भारतीय संविधान भाग-5क || केंद्रीय कार्यपालिका सबंधित प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान भाग-5क || केंद्रीय कार्यपालिका सबंधित प्रश्न उत्तर

जय हिंद मित्रों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में केंद्रीय कार्यपालिका(Central executive)  से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। भारतीय संविधान के भाग 5क के अनुच्छेद 52-78 में केंद्रीय कार्यपालिका की जानकारी दी गयी है। यह आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो आईएएस, पीसीएस, एसएससी, रेलवे इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इस आर्टिकल में केंद्रीय कार्यपालिका के प्रश्न-उत्तर को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में केंद्रीय कार्यपालिका से संबंधित प्रश्न पूछें जाते है। तो आइए जानते है केंद्रीय कार्यपालिका से संबंधित प्रश्न उत्तर-

अनुच्छेद 52-78, भारतीय संविधान भाग-5क,  केंद्रीय कार्यपालिका सबंधित प्रश्न उत्तर
भारतीय संविधान भाग-5क || केंद्रीय कार्यपालिका सबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न- संविधान के किस भाग में केंद्रीय कार्यपालिका का विस्तृत वर्णन किया गया? उत्तर भाग-5क अनुच्छेद 52-78

प्रश्न- प्रश्न- भारतीय संघ की कार्यपालिका के प्रधान को क्या कहते हैं? उत्तर राष्ट्रपति 

प्रश्न- भारत की शासन प्रणाली कैसी है? उत्तर संसदीय 

प्रश्न- कार्यपालिका का वास्तविक कार्यकारी कौन है? उत्तर मंत्रिमंडल 

प्रश्न- भारतीय राष्ट्रपति को सर्वशक्तिमान कौन कहते हैं? उत्तर विधिशास्त्री

प्रश्न- भारतीय राष्ट्रपति को मात्र संवैधानिक अध्यक्ष कौन कहते हैं? उत्तर राजनीतिज्ञ

राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

प्रश्न- "संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी, जिसका प्रयोग वह स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा करेगा," भारतीय संविधान के  किस अनुच्छेद में दिया है? उत्तर अनुच्छेद 53

प्रश्न- राष्ट्रपति चुनाव में उत्तर प्रदेश के विधायक का मत मूल्य कितना है? उत्तर 208 (सर्वाधिक)

प्रश्न- सिक्किम, विधायक का मत मूल्य कितना है? उत्तर 7(सबसे कम) 

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय प्रणाली के माध्यम से एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है? उत्तर अनुच्छेद 54

प्रश्न- संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य, प्रत्येक राज्य की विधान सभा के निर्वाचित सदस्य, दिल्ली और प्रश्न- पांडिचेरी (पुदुचेरी) संघ राज्य क्षेत्र की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य किसके चुनाव में भाग लेते हैं? उत्तर राष्ट्रपति

प्रश्न- ये सभी सदस्य मिलकर क्या कहलाते हैं? उत्तर निर्वाचक मंडल

प्रश्न- संविधान सभा की 24 जनवरी, 1950 की बैठक में किसे भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया? उत्तर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने भारतीय गणतंत्र के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में का पदभार संभाला? उत्तर 26 जनवरी, 1950

प्रश्न- राष्ट्रपति पद के लिए संविधान के अधीन विधिवत् चुनाव कब हुए? उत्तर मई, 1952

प्रश्न- इस चुनाव में कौन विजयी - डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल कब से कब तक रहा? उत्तर 26 जनवरी, 1950 से 13 मई, 1962

प्रश्न- दिल्ली एवं पांडिचेरी विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में किस अधिनियम के द्वारा शामिल किया गया? उत्तर 70वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992

प्रश्न- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन पत्र पर कितने मतदाताओं का प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर होना अनिवार्य है? उत्तर 50

प्रश्न- कितने मतदाताओं का अनुमोदक के रूप में हस्ताक्षर होना अनिवार्य है? उत्तर 50

