मृदा संबंधित जानकारी | Soil Related Knowledge in Hindi

मृदा संबंधित जानकारी | Soil Related Knowledge in Hindi

इस लेख में मृदा (Soil) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Soil, मृदा
मृदा संबंधित जानकारी | Soil Related Knowledge in Hindi


➣ मिट्टी में किन तत्वों का मिश्रण रहता है → ठोस, द्रव, गैस
➣ खनिज तत्व, वायु, जल, घोल, ह्युमस, जैव पदार्थ के योग से क्या बनती है→ मिट्टी
➣ मृदा के प्रमुख संघटकों में जीवित जीव एवं जैविक पदार्थ कितना प्रतिशत होता है → 5-12%
➣ मृदा के प्रमुख संघटकों में खनिज पदार्थ कितना प्रतिशत होता है → 38-47%
➣ मृदा के प्रमुख संघटकों में मृदा घोल कितना प्रतिशत होता है → 15-35%
➣ मृदा के प्रमुख संघटकों में मृदा वायुमण्डल कितना प्रतिशत होता है → 15-35%
➣ खनिज कणों का सापेक्ष अनुपात 85% बालू + 15% चीका या सिल्ट या दोनों से संगठित मिट्टी कौन-सी है → बलुई
➣ 70% बालू + 30% चीका या सिल्ट या दोनों से गठित मिट्टी कौन-सी है → दोमट बालू
➣ 50% बालू +50% चीका या सिल्ट या दोनों से गठित मिट्टी कौन-सी है  → दोमट
➣ 90% सिल्ट +10% बालू से गठित मिट्टी कौन-सी है → सिल्ट
➣ मिट्टी के कणों की संरचना तथा कणों के मध्य उपस्थित छिद्रों से मिट्टी में क्या निश्चित होती है → सरन्ध्रता
➣ मिट्टी में थोड़े-थोड़े भागों में पाए जाने वाले दो या तीन रंग क्या कहलाते हैं → कुर्बरण (mottling)
➣ लाल-पीली मिट्टियों को क्या कहते हैं → निक्षालित मिट्टी
➣ निक्षालित मिट्टी का यह रंग किसकी प्रचुरता के कारण होता है → एल्युमीनियम और लोहांश
➣ भस्मी मिट्टी या राख मिट्टी किसे कहा जाता है → गहरी भूरी मिटटी
➣ गेहूं की खेती के लिए अधिक उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है → प्रेयरी भूरी मिट्टी
➣ किसी स्थान की मृदा की ऊपरी सतह से नीचे की ओर ली गई खड़ी काट को क्या कहते हैं → मृदा परिच्छेदिका
➣ मृदा निर्माण की इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं → पीडोजेनेसिस
➣ मृदा परिच्छेद का कौन-सा जैविक संस्तर A संस्तर के ऊपर निर्मित होता है → O-संस्तर
➣ O-संस्तर की मोटाई कितनी होती हैं → 5-10 सेमी
➣ O-संस्तर के नीचे निर्मित कौन-सा खनिज संस्तर है → A-संस्तर
➣ A-संस्तर की मोटाई कितनी होती है → 25-50 सेमी
➣ अवमृदा या सब-सोयल किस संस्तर के अंतर्गत आती है → B-संस्तर
➣ कौन-सा संस्तर B के नीचे की असंपीडित परत होती है → C-संस्तर
➣ कौन-सा संस्तर कठोर आधारी चट्टानों से बना होता है → R-संस्तर
➣ विभिन्न प्रकार की मिट्टियाँ किस विद्वान ने बताई हैं → सिमनसन
➣ आर्द्र शीतोष्ण जलवायु वाले शंकुधारी वनों में कौन-सी मिट्टियाँ पाई जाती → पोडजोल
