भारतीय संविधान भाग-3 || मौलिक अधिकार संबंधित प्रश्न उत्तर
जय हिंद मित्रों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में मौलिक अधिकार(Fundamental rights) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। भारतीय संविधान के भाग 3 के अनुच्छेद 12-35 में मौलिक अधिकार से संबंधित जानकारी दी गयी है। यह आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो आईएएस, पीसीएस, एसएससी, रेलवे इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इस आर्टिकल में मौलिक अधिकार संबंधित प्रश्न-उत्तर को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में मौलिक अधिकार से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। तो आइए जानते है मौलिक अधिकार से संबंधित प्रश्न उत्तर-
![]() |
भारतीय संविधान भाग-3 || मौलिक अधिकार संबंधित प्रश्न उत्तर |
प्रश्न- वे अधिकार क्या कहलाते हैं जिन्हें राज्य के विरुद्ध न्यायपालिका का संरक्षण प्राप्त होता है? उत्तर➔ मौलिक अधिकार
प्रश्न- 1215 ई. में मौलिक अधिकारों का सूत्रपात किससे हुआ? उत्तर➔इंग्लैड के मैग्नाकार्टा
प्रश्न- विश्व को 'स्वतंत्रता, समानता और मातृत्व' का संदेश सर्वप्रथम किसने दिया? उत्तर➔फ्रांस की राज्य क्रांति ने
प्रश्न- फ्रांस के संविधान में मानवीय अधिकारों की घोषणा को कब शामिल किया? उत्तर➔ 1789
प्रश्न- अमेरिका के संविधान में अधिकार-पत्र की घोषणा कब की गई? उत्तर➔1791
प्रश्न- भारत में मौलिक अधिकारों की घोषणा के लिए सबसे पहले कब माँग की गई? उत्तर➔ 1895
प्रश्न- श्रीमती एनी बेसेंट द्वारा 'द कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिया बिल' का प्रस्तुत किया गया? उत्तर➔1925
प्रश्न- अपरामर्श समिति के अध्यक्ष कौन थे? उत्तर➔ सरदार वल्लभ भाई पटेल
प्रश्न- 27 फरवरी, 1947 को गठित मौलिक अधिकार उप-समिति के संवैधानिक परामर्शदाता कौन थे? उत्तर➔बी. एन. राव
प्रश्न- संविधान सभा ने मौलिक अधिकारों को संविधान में कितनी श्रेणियों में शामिल किया? उत्तर➔7
प्रश्न- किस अनुच्छेद में राज्य की परिभाषा दी गई है? उत्तर➔ अनुच्छेद 12
प्रश्न- संविधान के किस अनुच्छेद में समानता का अधिकार वर्णित है? उत्तर➔ अनुच्छेद 14 से 18
प्रश्न- संविधान के किस अनुच्छेद में स्वतंत्रता का अधिकार वर्णित है? उत्तर➔ अनुच्छेद 19 से 22
प्रश्न- संविधान के किस अनुच्छेद में शोषण के विरुद्ध अधिकार वर्णित है? उत्तर➔ अनुच्छेद 23-24
प्रश्न- संविधान के किस अनुच्छेद में धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार वर्णित है? उत्तर➔ अनुच्छेद 25 से 28
प्रश्न- संविधान के किस अनुच्छेद में संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार वर्णित है? उत्तर➔ अनुच्छेद 29-30
प्रश्न- संविधान के किस अनुच्छेद में संवैधानिक उपचारों का अधिकार वर्णित है? उत्तर➔ अनुच्छेद 32
प्रश्न- केवल नागरिकों को प्राप्त मौलिक अधिकार किन अनुच्छेदों के अंतर्गत है? उत्तर➔ अनुच्छेद 15, 16, 19, 29,30
प्रश्न- विधि के समक्ष समानता का सिद्धांत किस सिद्धांत के अनुरूप है? उत्तर➔ प्राकृतिक न्याय
प्रश्न- कानून के समक्ष समानता का नियम किसके विधि के शासन पर आधारित है? उत्तर➔ डायसी
