भारतीय संविधान भाग-4 || नीति-निदेशक तत्व संबंधित प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान भाग-4 || नीति-निदेशक तत्व संबंधित प्रश्न उत्तर

जय हिंद मित्रों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में नीति-निदेशक तत्व(Directive Principles) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। भारतीय संविधान के भाग 4 के अनुच्छेद 36-51 में नीति-निदेशक तत्व की जानकारी दी गयी है। यह आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो आईएएस, पीसीएस, एसएससी, रेलवे इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इस आर्टिकल में नीति-निदेशक तत्व के प्रश्न-उत्तर को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में नीति-निदेशक तत्वों से संबंधित प्रश्न पूछें जाते है। तो आइए जानते है नीति-निदेशक तत्वत्र से संबंधित प्रश्न उत्तर-

अनुच्छेद 36-51, भारतीय संविधान भाग-4, नीति-निदेशक तत्व संबंधित प्रश्न उत्तर
भारतीय संविधान भाग-4 || नीति-निदेशक तत्व संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न- राज्य के नीति-निदेशक तत्वों का वर्णन संविधान के किस भाग में वर्णित है? उत्तर राज्यों का संघ भाग-4 अनुच्छेद 36-51 

प्रश्न- "राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य जनता के कल्याण को प्रोत्साहित  करने वाली सामाजिक व्यवस्था का निर्माण करना है" किसने कहा है? उत्तर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न- "नीति-निदेशक तत्व प्रजातंत्रात्मक भारत का शिलान्यास करते हैं जब भारत सरकार इन्हें कार्यरूप में परिणत कर सकेगी तो भारत एक सच्चा लोककल्याणकारी राज्य कहा जा सकेगा" किसने कहा? उत्तर डॉ. पायली 

प्रश्न- "अधिकांश निर्देशों का ध्येय भारत में आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र  स्थापित करना है," किसने कहा? उत्तर डॉ. दुर्गादास बसु

प्रश्न- नीति-निदेशक तत्वों को न्यायालय द्वारा क्यों लागू नहीं करवाया जा सकता? उत्तर वैधानिक शक्ति प्राप्त न होना

प्रश्न- किस अनुच्छेद में राज्य का वही अर्थ बताया गया है जो मौलिक अधिकारों के लिए प्रयुक्त है? उत्तर अनुच्छेद 36

प्रश्न- किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संविधान के भाग-4 में दिए गए उपबंधों को किसी न्यायालय द्वारा बाध्यता नहीं दी जा सकेगी? उत्तर अनुच्छेद 37

प्रश्न- किस अनुच्छेद में निदेशक तत्वों का सार समाहित है? उत्तर अनुच्छेद 38(1)

प्रश्न- 44वें संविधान संशोधन (1978) द्वारा अनुच्छेद 38 में कौन-सा खंड जोड़ दिया गया? उत्तर लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य अपनी नीति का संचालन सुनिश्चित रूप से करेगा? उत्तर अनुच्छेद 39

प्रश्न- किस अनुच्छेद में दासता एवं शोषण से बालकों की रक्षा हेतु बँधुआ मजदूरी उन्मूलन अधिनियम, 1972 लागू किया गया है? उत्तर अनुच्छेद 39

प्रश्न- 1976 में 42वें संविधान संशोधन द्वारा कौन-सा अनुच्छेद स्थापित किया गया? उत्तर अनुच्छेद 39 (क)

प्रश्न- किस संवैधानिक संशोधन द्वारा आर्थिक सुरक्षा संबंधी निदेशक तत्त्व जोड़ा  गया? उत्तर 42वाँ संशोधन 

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य ग्राम पंचायतों के संगठन और उन्हें स्वायत शासन की इकाइयों के रूप में प्रश्न- स्थापित करने का प्रयत्न करेगा? उत्तर अनुच्छेद 40 

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य अपनी सामर्थ्य के अनुसार काम पाने, शिक्षा पाने और वृद्धावस्था में पेंशन आदि पाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगा? उत्तर अनुच्छेद 41

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य काम की न्यायसंगत और मानवीय दशाओं के लिए' तथा 'महिलाओं को प्रसूति काल में विशेष सहायता के लिए उपबंध करेगा? उत्तर अनुच्छेद 42

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार 'राज्य कोई अधिनियम या विधि बनाकर कर्मचारियों या कर्मकारों के लिए न्यूनतम मजदूरी निश्चित कर सकेगा'? उत्तर अनुच्छेद 43

प्रश्न- अनुच्छेद 43 के कार्यान्वयन हेतु यू.पी.ए. सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब लागू किया? उत्तर फरवरी 2005

यह भी पढ़ें:-

उच्च न्यायालय संबंधित प्रश्न उत्तर

भारत में स्थानीय स्वशासन संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न- 42वें संविधान संशोधन द्वारा किस अनुच्छेद के अनुसार उद्योग और अन्य उपक्रमों में कर्मकारों की लाभ में भागीदारी सुनिश्चित की गई? उत्तर अनुच्छेद 43(क)

