चालकता से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Conductivity Important Question Answer in Hindi
इस आर्टिकल में भौतिक विज्ञान के चालकता (Conductivity) अध्याय से महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चालकता से प्रश्न पूछे जाते है। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा। इसमें चालकता से संबंधित जानकारी को one liner प्रारूप में दिया गया है। तो आइए जानते है चालकता प्रश्नोत्तरी जो कि परीक्षा में पूछे जाते है।
![]() |
चालकता से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Conductivity Important Question Answer in Hindi |
प्रश्न- किसी तत्व के परमाणु में उपस्थित कौन-सा सूक्ष्म व ऋणावेशित कण नाभिक के चारों ओर एक नियत कक्षा में चक्कर लगाता है
उत्तर- इलेक्ट्रॉन
प्रश्न- पहले यंत्रों में किनका प्रयोग होता था
उत्तर- निर्वात ट्यूबों
प्रश्न- धीरे-धीरे निर्वात ट्यूबों का स्थान किसने ले लिया
उत्तर- अर्द्धचालकों/ट्रांजिस्टरों
प्रश्न- अर्द्धचालकों के स्थान पर अब किनका प्रयोग किया जाता है।
उत्तर- इंटीग्रेटिड सर्किटस
प्रश्न- इंटीग्रेटिड सर्किट्स में सर्वाधिक विकसित आधुनिक तकनीक कौन-सी है
उत्तर- माइक्रोप्रोसेसर/माइक्रोचिप्स
प्रश्न- माइक्रोचिप्स किससे बने होते हैं
उत्तर- सिलिकन
प्रश्न- इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिकी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' की स्थापना कब की गई थी
उत्तर- 1967
प्रश्न- वर्तमान में प्रौद्योगिकी विकास परिषद एवं राडार परिषद किस दिशा में कार्यरत है
उत्तर- इलेक्ट्रॉनिकी
प्रश्न- किसी विसर्जन नलिका के कैथोड से निकलने वाला इलेक्ट्रॉन पुंज कौन है
उत्तर- कैथोड किरणें
प्रश्न- एनोड से निकलने वाली धनावेशित किरणों का पता किस वैज्ञानिक ने लगाया था
उत्तर- गोल्डस्टीन
प्रश्न- डायोड वाल्व का निर्माण (1904 ई.) किस वैज्ञानिक ने किया था
उत्तर- फ्लेमिंग
प्रश्न- डायोड वाल्व में कौन-से दो इलेक्ट्रोड होते हैं
उत्तर- तंतु एवं प्लेट
प्रश्न- कैथोड के आसपास एकत्रित इलेक्ट्रॉन समूह को क्या कहते हैं
उत्तर- अंतराल आवेश
प्रश्न- प्लेट धारा ओम के नियम का पालन न करके किस नियम का पालन करती
उत्तर- चाइल्ड लेंगम्यूर
प्रश्न- ट्रायोड वाल्व का निर्माण (1907 ई.) किस अमेरिकी वैज्ञानिक ने किया था
उत्तर- ली.डी. फॉरेस्ट
प्रश्न- कौन-सी वाल्व को हम प्रवर्धक, दोलित्र, प्रेषी एवं संसूचक के समान प्रयोग किया करते है
उत्तर- ट्रायोड वाल्व
प्रश्न- जर्मेनियम और सिलिकन किस प्रकार के मुख्य पदार्थ हैं
उत्तर- अर्द्धचालक
प्रश्न- किन अर्द्धकलाओं में मुक्त इलेक्ट्रॉन तथा कोटर-ऊष्मीय प्रभाव द्वारा उत्पन्न किए जाते हैं
उत्तर- निज अर्द्धचालक
प्रश्न- अर्द्धचालक में अपद्रव्य मिलाने से प्राप्त ठोस को क्या कहते हैं
उत्तर- बाह्य अर्द्धचालक
प्रश्न- अर्द्धचालक में अपद्रव्य के रूप में क्या मिलाते हैं
उत्तर- आर्सेनिक तथा एल्युमीनियम
प्रश्न- किन बाद्य अर्द्धचालकों में विद्युत का प्रवाह कोटरों की गति के कारण होता है
उत्तर- p प्रकार के अर्द्धचालक
प्रश्न- पंच संयोजी अपद्रव्य परमाणु क्या कहलाते हैं
उत्तर- दाता
प्रश्न- त्रिसंयोजी अपद्रव्य परमाणु क्या कहलाते हैं
उत्तर- ग्राही
