UPPCL TG2 परीक्षा की तैयारी कैसे करें | UPPCL TG2 Exam Tips in Hindi

UPPCL TG2 परीक्षा की तैयारी कैसे करें | UPPCL TG2 Exam Tips in Hindi

नमस्कार मित्रों Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में तकनीशियन ग्रेड-2 (TG-2) की परीक्षा के टिप्स तथा इस परीक्षा तैयारी कैसे करें (How to Prepare) की जानकारी दी गई है। किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए, उस परीक्षा का पैटर्न तथा पाठ्यक्रम पता होना चाहिए। इस लेख में हमने UPPCL के टेक्नीशियन ग्रेड-2 की परीक्षा का पैटर्न तथा सिलेबस की विस्तृत जानकारी दी गयी है। साथ ही इस परीक्षा को पास करने के टिप्स दिए गए है।

UPPCL TG2 परीक्षा की तैयारी कैसे करें, UPPCL TG2 परीक्षा के टिप्स,  UPPCL TG2 Exam Tips in Hindi, uppcl exams tips
UPPCL TG2 परीक्षा की तैयारी कैसे करें | UPPCL TG2 Exam Tips in Hindi

UPPCL TG-2 भर्ती परीक्षा का पैटर्न | UPPCL TG-2 Recruitment Exam Pattern


UPPCL की टेक्नीशियन ग्रेड-2 भर्ती की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (Computer Based Test) है। लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र  में दो भाग होते है।
लिखित परीक्षा का प्रथम भाग:-  प्रथम भाग की लिखित परीक्षा में NIELIT के "CCC" स्तर का कम्प्यूटर ज्ञान का होता है। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते है। प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या 50 होती है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है यानि परीक्षा पत्र 50 अंकों का होता है। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाते हैं।
कम्प्यूटर ज्ञान की प्रथम भाग की परीक्षा में कम से कम 20 अंक लाना अनिवार्य होता है। जो अभ्यर्थी प्रथम भाग की परीक्षा में 20 अंक नही लाते है, उनकी लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जाता है।
कम्प्यूटर ज्ञान के प्रथम भाग के अंक मेरिट लिस्ट बनाने में नही जोड़े जाते है।

यह भी पढ़ें:-

UPPCL में TG2 टेक्नीशियन कैसे बने
NDA में ऑफिसर कैसे बनें

लिखित परीक्षा का द्वितीय भाग :- द्वितीय भाग में भी वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाते हैं। इसलिए आप कोशिश करें कि जिन प्रश्नों का उत्तर पता हो, उन्ही प्रश्नों को हल करें। द्वितीय परीक्षा का पैटर्न निम्नलिखित है-

विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
सामान्य अध्ययन एवं तार्किक ज्ञान
20
20
सामान्य हिन्दी (हाईस्कूल सामान्य स्तर)
15
15
सामान्य अंग्रेजी (हाईस्कूल सामान्य स्तर)
15
15
तकनीकी विषयक ज्ञान
150
150
कुल अंक
200

TG2 भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम | TG2 Recruitment Exam Syllabus


प्रथम भाग का पाठ्यक्रम:- लिखित परीक्षा के प्रथम भाग में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी से प्रश्न आते है। इस प्रश्न पत्र की तैयारी निम्न पाठ्यक्रम के अनुसार करें- 

  • कम्प्यूटर का परिचय, इतिहास और मूल अनुप्रयोग
  • GUI आधारित संचालन प्रणाली का परिचय
  • LINUX, WINDOWS संचालन प्रणाली की जानकारी
  • यूजर इंटरफेस
  • प्रिंटर
  • फ़ाइल के प्रकार
  • वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व- मेनू बार, फार्मूला बार, मेनू आइकॉन
  • स्प्रेड शीट
  • इंटरनेट, WWW और वेब ब्राउज़रों का परिचय
  • LAN, MAN इत्यादि की जानकारी
  • संचार और संकलन
  • ईमेल के बारे में जानकारी
  • प्रस्तुतिकरण का आवेदन- प्रेजेंटेशन बनाना, स्लाइड शो, 
  • डिजिटल वित्तीय सेवाओं का अनुप्रयोग- इंटरनेट बैंकिंग, बैंकिंग सर्विसेज़