प्रश्न- नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार को जमानत राशि के रूप में कितने रूपए जमा कराने का प्रावधान है? उत्तर ₹15,000/-

प्रश्न- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति के निर्वाचन की पद्धति बताई गई है? उत्तर अनुच्छेद 55

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति के चुनाव में मतों की गणना हेतु प्रत्येक एम.एल.ए. तथा प्रत्येक एम.पी. के मत का मूल्य निर्धारित किया जाता है? उत्तर अनुच्छेद 55(1)

प्रश्न- निर्वाचन में एक से अधिक उम्मीदवार होने पर मतदान किस आधार पर होता है? उत्तर वरीयता क्रम

प्रश्न- इसे क्या नाम दिया गया है? उत्तर एकल संक्रमणीय सिद्धांत

प्रश्न- मतगणना प्रारम्भ होने पर अवैध मतों को निकालकर किसका मूल्य निकाला जाता है? उत्तर वैध मतों का

प्रश्न- वैध मतों के मूल्य को 2 से भाग देने पर प्राप्त होने वाले भागफल में 1 जोड़कर क्या निकाला जाता है? उत्तर चुनाव कोटा

प्रश्न- जीतने वाले प्रत्याशी को कितने मत प्राप्त करने होते हैं? उत्तर कोटे के बराबर 

प्रश्न- संविधान के अनुच्छेद 71 के अनुसार राष्ट्रपति/उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से उत्पन्न सभी विवादों की जांच या निपटारा कौन करता है? उत्तर उच्चतम न्यायालय 

प्रश्न- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हेतु कितनी आयु होना जरूरी है? उत्तर 35 वर्ष से अधिक 

प्रश्न- अनुच्छेद 56 के अनुसार राष्ट्रपति की पदावधि कितनी है? उत्तर 5 वर्ष

प्रश्न- राष्ट्रपति के द्वारा सांविधान का उल्लंघन या अतिक्रमण करने पर उसे पद से कैसे हटाया जा सकता है? उत्तर महाभियोग लगाकर 

प्रश्न- महाभियोग का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है? उत्तर अनुच्छेद 61

यह भी पढ़ें:-

भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति को महाभियोग के सिवाय अन्य किसी विधि से नहीं हटाया जा सकता? उत्तर 56 व 61

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति के कार्यकाल में उनके वेतन-भत्ते, उन्मुक्तियों को कम नहीं किया जा सकता? उत्तर अनुच्छेद 59(3) 

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अंतर्गत समस्त कार्य जैसे संधि-समझौते आदि राष्ट्रपति के नाम पर किए जाते हैं? उत्तर अनुच्छेद 72 व 299 

प्रश्न- संघ सरकार के प्रमुख अधिकारी कौन नियुक्त करता है? उत्तर राष्ट्रपति 

प्रश्न- विभिन्न आयोगों का गठन कौन करता है? उत्तर राष्ट्रपति

प्रश्न- प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद के सदस्यों, भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है? उत्तर राष्ट्रपति 

प्रश्न- सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है? उत्तर राष्ट्रपति 

प्रश्न- भारत का महान्यायवादी, भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? उत्तर राष्ट्रपति

प्रश्न- वित्त आयोग के सदस्य तथा राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है? उत्तर राष्ट्रपति

प्रश्न- राष्ट्रपति को राज्यसभा में कितने व्यक्ति नामित करने का अधिकार है? उत्तर 12

प्रश्न- राष्ट्रपति को लोकसभा में कितने व्यक्ति नामित करने का अधिकार है? उत्तर 2

प्रश्न- संसद द्वारा पारित विधेयक किसके हस्ताक्षर के पश्चात् कानून का रूप लेते हैं? उत्तर राष्ट्रपति

प्रश्न- राष्ट्रपति द्वारा विधेयक को संसद के पास पुनः भेजना क्या कहलाता है? उत्तर निलंबनकारी वीटो 

