विलयन संबंधित जानकारी | Solution Related Knowledge in Hindi

विलयन संबंधित जानकारी | Solution Related Knowledge in Hindi

इस लेख में रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक विलयन (Solution) से संबंधित जानकारी दी गयी है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Solution, विलयन, विलयन संबंधित जानकारी, Solution Related Knowledge in Hindi
विलयन संबंधित जानकारी | Solution Related Knowledge in Hindi

● दो या दो से अधिक पदार्थों का समांग मिश्रण क्या कहलाता है → विलयन
● विलयन का वह गुण जो ताप पर निर्भर नहीं करता, क्या कहलाता है → मोलरता
● मोलरता की इकाई क्या है → मोल/लीटर
● नार्मलता की इकाई क्या है→  ग्राम तुल्यांक प्रति लीटर
● किसी पदार्थ की विलेयता किस कारक द्वारा प्रभावित नहीं होती हैं →  दाब के द्वारा
● शुद्ध जल की मोलरता कितनी होती है →  55.6 मोल/लीटर
● किसी द्रव में गैस की विलेयता पर ताप बढ़ने पर क्या प्रभाव पड़ता है → विलेयता घटती हैं
● टिंडल प्रभाव किसके कारण होता है→  प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
● किस विलयन में कण प्रकाश का प्रकीर्णन करते हैं → कोलॉइडी विलयन में
● सोडियम एसीटेट किस प्रकार का विलयन है →  बफर विलयन
● कोलॉइडी विलयन को वास्तविक विलयन से पृथक करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है →  अपोहन
● किसी विलयन में विलेय के कणों की त्रिज्या कितनी होती है 10-7 सेमी से कम
● विलयन किस प्रकार का होता है→  स्थायी एवं पारदर्शक
● विलयन में जो पदार्थ अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में होता है, उसे क्या कहते हैं→  विलायक (Solvent)
● विलयन में जो पदार्थ कम मात्रा में उपस्थित रहते हैं, उन्हें क्या कहते हैं→  विलेय (Solute)
● जल के डाइइलेक्ट्रिक नियतांक का मान अधिक होने के कारण इसे क्या कहा जाता है →  सार्वत्रिक विलायक
● मिश्र धातुएँ जैसे-पीतल (ताँबा में जस्ता) किस प्रकार का विलयन है→  ठोस में ठोस का विलयन
● थैलियम में पारे का विलयन किस प्रकार का विलयन है →  ठोस में द्रव का विलयन
● कपूर में वायु का विलयन किस प्रकार का विलयन है → ठोस में गैस का विलयन
● पारे में लेड का विलयन किस प्रकार का विलयन है → द्रव में ठोस का विलयन
● जल में एल्कोहल का विलयन किस प्रकार का विलयन है →  द्रव में द्रव का विलयन
● जल में कार्बन डाइऑक्साइड का विलयन किस प्रकार का विलयन हैं →  द्रव में गैस का विलयन
● धुएं, वायु में आयोडीन का विलयन किस प्रकार का विलयन है →  गैस में ठोस का विलयन
● कुहरा, बादल, अमोनिया गैस का जल में विलयन किस प्रकार का विलयन है →  गैस में द्रव का विलयन
● वायु, गैसों का मिश्रण किस प्रकार का विलयन है→  गैस में गैस का विलयन
● किसी निश्चित ताप पर बना ऐसा विलयन जिसमें विलेय पदार्थ की अधिकतम् मात्रा घुली हुई हो, क्या कहलाता है →  संतृप्त विलयन (Saturated Solution)
● किसी निश्चित ताप पर बना ऐसा विलयन जिसमें विलेय पदार्थ की और अधिक मात्रा उस ताप पर घोली जा सकती हैं, क्या कहलाता है →  असंतृप्त विलयन (Unsaturated Solution)
● ऐसा संतृप्त विलयन जिसमें विलेय की मात्रा उस विलयन को संतृप्त करने के लिए आवश्यक विलेय की मात्रा से अधिक घुली हुई हो, क्या कहलाता है → अतिसंतृप्त विलायक (Super Saturated Solution)
● किसी निश्चित ताप और दाब पर 100 ग्राम विलायक में घुलने वाली विलेय की अधिकतम् मात्रा को उस विलायक में क्या कहते हैं →  विलेयता (Solubility)
● किसी पदार्थ की विलायक में विलेयता किस पर निर्भर करती है →  विलायक तथा विलेय की प्रकृति पर, ताप एवं दाब पर
● विलेयता पर दाब का क्या प्रभाव पड़ता है →  विलेयता बढ़ती है
● किसी विलायक (या विलयन) की इकाई मात्रा में उपस्थित विलेय की मात्रा को क्या कहते हैं → विलयन का सांद्रण (Concentration of Solution)
● जिस विलयन में विलेय की पर्याप्त मात्रा घुली रहती है, उसे क्या कहा जाता →  सांद्र विलयन
● जिस विलयन में विलेय की पर्याप्त मात्रा कम घुली रहती है, उसे क्या कहा जाता है → तनु विलयन
● जब किसी पदार्थ के कण (परमाणु, अणु या आयन) दूसरे पदार्थ के कणों के इर्द-गिर्द छितरा दिए जाते हैं, तो यह क्रिया क्या कहलाती है →  परिक्षेपण (Dispersion)
● परिक्षेपण के फलस्वरूप कितने प्रकार के पदार्थ बनते हैं →  दो (विषमांग पदार्थ, समांग पदार्थ)
● निलंबन (Suspension) में परिक्षेपित कणों का आकार कितना होता है 10-3 सेमी से 10-4 सेमी या इससे अधिक
● नदी का गंदा पानी और वायु में धुआँ किस विधि के द्वारा अलग कि जाते हैं - निलंबन (Suspension) -
● कोलॉइड (Colloid) में परिक्षेपित कणों का आकार कितना होता है10-5 सेमी से 10-7 सेमी के बीच
● कोलॉइड के उदाहरण क्या हैं→ दूध, गोंद, रक्त, स्याही आदि
● ऐसा कोलॉइड जिसमें ठोस कण द्रव में परिक्षेपित होते हैं, उसे क्या कहा जाता है →  सोल
● रबर के दस्तानों का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है→ विद्युत लेपन द्वारा रबर सोल से
● ऐसा कोलॉइड जिसमें ठोस कण द्रव में समान रूप से परिक्षेपित तो होते हैं, पर उनमें प्रवाहता (Flow) नहीं होता, क्या कहलाता है →  जैल
● किसी गैस में द्रव या ठोस कणों का परिक्षेपण क्या कहलाता है→  एरोसोल
● जब परिक्षेपित कण ठोस होता है, तो ऐसे ऐरोसोल को क्या कहा जाता है→ धुआँ
● जब परिक्षेपित पदार्थ द्रव होता है, तो ऐसे ऐरोसोल को क्या कहा जाता है→  कोहरा
यह भी पढ़ें:-
रसायन विज्ञान की विभिन्न शाखाएँ संबंधित जानकारी
पदार्थ की संरचना और प्रकृति संबंधित जानकारी
परमाणु संरचना संबंधित जानकारी
तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण संबंधित जानकारी
गैसों का आचरण संबंधित जानकारी

