रासायनिक यौगिक के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemical Compound Related Question Answer in Hindi

रासायनिक यौगिक के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemical Compound Related Question Answer in Hindi


इस आर्टिकल में रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक रासायनिक यौगिक (Chemical Compound) से संबंधित प्रश्न और इनके उत्तर दिए गए है। रसायन विज्ञान की लगभग सभी परीक्षाओं में रासायनिक यौगिक से प्रश्न पूछे जाते है। रासायनिक यौगिक से संबंधित जानकारी को one liner प्रारूप में दिया गया है, जिससे कि आपको पढ़ने में आसानी रहें। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी है।

रासायनिक यौगिक के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, रासायनिक यौगिक प्रश्नोत्तरी, Chemical Compound Related Question Answer in Hindi
रासायनिक यौगिक के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemical Compound Related Question Answer in Hindi

प्रश्न- हरा काँच बनाने तथा फेरस लवणों के निर्माण में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- फेरस ऑक्साइड

प्रश्न- गहने पॉलिश करने तथा फेरिक लवणों के निर्माण में किस पौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- फैरिक यौगिक
प्रश्न- प्रयोगशाला में प्रतिकारक के रूप में तथा दवा बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- फेरिक हाइड्रॉक्साइड
प्रश्न- रंग उद्योग में, मोहर लवण बनाने में तथा स्याही बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- फेरस सल्फेट
प्रश्न- कीटाणुनाशक के रूप में, औषधियों के उत्पादन में, टिंचर आयोडीन बनाने में तथा रंग उद्योग में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- आयोडीन
प्रश्न- रंग उद्योग में, टिंचर गैस बनाने में, प्रतिकारक के रूप में तथा औषधि बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- ब्रोमीन
प्रश्न- क्लोरीन, अम्लराज, रंग बनाने तथा क्लोराइड लवण के निर्माण में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
प्रश्न- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, मस्टर्ड गैस, ब्लीचिंग पाउडर बनाने में तथा कपड़ों एवं कागज को विरंजित करने में किस यौगिक का उपयोग करते है?
उत्तर- क्लोरीन
प्रश्न- प्रयोगशाला में प्रतिकारक के रूप में, रंग उत्पादन में, पेट्रोलियम के शुद्धिकरण में तथा स्टोरेज बैटरी में किस यौगिक का उपयोग करते हैं?
उत्तर- सल्फ्यूरिक अम्ल
प्रश्न- अवकारक, ऑक्सीकारक तथा विरंजक के रूप में किस यौगिक का उपयोग करते हैं?
उत्तर- सल्फर डाइऑक्साइड
प्रश्न- सल्फाइड के निर्माण में तथा लवणों के भास्मिक मूलकों के गुणात्मक विश्लेषण में किस यौगिक का उपयोग करते हैं?
उत्तर- हाइड्रोजन सल्फाइड
प्रश्न- कीटाणुनाशक के रूप में, रबर वल्केनाइज करने में, बारुद बनाने में तथा औषधि के रूप में किस यौगिक का उपयोग करते हैं?
उत्तर- सल्फर
प्रश्न- प्रतिकारक के रूप में आइस फैक्ट्री में तथा रेयॉन बनाने में किस यौगिक का उपयोग करते हैं?
उत्तर- अमोनिया
प्रश्न- शल्य चिकित्सा में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- नाइट्रस ऑक्साइड
प्रश्न- दियासलाई बनाने में किसका उपयोग किया जाता है?
उत्तर- लाल फॉस्फोरस
प्रश्न- श्वेत फॉस्फोरस का उपयोग किस हेतु किया जाता है?
उत्तर- चूहे मारने में
प्रश्न- फॉस्फोरस ब्रांज बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- फॉस्फोरस
प्रश्न- भट्ठी गर्म करने में सस्ते ईंधन के रूप में तथा धातु निष्कर्षण में किस यौगिक का उपयोग करते हैं?
उत्तर- प्रोड्यूसर गैस
प्रश्न- ईंधन के रूप में तथा वैल्डिंग कार्य में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- वाटर गैस
प्रश्न- ईंधन के रूप में तथा निष्क्रिय वातावरण तैयार करने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कोल गैस
प्रश्न- सोडावाटर बनाने में, आग बुझाने में तथा हाई स्टील के निर्माण में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कार्बन डाइ-ऑक्साइड
प्रश्न- COCI2 बनाने तथा जल गैस बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कार्बन मोनोक्साइड
प्रश्न- इलेक्ट्रोड बनाने में, स्टोव की रंगाई में तथा लोहे के बने पदार्थ पर पॉलिश करने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- ग्रेफाइट

यह भी पढ़ें:-
रसायन विज्ञान की विभिन्न शाखाएँ संबंधित जानकारी
पदार्थ की संरचना और प्रकृति संबंधित जानकारी
परमाणु संरचना संबंधित जानकारी
तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण संबंधित जानकारी
गैसों का आचरण संबंधित जानकारी
रेडियोधर्मिता संबंधित जानकारी
रासायनिक बंधन संबंधित जानकारी