प्रश्न- राष्ट्रपति द्वारा पारित विधेयक को अनुमति न देकर अपने पास रख लेना क्या कहलाता है? उत्तर जेबी वीटो

प्रश्न- जेबी वीटो का प्रयोग 1986 में किस राष्ट्रपति ने किया था? उत्तर ज्ञानी जैलसिंह 

प्रश्न- ज्ञानी जैलसिंह ने ऐसा किस विधेयक के संबंध में किया? उत्तर भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम

प्रश्न- यदि संसद का अधिवेशन चल रहा हो तब राष्ट्रपति कैसे कानून बना सकता है? उत्तर अध्यादेशों द्वारा

प्रश्न- डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने सांसद अयोग्यता निरोधक संशोधन विधेयक को स्वकृति कब दी? उत्तर 18 अगस्त, 2006

प्रश्न- जल, थल और वायु सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है? उत्तर राष्ट्रपति

प्रश्न- न्यायिक शक्तियों में राष्ट्रपति को कौन-सी शक्ति प्राप्त है? उत्तर क्षमादान

प्रश्न- कोई भी धन विधेयक किसकी पूर्व स्वीकृति के बिना लोकसभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता? उत्तर राष्ट्रपति

प्रश्न- प्रदेश की आकस्मिक निधि पर किसका नियंत्रण रहता है? उत्तर राष्ट्रपति

प्रश्न- राष्ट्रपति ने यह मंजूरी किसे परिभाषित करने के लिए दी? उत्तर संसद द्वारा लाभ का पद

प्रश्न- किस सांसद की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद मई 2006 में पहली सांसद अयोग्यता निरोधक संशोधन विधेयक को संसद में पारित किया? उत्तर जया बच्चन

प्रश्न- “राष्ट्रपति राज्य का मुखिया है, पर कार्यपालिका का नहीं. वह राष्ट्र प्रतिनिधित्व करता है, परंतु राष्ट्र पर शासन नहीं करता," किसने कहा? उत्तर डॉ. अम्बेडकर

प्रश्न- किस संविधान संशोधन द्वारा राष्ट्रपति मात्र रबड़ की मोहर बनकर रह गया? उत्तर 42वें

प्रश्न- राष्ट्रपति सारे कार्य किसके परामर्श से करता है? उत्तर प्रधानमंत्री व उसकी मंत्रिपरिकर

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार नए राष्ट्रपति का निर्वाचन राष्ट्रपति की पदावधि की समाप्ति के पूर्व कर लेना चाहिए? उत्तर अनुच्छेद 62(1)

प्रश्न- अनुच्छेद 56(1) (ग) के अनुसार पदासीन राष्ट्रपति कब तक अपने पद पर कार्यवाहक बना रह सकता है? उत्तर अवधि की समाप्ति के पश्चात

प्रश्न- भारतीय संविधान के अंतर्गत, आपातकाल के प्रावधान को किसने प्रभार किया है? उत्तर जर्मनी के वाइमर संविधान ने

प्रश्न- राष्ट्रपति कितने प्रकार के आपातकाल की घोषणा कर सकता है? उत्तर तीन प्रकार

प्रश्न- भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा हो चुकी है? उत्तर तीन बार

प्रश्न- देश में पहली बार आपातकाल की घोषणा कब हुई थी? उत्तर 26 अक्टूबर, 1962

प्रश्न- दूसरी बार आपातकाल की घोषणा कब हुई? उत्तर 3 दिसंबर, 1971 की

प्रश्न- तीसरी बार आपातकाल की मोषणा कब हुई? उत्तर 25 जून, 1975

यह भी पढ़ें:- 

1892 का अधिनियम संबंधित प्रश्न उत्तर

भारत सरकार अधिनियम 1919 संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न- तीसरी बार आपातकाल की घोषणा किस आधार पर हुई थी? उत्तर आंतरिक अशांति के कारण

प्रश्न- राष्ट्रपति की आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वकृति हेतु कितने दिनों के अंदर रखा जाना चाहिए? उत्तर 1 माह के अंदर

