सल्तनतकालीन प्रशासन व रचनाएँ संबंधित जानकारी | Sultanate Administration and Compositions Related Knowledge in Hindi
इस लेख में सल्तनतकालीन प्रशासन व रचनाएँ (Sultanate Administration and Compositions) के बारें में जानकारी दी गयी है। इस लेख के माध्यम से हमनें प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले सभी प्रश्नों और उनके उत्तर को आप के पास पहुचाने की कोशिश की है। यह लेख विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं UPSC, राज्य PSC, रेलवे, NTPC, पुलिस भर्ती, सेना भर्ती के लिए महत्वपूर्ण है।
![]() |
सल्तनतकालीन प्रशासन व रचनाएँ संबंधित जानकारी | Sultanate Administration and Compositions Related Knowledge in Hindi |
➣ सुल्तान का पद सामान्यतः कैसा था - पैतृक
➣ सल्तनत काल में प्रभावशाली पद किसके अधीन होते थे → अमीरों के➣ इस काल में मंत्रिपरिषद को क्या कहा जाता था → मजलिस-ए-खलवत
➣ मजलिस-ए-खलवत की बैठकें कहाँ होती थीं → मजलिस-ए-खास
➣ सुल्तान राजकीय कार्यों का काम कहाँ पूरा करता था → बार-ए-आजम
➣ वजीर (प्रधानमंत्री) के कार्यालय का क्या नाम था → दीवान-ए-विजारत
➣ धर्म तथा राजकीय दान विभाग का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता था→ सद्र-उस-सुदूर
➣ मुसलमानों से प्राप्त जकात (धार्मिक कर) पर किसका अधिकार होता था → सद्र-उस-सुदूर
➣ गुप्तचर तथा डाक विभाग का अध्यक्ष क्या कहलाता था → बरीद-ए-मुमालिक
➣ प्रांतों को अन्य किस नाम से जाना जाता था→ इक्ता
➣ प्रांतों के विभाजित जिलों को क्या कहा जाता था→ शिक
➣ सुल्तान के सैनिक क्या कहलाते थे→ हश्म-ए-कल्ब
➣ सेना का संगठन किस पद्धति के आधार पर किया जाता था → दशमलव पद्धति
➣ प्रशासकीय समस्याओं का समाधान कैसे किया जाता था→ कुरान के नियमों की सहायता से
➣ केवल मुसलमानों से कौन-सा कर लिया जाता था→ उश्र
➣ गैर-मुस्लिमों से कौन-सा कर लिया जाता था → खराज
➣ कुतुबमीनार तथा अढाई दिन का झोपड़ा इमारतें किसने बनवाई → कुतुबुद्दीन ऐबक
➣ कुतुबमीनार को पूरा कराने का श्रेय किसे दिया जाता है→ इल्तुतमिश
➣ इल्तुतमिश के मकबरे की आंतरिक दीवारों, छत व फर्श पर क्या अंकित है → कुरान की आयतें
➣ खिज्राबाद का निर्माण किसने कराया था → खिज्र खाँ
➣ मुबारकबाद का निर्माण किसने कराया था → मुबारक शाह
➣ अरबों द्वारा सिंध विजय का वर्णन किसमें है → चचनामा
➣ तबकाते नासिरी किसके द्वारा लिखी गई है→ मिन्हास-उस-सिराज
➣ ताजुल मआसिर किसके द्वारा लिखी गई है → हसन निजामी
➣ ताजुल मआसिर से क्या जानकारी प्राप्त होती है → मुहम्मद गोरी के भारत आक्रमण
➣ तारीख-ए-फिरोजशाही तथा फतवा-ए जहाँदारी किसके द्वारा रचित हैं→ जियाउददीन बर्नी
➣ खजाइन-उल-फुतूह तारीखे अलाई नामक ग्रंथ की रचना किसने की थी → अमीर खुसरो
➣ मिफताह-उल-फतह तथा नूह सिपहर ग्रंथ किसके द्वारा लिखे गए → अमीर खुसरो
