कोरोना वायरस से कैसे करें बचाव | Corona Virus se Kaise Karen Bachaw
इस आर्टिकल में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से कैसे करें बचाव?, की जानकारी दी गयी है। दोस्तों सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बहुत सारी ग़लत जानकारियां शेयर की जा रही है। आपको यह जानना बहुत आवश्यक है कि कोरोना वायरस कोविड-19 का अभी तक कोई मेडिसिन/वैक्सीन की खोज नही हुई है। यदि आपको कोई ग़लत घरेलू नुस्ख़े बतां रहा है, तो उसे ना करें- जैसे अल्कोहल पीना, कपूर की गोली रखना, इत्यादि। आइये जानते है हम किन बातों का ध्यान रखकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते है-
![]() |
कोरोना वायरस से कैसे करें बचाव | Corona Virus se Kaise Karen Bachaw |
◆ सर्वप्रथम आपको अपने हांथों को नियमित रूप से एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर या साबुन से (20 सेकंड तक) धोते रहें। यदि आप बाहर की कोई भी वस्तु लाते है तो उसके तुरंत बाद अपने हांथो को सेनिटाइज करें या धोये।
◆ सोशल डिस्टेन्स: आपको समाज में किसी से भी कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर रखनी है, क्योंकि हमें पता नही रहता कि सामने वाला व्यक्ति संक्रमित है या नहीं। सोशल डिस्टेंस से एक फ़ायदा यह भी है कि यदि कोई खांसता या छिकता है तो वह आपके पास तक ना पहुँचे।
◆ कोरोना वायरस संक्रमित जगहों पर जाने से बचें।
◆ यदि आप बाहर से (मार्केट, शॉप्स) खाने की चीजें खरीदते है, तो उसे अच्छे से पका कर खाएं।
◆ यदि आपको खांसी या छींक आए तो, आपको अपने मुंह को नैपकिन या टिश्यू से ढंक कर रखना चाहिए। इस्तेमाल किए हुए नैपकिन या टिश्यू को तुरंत नष्ट कर दे।
◆ यदि आपके परिवार या नज़दीक में कोई कोरोना वायरस संक्रमित है तो उससे दूरी बनाएं रखे।
◆ घर से बाहर निकलते समय आपको N95 मास्क का इस्तेमाल करना चहिए। आप चाहें तो घर पर भी मास्क का इस्तेमाल कर सकते है।
◆ अपने आँख, नाक और मुंह को छूने से बचे।
◆ अपने दोस्तों या अन्य किसी सगी-सम्बन्धियों से हाथ मिलाने से बचे।
◆ खाना खाने से पहले भी अपने हाथों को साबुन से अच्छे से साफ करें।
डिस्क्लेमर:- दोस्तों यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र के लिए है, जो किसी मेडिकल एक्सपर्ट के द्वारा पब्लिश नहीं किया गया है। यदि इस आर्टिकल में किसी प्रकार की गलती है, तो आप हमसे संपर्क कर सकते है और सही जानकारी को अपडेट की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Post a Comment