प्रश्न- किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा करता है? उत्तर अनुच्छेद 352

प्रश्न- प्रथम बार राष्ट्रीय आपातकाल के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे? उत्तर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

प्रश्न- राष्ट्रपति शासन की घोषणा सबसे अधिक किसके समय में की गई थी? उत्तर इंदिरा गांधी के प्रथम शासन काल में

प्रश्न- भारत में वितीय आपातकाल की घोषणा कितनी बार हुई है? उत्तर कभी नही

प्रश्न- तीसरी बार आपातकाल की घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे? उत्तर फखरुद्दीन अली अहमद

प्रश्न- किस अनुचठेत के अंतर्गत राष्ट्रपति को युद्ध, विदेशी आक्रमण अथवा समस्त विद्रोह की स्थिति से उत्पन्न संकट में आपातकाल की घोषणा का  अधिकार है? उत्तर अनुच्छेद 352 

प्रश्न- किसी राज्य में संविधान के अनुसार शासन न चल पाने के कारण राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के तहत संवैधानिक संकट की घोषणा कर सकता है? उत्तर अनुच्छेद 356

प्रश्न- समस्त भारत या किसी राज्य में आर्थिक व्यवस्था बिगड़ जाने पर किस  अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति वित्तीय संकट की घोषणा कर सकता है? उत्तर अनुच्छेद 360

प्रश्न- अनुच्छेद 352 में संशोधन कर कौन-सा अनुच्छेद लाया गया? उत्तर अनुच्छेद 352(1)

प्रश्न- अनुच्छेद 352(1) के अनुसार आपातकाल निर्णय की लिखित सूचना किसे देना आवश्यक है? उत्तर केंद्रीय मंत्रिमंडल 

प्रश्न- किसी भारतीय राज्य में संवैधानिक आपात स्थिति की घोषणा का अनुमोदन दिया जाना होता है? उत्तर 2 माह के भीतर 

प्रश्न- किस संशोधन में राष्ट्रपति शासन की 6 माह की अवधि को 12 माह कर दिया गया था? उत्तर 42वें संशोधन में 

प्रश्न- प्रथम बार किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ? उत्तर पंजाब 

प्रश्न- देश में प्रथम बार किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ? उत्तर 20 जून, 1951

प्रश्न- राष्ट्रपति शासन की सबसे लंबी अवधि किस राज्य में रही? उत्तर पंजाब

प्रश्न- पंजाब में राष्ट्रपति शासन की सबसे लंबी अवधि कब से कब तक रही? उत्तर 11 जून, 1987 से 25 फरवरी, 1992

प्रश्न- सबसे अधिक बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लागू किया गया? उत्तर केरल

प्रश्न- किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति शासन निहित है? उत्तर अनुच्छेद -356

प्रश्न- किस अनुच्छेद में राष्ट्रीय वित्तीय आपात निहित है? उत्तर अनुच्छेद 360

प्रश्न- जब किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन होता है तो राज्य का शासन भार कौन संभालता है? उत्तर राज्यपाल

प्रश्न- जब कोई राज्य राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत होता है, तब उस राज्य का बजट कौन पारित करता है? उत्तर संसद

प्रश्न- सरकार की स्थिरता कब आश्वस्त होती है? उत्तर राष्ट्रपति शासन में

प्रश्न- किसके कारण की गई आपात स्थिति की उद्घोषणा के दौरान अनुच्छेद 19 के विपरीत भी किसी विधि का अधिनियम किया जा सकता है या कार्यकारी आदेश जारी किया जा सकता है? उत्तर आंतरिक सशस्त्र विद्रोह

भारत के राष्ट्रपति (कार्यकाल सहित)

