निर्वाचन आयोग और चुनाव संबंधित प्रश्न उत्तर || भारत का संविधान भाग-15

निर्वाचन आयोग और चुनाव संबंधित प्रश्न उत्तर || भारत का संविधान भाग-15

नमस्कार दोस्तों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में निर्वाचन आयोग व चुनाव (Election Commission and Election) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। भारत का संविधान के भाग-15, अनुच्छेद 324-329 में निर्वाचन आयोग और चुनाव संबंधित जानकारी दी गयी है।  यह आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो आईएएस, पीसीएस, एसएससी, रेलवे, लेखपाल, BDO, विद्युत विभाग जेई इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इस आर्टिकल में निर्वाचन आयोग और चुनाव के प्रश्न उत्तर को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में निर्वाचन आयोग और चुनाव से संबंधित प्रश्न पूछें जाते है। तो आइए जानते है निर्वाचन आयोग और चुनाव से संबंधित प्रश्न उत्तर-

भारत की 'निर्वाचन आयोग और चुनाव संबंधित प्रश्न उत्तर, Election Commission and Election Related Questionnaire, 'निर्वाचन आयोग संबंधित प्रश्नोत्तरी
निर्वाचन आयोग और चुनाव संबंधित प्रश्न उत्तर || भारत का संविधान भाग-15

प्रश्न- जनता का समर्थन प्राप्त करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के मध्य प्रतिस्पर्धा से क्या अभिप्राय है? उत्तर➔ निर्वाचन

प्रश्न-इसके संचालन हेतु संविधान में किस स्वतंत्र संस्था के गठन का उल्लेख है? उत्तर➔निर्वाचन आयोग

प्रश्न-किस संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है? उत्तर➔16वें, 1989

प्रश्न-अनिवासी, विकृत चित्त, अपराधी, अष्ट या अवैध आचरण वाले व्यक्ति किस अधिकार से वंचित होंगे? उत्तर➔ मताधिकार

प्रश्न-किस अधिनियम के अंतर्गत मतदाताओं की अयोग्यता, मतदाता सूची का प्रावधान है? उत्तर➔लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950

प्रश्न-किस अधिनियम के अंतर्गत चुनाव तथा उप-चुनावों के लिए प्रशासनिक व्यवस्था का प्रावधान है? उत्तर➔1951

प्रश्न-किस अधिनियम के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्रों को सीमाबद्ध करने तथा आरक्षण का प्रावधान है? उत्तर➔ परिसीमन आयोग अधिनियम 1962, 1972

प्रश्न-निर्वाचन आयोग की व्यवस्था किस अनुच्छेद में की गई है? उत्तर➔अनुच्छेद 324 (1 से 5)

प्रश्न-किस अनुच्छेद में प्रादेशिक चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की व्यवस्था का प्रावधान है? उत्तर➔ अनुच्छेद 324 (4)

प्रश्न-भारत में पहली बार निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया? उत्तर➔1950

प्रश्न-पहले चुनाव आयुक्त कौन बनाए गए? उत्तर➔सुकुमार सेन

प्रश्न-वर्तमान में निर्वाचन आयोग में एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा कितने अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं? उत्तर➔ दो

प्रश्न-मुख्य चुनाव आयुक्त की कार्यावधि कितनी होती है? उत्तर➔65 वर्ष तक/6 वर्ष के लिए

प्रश्न-अन्य निर्वाचन आयुक्त की कार्यावधि कितनी होती है? उत्तर➔ 62 वर्ष तक/6 वर्ष के लिए

प्रश्न-मुख्य निर्वाचन आयुक्त को किसकी श्रेणी में रखा गया है? उत्तर➔ उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश

प्रश्न-किस वर्ष जनप्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधन कर प्रवासी भारतीयों को मताधिकार दिया गया? उत्तर➔सितंबर 2010

प्रश्न-चुनाव प्रक्रिया का आरंभ किस धारा के अंतर्गत जारी की गई राष्ट्रपति की उद्घोषणा से होता है? उत्तर➔ अधिनियम 1951 की धारा 14

प्रश्न-उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कितने दिन का समय दिया जाता है? उत्तर➔ 8 दिन

प्रश्न-1966 के बाद से उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए कितना समय दिया जाता है? उत्तर➔20 दिन

प्रश्न-चुनाव अभियान (प्रचार) मतदान की तारीख के कितने घंटे पहले बंद कर दिया जाता है? उत्तर➔48 घंटे

प्रश्न-वर्तमान में लोकसभा के कितने स्थान अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं? उत्तर➔79

प्रश्न-वर्तमान में लोकसभा के कितने स्थान अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है? उत्तर➔ 40

प्रश्न-अगस्त 1974 में श्री जयप्रकाश नारायण ने कौन-सी समिति गठित की? उत्तर➔ तारकुंडे समिति

प्रश्न-राष्ट्रीय मोर्चा सरकार द्वारा गठित दिनेश गोस्वामी समिति की सिफारिश कब पेश की गई? उत्तर➔1990

प्रश्न-किस समिति ने चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी के लिए न्यूनतम् शैक्षिक अर्हता निर्धारित करने की सिफारिश की? उत्तर➔के. संथानम

यह भी पढ़ें:- 

भारत सरकार अधिनियम 1935 संबंधित प्रश्न उत्तर

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न-चुनाव में मतदाता पहचान पत्र की अनिवार्यता किसने शुरू की? उत्तर➔ तरुनिलले नरतिल्ले शेषन

प्रश्न-जून, 1998 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के किस वरिष्ठ सांसद की अध्यक्षता में समिति गठित की गई? उत्तर➔इंद्रजीत गुप्त

