रेगुलेटिंग एक्ट 1773 से संबंधित प्रश्न उत्तर | Regulating Act Related Question Answer

रेगुलेटिंग एक्ट 1773 से संबंधित प्रश्न उत्तर  | Regulating Act Related Question Answer

जय हिंद मित्रों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में रेगुलेटिंग एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। यह आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो आईएएस, पीसीएस, एसएससी, रेलवे इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इस आर्टिकल में रेगुलेटिंग एक्ट के प्रश्न-उत्तर को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। रेगुलेटिंग एक्ट भारतीय आधुनिक इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है। अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में इस टॉपिक से प्रश्न पूछें जाते है। तो आइए जानते है रेगुलेटिंग एक्ट से संबंधित प्रश्न उत्तर-


रेगुलेटिंग ऐक्ट 1773 से संबंधित प्रश्न उत्तर, Regulating Act Related Question Answe, रेगुलेटिंग एक्ट r
रेगुलेटिंग ऐक्ट 1773 से संबंधित प्रश्न उत्तर  | Regulating Act Related Question Answer

प्रश्न- ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारियों में व्याप्त अनुशासनहीनता तथा स्वार्थपरक प्रवृत्ति के कारण कंपनी को हुई क्षति पर रिपोर्ट देने के लिए किसके द्वारा 1772 ई. में गठित गुप्त संसदीय समिति के प्रतिवेदन पर 1773 ई. में ब्रिटिश संसद द्वारा रेगुलेटिंग ऐक्ट पारित किया गया? उत्तर ➔  तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री लॉर्ड नार्थ


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट को पारित करने का उद्देश्य सता हस्तांतरण नहीं था। इस  ऐस्ट का उद्देश्य क्या था? उत्तर ➔ कंपनी की भारतीय सत्ता पर ब्रिटिशसं सदीय नियंत्रण स्थापित करना 


प्रश्न- कौन सा अधिनियम ब्रिटिश संसद का प्रथम प्रयास था जिसके द्वारा इग्लैंड में कंपनी विधान में निहित दोषों को दूर करके संसदीय नियंत्रण द्वारा भारत  में प्रशासनिक सुभार करने का प्रयत्न किया गया ? उत्तर ➔रेगुलेटिंग एक्ट 1773


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 में मद्रास तथा बंबई प्रेसीडेंसी को किस प्रेसीडेंसी के अधीन कर दिया गया ? उत्तर ➔ बंगाल प्रेसीडेंसी


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत किस प्रेसीडेंसी के गवर्नर को मद्रास, बंबई  तथा बंगाल प्रेसीडेंसियों का गवर्नर जनरल बना दिया गया ? उत्तर ➔ बंगाल प्रेसीडेंसी


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत प्रांतीय सरकारों पर किसे नियंत्रण करने का अधिकार प्रदान कर दिया गया ? उत्तर ➔ गवर्नर जनरल

यह भी पढ़ें:-

पिट्स इंडिया एक्ट से संबंधित प्रश्न उत्तर

चार्टर अधिनियम से संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न- किस अधिनियम के तहत बंगाल के गवर्नर को समस्त अंग्रेजी क्षेत्रों का  गवर्नर जनरल कहा जाने लगा? उत्तर ➔ रेगुलेटिंग एक्ट 1773


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत किसको युद्ध तथा संधि एवं राजस्व संबंधी  अधिकार प्रदान किए गए? उत्तर ➔ गवर्नर जनरल


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत ईस्ट इंडिया कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्यों को राजस्व से संबंधित सभी मामलों तथा दीवानी एवं सैन्य प्रशासन संबंधी किए जाने वाले कार्यों के बारे में किसको अवगत कराना आवश्यक कर दिया गया? उत्तर ➔ ब्रिटिश सरकार


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत किस प्रांत का शासन गवर्नर जनरल तथा चार सदस्यीय परिषद् में निहित किया गया? उत्तर ➔ बंगाल


प्रश्न- बंगाल के शासन के लिए बनाई गई चार सदस्यीय परिषद का निर्णय किस प्रकार से किया जा सकता है? उत्तर ➔ बहुमत से


प्रश्न- बंगाल के शासन के लिए बनाई गई चार सदस्यीय परिषद के सदस्यों को किस प्रशासन से संबद्ध कर दिया गया? उत्तर ➔ नागरिक तथा सैन्य प्रशासन


प्रश्न- बंगाल के शासन के लिए बनाई गई चार सदस्यीय परिषद् में किस अंग्रेज अधिकारी को गवर्नर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया? उत्तर ➔ वारेन हेस्टिंग्स


प्रश्न- बंगाल के शासन के लिए बनाई गई चार सदस्यीय परिषद में कौन सदस्य (पार्षद) के रूप में नियुक्त किए गए? उत्तर ➔ कलैवरिंग, मॉनसन, बरबैल एवं फिलिप फ्रांसिस


प्रश्न- बंगाल के शासन के लिए बनाई गई चार सदस्यीय परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल कितना निर्धारित किया गया? उत्तर ➔5 वर्ष

