संविधान संशोधन संबंधित प्रश्न उत्तर || भारत का संविधान भाग-20
नमस्कार दोस्तों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में संविधान संशोधन (Constitutional Amendment) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। भारत के संविधान के भाग-20, अनुच्छेद 368 में संविधान संशोधन संबंधित जानकारी दी गयी है। यह आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो आईएएस, पीसीएस, एसएससी, रेलवे, लेखपाल, BDO, विद्युत विभाग जेई इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इस आर्टिकल में संविधान संशोधन के प्रश्न उत्तर को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में संविधान संशोधन से संबंधित प्रश्न पूछें जाते है। तो आइए जानते है संविधान संशोधन से संबंधित प्रश्न उत्तर-
![]() |
संविधान संशोधन संबंधित प्रश्न उत्तर || भारत का संविधान भाग-20 |
प्रश्न- संविधान का संशोधन करने की संसद की शक्ति व उसके लिए प्रक्रिया किस अनुच्छेद में उल्लेखित हैं अनुच्छेद? उत्तर➔368
प्रश्न- संविधान संशोधन के लिए विधेयक किस सदन में पेश किया जाता है? उत्तर➔दोनों सदनों में
प्रश्न- किस संशोधन के अंतर्गत भूतपूर्व देशी राजाओं के प्रिवीपर्स को समाप्त कर दिया गया? उत्तर➔ 26वें संशोधन में
प्रश्न- भारतीय संविधान में प्रथम संशोधन कब हुआ? उत्तर➔1951 में
प्रश्न- कौन-सा संशोधन यह बताता है कि मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या प्रधानमंत्री को शामिल करते हुए लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी? उत्तर➔ 91वाँ संशोधन
प्रश्न- भारतीय संविधान के आधारभूत अभिलक्षण कौन से हैं जिन्हें अनुच्छेद-368 के अंतर्गत संशोधित नहीं किया जा सकता है? उत्तर➔संप्रभुता, भूभागीय अखंडता, संघीय प्रणाली, न्यायिक समीक्षा और शासन की संसदीय प्रणाली
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1951 में कौन-से नवीन अनुच्छेद को संविधान में अंतःस्थापित किया गया? उत्तर➔ अनुच्छेद 31क,31ख
प्रश्न- इसके द्वारा संविधान में कौन-सी नई अनुसूची जोड़ी गई? उत्तर➔ नौवीं
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1952 के द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔अनुच्छेद 81
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1954 द्वारा संविधान की किस अनुसूची में संशोधन किया गया? उत्तर➔7वीं
प्रश्न- चौथा संविधान संशोधन अधिनियम, 1955 के द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔31, 31क
प्रश्न- 5वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1955 के द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔3
प्रश्न- 6वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1956 के द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔ 269,286
प्रश्न- इस अधिनियम के द्वारा सातवीं अनुसूची की सूची 11 में प्रविष्टि 54 और सूची I में कौन-सी प्रविष्टि अंतःस्थापित की गई? उत्तर➔92क
प्रश्न- संशोधन अधिनियम, 1960 के द्वारा किस अनुच्छेद का संशोधन किया गया? उत्तर➔34 का
प्रश्न- संशोधन अधिनियम, 1960 के द्वारा लोकसभा/राज्य विधान सभाओं में अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए प्रश्न- आरक्षण की व्यवस्था कितनी कर दी गई किया गया? उत्तर➔20 वर्ष
प्रश्न- 10वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1961 के द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔240
प्रश्न- 10वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1961 के द्वारा किसे संघ राज्य क्षेत्र का दर्जा दिया गया? उत्तर➔दादरा एवं नगर हवेली
प्रश्न- 11वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1961 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔ अनुच्छेद 66 व 71
प्रश्न- 11वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1962 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔ अनुच्छेद 240
प्रश्न- 12वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1962 द्वारा किन राज्यों को संघ राज्य क्षेत्र का दर्जा दिया गया? उत्तर➔ गोवा, दमन और दीव
प्रश्न- 13वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1961 द्वारा कौन-सा नवीन अनुच्छेद स्थापित किया गया? उत्तर➔371क
प्रश्न- 13वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1961 द्वारा किस राज्य के प्रशासन के संबंध में विशेष उपबंध किए गए? उत्तर➔नागालैंड
प्रश्न- 14वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1962 के द्वारा संघ राज्य क्षेत्रों का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कितना कर दिया गया? उत्तर➔25
प्रश्न- 15वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी कर दी गई है? उत्तर➔62 वर्ष