● जब परिक्षेपण का माध्यम जल होता है, तो ऐसे कोलॉइड को क्या कहा जाता है →  हाइड्रोसोल
● जब परिक्षेपण का माध्यम एल्कोहल होता है, तो ऐसे कोलॉइड को क्या कहा जाता है →  एल्कोहॉल्स
● जब परिक्षेपण का माध्यम बेंजीन हो तो ऐसे कोलॉइड को क्या कहा जाता है→  बेंजोसोल
● जब किसी कोलॉइड में एक द्रव के सारे कण दूसरे द्रव के सारे कणों में परिक्षेपित तो हो जाते हैं लेकिन घुलते नहीं हैं, तो इस कोलॉइड को क्या कहते हैं →  पायस (Emulsion)
● पायस बनने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं →  पायसीकरण
● दूध किस प्रकार का पायस है →  प्राकृतिक पायस
● पेंट किस प्रकार का पायस है →  कृत्रिम पायस
● कॉड लिवर तेल किसका उदाहरण है →  पायस का
● सबसे बड़े पैमाने पर पायसीकरण के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है→  साबुन और डिटर्जेंट का
● पायसी कारकों का प्रयोग किसके सांद्रण में किया जाता है →  अयस्कों के सांद्रण में
● द्रव में गैस का परिक्षेपण क्या कहलाता है→ झाग (Founus)
● वास्तविक विलयन (True Solution) के कणों का आकार कितना होता है 10-7 से 10-8 सेमी
● कोलॉइडी विलयन के कण लगातार इधर-उधर भागते रहते हैं, इसे क्या कहते हैं →   ब्राउनी गति (Brownian movment)
● जब कोलॉइडी विलयन में कोई विद्युत अपघट्य मिलाते हैं, तो कोलॉइडी कणों का आवेश उदासीन हो जाता है और उसका अवक्षेपण हो जाता है, इसे क्या कहते हैं → स्कंदन (Coagulation)
● जब किसी कोलॉइडी विलयन में तीव्र प्रकाश गुजारते हैं और इसके लंबवत् रखे सूक्ष्मदर्शी से देखते हैं तो कोलॉइड कण काली सतह में ऑलपिन की नोंक की भाँति चमकने लगते हैं, इसे क्या कहते हैं →  टिंडल प्रभाव
● वह विलयन जोकि अम्ल या क्षार की साधारण मात्राओं को अपनी प्रभावी अम्लता या क्षारता में पर्याप्त परिवर्तन कि बिना अवशोषित कर लेता है, उसे क्या कहते हैं →  बफर विलयन (Buffer Solution)
● मिथाइल ओरेंज सूचक के अम्लीय विलयन का रंग कैसा होता है →  गुलाबी
● मिथाइल ओरेंज सूचक के क्षारीय विलयन का रंग कैसा होता है →  पीला
● मिथाइल ऑरेंज सूचक के उदासीन विलयन का रंग कैसा होता है→  नारंगी
● लिटमस सूचक के अम्लीय विलयन का रंग कैसा होता है→  लाल
● लिटमस सूचक के क्षारीय विलयन का रंग कैसा होता है →  नीला
● लिटमस सूचक के उदासीन विलयन का रंग कैसा होता है →  बैंगन
● फिनॉल्फ्थेलीन सूचक के अम्लीय विलयन का रंग कैसा होता है →  रंगहीन
● फिनॉल्फ्थेलीन सूचक के क्षारीय विलयन का रंग कैसा होता है →  गुलाब
● फिनॉल्फ्थेलीन सूचक के उदासीन विलयन का रंग कैसा होता है →  रंगहीन
● जल का डाइइलेक्ट्रिक नियतांक अधिक होने के कारण यह क्या कहलाता है →  सार्वत्रिक विलायक
● नमक, चीनी, फिटकरी, नीला थोथा, एल्कोहल पदार्थ किसमें विलेय होते है →  जल