यह भी पढ़ें:-

भारत सरकार अधिनियम 1858 से संबंधित प्रश्न उत्तर
भारतीय परिषद् अधिनियम 1861 संबंधित प्रश्न उत्तर

भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत गवर्नर जनरल तथा बंगाल के शासन के लिए गठित उसकी परिषद् किस सिद्धांत पर कार्य करने के लिए अधिकृत थी? उत्तर ➔ सहशासी कार्यकारी सिद्धांत


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत किसको कंपनी के अधीन के प्रदेशों में शासन संचालन हेतु समय-समय पर नियम, अध्यादेश तथा विनियम के निर्माण का अधिकार प्रदान किया गया? उत्तर ➔ गवर्नर जनरल की परिषद


प्रश्न- किसकी पूर्व स्वीकृति से गवर्नर जनरल की परिषद् द्वारा नियम, अध्यादेश तथा विनियम का निर्माण किया जा सकता था? उत्तर ➔ उच्चतम न्यायालय


प्रश्न- गवर्नर जनरल की परिषद् द्वारा बनाए गए नियम, अध्यादेश तथा विनियम को लागू करने से पूर्व किससे अनुमति लेना अनिवार्य किया गया था? उत्तर ➔ भारत सचिव


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के किस प्रावधान को भारत में ब्रिटिश शासन की कानून बनाने की शक्ति की प्राप्ति और आधुनिक पश्चिमी प्रशासन का प्रारंभ माना जाता है? उत्तर ➔ किसी नियम को लागू करने से पूर्व भारत सचिव से अनुमति लेना


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत किस स्थान पर उच्चतम न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया? उत्तर ➔कलकत्ता (अब कोलकाता)


प्रश्न- कलकता में स्थापित उच्चतम न्यायालय को किस प्रकार के मामलों में वयापक अधिकार दिया गया ? उत्तर ➔दीवानी, फौजदारी, जल सेना तथा धार्मिक मामले 


प्रश्न- कलकता में स्थापित उच्चतम् न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश के अलावा किसने अपर न्यायाधीश होने थे? उत्तर ➔ तीन


प्रश्न- क्या कलकता में स्थापित उच्चतम न्यायालय एक अभिलेष न्यायालय है? उत्तर ➔ हाँ


प्रश्न- कलकला उच्चतम न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध इंग्लैंड स्थित किस संस्था में अपील की जा सकती थी? उत्तर ➔ प्रिवी कॉउंसिल


प्रश्न- किस वर्ष ब्रिटिश क्राउन द्वारा जारी किए गए चार्टर के अधीन भारत में उच्चतम न्यायालय की स्थापना कलकत्ता में की गई? उत्तर ➔ 1774 ई


प्रश्न- कलकत्ता उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश और बने? उत्तर ➔ सर एलीजाह इंपे


प्रश्न- कलकता उच्चतम् न्यायालय के प्रथम अपर न्यायाधीश कौन निवुजा किए गए? उत्तर ➔ चेंबर्स, लेमीस्टर और हाइड


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत कंपनी के संचालन मंडल के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष कर दिया गया? उत्तर ➔ 4 वर्ष


प्रश्न- कंपनी के संचालन मंडल के सदस्यों की संख्या कितनी थी? उत्तर ➔ 24


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के प्रावधानों के तहत भारन से वापसी के कितने वर्ष बाद ही कोई व्यक्ति कंपनी के संचालक मंडल का सदस्य बन सकता था? उत्तर ➔दो वर्ष


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के प्रावधानों के अनुसरण में किसको बंगाल का गवर्नर जनरल बनाया गया, जिसे भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कहा जाता है? उत्तर ➔ वारेन हेस्टिंग्स


प्रश्न- किस कानून के साथ भारत में कंपनी के प्रशासन पर ब्रिटिश संसदीय नियंत्रण के प्रयासों की शुरुआत हुई?उत्तर ➔ रेगुलेटिंग एक्ट 1773


प्रश्न- किस अधिनियम में भारत में कंपनी के शासन के लिए पहली बार एक लिखित संविधान प्रस्तुत किया गया जिससे भारत में एक सुनिश्चित शासन पद्धति की शुरुआत हुई? उत्तर ➔ रेगुलेटिंग एक्ट 1773


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 कितने वर्षों तक अमल में रहा? उत्तर ➔11 वर्षों


प्रश्न- रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के स्थान पर 1784 ई. में कौन सा कानून पारित किया गया? उत्तर ➔पिट का इंडिया एक्ट


उम्मीद है रेगुलेटिंग एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें। अगर आपके पास रेगुलेटिंग एक्ट से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे 👇कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद!

यह भी पढ़ें:-

भारत सरकार अधिनियम 1919 संबंधित प्रश्न उत्तर

भारत सरकार अधिनियम 1935 संबंधित प्रश्न उत्तर

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 संबंधित प्रश्न उत्तर

1/Post a Comment/Comments

  1. रेगुलेटिंग एक्ट 1773 कब हाउस ऑफ़ कॉमन्स में पारित हुआ

    ReplyDelete

Post a Comment