प्रश्न- किस माध्यम से विद्युत धारा का बहाव होता है
उत्तर- चालक
प्रश्न- किन धातुओं की चालकता अनंत और पूर्ण तथा प्रतिरोध रहित होती हैं
उत्तर- अतिचालक
प्रश्न- अतिचालक धारा के सबसे अच्छे बहाव माध्यम के अतिरिक्त क्या है
उत्तर- पूर्ण चुम्बकीय कवच
प्रश्न- अतिचालकता के प्रयोग किस धातु पर किए जा रहे हैं
उत्तर- मृत्तिका युक्त
प्रश्न- अतिचालक मृत्तिकाएँ किन से युक्त होती हैं
उत्तर- थैलियम, बेरियम, कैल्सियम, कॉपर ऑक्साइड
प्रश्न- भारत में अतिचालकता के क्षेत्र में विकास हेतु प्रोग्राम मैनेजमेंट बोर्ड (PMB) की स्थापना कब की गई थी
उत्तर- 1987
प्रश्न- पीएमबी को राष्ट्रीय अतिचालकता विज्ञान और तकनीकी बोर्ड (NSSTB) में कब परिवर्तित किया गया
उत्तर- फरवरी 1991
प्रश्न- संधि डायोड के दो प्रकार कौन से हैं
उत्तर- अग्र-अभिनत व उत्क्रम अभिनत
प्रश्न- p तथा n प्रकार के अर्द्धचालकों से बनी कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक युक्ति ट्रायोड वाल्व के स्थान पर प्रयुक्त की जाती है
उत्तर- ट्रांजिस्टर
प्रश्न- ट्रांजिस्टर के दो प्रकार कौन-से हैं
उत्तर- p-n-p तथा n-p-n ट्रांजिस्टर
प्रश्न- टेलीविजन के कौन-से दो भाग होते हैं
उत्तर- आइकॉनोस्कोप तथा काइनोस्कोप
प्रश्न- टीवी का कौन-सा भाग चित्र से प्रकीर्णित प्रकाश तरंगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तित करता है
उत्तर- आइकोनोस्कोप
प्रश्न- टीवी का कौन-सा भाग एक प्रकार का कैथोड किरण ऑसिलोग्राफ (CRO) है
उत्तर- काइनोस्कोप
प्रश्न- विकिरण के उद्दीपित उत्सर्जन द्वारा माइक्रो तरंग का प्रवर्धन किस का विस्तृत रूप है
उत्तर- मेसर
प्रश्न- अमोनिया मेसर (1954 ई.) किस वैज्ञानिक द्वारा निर्मित पहला मेसर है
उत्तर- गोर्डन तथा टाडन
प्रश्न- भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का गठन किस वर्ष किया
उत्तर- 1971
प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले भौतिक विज्ञान के प्रश्न
विज्ञान की शाखाएँ संबंधित जानकारी
भौतिक विज्ञान की प्रमुख खोजें और उनके खोजकर्ता
महत्वपूर्ण भौतिक मानक एवं मात्रक संबंधित जानकारी
बल तथा गति संबंधित जानकारी
कार्य, ऊर्जा और शक्ति के प्रश्न उत्तर
गुरुत्वाकर्षण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
दाब से महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
प्लवन से प्रश्न उत्तर
प्रश्न- वर्तमान में किस निगम ने देश में ही मेनिफ्रेम सिस्टम और डिजीटल इंस्ट्रूमेंट बनाना शुरू किया है
उत्तर- इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (इसीआईएल)
प्रश्न- किस निगम का गठन विदेशों में इलेक्ट्रॉनिक व्यापार में वृद्धि और प्रमुख क्षेत्रों में टैक्नोलॉजी के विकास हेतु किया गया
उत्तर- इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (ईटीएंडडी)
प्रश्न- इटीएंडडी निगम ने इलेक्ट्रॉनिक सूचना माध्यमों के जरिए शिक्षा देने हेतु कौन-सा कार्यक्रम शुरू किया है
उत्तर- मार्गदर्शन
प्रश्न- किस शहर में आधुनिक गैलाइन आर्सेनाइड इनैबलिंग टैक्नलोजी (जीएईटीईसी) परियोजना शुरू की गई है
उत्तर- हैदराबाद
प्रश्न- किस वर्ष सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र का आधार जोहान गुटेनबर्ग द्वारा प्रिटिंग प्रेस के आविष्कार से मिला
उत्तर- 1450 ई.