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार "राज्य भारत के समस्त राज्यक्षेत्र में एक समान सिविल संहिता लागू करने का प्रयास करेगा"? उत्तर अनुच्छेद 44

प्रश्न- 86वें संविधान संशोधन द्वारा अंतः स्थापित किस अनुच्छेद में बच्चों की छः साल की आयु होने तक राज्य द्वारा देखभाल और शिक्षा का प्रयास करना होगा? उत्तर अनुच्छेद 45

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य, समाज के कमजोर वर्गों (अ.जा./अ.ज.जा.) की शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने शोषण से मुक्ति दिलवाएगा? उत्तर अनुच्छेद 46

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राजा व्यक्तियों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का प्रबंध तथा मादक पेयों के उपयोग का प्रतिषेध करेगा? उत्तर अनुच्छेद 47

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य का यह कर्तव्य होगा कि वह गायों, बछड़ों तथा अन्य दुधारू और वाहक पशुओं के वध का प्रतिषेध करे? उत्तर अनुच्छेद 48

प्रश्न- "राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्द्धन का तथा वन एवं वन्य जीवों की रक्षा करने का प्रयास करेगा'' किस अनुच्छेद में वर्णित है? उत्तर अनुच्छेद 48 (क)

प्रश्न- अनुच्छेद 48 (क) किस संवैधानिक संशोधन द्वारा स्थापित किया गया? उत्तर 42वें

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य राष्ट्रीय एवं ऐतिहासिक महत्व वाले स्मारकों और स्थानों की सुरक्षा करेगा? उत्तर अनुच्छेद 49

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य न्यायपालिका की स्वतंत्रता एवं निष्पक्षता के लिए न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण सुनिश्चित करेगा? उत्तर अनुच्छेद 50

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार प्रत्येक राज्य और राज्य के भीतर स्थानीय प्राधिकारी का यह कर्तव्य है कि वह भाषायी अल्प संख्यक वर्ग के बालकों को शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृ भाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करे? उत्तर अनुच्छेद 350 (क)

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार संघ का यह कर्तव्य है कि वह हिंदी भाषा का प्रसार बढ़ाए और उसका विकास करे ताकि वह भारत की सामाजिक संस्कृति के सभी तत्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम बन सके? उत्तर अनुच्छेद 351

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार संघ का राज्य के पदों के लिए नियुक्तियों में अ.ज.जा. और अ.जा. के दावों के प्रशासन की दक्षता बनाए रखने की संगति के अनुसार ध्यान रखा जाएगा? उत्तर अनुच्छेद 335

प्रश्न- अनुच्छेद 350 (क), 351 और 335 को न्यायालयों ने किस श्रेणी में रखा? उत्तर नीति-निवेशक तत्व

प्रश्न- मौलिक अधिकार राज्य को निर्देश देते हैं तथा राज्य पर प्रतिबंध लगाते हैं, 'इनकी प्रकृति कैसी है? उत्तर नकारात्मक

प्रश्न- नीति-निदेशक तत्व राज्य को आदेश देते हैं. इनकी प्रकृति कैसी है? उत्तर सकारात्मक

प्रश्न- किन अधिकारों को प्रतिबंधित अथवा स्थगित किया जा सकता है? उत्तर मौलिक अधिकार

प्रश्न- नीति-निदेशक तत्वों की प्रकृति कैसी है? उत्तर स्वतंत्र

प्रश्न- किन अधिकारों को न्यायालय के द्वारा लागू किया जा सकता है? उत्तर मौलिक अधिकार

प्रश्न- नीति-निदेशक तत्व किस प्रकार के लोकतंत्र की स्थापना करते है? उत्तर आर्थिक 

प्रश्न- मौलिक अधिकार किस प्रकार के लोकतंत्र की स्थापना करते हैं? उत्तर राजनीतिक 

प्रश्न- किसका संबंध राज्य, नागरिक तथा विदेशियों से है? उत्तर राज्य के नीति-निदेशक तत्व

प्रश्न- चंम्पकम दोराइजन बनाम मनास राज्य (1951) और केरल फाउण्डेशन बिल  (1957) तथा सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य (1965) किससे संबंधित है? उत्तर मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व 

प्रश्न- गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य मामला किस वर्ष का है? उत्तर 1967 

प्रश्न- गोलकनाथ और बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बादों में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से उत्पन्न समस्याओं को दूर करने के लिए संसद द्वारा संविधान में कौन-सा संशोधन किया गया? उत्तर 24वाँ 25वाँ 

प्रश्न- 24वें संशोधन अधिनियम (1971) द्वारा अनुच्छेद 13 में कौन-सा खंड जोड़ा गया? उत्तर (4)