प्रश्न- राष्ट्रपति या राज्यपाल को किस अनुच्छेद में वर्णित न्यायालय के प्रति उत्तरदायी नहीं ठहराया गया है? उत्तर➔ अनुच्छेद 361(1) व 361(2)
प्रश्न- किस अनुच्छेद में एक ओर विधि के समक्ष समानता, तो दूसरी ओर समान संरक्षण वर्णित है? उत्तर➔ अनुच्छेद 14
प्रश्न- समानता तथा संरक्षण को एक-दूसरे का पूरक किसने बताया है? उत्तर➔ न्यायमूर्ति पतंजलि
प्रश्न- किस धारा में जारकर्म के लिए पुरुष को दंड दिया जा सकता है, स्त्री से नहीं? उत्तर➔ धारा 497
प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य नौकरियों में निवास के आधार पर विभेद कर सकता है? उत्तर➔ अनुच्छेद 16(3)
प्रश्न- अवसर की समानता से संबंधित सर्वाधिक चर्चित मामला कौन-सा था? उत्तर➔मंडल आयोग
प्रश्न- मंडल आयोग के आधार पर सरकार ने किस दशक में ओ.बी.सी. को 27% आरक्षण प्रदान किया? उत्तर➔1990
प्रश्न- किस संशोधन अधिनियम में तमिलनाडु में 69% आरक्षण को वैध बनाए? उत्तर➔ 76वें
प्रश्न- 77वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा अनुच्छेद 16 में कौन-सा नया खंड अंतः स्थापित किया गया जिसमें पदोन्नति के आरक्षण को वैध बनाया गया? उत्तर➔4क
प्रश्न- न्यायालय किस मामले में कहा था कि SC व ST के जिन सरकारी सेवकों की पदोन्नति हो जाती है उन्हें प्रोन्नति के परिणाम स्वरूप ज्येष्ठता का फायदा नहीं मिलेगा? उत्तर➔वीरपाल सिंह बनाम भारत संघ (1995)
प्रश्न- सरकारी सेवकों को पदोन्नति के बाद परिणामिक ज्येष्ठा का लाभ देने की घोषणा किस तिथि को भूतलक्षी संशोधन द्वारा की गई? उत्तर➔17 जून, 1995
प्रश्न- कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का अंत करता है? उत्तर➔ अनुच्छेद 17
प्रश्न- अनुच्छेद 17 को प्रयोग करने नए संसद ने कौन-सा अस्पृश्यता अपराध अधिनियम बनाया? उत्तर➔1955
प्रश्न- 1976 में अस्पृश्यता को कठोरता प्रदान करके क्या नाम परिवर्तित किया? उत्तर➔सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955
प्रश्न- 1776 के अधिनियमों के तहत अस्पृश्या मामले में किसी व्यक्ति को अधिकतम कितनी सजा का प्रावधान है? उत्तर➔छ: माह कारावास
प्रश्न- किस अधिनियम के द्वारा उपाधियों के उन्मूलन की व्यवस्था है? उत्तर➔ अनुच्छेद 18
प्रश्न- स्वतंत्रता संबंधी अधिकारों का प्रावधान किन अनुच्छेदों में है? उत्तर➔ अनुच्छेद 19-22
यह भी पढ़ें:-
1892 का अधिनियम संबंधित प्रश्न उत्तर
भारत सरकार अधिनियम 1919 संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- स्वतत्रता पर निर्बंधन किस अनुच्छेद में लगे हैं? उत्तर➔ अनुच्छेद 19(2) से (6)
प्रश्न- भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रावधान किस अनुच्छेद में है? उत्तर➔ अनुच्छेद 19(क)
प्रश्न- ब्रजभूषण बनाम दिल्ली (1950) तथा इंडियन एक्सप्रेस बनाम भारत संघ (1985) किस प्रकार के मामले हैं? उत्तर➔प्रेस की स्वतंत्रता
प्रश्न- किस मामले में न्यायालय ने कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया की स्वतंत्रता भी भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में सम्मिलित है? उत्तर➔क्रिकेट एसोसिएशन मामले में (1995)
प्रश्न- सूचना का अधिकार किस अनुच्छेद में है? उत्तर➔अनुच्छेद 19(1)क