प्रश्न- विद्युत टेलीग्राफी का आविष्कार का हुआ
उत्तर- 1844 ई.
प्रश्न- रेडियो, टेलीफोन का आविष्कार कब हुआ
उत्तर- 1906 ई.
प्रश्न- रेडियो प्रसारण कब शुरू हुआ
उत्तर- 1920 ई.
प्रश्न- टेलीविजन प्रसारण कब शुरू हुआ
उत्तर- 1935 ई.
प्रश्न- उपग्रह संचार कब शुरू हुआ
उत्तर- 1962 ई.
प्रश्न- टाइप सैटिंग और प्रकाशन के क्षेत्र में किस कम्प्यूटर प्रणाली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
उत्तर- डी.टी.पी.
प्रश्न- किस प्रणाली के अन्तर्गत किसी प्रकार के आंकड़े कम्प्यूटर में सुव्यवस्थित ढंग से संग्रहित किए जा सकते हैं
उत्तर- डेटाबेस प्रणाली
प्रश्न- भारत सरकार ने नेटे (इंडियन नेटवर्क) और रिमोट एरिया बिजनेस मैसेज नेटवर्क (RABMN) ने कौन-सी सुविधाएं विकसित की हैं
उत्तर- ई-मेल
प्रश्न- इलेक्ट्रॉनिक संचार के द्वारा मूल प्रति की प्रतिलिपि दूर भेजने वाली मशीन कौन सी है
उत्तर- फैक्स
प्रश्न- फैक्स नेटवर्क का क्या नाम है
उत्तर- पॉट्स
प्रश्न- भारत में इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज सेवा (ईडीआई) किस निगम ने शुरू है
उत्तर- विदेश संचार निगम लि.
प्रश्न- किस प्रणाली की मदद से जुरेसिक पार्क के डाइनासोर को जीवित किया गया था
उत्तर- कम्प्यूटर ग्राफिक्स
प्रश्न- सन् 1949 में किस देश ने केबल टीवी की शरूआत की
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न- प्रकाशित काँच तन्तु आधारित दूरसंचार प्रणाली में सूचनाओं को किस में परिवर्तित किया जा सकता है
उत्तर- विद्युतीय सिगनल
प्रश्न- इस प्रणाली को क्या कहा जाता है
उत्तर- एनकोडिंग
प्रश्न- कांच तन्तु फाइबर को प्रकाश तरंगों के संचरण के माध्यम से प्रस्तावित करने में किन वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है
उत्तर- डॉ सी. के.काओ तथा डॉ. जी.ए. हॉक्टमे
प्रश्न- इंटरनेशनल मेरीटाइम सेटेलाइट (अंतरराष्ट्रीय समृद्रिक उपग्रह) का संक्षिप्त नाम क्या है
उत्तर- इनमारसेट (INMARSAT)
प्रश्न- इनमारसेट कितने देशों की एक सामूहिक उपग्रह प्रणाली है
उत्तर- 75
प्रश्न- इनमारसेट का प्रधान कार्यालय किस देश में है
उत्तर- लंदन
प्रश्न- सुदूर संवेदन एजेंसी की स्थापना किस शहर में की गई
उत्तर- हैदराबाद
प्रश्न- एफ एम (आवृत्ति नियमक) प्रसारण किस आवृत्ति का संतुलित परिवर्तन है
उत्तर- रेडियो प्रसारण वाहक
प्रश्न- राडार (RADAR) का क्या अर्थ है
उत्तर- रेडियो संसूचन एवं सर्वेक्षण
प्रश्न- किसके द्वारा रेडियो तरंगों की सहायता से आकाशगामी वायुयान की स्थिति व दूरी का पता लगाया जाता है
उत्तर- राडार
प्रश्न- लाइट एम्पलिफिकेशन बाई स्टीमुलेटेड एममिशन ऑफ रेडिएशन किस का विस्तृत रूप है
उत्तर- लेसर
प्रश्न- उद्दीपित उत्सर्जन प्रक्रिया द्वारा प्रकाश तरंगों का प्रवर्द्धन किसका अर्थ है
उत्तर- लेसर