प्रश्न- 16वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1963 के द्वारा किन अनुच्छेदों में संशोधन किया गया? उत्तर➔19,84,173
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1964 द्वारा किस अनुच्छेद का संशोधन किया गया? उत्तर➔31'क
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1964 द्वारा नौवीं अनुसूची में कौन-सी प्रविष्टियाँ जोड़ी गई? उत्तर➔21 से 64
प्रश्न- 18वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1966 के द्वारा भाषा के आधार पर किस राज्य का विभाजन का उपबंध किया? उत्तर➔ पंजाब
यह भी पढ़ें:-
संविधान का दर्शन से संबंधित प्रश्न उत्तर
भारतीय संविधान के निर्माण से संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- पंजाब का विभाजित राज्य किसे बनाया गया? उत्तर➔हरियाणा
प्रश्न- 19वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1966 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔324
प्रश्न- 19वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1966 द्वारा किस आयोग के कर्तव्यों की स्थिति को स्पष्ट किया गया? उत्तर➔ निर्वाचन आयोग
प्रश्न- 20वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1966 द्वारा संविधान में कौन-सा अनुच्छेद स्थापित किया गया? उत्तर➔233'क'
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1967 के द्वारा किस भाषा को राज भाषाओं की सूची में शामिल किया गया? उत्तर➔ सिंधी
प्रश्न- 22वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1969 के द्वारा कौन-सा स्वायत्त राज्य गठित किया गया? उत्तर➔मेघालय
प्रश्न- 23वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1969 द्वारा किन अनुच्छेदों का संशोधन किया गया? उत्तर➔330,332,333,334
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 किस मामले में पारित हुआ? उत्तर➔गोलकनाथ
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 द्वारा किन अनुच्छेदों में संशोधन किया गया? उत्तर➔अनुच्छेद 13 व 368
प्रश्न- 25वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 द्वारा अनुच्छेद 31 के खण्ड में संशोधन कर कौन-सा अनुच्छेद संविधान में अंत:स्थापित किया गया? उत्तर➔31 'ग'
प्रश्न- 26वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 बारा किन अनुच्छेद का लोप कर लिया गया? उत्तर➔291,362
प्रश्न- 26वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 द्वारा कौन-सा अनुच्छेद संविधान में अंतःस्थापित किया गया? उत्तर➔363क
प्रश्न- 26वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1971 द्वारा कौन-से अनुच्छेद का संशोधन किया गया? उत्तर➔366 (22)
प्रश्न- 27वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 द्वारा किन राज्यों को संघ क्षेत्र का दर्जा दिया गया? उत्तर➔मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न- 28वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1972 द्वारा किस अनुच्छेद को संविधान में अंतःस्थापित किया गया? उत्तर➔312 क
प्रश्न- 28वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1972 के अंतर्गत किस अनुच्छेद का लोप किया गया? उत्तर➔अनुच्छेद 314
प्रश्न- 29वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1972 द्वारा संविधान की नौवीं अनुसूची में कौन-सी मद जोड़ी गई? उत्तर➔65, 66
प्रश्न- 30वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1972 के द्वारा किस अनुच्छेद का संशोधन किया गया? उत्तर➔133(1)
प्रश्न- 31वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1973 के द्वारा किन अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔81,330,332
प्रश्न- 31वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1973 के द्वारा लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी कर दी गई? उत्तर➔545
प्रश्न- 32वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1973 द्वारा संसद को क्या शक्ति दी गई? उत्तर➔केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु कानून
प्रश्न- 33वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1974 के तहत किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔101(3) (ख), 190(ख)
प्रश्न- 34वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा संविधान की नौवीं अनुसूची में कौन-सी मदें जोड़ी गई? उत्तर➔67 से 86
प्रश्न- 35वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई? उत्तर➔दसवीं
प्रश्न- 35वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा किसे सहयुक्त राज्य का दर्जा दिया गया? उत्तर➔सिक्किम
प्रश्न- 36वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, द्वारा किसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया? उत्तर➔सिक्किम