  • डॉ. राजेन्द्र प्रसाद  1952-1957,1957-1962
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन  1962-1967
  • डॉ. जाकिर हुसैन 1967-1969
  • बी. गिरि (कार्यवाहक)  03.05.1969-20.7.1969
  • एम. हिदायतुल्ला (कार्यवाहक)  20.7.1969 - 24.8.1969
  • वी. वी. गिरि 1969-1974
  • फखरुद्दीन अली अहमद 1974-1977
  • बी. डी. जती (कार्यवाहक)  11.02.1977-25.7.1977 
  • नीलम संजीव रेड्डी 1977-1982
  • एम. हिदायतुल्ला (कार्यवाहक) 06.10.1982 - 31.10.1982 
  • ज्ञानी जैल सिंह 1982-1987 
  • रामास्वामी वेंकटरमन 1987-1992
  • डॉ. शंकर दयाल शर्मा 1992-1997
  • डॉ के. आर. नारायणन 1997-2002
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 2002-2007
  • श्रीमती प्रतिभा पाटिल 2007-2012
  • प्रणव मुखर्जी 2012-2017
  • रामनाथ कोविंद2017 से अब तक

प्रश्न- प्रथम राष्ट्रपति कौन थे जो दलित वर्ग के थे? उत्तर के.आर. नारायणन

प्रश्न- प्रथम राष्ट्रपति कौन वे जो वैज्ञानिक तथा अविवाहित थे? उत्तर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

प्रश्न- कौन राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान दिवंगत हुए थे? उत्तर डॉ. ज़ाकिर हुसैन

प्रश्न- पहली बार महिला राष्ट्रपति कौन बनीं? उत्तर श्रीमती प्रतिभा पाटिल

प्रश्न- 13 मई, 1952 को निर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर के.टी. शाह

प्रश्न- 13 मई, 1957 को निर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिद्वद्वी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर एन.एन.दास

प्रश्न- 13 मई, 1962 को निर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर चौथरी हरिराम

प्रश्न- 13 मई, 1967 को निर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर के. सुब्बा राव

प्रश्न- 24 अगस्त, 1969 को निर्वाचित राष्ट्रपति वी.वी. गिरि के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर एन. संजीव रेड्डी

प्रश्न- 24 अगस्त, 1974 को निर्वाचित राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर टी.चौधरी

प्रश्न- 25 जुलाई, 1982 को निर्वाचित ज्ञानी जैलसिंह के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर एच.आर. खन्ना

प्रश्न- 25 जुलाई, 1987 को निर्वाचित राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर बी.आर. अय्यर

प्रश्न- 25 जुलाई, 1992 को निर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर जी.जी. स्वैल

प्रश्न- 25 जुलाई, 1997 को निर्वाचित राष्ट्रपति के.आर. नारायणन के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर टी.एन. शेषन

प्रश्न- 25 जुलाई, 2002 को निर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर लक्ष्मी सहगल

प्रश्न- 25 जुलाई, 2007 को निर्वाचित राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर भैरोसिंह शेखावत

यह भी पढ़ें:- 

संविधान का दर्शन से संबंधित प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के निर्माण से संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न- 25 जुलाई, 2012 को निर्वाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर पी.ए. संगमा

प्रश्न- 25 जुलाई, 2017 को निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कौन थे? उत्तर गोपालकृष्ण गांधी

प्रश्न- प्रणव मुखर्जी का केंद्रीय मंत्रिमंडल से राष्ट्रपति भवन पहुंचने का क्रम कौन-सा है? उत्तर तृतीय

प्रश्न- केंद्रीय मंत्रिमंडल से राष्ट्रपति भवन पहुंचने अन्य व्यक्ति कौन थे? उत्तर फखरुद्दीन अली अहमद व ज्ञानी जैलसिंह

उपराष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के संविधान में एक उपराष्ट्रपति की व्यवस्था की गई है? उत्तर अनुच्छेद 63

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है? उत्तर अनुच्छेद 64

प्रश्न- भारत के उपराष्ट्रपति का मुख्य कार्य क्या है? उत्तर उच्च सदन की अध्यक्षता करना

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति की मृत्यु होने पर तुरंत उपराष्ट्रपति पद ग्रहण कर लेता है? उत्तर अनुच्छेद 65(1)

