भारत में ब्रिटिश शक्ति का विस्तार संबंधित जानकारी | Expansion of British Power in India Related Information in Hindi
नमस्कार दोस्तों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में भारत में ब्रिटिश शक्ति के विस्तार (Expansion of British Power in India)अध्याय से महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से जानना जरूरी है।
➣ कर्नाटक का प्रथम युद्ध कब हुआ था ⟶ 1746 से 1748 ई.
➣ 1740 ई. में ऑस्ट्रिया के उत्तराधिकार को लेकर किनके बीच संघर्ष हुआ ⟶ ब्रिटेन और फ्रांस
➣ ब्रिटिश सेना ने किसके नेतृत्व में फ्रांसीसी जलपोतों पर नियंत्रण किया ⟶ बारनैट
➣ किस संधि के बाद यूरोप में ऑस्ट्रिया के उत्तराधिकार का युद्ध समाप्त हो गया ⟶ एक्सला शैपेल
➣ कर्नाटक का द्वितीय युद्ध कब हुआ था ⟶ 1749 से 1754 ई.
➣ चन्दा साहिब कर्नाटक के नवाब कब बने⟶ 1751 ई.
➣ कर्नाटक की राजधानी अर्काट को किसने मात्र 200 सैनिकों की मदद से अपने कब्जे में ले लिया ⟶ क्लाइव
➣ कर्नाटक का तृतीय युद्ध कब हुआ था⟶ 1757 से 1763 ई.
➣ काउंट लाली भारत कब आया ⟶ अप्रैल 1758
➣ 1758 ई. में किसने फोर्ट सेंट डेविस जीत लिया ⟶ काउंट लाली
➣ सर आयरकूट ने बांटीवाश नामक स्थान पर फ्रांसीसियों को कब पराजित किया ⟶ 1760 ई.
➣ दक्कन में फ्रांसीसियों की पूर्णरूपेण पराजय कब हो गई ⟶ 1761 ई.
➣ सिराजुद्दौला ने कब बंगाल में अंग्रेजों की कोठी (फोर्ट विलियम) को घेर लिया ⟶ 15 जून, 1756
➣ सिराजुद्दौला ने कलकत्ता को कौन-सा नया नाम दिया⟶ अलीनगर
➣ ब्लैक होल की बहुचर्चित पटना का वर्णन किसने दिया है ⟶ हॉलवेल
➣ सिराजुद्दौला के विरुद्ध षड्यंत्र में शामिल जगत सैठ कौन था ⟶ एक धनी बैंकर
➣ मणिक चंद कौन था ⟶ कलकत्ता का प्रभारी अधिकारी
➣ मीर जाफर कौन था ⟶ सेनापति
➣ अमीचंद कौन था⟶ कलकत्ता का प्रसिद्ध व्यापारी
➣ राय दुर्लभ कौन था - नवाब का कोषाधिकारी
![]() |
भारत में ब्रिटिश शक्ति का विस्तार संबंधित जानकारी | Expansion of British Power in India Related Information in Hindi |
➣ राय दुर्लभ कौन था - नवाब का कोषाधिकारी
➣ सिराजुद्दौला और क्लाइव के बीच प्लासी का युद्ध कब हुआ ⟶ 23 जून, 1757
➣ सिराजुद्दौला नवाब की सेना का नेतृत्व किसने किया था⟶ मीर जाफर
➣ सिराजुद्दौला की हत्या कहाँ कर दी गई ⟶ मुर्शिदाबाद
➣ मीर जाफर ने स्वयं को नवाब घोषित कर किया ⟶ 25 जून, 1757
➣ मुर्शिदाबाद में मीर जाफर को क्या कहा जाता था⟶ कर्नल क्लाइव का गीदड़
➣ मीर कासिम तथा बेन्सी टार्ट के मध्य गुप्त संधि कब हुई ⟶ 27 सितंबर, 1760
➣ कलकत्ता में रहते मीर जाफर को कितनी पेंशन मिलती थी ⟶ 15000 रुपए मासिक
➣ नवाब बनने के बाद मीर कासिम मुर्शिदाबाद से अपनी राजधानी कहाँ ले गया ⟶ मुंगेर
➣ कंपनी अधिकारियों को निजी व्यापार में करों में छूट का अभिप्राय किससे था ⟶ दस्तक
➣ बक्सर का निर्णायक युद्ध कब हुआ ⟶ 23 अक्टूबर, 1764
➣ बक्सर युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया ⟶ हेक्टर मुनरो
➣ मीर जाफर की मृत्यु कब हुई थी ⟶ 5 फरवरी, 1765
➣ मीर जाफर के किस पुत्र को बंगाल का नवाब बनाया गया ⟶ नज़्मुद्दौला
➣ अवध के नवाब शुजाउद्दौला ने कंपनी को युद्ध हर्जाने के रूप में कितनी राशि दी ⟶ 50 लाख रुपए
➣ बदशाह शाह आलम के साथ क्लाइव ने इलाहाबाद की प्रथम संधि कब की ⟶ 12 अगस्त, 1765
➣ बंगाल में दूध शासन प्रणाली कब शुरू की गई ⟶ फरवरी 1765
➣ कंपनी ने दीवानी कार्य के लिए बंगाल का उप कप्तान किसे बनाया ⟶ मो. रजा खाँ
➣ बिहार का उप कप्तान किसे बनाया गया ⟶ मो. शिताब राय
➣ तालीकोटा का ऐतिहासिक युद्ध कम हुआ था ⟶ 1565 ई.
