UPPCL में जूनियर इंजीनियर भर्ती की जानकारी | UPPCL Junior Engineer Recruitment Information in Hindi
नमस्कार दोस्तों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/सिविल) की भर्ती के बारे में जानकारी शेयर की गई है। यह लेख उन नौजवानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो UPPCL में जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि इस लेख में जूनियर इंजीनियर के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा पाठ्यक्रम इत्यादि की पूरी जानकारी दी गई है। उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग एक बहुत विशाल संगठन है। इस विभाग में प्रत्येक वर्ष विभिन्न भर्तीयां निकलती है। जूनियर इंजीनियर यानी कनिष्ठ अभियंता का पोस्ट बहुत ही सम्मान-जनक और अच्छी वेतन वाला होता है। बहुत से नौजवान इस पद के लिए रात-दिन मेहनत करते है। कभी-कभी उचित मार्गदर्शन के अभाव में इस पद को प्राप्त करने में मुश्किल होती है। तो आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/सिविल) की भर्ती की पूरी जानकारी।
UPPCL में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए योग्यता | Qualification for UPPCL Junior Engineer Posts
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
UPPCL में इलेक्ट्रिकल और सिविल जूनियर इंजीनियर की भर्ती होती है। हम इस अनुच्छेद में अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की जानकारी शेयर करेंगे।
(i) जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल):- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए-
◆ इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को हिंदी (देवनागरी लिपि) का ज्ञान होना चाहिए। यदि अभ्यर्थी हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा हिंदी में पास नही किए है तो उन अभ्यर्थियों को विभाग में शामिल होने के 3 साल के भीतर रजिस्ट्रार, परीक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार आयोजित परीक्षा को पास करना होता है।
◆ उम्मीदवार को प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश/अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा चाहिए।
या
◆ उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। ये विश्वविद्यालय केंद्र / राज्य विधायिका के एक अधिनियम द्वारा मान्यता प्राप्त होने चाहिए।
◆ जिन अभ्यर्थियों के पास दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राप्त डिप्लोमा है, वो इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं है।
(ii) जूनियर इंजीनियर (सिविल):- जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए-
◆ इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को हिंदी (देवनागरी लिपि) का ज्ञान होना चाहिए। यदि अभ्यर्थी हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा हिंदी में पास नही किए है, तो उन्हें किसी संस्था या राजपत्रित अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र दिखाना होगा जिसपर यह लिखा होगा कि अभ्यर्थी हिंदी को देवनागरी लिपि में लिख और पढ़ सकते है।
◆ उम्मीदवार को प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा चाहिए।
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/सिविल) के लिए आयु सीमा | Junior Engineer (Electrical/Civil) Age Limit
◆ जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल या सिविल) के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
◆ उत्तर प्रदेश के रहने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग(नॉन-क्रीमी लेयर) को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलती है।
◆ भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने भारत के सशस्त्र बलों में न्यूनतम 5 वर्ष की सेवा की है, उनकी आयु = (पूर्ण सेवा वर्ष + तीन वर्ष) - अधिकतम 15 वर्ष
◆ स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलती है।
यह भी पढ़ें:-
UPPCL में TG2 टेक्नीशियन कैसे बने
भारतीय नौसेना में नाविकों की भर्ती की पूरी जानकारी
नौसेना में SSR क्या होता है, SSR में कैसे भर्ती हों
आवेदन प्रक्रिया
इस पद के लिए आपको उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पद के लिए आवेदन फ़ीस आपको ऑनलाइन पे करना होता है। यह फ़ीस नॉन रिफंडेबल होता है। आवेदन फ़ीस UPPCL के नियमानुसार बदलता रहता है। विभिन्न वर्गों के लिए आवेदन फ़ीस इस प्रकार होते है-
◆ उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए रु- 700/-
◆ सामान्य वर्ग/ उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक के लिए - रु 1000/-
◆ दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए - रु 10/-
◆ जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य के नही है उनके लिए - रु 1000/-
UPPCL में जूनियर इंजीनियर की चयन प्रक्रिया | UPPCL TG2 Selection Procedure