प्रश्न- 37वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1975 द्वारा किस संघ राज्य क्षेत्र में विधानसभा और मंत्रिपरिषद का उपबंध किया गया? उत्तर➔अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न- 38वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1975 द्वारा किन अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔अनुच्छेद 123, 213,239 (ख), 352, 356, 359, 360
प्रश्न- 39वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1975 द्वारा किनके निर्वाचन को न्यायिक समीक्षा की परिधि से बाहर कर दिया गया? उत्तर➔राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष
प्रश्न- 41वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा किस अनुच्छेद का संशोधन किया गया? उत्तर➔316
प्रश्न- 41वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा संयुक्त आयोग/राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की सेवानिवृत्ति आयु कितनी कर दी गई? उत्तर➔62वर्ष
प्रश्न- 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा कौन-से अनुच्छेद संविधान में प्रतिस्थापित किए गए? उत्तर➔103,150,192,226
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1977 द्वारा 42वें संशोधन से स्थापित किन अनुच्छेद का लोप किया गया? उत्तर➔312, 32क, 131क, 144क, 260, 228क
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 द्वारा संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार के रूप में हटाकर क्या बना दिया गया? उत्तर➔विधिक अधिकार (अनुच्छेद 300क)
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 के द्वारा कौन-से अनुच्छेद को अधिक शक्तिशाली बना दिया गया? उत्तर➔21 व 22
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1980 द्वारा अनुच्छेद 334 में उपबंधित आरक्षण की अवधि को बढ़ाकर कितने वर्ष कर दिया गया? उत्तर➔40 वर्ष
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1982 द्वारा विक्रय कर से संबंधित किसअनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔269, 286, 366
प्रश्न- 47वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1984 द्वारा संविधान की नौवीं अनुसूची में कौन-सी मदें जोड़ी गई? उत्तर➔189 से 202
प्रश्न- 48वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1984 द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में 'परंतुक' अंतःस्थापित किया गया? उत्तर➔अनुच्छेद 356 के खंड (5)
यह भी पढ़ें:-
संविधान के स्रोत एवं विशेषताएँ संबंधित प्रश्न उत्तर
संघ और राज्य क्षेत्र संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- 49वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1984 द्वारा अनुच्छेद 244 तथा कौन-सी अनुसूची में संशोधन किया गया? उत्तर➔ 5वीं और 6ठी
प्रश्न- किस राज्य के संबंध में छठी अनुसूची को लागू किया गया? उत्तर➔त्रिपुरा
प्रश्न- 50वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1984 द्वारा कौन-सा अनुच्छेद प्रतिस्थापित किया गया? उत्तर➔33
प्रश्न- 51वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1984 द्वारा किन अनुच्छेदों में संशोधन किया गया? उत्तर➔330,332
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 द्वारा कौन-सी अनुसूची अंतःस्थापित की गई? उत्तर➔दसवीं
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 को क्या नाम दिया गया? उत्तर➔दल-बदल विरोधी कानून
प्रश्न- 53वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1986 द्वारा कौन-सा अनुच्छेद स्थापित किया गया? उत्तर➔371 छ
प्रश्न- 53वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1986 के द्वारा किसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया? उत्तर➔ मिजोरम
प्रश्न- 54वाँ संविधान संशोधन, अधिनियम, 1986 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔125,121
प्रश्न- 55वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1986 द्वारा किस अनुच्छेद को अंतःस्थापित किया गया? उत्तर➔371ज
प्रश्न- 55वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1986 के द्वारा किसे राज्य का दर्जा दिया गया? उत्तर➔अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न- 56वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 द्वारा किस अनुच्छेद को अंतःस्थापित किया गया? उत्तर➔371झ
प्रश्न- 56वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 के द्वारा किसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया? उत्तर➔गोवा
प्रश्न- 56वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 के द्वारा किसे संघ राज्य क्षेत्र बनाया गया? उत्तर➔दमन और दीव
प्रश्न- 57वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 द्वारा अनुच्छेद 332 में कौन-सा अंतःस्थापित किया गया? उत्तर➔ खंड 3क
