उत्सर्जन तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर | Excretory System Related Question Answer

उत्सर्जन तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर | Excretory System Related Question Answer

इस आर्टिकल में उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए है। इस लेख में आपको उत्सर्जन तंत्र प्रश्नोत्तरी वन लाइनर प्रारूप में मिलेगा, जिससे आपको याद करने में आसानी होगी। उत्सर्जन तंत्र संबंधित जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्सर्जन तंत्र से प्रश्न पूछे जाते है।

उत्सर्जन तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर, उत्सर्जन तंत्र प्रश्नोत्तरी, उत्सर्जन तंत्र संबंधित जानकारी, Excretory System Related Question Answer
उत्सर्जन तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर | Excretory System Related Question Answer


प्रश्न- शरीर में एकत्रित अवांछनीय पदार्थों को क्या कहते हैं
उत्तर- उत्सर्जी/वर्ज्य पदार्थ
प्रश्न- शरीर से वर्ज्य पदार्थ त्यागे जाने की क्रिया क्या कहलाती है
उत्तर- उत्सर्जन
प्रश्न- उत्सर्जन से संबंधित अंगों को क्या कहते है
उत्तर- उत्सर्जी अंग
प्रश्न- पौधे रात में श्वसनक्रिया के फलस्वरूप किस का उत्सर्जन करते हैं
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न- पौधों द्वारा अनावश्यक जल के उत्सर्जन की क्रिया को क्या कहते हैं
उत्तर- वाष्पोत्सर्जन
प्रश्न- गार्डन नास्टरशियम, घास, पिस्तिया में उत्सर्जन हेतु कौन-सी विशेष संरचना होती है
उत्तर- हाइडाथोड
प्रश्न- पौधों के पके हुए फल के द्वारा किसका उत्सर्जन होता है
उत्तर- एथिलीन गैस
प्रश्न- कौन-सा उपयोगी पदार्थ जो क्षार एवं नाइट्रोजन से युक्त होता है
उत्तर- एल्केलॉइड
प्रश्न- एल्केलॉइड का प्रयोग किस हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है
उत्तर- औषधि
प्रश्न- कोशिका में पाए जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण उत्सर्जी पदार्थ कौन-सा है
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड, अमोनिया
प्रश्न- अमोनिया उत्सर्जित करने वाले प्राणियों को क्या कहते हैं
उत्तर- अमीनोटेलिक
प्रश्न- यूरिया-उत्सर्जी प्राणियों को क्या कहते हैं
उत्तर- यूरियोटेलिक
प्रश्न- यूरिया अम्ल उत्सर्जित करने वाले प्राणियों को क्या कहते हैं
उत्तर- यूरिकोटेलिक
प्रश्न- मोलस्क के उत्सर्जी अंग कौन-से हैं
उत्तर- रीनल ग्रन्थियों
प्रश्न- कीटों के उत्सर्जी अंग कौन-से हैं
उत्तर- मैल्पीजियन नलिकाएँ
प्रश्न- मनुष्य में मूत्र तंत्र की संरचना में चार प्रमुख अंग कौन-से हैं
उत्तर- वृक्क, गवीनी, मूत्राशय, मूत्रमार्ग
प्रश्न- मूत्र को वृक्क से मूत्राशय में ले जाने का कार्य किसका है
उत्तर- गवीनी/यूरेटर
प्रश्न- शरीर में वृक्क कितनी संख्या में होते हैं
उत्तर- दो
प्रश्न- वृक्क किसके पीछे वसा में गहरे से होते हैं
उत्तर- पर्युदर्या
प्रश्न- वृक्क का कौन-सा भाग 'वृक्क का मुंह 'कहलाता है
उत्तर- नतोदर भाग
प्रश्न- दोनों वृक्कों के मुंह किस ओर रहते हैं
उत्तर- रीढ़ की ओर
प्रश्न- दोनों वृक्कों के ऊर्ध्व ध्रुव पर कौन-सी ग्रंथि अवस्थित रहती है
उत्तर- अधिवृक्क
प्रश्न- वृक्क के मुख के पास का अभिमध्य अवतल महत्वपूर्ण खाँच वाला किनारा क्या कहलाता है
उत्तर- वृक्क नाभि/वृन्तक
प्रश्न- वृक्क धमनी सीधे महाधमनी से निकलकर कहाँ प्रवेश करती है
उत्तर- वृक्क
प्रश्न- वृक्क की अनुप्रस्थ काट में कौन-से दो प्रमुख भाग दिखाई देते हैं
उत्तर- बाह्य कॉर्टेक्स, अन्तः मैड्यूला
प्रश्न- प्रत्येक वृक्क का निर्माण किससे होता है
उत्तर- अनेक नेफ्रॉन
प्रश्न- प्रत्येक वृक्क में कितने नेफ्रॉन पाए जाते हैं
उत्तर- 10 लाख
प्रश्न- नेफ्रॉन का आरम्भ किस रूप में होता है
उत्तर- ग्लोमेरुलस/केशिकास्तवक
प्रश्न- पालपीजी का पिंड किसे कहते हैं
उत्तर- केशिकास्तवक
प्रश्न- मूत्रजन नलिका का प्रथम भाग कौन-सा होता है
उत्तर- संवलित
प्रश्न- मूत्रजन नलिका के बाद लूप या पाश होता है,यह क्या कहलाता है
उत्तर- हेनले का लूप
प्रश्न- हृदय से वितरित कि गए समस्त रक्त का कितना भाग रक्त में आता है
उत्तर- एक चौथाई
प्रश्न- मूत्र को वृक्क से मूत्राशय तक ले जाने का कार्य कौन-सी नली द्वारा होता है
उत्तर- गवीनी
प्रश्न- गवीनी ट्यूब की लंबाई कितनी होती है
उत्तर- 26 सेमी
प्रश्न- स्त्रियों में मूत्राशय किस कारण गर्भाशय से पृथक् रहता है
उत्तर- पर्युदर्या का फोल्ड
प्रश्न- रक्त के संगठन को स्थिरांक पर स्थिर रखना किस शरीरांग का कार्य है
उत्तर- वृक्क
प्रश्न- किस बीमारी में रोगी को अल्पमूत्रता या अमूत्रता की दशा उत्पन्न हो जाती है
उत्तर- वृक्कपात
प्रश्न- कौन-सा रोग गोणिका वृक्क शोथ के कारण हो सकता है
उत्तर- चिरकालीन वृक्क शोथ
प्रश्न- एल्बुमिन मेह तथा रक्त मेह किस रोग के लक्षण हैं
उत्तर- तीव्र वृक्क शोथ
प्रश्न- किस अवस्था में वृक्क से प्रोटीन (विशेषतः एल्बुमिन) की अत्यधिक मात्रा में हानि होती है
उत्तर- अपवृक्कीय
प्रश्न- किस अवस्था में वृक्क के तथा वृक्क पैल्विस के ऊतकों का शोथ पाया जाता है
उत्तर- गोणिका वृक्कशोथ
प्रश्न- किस प्रकार के रोगी को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में कई बार मूत्र त्याग करना पड़ता है
उत्तर- मूत्राशय शोथ
प्रश्न- वृक्क की सबसे अधिक सामान्य शल्य दशा कौन-सी है
उत्तर- वृक्क अश्मरी
प्रश्न- किस स्थिति का अनुमान रक्त यूरिया के अमापन से लगाया जाता है
उत्तर- यूरीमिया

उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव तो नीचे👇कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

0/Post a Comment/Comments