प्रश्न- किस अनुच्छेद के अनुसार उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के चयन तक उसके पद पर बना रहता है? उत्तर अनुच्छेद 65(3)

प्रश्न- इस स्थिति में अधिक से अधिक कितने माह के भीतर राष्ट्रपति का चुनाव कराना आवश्यक है? उत्तर छः माह

प्रश्न- उपराष्ट्रपति पद के लिए योग्यताएँ किस अनुच्छेद में वर्णित हैं? उत्तर अनुच्छेत 66(3)

प्रश्न- उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार हेतु कितनी आयु होना जरूरी है? उत्तर 35 वर्ष से अधिक

प्रश्न- उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किस अनुच्छेद के तहत होता है? उत्तर अनुच्छेद 66(1)

प्रश्न- संसद के दोनों सदनों के कुल सदस्य किस प्रकार उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं? उत्तर संयुक्त अधिवेशन में

प्रश्न- चुनावों से उत्पन्न विवाद का निर्णय कौन करता है? उत्तर उच्चतम न्यायालय

प्रश्न- डॉ. राधाकृष्णन, एम. हिदायतुल्ला खाँ तथा डॉ. शंकर दयाल शर्मा किस प्रकार चुने गए? उत्तर निर्विरोध

प्रश्न- डॉ. राधाकृष्णन, एम. हिदायतुल्ला खाँ तथा डॉ. शंकर दयाल शर्मा में से कौन उच्चतम् न्यायालय के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश थे? उत्तर एम. हिदायतुल्ला खाँ

प्रश्न- उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कितनी अवधि के लिए किया जाता है? उत्तर पाँच वर्ष

प्रश्न- उपराष्ट्रपति को पद से हटाए जाने का प्रस्ताव कहाँ प्रस्तुत किया जा सकता है? उत्तर राज्यसभा

प्रश्न- पद से हटाए जाने की लिखित सूचना उपराष्ट्रपति को कितने दिन पूर्व देनी होती है? उत्तर 14 दिन

प्रश्न- अनुच्छेद 69 के अनुसार उपराष्ट्रपति अपना पद ग्रहण करने से पूर्व किसके द्वारा शपथ ग्रहण करता है? उत्तर राष्ट्रपति/राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त व्यक्ति

प्रश्न- अनुच्छेद 97 के अनुसार उपराष्ट्रपति अपने पद का वेतन ग्रहण नहीं करता, किस रूप में वह वेतन ग्रहण करता है? उत्तर राज्यसभा का सभापति

प्रश्न- उपराष्ट्रपति का वेतन किस पर भारित होता है? उत्तर भारत की संचित निधि

प्रश्न- राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसे देता है? उत्तर उपराष्ट्रपति

प्रश्न- उपराष्ट्रपति त्याग-पत्र की सूचना किसे देता है? उत्तर लोकसभा अध्यक्ष

भारत के उपराष्ट्रपति (कार्यकाल सहित)

  • डॉ. एस. राधाकृष्णन् 1950-1957,1957-1962
  • डॉ. जाकिर हुसैन  1962-1967
  • वी.वी. गिरि1967-1969
  • जी. एस. पाठक1969-1974
  • बी. डी. जती1974-1979
  • एम. हिदायतुल्ला खां1979-1984
  • आर, वेंकट रमण1984-1987
  • डॉ. एस. डी. शर्मा1987-1992
  • के. आर. नारायणन1992-1997
  • डॉ. कृष्णकान्त 1997-2002
  • भैरोसिंह शेखावत 2002-2007
  • हामिद अंसारी 2007-2017
  • वेंकैया नायडू2017 से अब तक

प्रश्न- अब तक किन्हें चुनावों में उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई? उत्तर डॉ. जाकिर हुसैन, वी.वी. गिरि, जैलसिंह