प्रश्न- उद्दीपित उत्सर्जन, स्वतः उत्सर्जन, किरण का अवशोषण कला, सम्बद्ध स्रोत, जनसंख्या उत्क्रमण, पम्पन प्रक्रिया किसके स्रोत हैं
उत्तर- लेसर प्रक्रिया
प्रश्न- दो प्रकाश स्रोत क्या कहलाते हैं जब उनसे उत्सर्जित तरंग एक ही कला में हो
उत्तर- कला सम्बद्ध स्रोत
प्रश्न- किस क्रिया के द्वारा परमाणुओं को निम्न ऊर्जा से उच्च ऊर्जा स्थिति तक उत्तेजित किया जाता है
उत्तर- पम्पन
प्रश्न- सर अल्बर्ट आइंस्टीन ने उद्दीपन उत्सर्जन क्रिया की खोज कब की थी
उत्तर- 1917 ई.
प्रश्न- पहला वास्तविक लेसर किस पत्थर से बनाया गया
उत्तर- रूबी
प्रश्न- एल्युमीनियम ऑक्साइड का कौन-सा क्रिस्टल है जिसमें क्रोमियम के परमाणु मिश्रित होते हैं
उत्तर- रूबी
प्रश्न- रूबी किस प्रकाश के लिए पारदर्शक है
उत्तर- लाल और नीले
प्रश्न- गैसी लेसर में किन उद्दीप्त परमाणुओं की संख्या निरन्तर परिपूरित होती रहती है
उत्तर- निऑन, हीलियम
प्रश्न- कौन-से पिंड का लेसर बहुत रोचक होता है
उत्तर- द्रव विकिरण
प्रश्न- ताप नाभिकीय प्रतिक्रिया चलाने हेतु वैज्ञानिक किस अति उच्च तापक्रम तक गर्म करने हेतु शक्तिशाली लेसर किरण के उपयोग की विधियाँ ढूँढने में लगे है
उत्तर- प्लाज्मा
प्रश्न- सैनिक लेसर किरण को अन्य किस नाम से परिभाषित करते हैं
उत्तर- मृत्यु किरण
प्रश्न- परिष्कृत यूरेनियम का उपयोग कहाँ पर होता है
उत्तर- परमाणु बिजलीघर
प्रश्न- किस बिजलीघर के लिए यूरेनियम कार्बाइड और यूरेनियम ऑक्साइड के मिश्रण को ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है
उत्तर- तारापुर
प्रश्न- किसके द्वारा त्रिविमीय प्रतिबिम्ब लिया जाता है
उत्तर- होलोग्राफी लेसर
प्रश्न- होलोग्राफी का प्रथम उपयोग (1962 ई.) किस वैज्ञानिक ने किया था
उत्तर- वाई. एन. डेनीसुक
प्रश्न- सन् 1963 में न्यू इंग्लैंड मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिक थ्रफ्ट ने सर्वप्रथम लेसर की सहायता से किस ऑपरेशन में सफलता पाई
उत्तर- कैंसर
प्रश्न- किस युक्ति के द्वारा एक कम्प्यूटर की याद्दाश्त को दूसरे कम्प्यूटर में स्थानान्तरित किया जा सकता है
उत्तर- लेसर
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे 👇 कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें। धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:-
श्यानता से संबंधित प्रश्न उत्तर
पृष्ठ तनाव व केशिकत्व के प्रश्न उत्तर
प्रत्यास्थता से महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
ऊष्मा अध्याय से परीक्षा में आने वाले प्रश्न उत्तर
तरंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
ध्वनि संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
प्रकाश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
चुम्बकत्व से संबंधित प्रश्न उत्तर
विद्युत से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Post a Comment