प्रश्न- भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर युक्तियुक्त प्रतिबंध किस अनुच्छेद के अंतर्गत है? उत्तर➔अनुच्छेद 19(2)
प्रश्न- किस अनुच्छेद के अंतर्गत बिना हथियारों के शांतिपूर्वक सम्मेलन का अधिकार प्रदान किया गया? उत्तर➔ अनुच्छेद 19(1) ख
प्रश्न- किस अनुच्छेद में नागरिकों को संघ बनाने की स्वतंत्रता दी गई है? उत्तर➔ अनुच्छेद 19(1)ग
प्रश्न- किस अनुच्छेद द्वारा संगठन की स्वतंत्रता पर युक्तियुक्त प्रतिबंध लगाया जा सकता है? उत्तर➔अनुच्छेद 19(4)
प्रश्न- किस अधिनियम द्वारा सहकारी समिति के गठन को मूल अधिकार घोषित किया गया? उत्तर➔97वाँ संशोधित अधिनियम 2011
प्रश्न- किस अधिनियम के तहत नागरिकों के संगम या संघ बनाने के साथ सहकारी समितियों के गठन को शामिल किया गया है? उत्तर➔ अनुच्छेद 19(1) ब
प्रश्न- किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय नागरिकों को भारत राज्य क्षेत्र के भीतर संचरण का अधिकार दिया गया है? उत्तर➔ अनुच्छेद-19(1) घ
प्रश्न- भारत राज्य क्षेत्र के भीतर संचरण का अधिकार पर प्रतिबंध की व्यवस्था किस अनुच्छेद में की गई है? उत्तर➔ अनुच्छेद 19(5)
प्रश्न- कौन-सा अनुच्छेद भारत के किसी भाग पर निवास करने और बस जाने का अधिकार देता है? उत्तर➔ अनुच्छेद 19(1) ङ
प्रश्न- किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय नागरिकों को वृत्ति, उपजीविका, व्यापार और कारोबार की स्वतंत्रता भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर है? उत्तर➔ अनुच्छेद 19(1)छ
प्रश्न- भारतीय नागरिकों को वृत्ति, उपजीविका, व्यापार और कारोबार की स्वतंत्रता पर युक्तियुक्त निषेध लगाने के अधिकार किस खंड में दिए गए हैं? उत्तर➔खंड(6)
प्रश्न- अपराधों के लिए दोषसिदि संबंधी संरक्षण किस अनुच्छेद में है? उत्तर➔अनुच्छेद 20
प्रश्न- अपराध के संबंध में किस अनुच्छेद के अनुसार भूतलक्षी विधि प्रभावी होगी? उत्तर➔अनुच्छेद 20(1)
प्रश्न- किस अनुच्छेद में दोहरे दंड के निषेध का प्रावधान है? उत्तर➔अनुच्छेद 20(2)
प्रश्न- किस अनुच्छेद में प्रावधान है कि व्यक्ति को स्वयं के विरुद्ध गवाही देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता? उत्तर➔अनुच्छेद 20(3)
प्रश्न- जीवन और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है? उत्तर➔अनुच्छेद 21
प्रश्न- निद्रा का अधिकार किस अधिकार में शामिल है? उत्तर➔मूल अधिकार (अनुच्छेद 21)
प्रश्न- ओल्गा तेलिस बनाम भारत संघ (1989) में कौन-सा अधिकार अनुच्छेद 21 में सम्मिलित माना गया? उत्तर➔ शीघ्र चिकित्सा
प्रश्न- कुमारी मोहिनी जैन बनाम कर्नाटक राज्य (1992) में कौन-सा अधिकार अनुच्छेद 21 में सम्मिलित माना गया? उत्तर➔प्राथमिक शिक्षा का अधिकार
प्रश्न- सुखदास बनाम अरुणाचल प्रदेश (1986) में कौन-सा अधिकार अनुच्छेद 21 में सम्मिलित माना? उत्तर➔ निःशुल्क विधिक सहायता
प्रश्न- एम. सी. मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया (2001) में कौन-सा अधिकार अनुच्छेद 21 में सम्मिलित माना? उत्तर➔ शुद्ध वायु का अधिकार
प्रश्न- चंद्राकुमारी पुलिस कमिश्नर हैदराबाद (1995) में कौन-सा अधिकार अनुच्छेद-21 में सम्मिलित माना? उत्तर➔ सौन्दर्य प्रतियोगिता
यह भी पढ़ें:-
भारत सरकार अधिनियम 1935 संबंधित प्रश्न उत्तर