प्रश्न- कौन लगातार दो बार उपराष्ट्रपति तथा एक बार राष्ट्रपति रहे? उत्तर डॉ. एस. राधाकृष्णन

प्रश्न- किनके निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी? उत्तर वी.वी. गिरि

प्रश्न- निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किन्होंने चुनाव में सफलता प्राप्त की? उत्तर वी.वी. गिरि

प्रश्न- कौन एक बार चुनाव में पराजित होने पर दोबारा निर्विरोध निर्वाचित हुए? उत्तर नीलम संजीव रेड्डी

प्रधानमंत्री से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न- संघ की कार्यपालिका का वास्तविक प्रमुख कौन होता है? उत्तर प्रधानमंत्री

प्रश्न- संसद तथा कार्यपालिका दोनों पर कौन नियंत्रण करता है? उत्तर प्रधानमंत्री

प्रश्न- संविधान के किस अनुच्छेद में प्रधानमंत्री का उल्लेख किया गया है? उत्तर अनुच्छेद 74

प्रश्न- लोक निर्वाचित लोकसभा का नेता कौन होता है? उत्तर प्रधानमंत्री

प्रश्न- प्रधानमंत्री की नियुक्ति के संबंध में संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख है? उत्तर अनुच्छेद- 75(1)

प्रश्न- सैद्धांतिक रूप से प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति के किस अधिकार के अंतर्गत आती है? उत्तर व्यक्तिगत

प्रश्न- संसदीय प्रणाली की सरकार में किसे प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा सकता है? उत्तर बहुमत दल का नेता

प्रश्न- प्रधानमंत्री की मंत्रणा से बनी मंत्रिपरिषद किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होती है? उत्तर अनुच्छेद 75(3)

प्रश्न- संसद की सदस्यता प्राप्त किए बिना कितने माह तक प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति की जा सकती हैvछ: माह

प्रश्न- संविधान के किस अनुच्छेद में इस प्रकार का उल्लेख है? उत्तर अनुच्छेद 75(5)

यह भी पढ़ें:- 

भारत सरकार अधिनियम 1935 संबंधित प्रश्न उत्तर

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न- लोकसभा में किसी दल को बहुमत प्राप्त न होने पर कौन स्वविवेक से निर्णय ले सकता है? उत्तर राष्ट्रपति

प्रश्न- भारत के राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री की नियुक्ति में कब स्वविवेक से निर्णय लेना पड़ा? उत्तर 1979

प्रश्न- 1979 में किसकी सरकार अल्पमत में आ गई थी? उत्तर मोरारजी देसाई

प्रश्न- 1979 में राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री पद पर किसे नियुक्त करना पड़ा था जो बहुमत दल के नेता नहीं थे? उत्तर चौधरी चरण सिंह

प्रश्न- प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री तथा श्रीमती इंदिरा गाँधी की मृत्यु कब हुई? उत्तर कार्यकाल के दौरान

प्रश्न- किनकी मृत्यु के बाद गुलजारीलाल नन्दा ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया? उत्तर जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री

प्रश्न- ऐसे कौन प्रधानमंत्री थे जिन्होंने लोकसभा में विश्वास का मत प्राप्त करने के पहले ही त्याग-पत्र दे दिया था? उत्तर चौधरी चरण सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी

प्रश्न- ऐसे कौन प्रधानमंत्री थे जिन्होंने विश्वास मत प्राप्त करने में असफल रहने के कारण त्याग-पत्र दिया था? उत्तर विश्वनाथ प्रताप सिंह, एच.डी. देवगौड़ा

प्रश्न- मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? उत्तर प्रधानमंत्री

प्रश्न- उपप्रधानमंत्री पद को सुशोभित करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? उत्तर सरदार वल्लभ भाई पटेल

प्रश्न- 1967-69 में उपप्रधानमंत्री पद पर कौन नियुक्त थे? उत्तर मोरारजी देसाई

प्रश्न- चौधरी चरण सिंह और जगजीवन राम किसके प्रधानमंत्रित्व काल में प्रधानमंत्री बने? उत्तर मोरारजी देसाई

