भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 संबंधित प्रश्न उत्तर | Indian councils Act Related Question Answer
जय हिंद दोस्तों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। यह आर्टिकल उन सभी आकांक्षी के लिए महत्वपूर्ण है जो आईएएस, पीसीएस, एसएससी, रेलवे, लेखपाल, टीचर इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इसमें आपको भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 से संबंधित प्रश्न उत्तर को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। तो आइए जानते है भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 से संबंधित जानकारी-
![]() |
भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 संबंधित प्रश्न उत्तर | Indian councils Act Related Question Answer |
प्रश्न- 1905 ई. में ब्रिटेन में संपन्न आम चुनाव उदारवादी सरकार के गठन के बाद किसे भारत मंत्री नियुक्त किया गया? उत्तर ➔ लार्ड मार्ले
प्रश्न- 1905 ई. में ब्रिटेन में संपन्न आम चुनाव उदारवादी सरकार के गठन के बाद भारत का वायसराय कौन बना? उत्तर ➔ लॉर्ड मिंटो
प्रश्न- बंगाल के विभाजन के भड़के भारतीयों के असंतोष को कम करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने इस संबंध में सिफारिश करने का कार्य किसको सौंपा? उत्तर ➔ लार्ड मार्ले तथा लॉर्ड मिंटो
प्रश्न- मार्ले और मिंटो की सिफारिश के आधार पर ब्रिटिश संसद द्वारा 1909 कौन सा कानून पारित किया गया? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
प्रश्न- भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 को और किस नाम से जाना जा है? उत्तर ➔मार्ले-मिंटो
किस अधिनियम द्वारा केंद्रीय तथ प्रांतीय विधानमंडलों के आपरा शक्तियों में वृद्धि की गई? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
प्रश्न- भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 द्वारा केंद्रीय विधान परिषद् में अतिरिक्त सदस्यों की संख्या 16 से बढ़ाकर कितनी कर दी गई? उत्तर ➔ 60
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 द्वारा केंद्रीय विधान परिषद में अतिरिक्त सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी के बार केंद्रीय विधान परिषद् की कुल सदस्य संख्या कितनी हो गई? उत्तर ➔69
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 के बाद केंद्रीय विधान परिषद् के कुल सदस्यों में से कितने सदस्य सरकारी (शासकीय) थे? उत्तर ➔37
रेगुलेटिंग एक्ट 1773 से संबंधित प्रश्न उत्तर
पिट्स इंडिया एक्ट से संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- केंद्रीय विधान परिषद् के कुल 60 सदस्यों में से कितने सदस्य गैर-सरकारी (अशासकीय) थे? उत्तर ➔32
प्रश्न- केंद्रीय विधान परिषद् के कुल 37 सरकारी सदस्यों में से कितने सदस्य पदेन थे? उत्तर ➔9
प्रश्न- केंद्रीय विधान परिषद् के पदेन सदस्यों में गवर्नर जनरल के अलावा और कौन-कौन शामिल थे? उत्तर ➔गवर्नर जनरल के 7 कार्यकारी पार्षद और 1 साधारण सदस्य
प्रश्न- केंद्रीय विधान परिषद् के कुल 37 सरकारी सदस्यों में से कितने सदस्य गवर्नर जनरल द्वारा मनोनीत होते थे? उत्तर ➔28
प्रश्न- केंद्रीय विधान परिषद् के कुल 32 गैर-सरकारी सदस्यों में से कितने सदस्य गवर्नर जनरल द्वारा मनोनीत थे? उत्तर ➔5
प्रश्न- केंद्रीय विधान परिषद् के कुल 32 गैर-सरकारी सदस्यों में से कितने सदन निर्वाचित थे? उत्तर ➔27
प्रश्न- केंद्रीय विधान परिषद् के कुल 27 निर्वाचित गैर-सरकारी सदस्यों में से कितने सदस्य साधारण निर्वाचन मंडल से निर्वाचित थे? उत्तर ➔13
प्रश्न- केंद्रीय विधान परिषद् के कुल 27 निर्वाचित गैर-सरकारी सदस्यों में से कितने सदस्य विशेष श्रेणी निर्वाचन मंडल से निर्वाचित थे? उत्तर ➔ 12
प्रश्न- केंद्रीय विधान परिषद् के कुल 27 निर्वाचित गैर-सरकारी सदस्यों में से कितने सदस्य बंबई तथा बंगाल के वाणिज्य मंडलों से थे? उत्तर ➔2
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 के तहत प्रांतीय विधान परिषदों की संख्या में की गई वृद्धि के बाद बंगाल में सदस्यों की संख्या कितनी नियत की गई? उत्तर ➔-55
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 के तहत प्रांतीय विधान परिषदों के संख्या में की गई वृद्धि के बाद मद्रास में सदस्यों की संख्या कितनी नियत की गई? उत्तर ➔47
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 के तहत प्रांतीय विधान परिषदों की संख्या में की गई वृद्धि के बाद बम्बई में सदस्यों की संख्या कितनी नियत की गई? उत्तर ➔47
यह भी पढ़ें:-
चार्टर अधिनियम से संबंधित प्रश्न उत्तर
भारत सरकार अधिनियम 1858 से संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 के तहत प्रांतीय विधान परिषदों की संख्या में की गई वृद्धि के बाद संयुक्त प्रांत में सदस्यों की संख्या कितनी नियत की गई? उत्तर ➔47
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 के तहत प्रांतीय विधान परिषदों की संख्या में की गई वृद्धि के बाद पंजाब में सदस्यों की संख्या कितनी नियत की गई? उत्तर ➔25
प्रश्न- भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 के तहत भातीय विधान परिषदों की संख्या में की गई वृद्धि के साथ बर्मा में सदस्यों की संख्या कितनी नियत की गई? उत्तर ➔16
प्रश्न- किस अधिनियम के तहत पहली बार पृथक निर्वाचन व्यवस्था का प्रारंभ किया गया? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
प्रश्न- किस अधिनियम के तहत विभिन्न समुदायों, जातियों एवं धार्मिक वर्गों को विधान परिषदों में प्रतिनिधित्व दिया गया? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
प्रश्न- किस अधिनियम के तहत विधान परिषद् के कार्यों में वृद्धि की गई तथा बजट पर विचार-विमर्श के लिए विस्तृत नियम बनाये गए? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
प्रश्न- किस अधिनियम के तहत विधान परिषद के सदस्यों को वित्तीय विवरण की विवेचना करने का अधिकार प्रदान किया गया? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
प्रश्न- किस भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 के तहत विधान परिषद् के सदस्यों को सरकार की निंदा करने तथा अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की अनुमति प्रदान की गई? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
प्रश्न- किस अधिनियम के तहत विधान परिषद् में किसी भी विषय पर विस्तृत जानकारी के लिए प्रश्न एवं पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
प्रश्न- किस अधिनियम के तहत विधान परिषदों में सामान्य तथा सार्वजनिक हित के मामलों पर बहस करने के लिए नियम बनाये गए? उत्तर ➔भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
उम्मीद है भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 प्रश्नोत्तरी आपको पसंद आया होगा। यदि आपके पास इस टॉपिक से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे 👇 कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अपने दोस्तों को इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें:-
1892 का अधिनियम संबंधित प्रश्न उत्तर
भारत सरकार अधिनियम 1919 संबंधित प्रश्न उत्तर
Post a Comment