➣ हैदर अली ने फ्रांसीसियों की सहायता से कहाँ पर शस्त्रागार का निर्माण किया ⟶ डिंडीगुल
➣ प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध कब हुआ था ⟶ 1767 से 1769 ई.
➣ अंग्रेजों ने हैदराबाद के निजाम अली से कर संधि की⟶ 1766 ई.
➣ मैसूर के शासक हैदर अली ने अंग्रेजों को 4 अप्रैल, 1769 मे किस संधि हेतु बाध्य किया ⟶ मद्रास की संधि
➣ द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध कब हुआ था ⟶ 1780 से 1784 ई.
➣ हैदर अली ने कर्नल बेली को हराकर अर्काट पर कब अधिकार किया ⟶ जुलाई 1780
➣ हैदर अली की मृत्यु कब हुई थी ⟶ 7 दिसंबर, 1782
➣ तीसरा आंग्ल-मैसूर युद्ध कब हुआ था ⟶ 1790 से 1792 ई. .
➣ टीपू सुल्तान ने फ्रांस में अपना दूत मंडल कब भेजा था ⟶ 1787 ई.
➣ टीपू सुल्तान ने त्रावणकोर पर कब आक्रमण किया ⟶ 1790 ई.
➣ श्री रंगपट्टनम की संधि कब की गई ⟶ 1792 ई.
➣ टीपू ने अपने किन दो पुत्रों को ब्रिटिशों के पास बंधक रखा था ⟶ अब्बुल खालिक तथा मुईजुद्दीन
➣ लॉर्ड वेलेजली का आगमन कब हुआ था ⟶ 1798 ई.
➣ चौथा आंग्ल-मैसूर युद्ध कब हुआ था ⟶ 1799 ई.
➣ चौथा आंग्ल-मैसूर युद्ध में अंग्रेजी सेना को किसका नेतृत्व प्राप्त था ⟶ वेलेजली हेरिस व स्टूअर्ट
➣ श्रीरंगपट्टनम का दुर्ग अंग्रेजों द्वारा कब जीत लिया गया ⟶ 4 मई, 1799
➣ मैसूर की सत्ता किस वंश को सौंप दी गई ⟶ वाडियार राजवंश
➣ आयरलैंड के लॉर्ड समाज ने बेलेजली को कौन-सी उपाधि प्रदान की ⟶ मार्कविस
➣ पहला आंग्ल-मराठा युद्ध कब हुआ ⟶ 1775 से 1782 ई.
➣ पहला आंग्ल-मराठा युद्ध किस अँग्रेज़ के काल में हुआ ⟶ वारेन हेस्टिंग्स
➣ सूरत की संधि कब की गई⟶ 1775 ई.
➣ पुरंदर की संधि कब की गई ⟶ 1776 ई.
➣ बंबई और पेशवा की सेना के मध्य युद्ध कहाँ हुआ ⟶ बड़गाँव
➣ बड़गाँव की संधि कब हुई ⟶ 1779 ई.
➣ सिंधिया की मध्यस्थता से कौन-सी संधि हुई ⟶ सालबाई
➣ सालबाई की संधि कब की गई ⟶ 1782 ई.
➣ दूसरा आंग्ल-मराठा युद्ध कब हुआ ⟶ 1803 से 1806 ई.
➣ बसीन की संधि कब की गई ⟶ 1802 ई.