➣ अमीर खुसरो की अंतिम रचना कौन-सी है→ तुगलकनामा
➣ देवगिरि को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है → कुव्वत-उल-इस्लाम
➣ सल्तनत काल में नील के लिए कौन मशहूर थे → लाहौर तथा बयाना
➣ सल्तनत काल में तांबे के सिक्के को क्या कहा जाता था → दिरहम
➣ सदका किस प्रकार का कर था → धार्मिक
➣ मजलिस-ए-खलवत किसे कहा जाता था→ मंत्रिपरिषद
➣ वजीर के कार्यालय को क्या कहा जाता था → दीवान-ए-विजारत
➣ महालेखाकार को क्या कहा जाता था → मुशरिफ-ए-मुमालिक
➣ मुस्तौफी-ए-मुमालिक किसे कहा जाता था → महालेखा परीक्षक
➣ शाही महल और सुल्तान की व्यक्तिगत सेवाओं की देखभाल कौन करता था → वकील-ए-दर
➣ शाही दरबार की रस्मों एवं मर्यादाओं की रक्षा कौन करता था → बारबक
➣ सुल्तान से भेंट करने वालों की जाँच-पड़ताल कौन करता था → अमीर-ए-हाजिब
➣ राज्य दरबार में होने वाले उत्सवों और दावतों का प्रबंध कौन करता था→ अमीर-ए-मजलिस
➣ किताब-उल-यामिनी की रचना किसने की → अबू नम्र बिन मुहम्मद अलजबरुल उतवी
➣ तारीखे मासूमी या तारीख-ए-सिंध किसके द्वारा लिखा गया → मीर मुहम्मद मासूम
➣ तारीखे मसूदी की रचना किसने की थी → अबुल फजल मुहम्मद बिन हुसैन अल बहरी
➣ कमीत-उल-तवारीख किसके द्वारा लिखा ग्रंथ है → शेख अब्दुल हसन
➣ आदाब-उल-हर्व का लेखक कौन था → फक्र-ए-मुदब्विर
➣ एजाज-ए-खुशरबी का लेखक कौन था → अमीर खुसरो
➣ सना-ए-मुहम्मदी व हसरतनामा किसकी रचना है → जियाउदीन बरनी
➣ फवाएद-ए-फिरोजशाही का लेखक कौन था → शरफ मोहम्मद
➣ रेहला का लेखक कौन था → इब्नबतूता
➣ जफरनामा का लेखक कौन था → मौलाना यज्दी
➣ सियासतनामा का लेखक कौन था→ निजामुल मुल्क तुसी
➣ मिफ्ता-उल-फुजुल का लेखक कौन था → सादियाबादी
➣ फवाएद-उल-फवाद का लेखक कौन था → अमीर हसन सिज्जी
➣ खैर-उल-मजलिस का लेखक कौन था → हामिद रूमी कलंदर
➣ सल्तनतकालीन शब्दावली के अनुसार सुल्तान के कर्मचारियों को दी गई भूमि क्या कहलाती थी → इतलाक
➣ विद्वानों एवं संतों को दी जाने वाली सहायता को क्या कहते थे → इदरार
➣ अल्लाह व कुरान में विश्वास न रखने वाला व्यक्ति क्या कहलाता था→ कुफ्र
➣ शाही महल की रक्षा हेतु सेना को क्या कहते थे→ खासाखेल
➣ शेखों द्वारा पहने जाने वाले ऊपरी वस्व को क्या कहते थे→ खिक्रा
➣ धर्मोपदेश के लिए क्या शब्द प्रयोग होता था→ तजकीर
➣ वाद्य यंत्रों (नगाड़ा, तुहरी, बाँसुरी, बिगुले, झांझ) को क्या कहते थे → नौबत
➣ इस्लामी धर्म नीति के ज्ञान को कौन-सा शब्द दर्शाता है → फिकह
➣ शरीयत के आधार पर किसी समस्या के समाधान का निर्णय क्या कहलाता → फतवा
➣ प्रांतों में सुल्तान का प्रतिनिधि कौन था → वली
➣ मुहम्मद साहब के कवनों का संग्रह क्या कहलाता था → हदीस
➣ प्रांतीय सेना के लिए कौन-सा शब्द था → हश्म-ए-अतरफ
हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।
Post a Comment