द्वितीय भाग का पाठ्यक्रम :- तकनीशियन ग्रेड-2 भर्ती की परीक्षा के हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्नों का स्तर हाई स्कूल होता है। तकनीकी विषय भाग के प्रश्नों का स्तर ITI होता है।

सामान्य अध्ययन एवं तार्किक ज्ञान का पाठ्यक्रम

  • भूगोल
  • अर्थव्यवस्था
  • भारत के पड़ोसी देश
  • राज्यों और राजधानियों
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • इतिहास
  • खेल
  • कला और संस्कृति
  • देशों और उनकी राजधानियाँ
  • करेंट अफेयर्स- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • प्रसिद्ध स्थान
  • देश और मुद्राएँ
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • निर्णय लेना
  • कथन और तर्क
  • आंकड़ा निर्वच
  • युक्तिवाक्य
  • Clocks
  • संख्या श्रृंखला
  • Analogy
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • Problem Solving
  • कैलेंडर
  • Problems on Cubes
  • Seating Arrangement
  • रक्त संबंध
  • कथन और अनुमान
  • कथन और निष्कर्ष

सामान्य हिन्दी का पाठ्यक्रम

  • लोकोक्तियां एवं मुहावरे
  • पर्यायवाची
  • अलंकार
  • रस
  • विलोम
  • समास
  • संधियां
  • तत्सम एवं तद्भव
  • अनेकार्थी शब्द
  • वाक्याशों के लिये एक शब्द निर्माण
  • वाक्य संशोधन- लिंग, काल, वचन, कारक, वर्तनी, त्रुटि से संबंधित

सामान्य अंग्रेजी का पाठ्यक्रम

  • Synonyms
  • Antonyms
  • Grammar
  • Para Completion
  • Reading Comprehension
  • Sentence Arrangements
  • Vocabulary
  • Idioms & Phrases
  • Error Correction
  • Passages
  • Active Voice & Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
  • Parts Of Speech
  • Fill In The Blanks
  • Error Detection
  • One Word Substitutes
  • Usage Of Articles

तकनीकी विषयक ज्ञान का पाठ्यक्रम

  • संचार इंजीनियरिंग
  • औद्योगिक उपकरण
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • माप-उपकरण और ट्रांसड्यूसर
  • नियंत्रण प्रणाली
  • शक्ति तंत्र
  • अंकीय संकेत प्रक्रिया
  • विद्युत मशीनें
  • पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइव
  • विश्लेषणात्मक उपकरण
  • कंप्यूटर नियंत्रण प्रक्रियाओं
  • इलेक्ट्रिकल सर्किट और फील्ड्स

UPPCL TG2 परीक्षा की तैयारी के टिप्स | UPPCL TG2 Exam Preparation Tips


कंप्यूटर की तैयारी:- जैसा कि आप जान चुके है कि लिखित परीक्षा के प्रथम भाग में कंप्यूटर सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछें जाते है। हाई स्कूल की तक कि पढ़ाई में कंप्यूटर विषय का बहुत ही कम पाठ्यक्रम होता है। इसलिए आपकी कंप्यूटर तैयारी सही नही होती हैं। कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त आप बिना कोचिंग क्लास के भी प्राप्त कर सकते है। आपको कंप्यूटर की तैयारी पाठ्यक्रम के अनुसार करनी है। सबसे पहले कंप्यूटर के इतिहास, कंप्यूटर के घटक, इनपुट/आउटपुट युक्तियों इत्यादि से शुरुआत करें। नियमित रूप से नोट्स बनाना ज़रूरी है। यूट्यूब पर आजकल हर एक अध्याय के टीचिंग वीडियो भी उपलब्ध है। इन वीडियो को देखकर आप महत्वपूर्ण points को नोट कर ले। ऑनलाइन मॉक टेस्ट का भी अभ्यास करें। जिससे आपकी कितनी तैयारी हुई है, का पता चलेगा। आपकी प्रेरणा हमेशा ऊंचा रखना है और कभी नेगेटिव नहीं सोचना है।

