भारतीय परिषद् अधिनियम 1861 संबंधित प्रश्न उत्तर | Indian Councils Act 1861 Related Question Answer
जय हिंद दोस्तों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में भारतीय परिषद् अधिनियम 1861 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। यह आर्टिकल उन सभी आकांक्षी के लिए महत्वपूर्ण है जो आईएएस, पीसीएस, एसएससी, रेलवे, लेखपाल, टीचर इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इसमें आपको भारतीय परिषद् अधिनियम 1861 से संबंधित प्रश्न उत्तर को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। तो आइए जानते है भारतीय परिषद् अधिनियम 1861 से संबंधित जानकारी-
![]() |
भारतीय परिषद् अधिनियम 1861 संबंधित प्रश्न उत्तर | Indian Councils Act 1861 Related Question Answer |
प्रश्न- शासन तथा विधायन में भारतीयों को प्रतिनिधित्व देने और तत्समय प्रवृत्त कानून निर्माण प्रणाली के दोषों को दूर करने के लिए ब्रिटिश संसद द्वारा 1861 में कौन सा कानून पारित किया गया? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
प्रश्न- भारतीय परिषर अधिनियम, 1861 के पारित होने में ब्रिटेन के किस आंदोलन द्वारा उत्पन्न की गई चेतना ने भी भूमिका निभाई? उत्तर ➔चार्टिस्ट आंदोलन
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 के पारित होने में किसके द्वारा शासन में सुधार के लिए भारत मंत्री को दी गई रिपोर्ट की भी अहम भूमिका रही? उत्तर ➔लॉर्ड कैनिंग (तत्कालीन वायसराय)
प्रश्न- किस अधिनियम के तहत गवर्नर जनरल को विधायी कार्यों हेतु नए प्रांत के निर्माण का अधिकार दिया गया ? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
रेगुलेटिंग एक्ट 1773 से संबंधित प्रश्न उत्तर
पिट्स इंडिया एक्ट से संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1961 के तहत गवर्नर जनरल को नव निर्मित प्रांत में किसको नियुक्त करने का अधिकार दिया गया? उत्तर ➔गवर्नर या लेफ्टिनेंट गवर्नर
प्रश्न- किस अधिनियम में गवर्नर जनरल को यह अधिकार भी दिया गया कि वह किसी प्रांत, प्रेसीडेंसी या अन्य किसी क्षेत्र को विभाजित कर सकता है अथवा उसकी सीमा में परिवर्तन कर सकता है? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों को संख्या 4 से बढ़ाकर कितनी कर दी गई? उत्तर ➔ 5
प्रश्न- भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 के तहत केंद्रीय कार्यकारिणी में नियुक्त होने वाले पांचवें सदस्य का क्या होना अनिवार्य कर दिया गया? उत्तर ➔विधिवेत्ता
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 के तहत केंद्रीय सरकार को सार्वजनिक ऋण, वित्त, मुद्रा, डाक एवं तार, धर्म और स्वत्वाधिकार के संबंध में किससे ज्यादा अधिकार दिए गए ? उत्तर ➔प्रांतीय सरकार
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 के तहत भारत परिषद को किस प्रकार की संस्था बनाया गया? उत्तर ➔विधायी संस्था
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 के तहत किसे भारत में रहने वाले सभी ब्रिटिश तथा भारतीय प्रजा, भारत सरकार के कर्मचारियों, भारतीय रियासतों तथा सम्राट के राज्यक्षेत्रों के अधीन रहने वाले व्यक्तियों में स्थित सभी स्थानों एवं वस्तुओं के संबंध में कानून बनाने का अधिकार दिया गया? उत्तर ➔-भारत परिषद
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 के तहत गवर्नर जनरल की विधान परिषद् की संख्या में की गई वृद्धि के बाद अब इस परिषद् में कम से कम इतने सदस्य हो सकते थे? उत्तर ➔ 6
यह भी पढ़ें:-
चार्टर अधिनियम से संबंधित प्रश्न उत्तर
भारत सरकार अधिनियम 1858 से संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 के तहत गवर्नर जनरल की विधान परिषद् की संख्या में वृद्धि की गई जिसके बाद अब इस परिषद् में अधिक से अधिक इतने सदस्य हो सकते थे? उत्तर ➔ 12
प्रश्न- गवर्नर जनरल की विधान परिषद् के सदस्य कितने समय के लिए मनोनीत किए जाते थे? उत्तर ➔ दो वर्ष
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 के तहत किसको नियम बनाने का अधिकार प्रदान किया गया गवर्नर जनरल
किसने सर्वप्रथम भारत में 'विभाग प्रणाली' (Portfolio System) की? उत्तर ➔ लॉर्ड कैनिंग
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 में किए गए प्रावधानों के बाद भारत की शांति, सुरक्षा व ब्रिटिश हितों के लिए परिषद् के बहुमत की उपेक्षा कौन कर सकता था? उत्तर ➔गवर्नर जनरल
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 के तहत किसको अध्यादेश जारी करने का अधिकार दिया गया? उत्तर ➔गवर्नर जनरल को
प्रश्न- गवर्नर जनरल द्वारा जारी अध्यादेश का प्रभाव किसके द्वारा पारित कानून के समान होता था? उत्तर ➔विधान परिषद
प्रश्न- गवर्नर जनरल द्वारा जारी अध्यादेश कितने माह तक प्रवृत्त रह सकता था? उत्तर ➔6 माह
प्रश्न- क्या गवर्नर जनरल द्वारा अध्यादेश जारी करते समय उसके कारणों का उल्लेख आवश्यक था? उत्तर ➔हाँ
प्रश्न- गवर्नर जनरल की परिषद् सप्ताह में कितनी बार बैठक करती थी जिसकी अध्यक्षता वायसराय करता था? उत्तर ➔एकबार
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 के तहत किन प्रांतों की सरकारों को भी व्यवस्थापिका का अधिकार दिया गया? उत्तर ➔ मद्रास एवं बंबई
प्रश्न- किस अधिनियम द्वारा प्रांतीय विधायिका का तथा देश के शासन के विकेंद्रीकरण का प्रारंभ हुआ? उत्तर ➔भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
उम्मीद है भारतीय परिषद् अधिनियम 1861 प्रश्नोत्तरी आपको पसंद आया होगा। यदि आपके पास इस टॉपिक से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे 👇 कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अपने दोस्तों को इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें:-
1892 का अधिनियम संबंधित प्रश्न उत्तर
भारत सरकार अधिनियम 1919 संबंधित प्रश्न उत्तर
Post a Comment