➣ बसीन की संधि किनके बीच हुई थी⟶ पेशवा बाजीराव द्वितीय तथा अँग्रेज़
➣ भोसले ने अंग्रेजों के साथ देवगाँव की संधि कब की⟶ 17 दिसंबर, 1803
➣ सिंधिया और अंग्रेजों के बीच सूरजी-अर्जन गाँव की संधि कब हुई ⟶ दिसंबर, 1803
➣ सूरजी-अर्जन गांव की संधि के अनुसार कंपनी को कौन-से क्षेत्र दे दिए गए ⟶ गंगा तथा यमुना के मध्य के क्षेत्र
➣ होल्कर तथा कंपनी के बीच अंतिम निर्णायक युद्ध कब हुआ ⟶ 1804 ई.
➣ होल्कर तथा कंपनी के बीच अंतिम निर्णायक युद्ध में कौन पराजित हुए ⟶ होल्कर
➣ होल्कर ने सर जार्ज बालों के साथ राजपुर घाट की संधि कब की⟶ 25 दिसंबर, 1805
➣ तीसरा आंग्ल-मराठा युद्ध कब हुआ ⟶ 1817 से 1818 ई.
➣ तीसरा आंग्ल-मराठा युद्ध किस अँग्रेज़ के शासन में हुआ ⟶ लॉर्ड हेस्टिंग्स
➣ पिंडारियों से संबंधित सिंधिया से संधि कब की गई ⟶ 5 नवंबर, 1817
➣ पेशवा पद किस वर्ष समाप्त कर दिया गया ⟶ 1818 ई.
➣ बाजीराव द्वितीय की मृत्यु किस स्थान पर हुई ⟶ कानपुर के निकट बिठूर में
➣ 18वीं सदी में सिंध पर कौन राज्य करते थे⟶ कल्लौरा सरदार
➣ मीर फतह अली खाँ ने सिंध पर अपना प्रभुत्व कब स्थापित किया ⟶ 1783 ई.
➣ मीर फतह अली खाँ की मृत्यु कब हुई थी ⟶ 1800 ई.
➣ मीर फतह अली के भाइयों को क्या संबोधन दिया जाता था ⟶ चार यार या चार मित्र
➣ अंग्रेजों ने सिंध के अमीरों के साथ कब शाश्वत मित्रता की संधि की ⟶ 1809 ई.
➣ विलियम बैंटिक ने किसके माध्यम से सिंध के अमीरों के साथ व्यापार संधि ⟶ कर्नल पोटिंगर
➣ आंग्ल-अफगान युद्ध कब हुआ ⟶ 1839 से 1842 ई.
➣ लॉर्ड एलनबरो गवर्नर जनरल के रूप में भारत कब आया ⟶ 1842 ई.
➣ सिंध में कंपनी का रेजीडेंट किसे नियुक्त किया गण⟶ चार्ल्स नेपियर
➣ सिंध का समस्त भू-भाग कब ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया ⟶ अगस्त, 1843
➣ पहला आंग्ल-सिख युद्ध कब हुआ था ⟶ 1845 से 1846 ई.
➣ लॉर्ड हार्डिंग गवर्नर जनरल कब बना था ⟶ 1844 ई.
➣ 10 फरवरी, 1846 को कहाँ की लड़ाई निर्णायक सिद्ध हुई ⟶ सबराओ
➣ खालसा सेना की पराजय किसके विश्वासघात के कारण हुई⟶ लाल सिंह और तेजसिंह
➣ लाहौर की संधि कब की गई ⟶ 9 मार्च, 1846
➣ सिखों को युद्ध के दंड के रूप में कितनी राशि देनी पड़ी⟶ डेढ़ करोड़ रुपए
➣ महाराज के रूप में किसे स्वीकार किया गया ⟶ अल्पवयस्क दलीप सिंह
➣ लाहौर में कंपनी का रेजीडेंट किसे नियुक्त किया गया ⟶ सर हेनरी लॉरेंस
➣ दूसरा आंग्ल-सिख युद्ध कब हुआ ⟶ 1848 से 1349 ई.
➣ भारत के गवर्नर जनरल के रूप में लॉर्ड डलहौजी ने कब कार्यभार संभाला ⟶ 1848 ई.