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- सुरजीत सिंह बनाम जीन कौर (2003) मामले में विवाह के लिए कौमार्य परीक्षण को एकान्तता के किस अनुच्छेद का उल्लंघन माना? उत्तर➔ अनुच्छेद 21
प्रश्न- न्यायालय ने जीविकोपार्जन का अधिकार किस अनुच्छेद में सम्मिलित माना गया? उत्तर➔अनुच्छेद 21
अपील करने का अधिकार किस अनुच्छेद में सम्मिलित माना? उत्तर➔अनुच्छेद 21
प्रश्न- पुलिस की क्रूरता के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद में सम्मिलित माना? उत्तर➔अनुच्छेद 21
प्रश्न- उन्नीकृष्णन बनाम आंध्र प्रदेश राज्य मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने किस अनुच्छेद का विस्तारण किया? उत्तर➔ अनुच्छेद 21
प्रश्न- सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण (नीति-निदेशक तत्व) को किस अनुच्छेद में शामिल किया? उत्तर➔ अनुच्छेद 21
प्रश्न- शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में है? उत्तर➔ अनुच्छेद-21क
प्रश्न- राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी अधिनियम के तहत नागरिक को वर्ष में कितने दिन के रोजगार का अधिकार दिया गया है? उत्तर➔100 दिन
प्रश्न- गिरफ्तारी व निरोध से संरक्षण का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है? उत्तर➔ अनुच्छेद 22 (1) व (2)
प्रश्न- अनुच्छेद 22(1) व (2) के अपवादों का उल्लेख किस अनुच्छेद में है? उत्तर➔ अनुच्छेद 22(3)
प्रश्न- अपराध की शंका के आधार पर गिरफ्तार करने को क्या कहा गया है? उत्तर➔ निवारक निरोध विधि
प्रश्न- आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (MISA) 1971 किसके अंतर्गत आता है? उत्तर➔ निवारक निरोध विधि
प्रश्न- टाडा का विस्तृत रूप क्या है? उत्तर➔टेरेरिस्ट एंड डेस्क्रिप्टिव एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट
प्रश्न- किस निवारक निरोध के अंतर्गत विरुद्ध व्यक्तियों के लिए संवैधानिक संरक्षण की व्यवस्था की गई? उत्तर➔ 22(4) से (7)
प्रश्न- कौन सा अनुच्छेद व्यक्ति की गरिमा के अनुरूप शोषण के विरुद्ध अधिकारों का प्रावधान करता है? उत्तर➔ अनुच्छेद 23 24
प्रश्न- किसी मनुष्य का विक्रय या किसी मनुष्य को गिरवी रखना क्या कहलाता है? उत्तर➔बलातश्रम
प्रश्न- मानव के दुर्व्यवहार, बेगार और बलातश्रम को रोकने के लिए संसद ने कौन-सा अधिनियम पारित किया? उत्तर➔ अधिनियम 1956 व 1971
प्रश्न- किस मामले में न्यायालय ने कहा कि "किसी व्यक्ति की आर्थिक मजबूरी के कारण न्यूनतम मजदूरी से कम मजदूरी देग बलातश्रम के समान है"? उत्तर➔एशियाई खोल मामले (1982)
प्रश्न- किस वाद में न्यायालय ने सरकार को बंधुआ उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाने के लिए कहा है? उत्तर➔बँधुआ मुक्ति मोर्चा बनाम भारत संघ (1984)
प्रश्न- न्यायालय ने किस मामले में कहा है कि अकाल के समय व्यक्तियों को न्यूनतम मजदूरी से कम मजदूरी देना बलातश्रम के तुल्य है? उत्तर➔ संजीत राम बनाम राजस्थान राज्य(1995)
प्रश्न- न्यायालय ने किस मामले में कहा है कि कैदियों को भी परिश्रम के बदले न्यूनतम मजदूरी प्राप्त करने का अधिकार है? उत्तर➔गुजरात राज्य बनाम उच्च न्यायालय(1998)
