तंत्रिका तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर | Nervous System Related Question Answer

तंत्रिका तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर | Nervous System Related Question Answer


इस आर्टिकल में तंत्रिका तंत्र (Nervous System) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गये है। तंत्रिका तंत्र से संबंधित जानकारी को One Liner प्रारूप में दिया है। इस लेख में तंत्रिका तंत्र प्रश्नोत्तरी का संग्रह है, जो परीक्षा में पूछे जाते है।

तंत्रिका तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर, तंत्रिका तंत्र प्रश्नोत्तरी, Nervous System Related Question Answer
तंत्रिका तंत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर | Nervous System Related Question Answer

प्रश्न- समस्त तंत्रिका कोशिका के कौन से दो भाग होते हैं?
उत्तर- कोशिका, तंत्रिका तंतु
प्रश्न- अक्षतंतु, कोशिका और पार्श्वतंतु मिलकर किस इकाई का निर्माण करते हैं?
उत्तर- तंत्रिका मंडल/तंत्रिका कोशिका
प्रश्न- मस्तिष्क तथा सुषुम्ना को उत्तेजनाएँ किसके द्वारा पहुँचती हैं?
उत्तर- तंत्रिका तंतु
प्रश्न- उत्तेजनाओं से उत्पन्न संवेदनाओं को शरीर के भिन्न-भिन्न भागों से ग्रहण करने तथा केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में ले जाने का कार्य किन तंत्रिकाओं द्वारा होता है?
उत्तर- अभिवाही तंत्रिका
प्रश्न- कौन-सी तंत्रिकाएँ उत्तेजनाओं को केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से पेशियों, ग्रंथियों में वितरित करती है?
उत्तर- अपवाही तंत्रिका
प्रश्न- विकासानुसार एक्टोडर्म की न्यूरल कैनाल के भाग से क्या बनता है?
उत्तर- मस्तिष्क
प्रश्न- खोपड़ी में मस्तिष्क कहाँ स्थित रहता है?
उत्तर- क्रेनियम में
प्रश्न- क्रेनियम के चारों तरफ सिहनियों की पर्ते क्या कहलाती हैं?
उत्तर- मैनिन्जेज
प्रश्न- क्रेनियम को अंदर से कड़ी तथा मोटी कौन सी परत मढ़ती है?
उत्तर- इयूरामेटर
प्रश्न- क्रेनियम की हड्डियों और इनके बीच के स्थान को क्या कहते हैं?
उत्तर- एपीड्यूरल स्पेस
प्रश्न- क्रेनियम के अंदर की ओर स्थित दूसरी पर्त क्या कहलाती है?
उत्तर- पायामीटर
प्रश्न- ड्यूरामेटर तथा पायामीटर के बीच पतली जाली जैसी कौन-सी पर्त होती है?
उत्तर- एरेक्नाइड
प्रश्न- एरेक्नाइड तथा इयूरामेटर के बीच के स्थान को क्या कहते हैं?
उत्तर- सबड्यूरल स्पेस
प्रश्न- सबड्यूरल स्पेस में कौन-सा फ्लुइड भरा रहता है?
उत्तर- सेरिब्रो-स्पाइनल
प्रश्न- मस्तिष्क का कौन-सा भाग सेन्सरी वेव्ज को रिले करता है?
उत्तर- डायनसैफैनॉल
प्रश्न- मस्तिष्क का कौन-सा भाग ताप, जल, प्रजनन, नीद, भूख, पाचन, रक्त दवाव का नियंत्रण व नियमन करता है?
उत्तर- हाइपोथैलेमस
प्रश्न- मस्तिष्क के कौन-से भाग दृष्टि ज्ञान का नियंत्रण करते हैं?
उत्तर- ऑप्टिक लोब
प्रश्न- मस्तिष्क का कौन-सा भाग ऐच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण,जोड़ों की गति व उनका नियमन तथा शारीरिक संतुलन का नियंत्रण करता है?
उत्तर- सैरिबेलम
प्रश्न- मस्तिष्क का कौन-सा भाग गंध का ज्ञान कराता है?
उत्तर- आलफैक्ट्री लोब
प्रश्न- मस्तिष्क का कौन-सा भाग चेतना, वृद्धि, विचार, स्मृति एवं इच्छाशक्ति का केंद्र है?
उत्तर- सैरीब्रल हैमिस्फीयर्स
प्रश्न- मस्तिष्क का पिछला भाग कौन-सा होता है?
उत्तर- स्पाइनल कॉर्ड/मेरुरज्जु
प्रश्न- मेरुरज्जु कितनी पर्तों से ढकी रहती है?
उत्तर- तीन
प्रश्न- मेरुरज्जु में ऊपर की तरफ बना गहता क्या कहलाता है?
उत्तर- हॉर्सल सल्कस
प्रश्न- मनुष्य में कितनी जोड़ी स्पाइनल तंत्रिकाएँ पाई जाती हैं?
उत्तर- 37
प्रश्न- प्रथम 8 जोड़ी तंत्रिकाएं कौन सी हैं?
उत्तर- सर्वाइकल तंत्रिकाएँ
प्रश्न- क्रम 9-20 की 12 जोड़ी तंत्रिकाएं कौन-सी हैं?
उत्तर- वक्ष तंत्रिकाएँ
प्रश्न- क्रम 21-27 की 7 जोड़ी तंत्रिकाएँ कौन-सी हैं?
उत्तर- कटि तंत्रिकाएँ
प्रश्न- क्रम 28-31की 4 जोड़ी तंत्रिकाएँ कौन-सी हैं?
उत्तर- त्रिक तंत्रिकाएँ
प्रश्न- क्रम 32-37 की 6 जोड़ी तंत्रिकाएं कौन-सी हैं?
उत्तर- पुच्छ तंत्रिकाएँ
प्रश्न- मस्तिष्क से निकलकर क्रेनियम को छेदकर निकलने वाली सारी तंत्रिका क्या कहलाती हैं?
उत्तर- कपाल तंत्रिकाएँ
प्रश्न- मनुष्य में कपाल तंत्रिकाएं कितनी जोड़ी होती हैं?
उत्तर- 12
प्रश्न- तंत्रिका तंत्र का कौन-सा भाग विसरल सैंसरी तथा विसरल मोटर तंत्रिकाओं से बना होता है?
उत्तर- ऑटोनोमिक नर्व्स सिस्टम
प्रश्न- कार्यप्रणाली तथा रचना के अनुसार ऑटोनोमिक नर्व्स सिस्टम को किन दो भागों में विभाजित किया जाता है?
उत्तर- अनुकंपी व परानुकंपी तंत्रिका तंत्र
प्रश्न- इमरजेन्सी में डिफैन्सिव क्रिया का नियंत्रण कार्य कौन करता है?
उत्तर- अनुकपी तंत्रिका तंत्र
प्रश्न- रेत गिरने पर आँखों का बंद हो जाना किस क्रिया का उदाहरण है?
उत्तर- प्रतिवर्ती क्रिया

उम्मीद है तंत्रिका तंत्र के प्रश्न उत्तर आपको पसंद आया होगा। तंत्रिका तंत्र से संबंधित कोई सुझाव या प्रश्न नीचे 👇कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद!

0/Post a Comment/Comments