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/सिविल) के चयन के लिए सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होती है। यह परीक्षा लखनऊ, मेरठ, आगरा और वाराणसी शहरों में आयोजित होता है। लिखित परीक्षा में 30% अंक लाना अनिवार्य होता है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते है, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाता है। दस्तावेज़ सत्यापन के लिए लगभग दोगुने उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार बुलाया जाता है। जो उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन में पास हो जाते है उनकी वेकैंसी के अनुसार फाइनल मेरिट लिस्ट बनायी जाती है। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में आता है, उन्हें प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है।
UPPCL में जूनियर इंजीनियर की परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम | UPPCL Junior Engineer Exam Pattern and Syllabus
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/सिविल) की लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न होते है। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते है। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय मिलता है। प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न 1 अंक के होते है। प्रत्येक ग़लत उत्तर देने पर अभ्यर्थियों के 0.25 अंक काट लिए जाते है। जूनियर इंजीनियर की परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार होता है-
जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम | Junior Engineer Recruitment Exam Syllabus
तकनीकी पाठ्यक्रम (इलेक्ट्रिकल):- औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स और नियंत्रण, इलेक्ट्रानिक्स, विद्युत मशीनों की स्थापना रखरखाव और मरम्मत,बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पावर प्लांट इंजीनियरिंग, गियर और सुरक्षा स्विच करें, विद्युत डिज़ाइन, ड्राइंग और अनुमान, विद्युत ऊर्जा का उपयोग, विद्युत मशीन, नियंत्रण प्रणाली और प्रक्रिया आवेदन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के सिद्धांत, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल मशीन, विद्युत शक्तियों का संचरण और वितरण, विद्युत उपकरण और माप
तकनीकी पाठ्यक्रम (सिविल):- जल संसाधन इंजीनियरिंग, प्रबलित कंक्रीट संरचनाओं का डिज़ाइन, भवन निर्माण सामग्री और निर्माण, रेन फॉल और रन-ऑफ, कैनाल हेड वर्क्स, बांधों, भूमि की नाप(Surveying), जल जमाव और जल निकासी, बाढ़ सुरक्षा, सिंचाई प्रबंधन, तरल यांत्रिकी, स्ट्रेंथ ऑफ मटेरियल और संरचना का सिद्धांत, क्रॉस ड्रेनेज वर्क्स, इस्पात और मशीनरी संरचनाएं, मृदा यांत्रिकी और फाउंडेशन इंजीनियरिंग, सार्वजनिक भवन के लिए पानी की आपूर्ति और स्वच्छता, फ़सलों की पानी की आवश्यकता, लिफ्ट सिंचाई, फ्लो सिंचाई(Flow Irrigation)
सामान्य ज्ञान और जागरूकता:- करंट अफेयर्स - अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय, सामान्य राजनीति, भारतीय इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संस्कृति और विरासत, भारतीय संविधान, विज्ञान प्रौद्योगिकी, भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित इवेंट्स, भारतीय और विश्व भूगोल,
रीजनिंग:- दिशा समझ टेस्ट, स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण, कोडिंग-डिकोड, थीम डिटेक्शन, कथन - तर्क, अल्फा न्यूमेरिक अनुक्रम पहेली, शब्दों का तार्किक क्रम, पैसेज से निष्कर्ष निकालना, तर्क, नंबर, वर्णमाला परीक्षण, पात्रता परीक्षा, डेटा पर्याप्तता, तार्किक वेन आरेख, सादृश्य, पहेली परीक्षण, वर्गीकरण, श्रृंखला, रैंकिंग और समय अनुक्रम, कथन - निष्कर्ष, अंकगणितीय तर्क, गणितीय संचालन, घड़ियाँ और कैलेंडर,
सामान्य हिंदी:- गलती पहचानना, बहु-वचन, विलोम शब्द, कॉम्प्रिहेंशन, वाक्यांश/मुहावरे, व्याकरण, शब्दावली, समानार्थक शब्द, रिक्त स्थान भरे, वाक्यों का अनुवाद
UPPCL में जूनियर इंजीनियर का वेतन भत्ता | UPPCL Junior Engineer Pay Allowance
वैसे तो जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) की ज़िम्मेदारी बहुत होती है, लेकिन जिम्मेदारियों के साथ साथ UPPCL में भर्ती हुए अभ्यर्थियों को सम्मान-जनक वेतन मिलता है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार जूनियर इंजीनियर का शुरुआती वेतन रु. 44,900/- (पे-मैट्रिक्स लेवल-7) होता है। इसके साथ जूनियर इंजीनियर को महँगाई भत्ता और अन्य भत्ते UPPCL के नियमानुसार मिलता है।
दोस्तों इस आर्टिकल के हमने पूरी कोशिश की है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/सिविल) भर्ती की सारी जानकारी शेयर करें। इस पोस्ट में UPPCL में JE कैसे बनें, UPPCL me Junior Engineer Kaise Bane, How to Become Junior Engineer in UPPCL की जानकारी दी गयी है। यदि आपके पास कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।
यह भी पढ़ें:-
भारतीय नौसेना में ऑफिसर कैसे बनें
यांत्रिक भर्ती क्या है, इंडियन कोस्ट गार्ड में यांत्रिक कैसे बनें
आपने इस जानकारी को बहुत अच्छे से बताया है और आपकी वेबसाइट भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद है।
ReplyDeletePost a Comment