प्रश्न- एम.सी. मेहता बनाम तमिलनाडु राज्य (1996) विवाद किससे संबंधित है? उत्तर➔ माचिस उद्योग में लगे बाल श्रमिक
प्रश्न- अतःकरण की स्वतंत्रता तथा किसी भी धर्म को मानने एवं प्रचार करने की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में वर्णित है? उत्तर➔अनुच्छेद 25(1)
प्रश्न- न्यायालय ने किस वाद में कहा था कि प्रचार करने की स्वतंत्रता में बलात प्रचार का अधिकार नहीं है? उत्तर➔स्टेनलैस बनाम मध्य प्रदेश राज्य (1977)
प्रश्न- न्यायालय ने किस वाद में कहा था कि धर्म की स्वतंत्रता में खोपड़ियों के साध तांडव नृत्य का अधिकार सम्मिलित नहीं है? उत्तर➔आनंद मार्ग मामला (1995)
प्रश्न- न्यायालय ने किस वाद में कहा कि बकरीद पर गो-वध-मुस्लिम धार्मिक क्रिया का अंग नही है? उत्तर➔ स्टेट ऑफ बंगाल बनाम आशुतोष लाहिरी (1995)
प्रश्न- धार्मिक मामले के प्रबंध की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में निहित है? उत्तर➔अनुच्छेद 26
प्रश्न- धार्मिक अभिवृद्धि के लिए कर संदाय की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में निहित है? उत्तर➔अनुच्छेद 27
प्रश्न- सरकारी शिक्षण संस्थानों में धार्मिक शिक्षा का निषेध किस अनुच्छेद में निहित है? उत्तर➔ अनुच्छेद 28
यह भी पढ़ें:-
संविधान का दर्शन से संबंधित प्रश्न उत्तर
भारतीय संविधान के निर्माण से संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राज्य क्षेत्र के सभी नागरिकों को अपनी भाषा, लिपि और संस्कृति बनाए रखने का अधिकार प्रदान किया गया है? उत्तर➔ अनुच्छेद 29(1)
प्रश्न- किस अनुच्छेद के तहत भारतीय संविधान में धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यक दोनों समुदाय को शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने का अधिकार है? उत्तर➔ अनुच्छेद 30
प्रश्न- न्यायालय ने किस मामले में कहा था कि "अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान स्वायत्त है, यह किसी मामले में (प्रवेश आदि) में बोर्ड एवं विश्वविद्यालय के निर्देश मानने के लिए बाध्यकारी नहीं है"? उत्तर➔ केरल शिक्षा विधेयक (1967)
प्रश्न- टी.एम. पाई फाउंडेशन बनाम राज्य (2000) में न्यायालय ने अपने दृष्टिकोण परिवर्तन का जिसके बारे में निर्णय दिया? उत्तर➔अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था
प्रश्न- 44वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 सांपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों से निकालकर किसमें स्थापित कर दिया? उत्तर➔भाग XII अनुच्छेद 300 (क)
प्रश्न- भाग XII अनुच्छेद 300(क) किस अधिकार से संबंधित है? उत्तर➔कानूनी अधिकार
प्रश्न- मौलिक अधिकारों के उपचारों की व्यवस्था किस अनुच्छेद में की गई है? उत्तर➔अनुच्छेद 32
प्रश्न- निरुद्ध व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करो, किसका शाब्दिक अर्थ है? उत्तर➔बंदी प्रत्यक्षीकरण
प्रश्न- किस मामले में न्यायालय ने बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट के उद्देश्य को शारीरिक स्वतंत्रता के साथ-साथ मानवीय सुरक्षा भी बताया? उत्तर➔ सुनील बत्रा केस
प्रश्न- किस रिट का उद्देश्य विधिपूर्ण कार्य करने से है न कि अवैध कार्य? उत्तर➔परमादेश
प्रश्न- कौन-सी रिट अधीनस्थ न्यायालयों की अधिकारिता को नियंत्रित करती है? उत्तर➔प्रतिषेध