प्रश्न- चौधरी चरण सिंह के समय उपप्रधानमंत्री कौन बने? उत्तर वाई.बी. चव्हाण

प्रश्न- 1989 तथा 1990 में उपप्रधानमंत्री किसे बनाया गया? उत्तर चौधरी देवीलाल

प्रश्न- जून 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी ने उपप्रधानमंत्री का दायित्व किसे सौंपा था? उत्तर लालकृष्ण आडवाणी

प्रश्न- राष्ट्रपति को उसके कार्य सम्पादन हेतु सहायता एवं परामर्श देने हेतु अनुच्छेद 74 में किसका उल्लेख है? उत्तर मंत्रिपरिषद

प्रश्न- देश की वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है? उत्तर मंत्रिपरिषद

प्रश्न- मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है? उत्तर लोकसभा

प्रश्न- प्रत्येक मंत्री अपने पद धारण से पूर्व किसके सामने पद और गोपनीयता की शपथ लेता है? उत्तर राष्ट्रपति

प्रश्न- 91वें संविधान संशोधन द्वारा किस वर्ष केंद्र तथा राज्य सरकार के मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या निश्चित की गई? उत्तर 2003

प्रश्न- जिन मंत्रियों के पास वित्त, गृह, कृषि, उद्योग, विदेश, रक्षा, रेलवे, सूचना प्रसारण जैसे महत्वपूर्ण विभाग होते हैं, वे क्या कहलाते हैं? उत्तर कैबिनेट मंत्री

प्रश्न- दूसरी श्रेणी के मंत्री कौन होते हैं? उत्तर राज्यमंत्री

प्रश्न- संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का समावेश कब किया गया? उत्तर 1978 का 44वाँ संविधान संशोधन

प्रश्न- देश के लिए विधि, नीतियों का निर्माण कौन करती है मंत्रिपरिषद

प्रधानमंत्री (कार्यकाल सहित)

  • जवाहरलाल नेहरू 15-08-1947 से 27-05-1964
  • गुलजारी लाल नंदा (कार्यकारी) 27-05-1964 से 09-06-1964
  • लाल बहादुर शास्त्री 09-06-1964 से 11-01-1966
  • गुलजारी लाल नंदा (कार्यकारी) 11-01-1966 से 24-01-1966
  • इंदिरा गाँधी24-01-1966 से 24-03-1977
  • मोरारजी देसाई 24-03-1977 से 28-07-1979
  • चौधरी चरण सिंह28-07-1979 से 14-01-1980
  • इंदिरा गाँधी14-01-1980 से 31-10-1984
  • राजीव गाँधी 31-10-1984 से 01-12-1989
  • विश्वनाथ प्रताप सिंह02-12-1989 से 10-11-1990
  • चंद्रशेखर सिंह10-11-1990 से 21-06-1991
  • पी.वी. नरसिम्हा राव21-06-1991 से 16-05-1996
  • अटल बिहारी वाजपेयी16-05-1996 से 01-06-1996
  • एच.डी.देवगौड़ा01-06-1996 से 21-04-1997
  • आई. के. गुजराल 21-04-1997 से 18-03-1908
  • अटल बिहारी वाजपेयी19-03-1998 से 13-10-1909
  • अटल बिहारी वाजपेयी11-10-1999 से 21-05-2004
  • डॉ. मनमोहन सिंह22-05-2001 से 21-05-2009
  • डॉ. मनमोहन सिंह22-05-2009 से 26-05-2014
  • नरेन्द्र दामोदर दास मोदी26-05-2011 से अब तक

उम्मीद है केंद्रीय कार्यपालिका से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर ज़रूर करें। अगर आपके पास केंद्रीय कार्यपालिका से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे 👇कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़ें:- 

1892 का अधिनियम संबंधित प्रश्न उत्तर

भारत सरकार अधिनियम 1919 संबंधित प्रश्न उत्तर

0/Post a Comment/Comments