➣ मैदानी भागों में प्रक्षालन क्रिया से उत्पन्न मिट्टियाँ कौन-सी हैं→ पोडैकल
➣ आर्द्र प्रदेशों में पाई जाने वाली मिट्टियाँ कौन-सी हैं → पेडाल्फर
➣ आर्द्र उष्ण कटिबन्ध अथवा उपोष्ण कटिबन्धीय वनों में कौन-सी मिट्टियाँ पाई जाती हैं → लेटोजोल
➣ आई तथा अर्द्धशुष्क शीतोष्ण कटिबन्ध में घास के प्रदेशों में कौन-सी मिट्टियाँ पाई जाती हैं → चरनोजम
➣ चरनोजम प्रकार की उर्वर मिट्टियाँ कहाँ की हैं → प्रेयरी
➣ शुष्क जलवायु वाले मरुस्थलों में पाई जाने वाली मिट्टियाँ कौन-सी हैं → मरुस्थलीय
➣ टुण्ड्रा में धरातल की निचली परत कैसी रहती है → हिमाच्छादित
➣ टुण्ड्रा धरातल के ऊपर कैसी वनस्पतियाँ उगती हैं → लाइकेन, मॉस, शाकीय
➣ कौन-सी मिट्टियाँ, नदियों द्वारा लाई गई बालू एवं चीका के निक्षेप से उत्पन्न होती हैं → जलोढ़
➣ CSCS योजना के अंतर्गत विश्व की समस्त मिट्टियों को उच्चतम् वर्ग की कितनी श्रेणियों में विभक्त किया गया है → 10
➣ कौन-सी मिट्टी सहारा, कनाडा के पर्वतीय क्षेत्र, अलास्का, साइबेरिया तथा तिब्बत में पाई जाती है → एंटीसॉल
➣ किस मिट्टी को रेगुर, काली मिट्टी, कपास मिट्टी स्थानीय नामों से जाना जाता है → वर्टीसॉल
➣ मूलतः रेगिस्तानी मिट्टी कौन-सी है → एरिडोसॉल
➣ अमेरिका, चीन, मंगोलिया, पेराग्वे, उरुग्वे, उत्तरी अर्जेंटीना में पाई जाने वाली मिट्टी कौन-सी है → मोलीसॉल
➣ कौन-सी नवीन मिट्टी है जिसके संस्तर अल्पविकसित अवस्था में होते हैं → इनसेप्टीसॉल
➣ कौन-सी मिट्टी उत्तरी अमेरिका, उत्तरी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया के शीतोष्ण वनक्षेत्रों में पाई जाती है → स्पॉडोसॉल
➣ मध्यम तथा उच्च क्षारीय उर्वरक मिट्टी कौन-सी है जिसकी सतह का रंग स्लेटी से भूरे के बीच का होता है → अल्फीसॉल
➣ अपक्षयित अम्लीय लाल रंग की मिट्टी कौन-सी है → अल्टीसॉल
➣ अवक्षालित और अपक्षयणीय मिट्टी कौन-सी है → ऑक्सीसॉल
➣ जैविक तत्व वाली किस प्रकार की मिट्टी निम्न अक्षांशों के प्रदेश में पाई जाती है → हिस्टोसॉल
➣ बढ़ते हुए जल, पवन, हिमानी या अन्य कारणों से जब मृदा का ऊपरी भाग कटकर बहने लगता है, उससे हुई मृदा की हानि को क्या कहते हैं → मृदा अपरदन
➣ मृदा संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है → वृक्षारोपण द्वारा
➣ पहाड़ी ढालों पर सीढ़ीदार खेत द्वारा योजनाबद्ध ढंग से किसे नियंत्रित किया जाता है → मृदा अपरदन
➣ कौन-सी कृषि ऐसी पद्धति है, जिसमें खेत की जुताई उसकी ढाल के अनुसार की जाती है → कंटूर खेती
➣ किस कृषि में वर्ष में एक ही खेत में विभिन्न पौधे स्ट्राइप के रूप में लगाए जाते हैं → पट्टीदार
➣ बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना एवं बड़े बाँध किसे नियंत्रित करते हैं → बाढ़ नियंत्रण
