकारी
धातुओं से संबंधित जानकारी
विलयन संबंधित जानकारी
अम्ल, क्षार तथा लवण संबंधित जानकारी

0/Post a Comment/Comments