प्रश्न- 58वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 द्वारा कौन-सा अनुच्छेद अंत:स्थापित किया गया? उत्तर➔394क
प्रश्न- अठावनवाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 द्वारा संविधान का प्राधिकृत अनुवाद किस भाषा में कराने की व्यवस्था की गई? उत्तर➔हिंदी
प्रश्न- 59वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1988 द्वारा अनुच्छेद 356 के कौन-से खंड में 'परंतुक' प्रतिस्थापित किया गया? उत्तर➔खंड(5)
प्रश्न- 59वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1988 द्वारा कौन-सा अनुच्छेद संविधान में अतःस्थापित किया गया? उत्तर➔359क
प्रश्न- 60वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1988 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔अनुच्छेद 276
प्रश्न- 60वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1988 द्वारा वृत्ति कर की अधिकतम् सीमा कितनी कर दी गई? उत्तर➔₹2500/-
प्रश्न- 61वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1988 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔326
प्रश्न- 61वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1988 द्वारा मतदान की आयु कितनी कर दी गई? उत्तर➔18वर्ष
प्रश्न- 62वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔334
प्रश्न- 63वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 द्वारा किस राज्य में आपात् उद्घोषणा समाप्त की गई? उत्तर➔पंजाब
प्रश्न- 64वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1990 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔ 356
प्रश्न- पैंसठवाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1990 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔ 338
प्रश्न- 66वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1990 द्वारा नौवीं अनुसूची कौन-सी मदें स्थापित की गई? उत्तर➔203 से 257
प्रश्न- 67वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1990 द्वारा आपात् उद्घोषणा की अधिकतम् अवधि कितने वर्ष निश्चित की गई? उत्तर➔4 वर्ष
यह भी पढ़ें:-
नागरिकता से संबंधित प्रश्न उत्तर
मौलिक अधिकार संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- 68वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1991 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन करके पंजाब में आपात् उद्घोषणा की अधिकतम् अवधि 5 वर्ष कर दी गई? उत्तर➔356
प्रश्न- 69वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1991 द्वारा किस राज्य क्षेत्र के लिए विधान सभा और मंत्रिपरिषद की व्यवस्था की गई? उत्तर➔दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र
प्रश्न- 70वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा किन राज्य क्षेत्रों के विधान सभा सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन में भाग लेने की शक्ति प्रदान की गई? उत्तर➔दिल्ली व पांडिचेरी
प्रश्न- 71वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा कौन-सी अनुसूची में कोंकण, मणिपुरी, नेपाली भाषा को सम्मिलित किया गया? उत्तर➔आठवीं
प्रश्न- 72वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔323
प्रश्न- 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 किस दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है? उत्तर➔स्थानीय स्वशासन
प्रश्न- 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा किसे संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई? उत्तर➔पंचायतों का गठन
प्रश्न- 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 अधिनियम द्वारा संविधान में कौन-सा नवीन भाग जोड़ा गया? उत्तर➔ 9वाँ
प्रश्न- 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के द्वारा संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई है? उत्तर➔11वीं
प्रश्न- 74वीं संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा किसके गठन को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई? उत्तर➔ नगरपालिका
प्रश्न- 74वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के द्वारा संविधान में कौन-सा नया भाग जोड़ा गया? उत्तर➔9(क)
प्रश्न- 75वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1994 द्वारा भाग 14 क के किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया ? उत्तर➔323(ख)
प्रश्न- 76वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1994 द्वारा तमिलनाडु में आरक्षण अधिनियम को किस सूची में सम्मिलित किया गया है? उत्तर➔9वीं
प्रश्न- 77वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1995 द्वारा सरकारी सेवाओं में प्रोन्नतियों में किसका कोटा सुरक्षित किया गया? उत्तर➔एस.सी./एस.टी.