➣ पवन, जल अथवा हिम के साथ चलने वाली शैल कणों के आपस में रगड खाकर टूटने-फूटने की क्रिया क्या कहलाती है  → सन्निघर्षण
➣ टूटी-फूटी चट्टानों का ढेर तथा लावा का टीला जो ज्वालामुखी उद्भेदन से निकलता है, किससे मिलकर मजबूत चट्टान में तब्दील हो जाता है → राख
➣ इस (राख) चट्टान को क्या कहते हैं → एगलोमरेट
➣ कौन-सा नाम उत्तरी अमेरिका के चट्टानी तंत्र के नाम पर है → एग्लोन्काइन
➣ एग्लोन्काइन किस प्रकार की चट्टानें हैं → प्री-कैम्ब्रियन एवं परतदार
➣ एग्लोन्काइन नाम कहाँ से लिया गया है → एल्गोन्कीन इंडियंस
➣ एल्गोन्कीन इंडियंस कहाँ अवस्थित हैं → हडसन की खाड़ी एवं मद्रास झीलों के बीच
➣ कौन-सा ठोस पदार्थ जो नदी द्वारा लाया जाता है तथा नदी बेसिन, बाढ़ के मैदान तथा डेल्टा एवं झील में जमा किया जाता है → जलोढ़
➣ कहाँ पर धरातल की बनावट धनुषाकार होती है, साथ ही भेद्य एवं अभेद्य चट्टानों का संस्तर सही प्रकार से बिछा हो → अर्टिजन बेसिन
➣ कौन-सी मिट्टी में धान की फसल अच्छी होती है → चिकनी मिट्टी
➣ किस मिट्टी में क्ले का अंश 4% जबकि बालू का अंश 6% होता है → बलुई मिट्टी
➣ कौन-सी मिट्टी ज्वालामुखी उद्भेदन से उत्पन्न चट्टानों के अपघटन से बनी है → काली मिट्टी
➣ किस प्रक्रिया द्वारा खाली खेतों पर खर-पतवार आदि डालकर उसके निक्षालन को रोका जाता है → मलचिंग
➣ ठोस, अवअपरदित एवं अपार किस चट्टान पर मृदा के कई स्तर विकसित होते हैं → बेड रॉक
➣ बहुत ही बारीक, चिकनी एवं हल्की मिट्टियों की परत क्या कहलाती है → क्ले
➣ पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ, चट्टान एवं मृदा के विशाल भाग का किसी कारण गिरना क्या कहलाता है → ऐवेलांच
पहाड़ी क्षेत्रों में मानवीय हस्तक्षेप के कारण बड़ी चट्टानों, टुकड़ों या असंगठित मृदा का नीचे की ओर आना क्या कहलाता है → भू-स्खलन
➣ वैसे क्षेत्रों में जहाँ मृदा संरचना काफी ढीली-ढाली होती है एवं वर्षा काफी तीव्र होती है, कैसी भूमि होती है → उत्खात
➣ कब मृदा ठोस रूप में तो अपरदित नहीं होती, अपितु उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों का अपरदन हो जाता है → निश्छालन
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:-
विश्व भूगोल संबंधित जानकारी
पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
वायुमण्डल संबंधित जानकारी
स्थलमण्डल से संबंधित जानकारी
अंतरराष्ट्रीय परिवहन एवं संचार संबंधित जानकारी
मौसम और जलवायु संबंधित जानकारी
प्राकृतिक संसाधन एवं उद्योग संबंधित जानकारी
विश्व के महाद्वीप संबंधित जानकारी
प्रमुख भौगोलिक खोज संबंधित जानकारी
प्रमुख भौगोलिक उपनाम संबंधित जानकारी
जनसंख्या तथा मानव विविधताएँ संबंधित जानकारी

0/Post a Comment/Comments