➣ मार्च 1848 में मुल्तान का गवर्नर किसे नियुक्त किया गया ⟶ काहन सिंह
➣ पंजाब राज्य कब समाप्त कर दिया गया ⟶ 24 मार्च, 1849
➣ महाराजा दलीप सिंह को 50,000 रुपए वार्षिक पेंशन देकर कहाँ भेज दिया ⟶ इंग्लैंड
➣ कोहिनूर हीरा किसे दे दिया गया ⟶ विक्टोरिया
➣ ऑकलैंड को भारत का गवर्नर जनरल कब बनाया गया ⟶ 1836 ई.
➣ कैप्टन एलेक्जेंडर बर्न्स को काबुल की व्यापारिक/राजनीतिक यात्रा पर कब भेजा गया ⟶ 1837 ई.
➣ 1837 ई. में काबुल का अमीर (शासक) कौन था ⟶ दोस्त मुहम्मद
➣ ऑकलैंड ने त्रिदलीय संधि पर कब हस्ताक्षर किए ⟶ जुन 1838
➣ काबुल की गद्दी पर 1840 ई. में किसे बिठा दिया गया ⟶ शाहशुजा
➣ बर्स की हत्या कब कर दी गई ⟶ 1841 ई.
➣ आंग्ल-अफगान संबंधों का दूसरा दौर लॉरेंस की किस नीति के लिए प्रसिद्ध है⟶ कुशल अकर्मण्यता
➣ अफगानिस्तान के अमीर दोस्त मुहम्मद की मृत्यु कब हुई⟶ 1863 ई.
➣ दोस्त मुहम्मद का पुत्र शेर अली पूर्ण रूप से सत्ता लेने में कब सफल हआ ⟶ सितंबर 1868
➣ आंग्ल-अफगान संबंधों का तीसरा दौर किसके शासनकाल से प्रारंभ हुआ था ⟶ लॉर्ड लिटन
➣ लॉर्ड लिटन कब भारत का गवर्नर जनरल बना ⟶ 1876 ई.
➣ आंग्ल-अफगान युद्ध कब प्रारंभ हुआ ⟶ नवंबर 1878
➣ शेर अली भागकर कहाँ पहुंचा⟶ रूसी तुर्किस्तान
➣ शेर अली के पुत्र याकूब खाँ को किस स्थान पर संधि हेतु बाध्य किया गया ⟶ गण्डमक
➣ गण्डमक संधि के अनुसार अफगानिस्तान का अमीर किसे स्वीकार किया ⟶ याकूब खाँ
➣ ब्रिटिश रेजीडेंट मेजर केवेगनरी की हत्या काबुल में कब की गई ⟶ 3 सितंबर, 1879
➣ अप्रैल 1880 में किसने ब्रिटेन में उग्रवादी दल की सरकार बनाई ⟶ ग्लैडस्टन
➣ 1880 ई. में दुर्भिक्ष आयोग की स्थापना किस वायसराय के काल में हुई थी ⟶ लॉर्ड लिटन
➣ दुर्भिक्ष आयोग के अध्यक्ष कौन थे ⟶ रिचर्ड स्ट्रेची
➣ लॉर्ड लिटन के त्याग पत्र देने के पश्चात् भारत का गवर्नर जनरल कौन बना ⟶ लॉर्ड रिपन
➣ काबुल का अमीर किसे बनाया गया ⟶ अब्दुर्रहमान
➣ रूस ने पूर्व (अफग़ानिस्तान) पर कब अधिकार कर लिया⟶ 1889 ई.
➣ रूस ने पामीर पर कब अधिकार कर लिया ⟶ 1895 ई.
➣ ब्रिटिश भय के कारण रूस ने 1895 ई. में अपनी दक्षिण सीमा किसे स्वीकार किया⟶ ऑक्सस नदी
➣ आंग्ल-रूस समझौता कब हुआ ⟶ 1907 ई.
➣ काबुल और इंग्लैंड के मध्य कब राजनयिक संबंध स्थापित हुए ⟶ 1922 ई.
➣ लॉर्ड लेन्सडाउन ने अफगान शासक अब्दुर्रहमान से 1893 ई. में काबुल में कौन-सा समझौता किया ⟶ डूरंड समझौता
➣ अमीर को दी जाने वाली सहायता राशि कितनी कर दी गई ⟶ 18 लाख रुपए वार्षिक
➣ भारत सरकार ने कब गिलगित और चितराल की सीमा को अपने संरक्षण में लिया ⟶ 1893 ई.
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। ऐसी ही जानकारी के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े रहे। दोस्तों यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो कमेंट में पूछ सकते है।
Post a Comment