प्रश्न-मतदान प्रचार के लिए समय सीमा क्या निर्धारित है? उत्तर➔14 दिन

प्रश्न-नियमित अंतराल (5 वर्ष) में होने वाले लोकसभा/राज्यसभा के चुनाव को क्या कहते हैं? उत्तर➔आम चुनाव

प्रश्न-कार्यकाल के पहले ही लोकसभा विधानसभा भंग होने पर किए गए चुनाव को क्या कहते हैं? उत्तर➔ मध्यावधि चुनाव

प्रश्न-किसी लोकसभा विधानसभा सदस्य की मृत्यु के कारणवश खाली सीट पर कराए जाने वाले चुनाव को क्या कहते हैं? उत्तर➔उपचुनाव

प्रश्न-चुनाव क्षेत्रों का सीमांकन कब तक के लिए निर्धारित है? उत्तर➔- वर्ष 2026

प्रश्न-लोकसभा के लिए सबसे पहले आम चुनाव कब आयोजित हुए थे? उत्तर➔ 1951-52 ई. में

प्रश्न-भारत के किस राज्य में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी? उत्तर➔  केरल

प्रश्न-क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन-सा संसदीय चुनाव क्षेत्र सबसे बड़ा है? उत्तर➔लद्दाख क्षेत्र

प्रश्न-क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है? उत्तर➔चाँदनी चौक (दिल्ली)

प्रश्न-राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता पाने के लिए किसी राजनीतिक दल को कम-से-कम कितने राज्यों में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए? उत्तर➔चार राज्य

प्रश्न-भारतीय संविधान में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब की गई थी? उत्तर➔1989 ई. में

प्रश्न-मध्यावधि चुनाव कब करवाया जाता है? उत्तर➔समय के पूर्ण होने से पहले जब लोकसभा को भंग किया जाता है

प्रश्न-लोकसभा के लिए पहले मध्यावधि चुनाव कब हुए थे? उत्तर➔1977 में

प्रश्न-मत देने का अधिकार कैसा अधिकार है? उत्तर➔विधिक अधिकार

प्रश्न-लोकसभा अथवा विधानसभा के किसी चुनाव में प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती है? उत्तर➔ जब वह कुल मतदान के 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता

प्रश्न-डाक मतदान को अन्यथा क्या कहा जाता है? उत्तर➔परोक्षी मतदान

प्रश्न-संविधान के किससे संबंधित भाग में मत देने के अधिकार का उल्लेख किया? उत्तर➔निर्वाचन में

प्रश्न-भारतीय राष्ट्रीय ध्वज अथवा भारत के संविधान के अपमान के अपराध के लिए दोष सिद्धि की तिथि से कितने वर्षों के लिए संसद और राज्य विधान मंडलों के चुनाव लड़ने की अयोग्यता हो जाएगी? उत्तर➔6

प्रश्न-लोकसभा के लिए चुनाव लड़ने हेतु किसके द्वारा जमा किए जाने वाले प्रतिभूमि निक्षेप में वृद्धि की गई है? उत्तर➔ अभ्यर्थी

प्रश्न-भारत में विविध निर्वाचनों के लिए कौन सी निर्वाचन प्रणालियों स्वीकृत की गया है? उत्तर➔वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली, एकल संक्रमणीय मत के द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली और आनुपातिक प्रतिनिधित्व की सूची प्रणाली

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (कार्यकाल सहित)

  • सुकुमार सेन➔21-03-1950 से 19-12-1958
  • कल्याण सुंदरम्➔20-12-1958 से 30-09-1967
  • एस.पी. सेन वर्मा➔01-10-1967 से 30-09-1972
  • नागेंद्र सिंह➔01-10-1972 से 06-02-1973
  • टी. स्वामीनाथन➔07-02-1973 से 17-06-1977
  • एस.एल. शकधर➔ 18-06-1977 से 17-06-1982
  • आर.के. त्रिवेदी➔ 18-06-1982 से 31-12-1985
  • आर.बी.एस. पेरी शास्त्री➔01-01-1986 से 25-11-1990
  • वी.एस. रामादेवी➔26-11-1990 से 11-12-1990
  • टी.एन. शेषन➔12-12-1990 से 11-12-1996
  • एम.एस. गिल➔12-12-1996 से 13-06-2001
  • जे.एम. लिंग्दोह➔14-06-2001 से 07-02-2004
  • टी.एस. कृष्णमूर्ति➔08-02-2004 से 15-05-2005
  • बी.बी. टंडन➔ 16-05-2005 से 29-06-2006
  • एन. गोपालस्वामी➔30-06-2006 से 20-04-2009
  • नवीन चावला➔21-04-2009 से 29-07-2010
  • एस.वाई. कुरैशी➔30-07-2010 से 10-06-2012
  • वी.एस. संपत➔10-06-2012 से 15-01-2015
  • एच. एस.ब्रह्मा➔15-01-2015 से 18-04-2015
  • नसीम जैदी➔19-04-2015 से 05-07-2017
  • ए. के. जोति➔06-07-2017 से 23-01-2018
  • ओ. पी. रावत➔23-01-2018 से 01-12-2018
  • सुनील अरोड़ा➔ 02-12-2018 से 

उम्मीद है 'निर्वाचन आयोग और चुनाव प्रश्नोत्तरी' लेख आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में भारत की 'निर्वाचन आयोग और चुनाव संबंधित प्रश्न उत्तर, Election Commission and Election Related Questionnaire, 'निर्वाचन आयोग संबंधित प्रश्नोत्तरी दिया गया है। यह लेख कैसा लगा कमेंट में ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद!

यह भी पढ़ें:- 

1892 का अधिनियम संबंधित प्रश्न उत्तर

भारत सरकार अधिनियम 1919 संबंधित प्रश्न उत्तर

0/Post a Comment/Comments