प्रश्न- 78वाँ संविधान संशोधन, 1995 में अनुच्छेद 31 बी नौवीं अनुसूची में शामिल किन कानूनों की सूची है? उत्तर➔ राज्यों/केंद्र सरकार द्वारा बनाए कानून
प्रश्न- संविधान संशोधन अधिनियम, 2000 अनुच्छेद 269, 270, 272 द्वारा केंद्रीय करों की निबल प्राप्तियों का कितना भाग राज्यों को हस्तांतरित किए जाने का प्रावधान है? उत्तर➔26%
प्रश्न- 81वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2000 द्वारा एस.सी./एस.टी. के लिए बकाया रिक्तियों को आरक्षण की किस सीमा से बाहर रखने का प्रावधान किया गया है? उत्तर➔50%
प्रश्न- 83वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2000 किस प्रदेश में पंचायतों में एस.टी. के पक्ष में सीट आरक्षण से छूट है? उत्तर➔अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न- 84वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2001 अनुच्छेद 82, 170(3) किस वर्ष की जनगणना के आधार पर राज्यों में निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन कोय गया? उत्तर➔1991
प्रश्न- 85वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 अनुच्छेद 16(4) (क) में संशोधन कर सरकारी सेवाओं में एस.सी./एस.टी. अभ्यर्थियों के लिए क्या व्यवस्था की गई? उत्तर➔पदोन्नति में आरक्षण
प्रश्न- 86वाँ संशोधन अधिनियम, 2002 के द्वारा कौन-सा अनुच्छेद जोड़ा? उत्तर➔21क
प्रश्न- 86वें संशोधन के द्वारा कितने वर्ष के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया? उत्तर➔6 से 14
प्रश्न- 87वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा एस.सी/ एस.टी. के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या का निर्णय किस वर्ष की जनसंख्या के आधार पर लिया गया? उत्तर➔2001
प्रश्न- 88वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 द्वारा किन अनुच्छेदों में आंशिक परिवर्तन किया गया? उत्तर➔268 क,269,270
प्रश्न- 89वाँ संविधान अधिनियम, 2003 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔ 338
प्रश्न- 89वें संशोधन के द्वारा शीर्षक में क्या परिवर्तन कर दिया गया? उत्तर➔नेशनल कमीशन फॉर शेडूल्ड कास्ट्स
प्रश्न- अनुच्छेद 338 में एस.टी. के लिए किसकी स्थापना का प्रावधान है किया गया? उत्तर➔पृथक राष्ट्रीय आयोग
प्रश्न- 90वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया? उत्तर➔332
प्रश्न- 91वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा किस कानून - संशोधन किया गया? उत्तर➔ दल बदल क़ानून
प्रश्न- 92वाँ संविधान अधिनियम, 2003 द्वारा आठची अनुसूची में कितनी भाषाएँ बढ़ा दी गई है? उत्तर➔ चार
प्रश्न- 93वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2005 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया है? उत्तर➔- 15
प्रश्न- 94वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2006 द्वारा किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया है? उत्तर➔164 धारा (1)
प्रश्न- 95वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2009 द्वारा लोकसभा/ राज्य विधान सभा में एस.सी./एस.टी. तथा एंग्लो-इंडियन के लिए आरक्षण अवधि कितनी बढ़ा दी गई है? उत्तर➔1 0वर्ष
प्रश्न- 96वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2011 द्वारा उड़ीसा को ओडिशा तथा 8वीं अनुसूची की 15वीं प्रविष्टि में उड़िया शब्द के स्थान पर क्या प्रतिस्थापित किया गया है? उत्तर➔ओड़िया
प्रश्न- 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2011 द्वारा किसे संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया? उत्तर➔ सहकारी समितियाँ
प्रश्न- 98वाँ संशोधन अधिनियम, 2012 द्वारा संविधान में कौन-सा नया अनुच्छेद जोड़ा गया? उत्तर➔371(3)
प्रश्न- 99वें संशोधन अधिनियम, 2014 द्वारा किस संस्था के गठन का प्रावधान किया गया जिसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक घोषित कर दिया गया? उत्तर➔राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC)
प्रश्न- 100वें संशोधन अधिनियम, 2015 द्वारा किस पड़ोसी देश के साथ भूमि-सीमा समझौता (LBA) लागू किया गया? उत्तर➔बांग्लादेश के साथ
प्रश्न- 101वें संशोधन अधिनियम, 2016 द्वारा पूरे देश में कौन सा नया कर लागू किया गया? उत्तर➔वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)
उम्मीद है 'संविधान संशोधन प्रश्नोत्तरी' लेख आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में भारत की संविधान संशोधन संबंधित प्रश्न उत्तर, Constitutional Amendment Related Questionnaire, संविधान संशोधन संबंधित प्रश्नोत्तरी, भारतीय संविधान संशोधन संबंधित जानकारी दिया गया है। यह लेख कैसा लगा कमेंट में ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:-
उच्च न्यायालय संबंधित प्रश्न उत्तर
भारत में स्थानीय स्वशासन संबंधित प्रश्न उत्तर
Post a Comment