प्रश्न- 24वें संशोधन अधिनियम (1971) द्वारा अनुच्छेद 368 में कौन-सा खंड जोड़ा गया? उत्तर (1)

प्रश्न- 25वें संशोधन अधिनियम द्वारा अनुच्छेद 31 में क्षतिपूर्ति के स्थान पर कौन-सा शब्द स्थापित किया गया? उत्तर रकम

यह भी पढ़ें:-

भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध
भारत की न्यायपालिका संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न- किस संशोधन के जरिए न्यायालय की 'न्यायिक पुनरावलोकन' शक्ति को  सीमित करने का प्रयास किया गया है? उत्तर अनुच्छेद 31 (ग) 

प्रश्न- केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य विश्व न्यायालय के समक्ष कब आया? उत्तर 1973

प्रश्न- न्यायालय ने केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य इस निर्णय में संविधान के किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया? उत्तर आधारभूत ढाँचा

प्रश्न- मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ वाद किस वर्ष का है? उत्तर 1980

प्रश्न- मौलिक अधिकार और नीति-निदेशक तत्व के बीच संतुलन का संविधान में क्या महत्व है? उत्तर आधारभूत ढाँचे का भाग 

प्रश्न- सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य वाद में न्यायालय ने निदेशक तत्वों को शासन के लिए क्या माना? उत्तर आधारभूत

प्रश्न- न्यायालय ने किस बाद में सरकार को समान सिविल संहिता' (अनुच्छेद 44) निदेशक तत्व के क्रियान्वयन का आदेश दिया? उत्तर शाहबानो वाद (1986)

प्रश्न- सरत मुदगल बनाम भारत संघ वाद किस वर्ष का है? उत्तर 1995

प्रश्न- न्यायालय ने सरकार को क्या लागू करने के लिए कहा? उत्तर समान सिविल संहिता

प्रश्न- रणधिर सिंह बनाम भारत संघ वाद किस वर्ष का है? उत्तर 1882

प्रश्न- रंजन द्विवेदी बनाम भारत संघ मामले में न्यायालय ने किसके समन्वय पर बल दिया? उत्तर मौलिक अधिकार व नीति-निवेशक तत्व

प्रश्न- ग्राम पंचायतों का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है? उत्तर अनुच्छेद 40

प्रश्न- नागरिकों के लिए समान सिविल सहिता किस अनुच्छेद में वर्णित है? उत्तर अनुच्छेद 44

प्रश्न- कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण किस अनुच्छेद में है? उत्तर अनुच्छेद 50

प्रश्न- अंतरराष्ट्रीय शांति-सुरक्षा की अभिवृद्धि किस अनुच्छेद में है? उत्तर अनुच्छेद 51

प्रश्न- बंधुआ मुक्ति मोर्चा बनाम यूनियन ऑफ इंडिया मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने किस अनुच्छेद के क्षेत्र विस्तार की रूपरेखा निर्धारित की है? उत्तर अनुच्छेद 21

प्रश्न- अनुच्छेद 24 अंतर्गत किनको समाहित किया है? उत्तर मानवीय गरिमा तथा शोषण से मुक्ति

प्रश्न- नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) देशव्यापी स्तर पर कब लागू किया गया? उत्तर 12 अक्टूबर, 2005

प्रश्न- राज्य द्वारा काम पाने, शिक्षा पाने तथा विशेष परिस्थितियों में अधिक सहायता उपलब्ध कराना किस अनुच्छेद में निहित है? उत्तर अनुच्छेद 41

प्रश्न- प्रसूति के लिए सहायता का उपबंध किस अनुच्छेद में है? उत्तर अनुच्छेद 42

प्रश्न- न्यूनतम मजदूरी का उपबंध किस अनुच्छेद में है? उत्तर अनुच्छेद 43

प्रश्न- राज्य उद्योगों के प्रबंध में कर्मकारों की भागीदारी का उपबंध किस अनुच्छेद में है? उत्तर अनुच्छेद 43(क)

प्रश्न- गाय, बछड़ों व अन्य दुधारू पशुओं के वध का प्रतिबंध किस अनुच्छेद में है? उत्तर अनुच्छेद 48

प्रश्न- "इन निदेशक तत्वों का महत्व इस बात में है कि ये नागरिकों के प्रति राज्य के सकारात्मक दायित्व हैं" किसने कहा है? उत्तर डॉ. पायली

प्रश्न- प्रजातंत्र की रीढ़ किसे कहा जाता है? उत्तर जनमत की शक्ति

उम्मीद है नीति-निदेशक तत्व से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर ज़रूर करें। अगर आपके पास नीति-निदेशक तत्व से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे 👇कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़ें:- 

चार्टर अधिनियम से संबंधित प्रश्न उत्तर

भारत सरकार अधिनियम 1858 से संबंधित प्रश्न उत्तर

0/Post a Comment/Comments