भारत में स्थानीय स्वशासन संबंधित प्रश्न उत्तर || भारत का संविधान भाग-9

भारत में स्थानीय स्वशासन संबंधित प्रश्न उत्तर || भारत का संविधान भाग-9

नमस्कार दोस्तों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में भारत में स्थानीय स्वशासन (Local Self-Government) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। भारतीय संविधान के भाग-9, अनुच्छेद 243 में भारत में स्थानीय स्वशासन का वर्णन है। यह आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो आईएएस, पीसीएस, एसएससी, रेलवे इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इस आर्टिकल में भारत में स्थानीय स्वशासन प्रश्न उत्तर को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत में स्थानीय स्वशासन से संबंधित प्रश्न पूछें जाते है। तो आइए जानते है भारत में स्थानीय स्वशासन से संबंधित प्रश्न उत्तर-

भारत में स्थानीय स्वशासन संबंधित प्रश्न उत्तर, Local Self-government Questionnaire, भारत में स्थानीय स्वशासन प्रश्नोत्तरी
भारत में स्थानीय स्वशासन संबंधित प्रश्न उत्तर || भारत का संविधान भाग-9

प्रश्न- स्थानीय मामलों का प्रबंध करने वाली संस्थाओं को क्या कहा जाता है? उत्तर➔ स्थानीय स्वशासन

प्रश्न-नगरों और ग्रामों में निवास करने वाली जनता किसके द्वारा शासन करती हैउत्तर➔  निर्वाचित संस्थाओं

प्रश्न-ग्राम राज्य के पक्षधर कौन थेउत्तर➔ गाँधीजी

प्रश्न-किस अनुच्छेद में पंचायतों का उल्लेख किया गया हैउत्तर➔ अनुच्छेद 40

प्रश्न-1950 में स्थापित पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास मंत्रालय का मंत्री किसे बनाया गयाउत्तर➔ एस.के. डे

प्रश्न-सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गयाउत्तर➔ 1952

प्रश्न-पंचायती राज से संबंधित बलवंत राय मेहता समिति कब गठित की गईउत्तर➔ 1957

प्रश्न-पंचायती राज व्यवस्था लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन-सा थाउत्तर➔ राजस्थान

प्रश्न-राजस्थान विधान सभा ने पंचायती राज अधिनियम कब पारित कियाउत्तर➔  सितंबर 1959

प्रश्न-2 अक्टूबर, 1959 को नागौर जिले में पंचायती राजव्यवस्था का उद्घाटन किसने कियाउत्तर➔ पं. जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न-पंचायत समिति को अन्य किस नाम से जाना जाता हैउत्तर➔ जनपद पंचायत

प्रश्न-अशोक मेहता की अध्यक्षता में समिति कब गठित की गईउत्तर➔ 12 सितंबर, 1977

प्रश्न-ग्रामीण विकास और गरीबी उन्मूलन के लिए डॉ. जी.वी.के. राव समिति कब गठित की गईउत्तर➔ 1985

प्रश्न-गाँवों के पुनर्गठन और पंचायतों को पर्याप्त वित्तीय साधन सुलभ कराने की सिफारिश किस समिति ने कीउत्तर➔  डॉ. एल.एम. सिंघवी समिति

प्रश्न-"राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा और उनको ऐसी शक्तियाँ और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने के योग्य बनाने के लिए आवश्यक हों" किस अनुच्छेद में निर्देशित हैउत्तर➔ अनुच्छेद 40

प्रश्न-73वाँ संशोधन अधिनियम कब लागू किया गयाउत्तर➔ 24 अप्रैल, 1993

प्रश्न-73वाँ संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान में कौन-सा नया भाग जोड़ा गयाउत्तर➔ भाग 9

प्रश्न-73वाँ संशोधन अधिनियम द्वारा पंचायतों का कार्यकाल कितने वर्ष निश्चित किया गयाउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-पंचायती राज संस्था की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती हैउत्तर➔ ग्राम पंचायत

प्रश्न-कितने वर्ष की आयु का गाँव का प्रत्येक नागरिक ग्राम सभा का सदस्य माना जाता हैउत्तर➔ 18 वर्ष

प्रश्न-ग्राम प्रधान का चुनाव किसके द्वारा होता हैउत्तर➔ ग्राम सभा

प्रश्न-ग्राम प्रधान का कार्यकाल कितने वर्ष हैउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-ग्राम पंचायत की अवधि कितनी होती हैउत्तर➔  5 वर्ष

प्रश्न-प्रत्येक माह ग्राम पंचायत की कितनी बैठक आवश्यक होतीउत्तर➔  1

प्रश्न-बैठक की अध्यक्षता कौन करता हैउत्तर➔ सरपंच

प्रश्न-ग्राम पंचायत के सदस्यों की संख्या कितनी होती हैउत्तर➔ 5 से 31 के बीच

प्रश्न-एकस्तरीय पंचायती राजव्यवस्था में कौन शामिल हैउत्तर➔ ग्राम पंचायत

प्रश्न-द्विस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में कौन शामिल हैंउत्तर➔  ग्राम पंचायत, पंचायत समिति

यह भी पढ़ें:-

प्रश्न-त्रिस्तरीय व्यवस्था में कौन शामिल हैंउत्तर➔  ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद

प्रश्न-चार स्तरीय व्यवस्था में कौन शामिल हैंउत्तर➔  ग्राम पंचायत, अंचल पंचायत, आँचलिक परिषद, जिला परिषद

प्रश्न-केरल, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, मणिपुर में कौन-सी व्यवस्था हैउत्तर➔ एकस्तरीय