प्रश्न- आभूषण निर्माण में तथा कांच काटने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- हीरा
प्रश्न- जल को शुद्ध करने, औषधि निर्माण, चमड़ा उद्योग तथा कपड़ों की रंगाई में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- फिटकरी
प्रश्न- कागज उद्योग, कपड़ों की छपाई तथा आग बुझाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- एल्युमीनियम सल्फेट
प्रश्न- पेट्रोलियम के भंजन में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- अनाद्र एल्युमीनियम क्लोराइड
प्रश्न- कैलोमल बनाने में तथा कीटनाशक के रूप में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- मरक्यूरिक क्लोराइड
प्रश्न- मलहम बनाने तथा जहर के रूप में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- मरक्यूरिक ऑक्साइड
प्रश्न- थर्मामीटर में, सिन्दूर बनाने में तथा अमलगम बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- मरकरी
प्रश्न- श्वेत पिगमेंट के रूप में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- जिंक सल्फाइड
प्रश्न- लिथेपेन के निर्माण में, आँखों के लिए लोशन बनाने में, कैलिको छपाई में तथा चर्म उद्योग में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- जिंक सल्फेट या उजला थोथा
प्रश्न- टेक्सटाइल उद्योग में, कार्बनिक संश्लेषण में तथा ताम्र, कांच आदि की सतहों को जोड़ने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- जिंक क्लोराइड
प्रश्न- मलहम बनाने में तथा पार्सेलीन में चमक लाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- जिंक ऑक्साइड
प्रश्न- बैटरी बनाने में तथा हाइडोजन बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- जिंक
प्रश्न- कैल्शियम सायनाइड एवं एमीटिलीन निर्माण में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कैल्शियम कार्बाइड
प्रश्न- कीटाणुनाशक के रूप में कागज तथा कपड़ों के विरंजन में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- ब्लीचिंग पाउडर
प्रश्न- मूर्ति बनाने तथा शल्य चिकित्सा में पट्टी बाँधने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- प्लास्टर ऑफ पेरिस
प्रश्न- स्वाद के रूप में, प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने में, अमोनियम सल्फेट बनाने में तथा सीमेंट उद्योग में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कैल्शियम सल्फेट या जिप्सम
प्रश्न- चूना बनाने, टूथपेस्ट बनाने तथा CO2 बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कैल्शियम कार्बोनेट
प्रश्न- भखरा-चूना बनाने, ब्लीचिंग पाउडर बनाने तथा गारे के रूप में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कैल्शियम ऑक्साइड
प्रश्न- अवकारक के रूप में तथा पेट्रोलियम से सल्फर हटाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कैल्शियम
प्रश्न- रूई की सजावट में तथा सोरेल सीमेंट के रूप में कौन-सा यौगिक उपयोगी है?
उत्तर- अनाद्र मैग्नीशियम क्लोराइड
प्रश्न- दंतमंजन बनाने में, दवा बनाने में तथा जिप्सम लवण बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- मैग्नीशियम कार्बोनेट
प्रश्न- धातु-मिश्रण बनाने, फ़्लैश बल्ब बनाने तथा थर्माइट वेल्डिंग में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- मैग्नीशियम
प्रश्न- औषधि निर्माण में, रबर पूरक के रूप में तथा बॉयलरों के प्रयोग में कौन-सा यौगिक उपयोगी है?
उत्तर- मैग्नीशियम ऑक्साइड
प्रश्न- चीनी उद्योग में, मोलासिस से चीनी तैयार करने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
प्रश्न- कीटाणुनाशक के रूप में, विद्युत सेलों में, कॉपर के शुद्धिकरण में तथा रंग बनाने में किस यौगिक का उपयोग होता है?
उत्तर- कॉपर सल्फेट या नीला थोथा
प्रश्न- ऑक्सीकरण के रूप में, जल शुद्धिकरण में तथा धागे की रंगाई में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- क्यूप्रिक क्लोराइड
प्रश्न- ब्लू तथा मीन ग्लास निर्माण में तथा पेट्रोलियम के शुद्धिकरण में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- क्यूप्रिक ऑक्साइड
प्रश्न- बिजली का तार, बर्तन, ब्रास तथा ब्रॉज बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कॉपर
प्रश्न- N2 बनाने में तथा प्रतिकारक के रूप में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- सोडियम नाइट्राइट
प्रश्न- खाद के रूप में, KNO3, HNO3 के निर्माण में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- सोडियम नाइट्रेट
प्रश्न- औषधि बनाने में तथा सस्ता काँच बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- सोडियम सल्फेट या ग्लोबर लवण
प्रश्न- अग्निशामक यंत्र, बेकरी उद्योग तथा प्रतिकारक के रूप में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- सोडियम बाइकार्बोनेट
प्रश्न- ग्लास निर्माण तथा कागज उद्योग में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- सोडियम कार्बोनेट
प्रश्न- ऑक्सीकारक के रूप में, कीटाणुनाशक के रूप में तथा रेशम, ऊन, चमड़ा, वाला के विरंजन में तथा लेड के रंगों में किस यौगिक के निर्माण में उपयोग किया जाता है?
उत्तर- हाइड्रोजन परॉक्साइड
प्रश्न- नाभिकीय प्रतिक्रियाओं में तथा ड्यूटरेटेड यौगिक के निर्माण में कौन उपयोगी है?
उत्तर- भारी जल
प्रश्न- अमोनिया के उत्पादन तथा कार्बनिक यौगिक के निर्माण में कौन उपयोगी है?
उत्तर- हाइड्रोजन
प्रश्न- रॉकेट ईंधन के रूप में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- द्रव हाइड्रोजन
प्रश्न- सोडियम परॉक्साइड बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- सोडियम
रासायनिक यौगिक से संबंधित जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में ज़रूर बताएं। रासायनिक यौगिक प्रश्नोत्तरी से संबंधित आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे👇 कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। इस जानकारी को अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें। धन्यवाद!

0/Post a Comment/Comments