सामान्य अध्ययन एवं तार्किक ज्ञान की तैयारी:- यह एक ऐसा विषय है जिसका किसी भी कक्षा में विशिष्ट पाठ्यक्रम नहीं होता है। आपको जनरल स्टडी और लॉजिकल नॉलेज की तैयारी खुद से करनी होती है। सामान्य ज्ञान की तैयारी करना बहुत ज़रूरी है क्योंकि अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में इस विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। जब भी आपको खाली समय मिले या फिर आप उब रहे हो तो सामान्य ज्ञान के किसी एक अध्याय अध्याय को पढ़े। सामान्य अध्ययन यानि जनरल स्टडी की परीक्षा का पाठ्यक्रम बहुत ही बड़ा होता है। सामान्य अध्ययन की तैयारी के लिए निम्नलिखित टिप्स है- 
  • समाचार पत्र रोज़ाना पढ़े
  • अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों पर ध्यान दे
  • सप्ताहिक या मासिक प्रतियोगी परीक्षाओं की मैगजीन पढ़ें
  • टेलीविजन पर महत्वपूर्ण न्यूज़ देखें
  • वन लाइनर (One लाइनर) सामान्य ज्ञान से करें रिवीजन
  • ऑनलाइन मॉक टेस्ट से करें अभ्यास

तार्किक ज्ञान के प्रश्नों के लिए आपको बहुत अभ्यास की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि इसमें जो प्रश्न होते है उनको हल करने की ट्रिक होती है जिसके लिए नियमित तौर पर अभ्यास करना जरूरी है।

सामान्य हिंदी की तैयारी:- प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी (General Hindi) विषय से 15 प्रश्न आते है। सभी प्रश्न हाई स्कूल के स्तर के होते है। यदि आपकी 10वीं कक्षा में हिंदी विषय भी रहा है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा है। सामान्य हिंदी में पर्यायवाची, अलंकार, रस, विलोम, समास इत्यादि अध्याय से प्रश्न आते है। यदि आपने 10वीं कक्षा में हिंदी विषय नहीं लिया है, तो आप 9वीं तथा 10वीं कक्षा की हिंदी विषय की किताब से तैयारी करें।

सामान्य अंग्रेजी की तैयारी:- प्रश्न पत्र में सामान्य अंग्रेजी (General English) विषय से 15 प्रश्न आते है। सभी प्रश्न हाई स्कूल स्तर के होते है। अंग्रेजी की तैयारी के लिए आपको व्याकरण और शब्दावली (Vocabulary) पर ज्यादा ध्यान देना है। अंग्रेजी एक सरल विषय है बशर्ते आपको अंग्रेजी के शब्दार्थ की जानकारी होनी चाहिए। आप अंग्रेजी-हिंदी डिक्शनरी का भी सहारा ले सकते है। अंग्रेजी को याद करने के लिए उसके अर्थ को समझना जरूरी होता है। अंग्रेजी में समाचार पत्र पढ़ना, अंग्रेजों न्यूज़ चैनल देखना आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है।

तकनीकी विषयक ज्ञान की तैयारी :- तकनीकी विषय भाग में 150 प्रश्न होते है। सभी प्रश्न ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के स्तर के होते है। इसकी तैयारी आपको ITI की पढ़ाई से ही शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए आप एक टाइम टेबल बना ले और पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई करें। आपको ITI की कक्षा में जो कुछ भी पढ़ाया जाता है उसे नोट कर ले। ये नोट्स आपको तकनीशियन ग्रेड-2 की परीक्षा के समय बहुत ही लाभदायक होता है।

कुछ महत्वपूर्ण टिप्स:-
  • परीक्षा पाठ्यक्रम की पूर्णतया जानकारी रखें, जिससे आपकी पढ़ाई पूर्णतया इस पद के लिए उपयोगी हो।
  • पढ़ाई के लिए समय सारणी बनाना बहुत आवश्यक होता है।
  • जिस विषय मे आप कमज़ोर है उन विषयों पर ज्यादा ध्यान दें।
  • ऑनलाइन मॉक टेस्ट देते रहें, जिससे आपकी कितनी तैयारी हुई है, का पता चलता है।

दोस्तों UPPCL TG2 Pariksha Ki Taiyari Kaise Karen जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट में ज़रूर बताए। यदि आपके पास किसी प्रकार का प्रश्न है तो आप कमेंट में पूछ सकते है। exams tips hindi वेबसाइट के माध्यम से आपको शुभकामनाएं। धन्यवाद

यह भी पढ़ें:-

नौसेना में SSR क्या होता है, SSR में कैसे भर्ती हों
भारतीय नौसेना AA भर्ती परीक्षा टिप्स
नेवी SSR परीक्षा टिप्स 

4/Post a Comment/Comments

  1. Very very good so helpful

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद! हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।

      Delete

Post a Comment