प्रश्न-असम, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा में कौन-सी व्यवस्था हैउत्तर➔ द्विस्तरीय

प्रश्न-उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात में कौन-सी व्यवस्था हैउत्तर➔  त्रिस्तरीय

प्रश्न-पश्चिम बंगाल में कौन-सी व्यवस्था है उत्तर➔  चार स्तरीय

प्रश्न-मेघालय, नागालैंड, मिजोरम में कौन-सी व्यवस्था हैउत्तर➔ एक स्तरीय जनजातीय परिषद

प्रश्न-ग्राम पंचायत, तालुका परिषद, जिला परिषद व्यवस्था कहाँ विद्यमान हैउत्तर➔  गोवा

प्रश्न-ग्राम स्तर से ऊपर कौन-सा स्तर आता हैउत्तर➔ खण्ड तथा क्षेत्रीय स्तर

प्रश्न-खण्ड स्तर में आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच किसके सदस्य होते हैंउत्तर➔ पंचायत समिति

प्रश्न-पंचायत समिति अंतर्गत कितने ग्राम शामिल होते हैंउत्तर➔ 20 से 60

प्रश्न-पंचायत समिति का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता हैउत्तर➔  खण्ड विकास अधिकारी

प्रश्न-पंचायत समिति अपना अध्यक्ष कैसे चुनती हैउत्तर➔ स्वयं

प्रश्न-पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था का सर्वोपरि स्तर कौन-सा हैउत्तर➔ जिला परिषद

प्रश्न-ग्रामीण संस्थाओं तथा राज्य सरकार के मध्य कड़ी का कार्य कौन करता हैउत्तर➔ जिला परिषद

प्रश्न-जिला परिषद के सदस्य कौन होते हैंउत्तर➔  जिले की सभी पंचायत समितियों के प्रधान

प्रश्न-जिला परिषद की कालावधि कितनी होती हैउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान पंचायत समितियों में कौन वितरित करता हैउत्तर➔  जिला परिषद

प्रश्न-73वें संशोधन अधिनियम में क्या व्यवस्था दी गई हैउत्तर➔  राज्य वित्त आयोग का गठन

प्रश्न-73वें संशोधन अधिनियम द्वारा स्थापित अनुच्छेद 243(ट) में क्या व्यवस्था हैउत्तर➔ राज्य निर्वाचन आयोग

प्रश्न-सर्वप्रथम अंग्रेजों ने किस शहर के लिए नगर निगम स्थानीय संस्था की स्थापना कीउत्तर➔ मद्रास

प्रश्न-1793 के चार्टर एक्ट द्वारा किन शहरों में आधिकारिक रूप से नगर निगम की व्यवस्था की गईउत्तर➔ मद्रास, कलकत्ता, बंबई

प्रश्न-1882 में भारत में नगर प्रशासन का दूसरा चरण किस प्रस्ताव से आरंभ हुआउत्तर➔ लॉर्ड रिपन

प्रश्न-संविधान का 74वाँ संशोधन अधिनियम कब से प्रभावी हुआउत्तर➔ 1 जून, 1993

प्रश्न-नगर निगम, नगर पालिकाएं, नगर पंचायत की व्यवस्था किस संशोधन अधिनियम द्वारा की गईउत्तर➔  74वाँ, भाग-9(क)

प्रश्न-नगर निगम के सदस्य कितने वर्ष के लिए चुने जाते हैंउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-परिषद के सदस्य क्या कहलाते हैंउत्तर➔ सभासद

प्रश्न-नगर निगम में महिलाओं के लिए कितनी सीट आरक्षित हैंउत्तर➔  1/3

प्रश्न-नगर निगम का अध्यक्ष क्या कहलाता हैउत्तर➔  महापौर

प्रश्न-उपमहापौर का चुनाव कौन करते हैंउत्तर➔ नगर निगम के सदस्य

प्रश्न-उपमहापौर का कार्यकाल कितना होता हैउत्तर➔ एक वर्ष

प्रश्न-नगर निगम का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी क्या कहलाता हैउत्तर➔  निगम आयुक्त

प्रश्न-निगम आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा होती हैउत्तर➔  राज्य सरकार

प्रश्न-निगम आयुक्त का वेतन किस निधि से दिया जाता हैउत्तर➔ नगर निगम कोष

प्रश्न-नगरपालिका की अवधि कितनी होती हैउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-नगरपालिका के सदस्य बनने की आयु कितनी हैउत्तर➔ 21 वर्ष

प्रश्न-राज्य वित्त आयोग की स्थापना का उल्लेख किस संशोधित अधिनियम में हैउत्तर➔  74वें, अनुच्छेद 243 (झ)

प्रश्न-निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन या स्थानों के आवंटन से संबंधित प्रावधान किस अनुच्छेद में हैउत्तर➔  अनुच्छेद 243 (य)(क)

प्रश्न-जिला योजना समिति/महानगर योजना समिति का गठन किस संशोधन अधिनियम में हैउत्तर➔  74वें

प्रश्न-नगर पंचायत का कार्यकाल कितना होता हैउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए टीके लगवाना किसका कार्य हैउत्तर➔ नगर पंचायत

उम्मीद है 'भारत में स्थानीय स्वशासन प्रश्नोत्तरी' लेख आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में भारत में स्थानीय स्वशासन संबंधित प्रश्न उत्तर, Local Self-government Questionnaire, भारत में स्थानीय स्वशासन प्रश्नोत्तरी दिया गया है। यह लेख कैसा लगा कमेंट में ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद!

यह भी पढ़ें:- 

0/Post a Comment/Comments