● वार्निश, कारडाइट, क्लोडियन, रेआन, सेल्युलोज, कृत्रिम रेशम पदार्थ किसमें विलेय होते हैं→  एसीटोन
● वार्निश, पॉलिश, कपूर, चमड़ा, लाख, आयोडीन पदार्थ किसमें विलेन होते हैं →  अल्कोहल
● तेल, वसा, घी, मोम आदि पदार्थ किसमें विलेय हैं → कार्बन ट्रेटा क्लोराइड
● चर्बी, मोम, तेल पदार्थ किसमें विलेय हैं→  ईथर
● रबड़ पदार्थ किसमें विलेय हैनैप्थलीन
● पेंट व रेजिन पदार्थ किसमें विलेय हैं→  तारपीन का तेल
● गंधक, फास्फोरस आदि पदार्थ किसमें विलेय हैं →  कार्बनडाई सल्फाइड
● निर्जल धुलाई के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है →  बेंजीन व पेट्रोल
● रबड़ का नैफ्था में विलयन बनाकर किस कार्य में प्रयोग होता है →  साइकल पंचर
● विभिन्न प्रकार के सुगंधित इत्र किससे बनाए जाते हैं →  ऐल्कोहल
● O2 तथा N2 गैस का मिश्रण किस प्रकार का विलयन है →  गैस में गैस
● क्लोरोफार्म, वाष्प तथा N2 गैस का मिश्रण किस प्रकार का विलयन है  →  गैस में द्रव
● कपूर की वाष्प तथा N2 का मिश्रण किस प्रकार का विलयन है→  गैस में ठोस
● जल में घुलित एथिल ऐल्कोहल किस प्रकार का विलयन है →  द्रव में द्रव
● जल में घुलित O2 गैस किस प्रकार का विलयन है →  द्रव में गैस
● चीनी तथा जल का मिश्रण किस प्रकार का विलयन है →  द्रव में ठोस
● H2 का पैलेडियम में विलयन किस प्रकार का है →  ठोस में गैस
● सोडियम तथा पारा अमलगम किस प्रकार का विलयन है →  ठोस में द्रव
● सोने में घुलित ताँबा किस प्रकार का विलयन है →  ठोस में ठोस
● मोल्स प्रति डेसीमीटर में किसे व्यक्त करते हैं→  मोलरता
● किसी गैस की द्रव में विलेयता गैस के दाब के अनुक्रमानुपाती होती है, यह नियम किसने दिया →  हेनरी
● फेफड़ों में उच्चदाब पर कौन-सी गैस वायु के साथ मिली होती है O2
● हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन के साथ मिलकर क्या बनाती है →  ऑक्सी हीमोग्लोबिन
● ठोस विलयन कौन-से हैं →  ताँबा, पीतल, स्टील
● फ्रैंकोइस मैरी राउल्ट कहाँ के वैज्ञानिक थे →  फ्रेंच
● वे विलयन, जो राउल्ट नियम का पालन करते हैं, क्या कहलाते हैं→ आदर्श विलयन
● किसी पदार्थ की विलेयता किस पर निर्भर करती है →  ताप
● बर्फीली सड़कों को पिघलाने के लिए सड़कों पर क्या लगा देते हैं → नमक
● मोम पानी में नहीं घुलता, परन्तु किसमें घुल जाता है →  पेट्रोल में
● विलयन का प्रवाह रोकने हेतु विलयन पर कौन-सा दाब लगाते हैं →  परासरण दाब
● किस कारण जल विलयन कक्ष में प्रवेश करता है →  परासरण
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें:-
रेडियोधर्मिता संबंधित जानकारी
रासायनिक बंधन संबंधित जानकारी
रासायनिक अभिक्रियाएँ संबंधित जानकारी
धातुओं से संबंधित जानकारी
अधातुओं से संबंधित जानकारी
अम्ल, क्षार तथा लवण संबंधित जानकारी

0/Post a Comment/Comments