प्रश्न- कौन सी रिट निवारक एवं सुधारक दोनों कार्य करती है? उत्तर➔उत्तप्रेषण
प्रश्न- कोई व्यक्ति जब किसी सार्वजनिक पद को अवैध रूप से धारण किए हुए रहता है, तब कौन-सी रिट जारी की जाती है? उत्तर➔अधिकार-पृच्छा
प्रश्न- किस रिट को जारी करना न्यायालय की विवेकाधीन शक्ति के अंतर्गत है? उत्तर➔अधिकार-पृच्छा
प्रश्न- अनुच्छेद 352 के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा आपत काल की घोषणा के साथ किस अनुच्छेद का निलंबन हो जाता है? उत्तर➔अनुच्छेद 19
प्रश्न- किन अनुच्छेद के अंतर्गत दिए गए अधिकारों का निलंबन नहीं हो सकता? उत्तर➔अनुच्छेद 20 व 21
प्रश्न- सूचना का अधिकार अधिनियम सरकार ने कब पारित किया? उत्तर➔अक्टूबर 2005
प्रश्न- अधिकारी द्वारा अपील को नकार दिए जाने पर दंड का क्या प्रावधान है - अपील प्राप्ति की तिथि से प्रतिदिन 250/- जुर्माना
प्रश्न- उच्चतम् न्यायालय, उच्च न्यायालय के विरुद्ध कौन-सी रिट जारी कर सकता है? उत्तर➔ उत्प्रेषण
प्रश्न- किस अनुच्छेद के द्वारा संसद सशस्त्र बलों के मौलिक अधिकारों को समय कर सकती है? उत्तर➔ अनुच्छेद 33
प्रश्न- किस अनुच्छेद के अंतर्गत मार्शल लॉ के प्रवर्तन के दौरान मौलिक अधिकारों के हनन पर संसद अतिपूर्ति करने की शक्ति रखती है? उत्तर➔ अनुच्छेद 34
प्रश्न- किस अनुच्छेद में प्रावधान है कि कतिपय विशेष मूल अधिकारों को प्रभावी बनाने के लिए विधि निर्माण केवल संसद के क्षेत्राधिकार में होगा? उत्तर➔ अनुच्छेद 35
प्रश्न- भारत सरकार ने मानवाधिकारों के बढ़ते उल्लंघन को रोकने हेतु कौन सा एक्ट बनाया? उत्तर➔मानवाधिकार संरक्षण एक्ट, 1993
प्रश्न- मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय कहाँ पर है? उत्तर➔दिल्ली
प्रश्न- समिति के सुझावों में सम्मिलित किनके द्वारा मानवाधिकार उल्लंघनों को भी आयोग की परिसीमा के अधीन ही रखा जाना चाहिए? उत्तर➔अर्धसैनिक बल
प्रश्न- बच्चों के निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा विधेयक, 2008 को संसद ने अपनी मंजूरी का प्रदान की? उत्तर➔4 अगस्त, 2009
प्रश्न- अनिवार्य शिक्षा विधेयक कितने वर्ष तक के सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करता है? उत्तर➔14 वर्ष
प्रश्न- विधेयक 2018 द्वारा शिक्षक-छात्र अनुपात का मानक कितना निर्धारित है? उत्तर➔1:40
प्रश्न- शिक्षकों के पद इसकी कुल क्षमता से कितने प्रतिशत कम नहीं होने चाहिए? उत्तर➔10% से अधिक
प्रश्न- कानून के क्रियान्वयन पर निगरानी रखने के लिए किसके गठन का प्रावधान है? उत्तर➔राष्ट्रीय बुनियादी शिक्षा आयोग
प्रश्न- किस तिथि से बच्चों की मुफ़्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009 लागू हुआ? उत्तर➔1 अप्रैल, 2010
प्रश्न- मेनका गांधी बनाम भारत संघ नामक विख्यात वाद का संबंध किससे है? उत्तर➔अनुच्छेद- 21 (प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता)
उम्मीद है मौलिक अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर ज़रूर करें। अगर आपके पास मौलिक अधिकार से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे 👇कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
यह भी पढ़ें:-
Post a Comment