भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध || भारत का संविधान भाग-11

भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध || भारत का संविधान भाग-11

नमस्कार दोस्तों, Exams Tips Hindi वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध (Union of India and Union-State Relations) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। भारतीय संविधान के भाग-11, अनुच्छेद 245-263 में भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध से संबंधित जानकारी दी गयी है।  यह आर्टिकल उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो आईएएस, पीसीएस, एसएससी, रेलवे, लेखपाल, BDO, विद्युत विभाग जेई इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इस आर्टिकल में भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध प्रश्न उत्तर को वन लाइनर प्रारूप में दिया गया है। अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध से प्रश्न पूछें जाते है।

भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध से संबंधित प्रश्न उत्तर, Union of India and Union-State Relations Related Questionnaire, 'भारत की संघ-व्यवस्था प्रश्नोत्तरी, संघ-राज्य संबंध प्रश्नोत्तरी
भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध || भारत का संविधान भाग-11

प्रश्न- वर्तमान में विश्व के कितने देशों में संघीय प्रणाली है? उत्तर➔20

प्रश्न- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत को राज्यों का संघ कहा गया है? उत्तर➔ अनुच्छेद 1

प्रश्न- भारतीय संघवाद का उद्भव किस देश की शासन व्यवस्था पर आधारित है? उत्तर➔कनाडा

प्रश्न- राष्ट्रीय महत्व के विषय किस सरकार को दिए गए? उत्तर➔ केंद्र सरकार

प्रश्न- स्थानीय महत्व के विषय किस सरकार को दिए गए हैं? उत्तर➔राज्य सरकार

प्रश्न- भारतीय संसद में कौन-सा सदन राज्यों का प्रतिनिधित्व करता है? उत्तर➔उच्च सदन

प्रश्न- फेडरल गवर्नमेंट पुस्तक के लेखक कौन थे? उत्तर➔के.सी.व्हीयर

प्रश्न- "वास्तविक कार्यकरण का सर्वेक्षण करने पर यह निष्कर्ष न्यायोचित नहीं ठहरता कि परिसंघीय लक्षण बिल्कुल मिट गए हैं," किसने कहा था? उत्तर➔डॉ. दुर्गावास बसु

प्रश्न-किस अधिनियम में शक्ति विभाजन की तीन सूचियों का उल्लेख था? उत्तर➔1935

प्रश्न- संघीय सूची में कितने विषय शामिल हैं? उत्तर➔100

प्रश्न- राज्य सूची में कितने विषय शामिल हैं? उत्तर➔61

प्रश्न- समवर्ती सूची में कितने विषय शामिल हैं? उत्तर➔52

प्रश्न- संघ सूची पर कानून बनाने का अधिकार किसको है? उत्तर➔संसद

प्रश्न- राज्य सूची पर कानून कौन बना सकता है? उत्तर➔राज्य सरकार व विधानमंडल

प्रश्न- समवर्ती सूची पर किसे अधिकारिता प्राप्त है? उत्तर➔केंद्र तथा राज्य

प्रश्न- किस अनुच्छेद में संघ तथा राज्यों के बीच प्रशासनिक संबंधों की व्यवस्था की गई है? उत्तर➔ अनुच्छेद 256-263

वित्त आयोग संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न- संविधान के कौन-से अनुच्छेद में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है? उत्तर➔ अनुच्छेद-280 में

प्रश्न- वित्त आयोग के गठन का अधिकार किसको है? उत्तर➔राष्ट्रपति को

प्रश्न- वित्त आयोग में राष्ट्रपति द्वारा कितने लोगों को नियुक्त किया जाता है? उत्तर➔ एक अध्यक्ष एवं चार अन्य सदस्य

प्रश्न- राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद द्वारा किया जाता है अनुच्छेद? उत्तर➔243 (1)

प्रश्न- वित्त आयोग का गठन कितने वर्ष के लिए किया जाता है? उत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न- वित्त आयोग के अध्यक्ष तथा अन्य चार सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है? उत्तर➔राष्ट्रपति

प्रश्न- वित्त आयोग का अध्यक्ष किस क्षेत्र में अनुभवी होना आवश्यक है? उत्तर➔सार्वजनिक कार्य

प्रश्न- वित्त आयोग का दूसरा सदस्य किस क्षेत्र का ज्ञाता होना चाहिए? उत्तर➔ वित्त और लेखाओं का

प्रश्न- वित्त आयोग का तीसरा सदस्य किस प्रकार का होता है? उत्तर➔ वित्तीय विषयों और प्रशासन का व्यापक अनुभवी

प्रश्न- वित्त आयोग का चौथा सदस्य किस प्रकार का होता है? उत्तर➔अर्थशास्त्र का विशेष जानकार

प्रश्न- पहला वित्त आयोग कब गठित किया गया था? उत्तर➔1951

प्रश्न- प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे? उत्तर➔के.सी. नियोगी

प्रश्न- अभी तक कितने वित्त आयोग गठित हो चुके हैं? उत्तर➔15

वित्त आयोग एवं उनके अध्यक्ष (नियुक्ति वर्ष सहित)

  • पहला वित्त आयोग➔ के.सी. नियोगी 1950
  • दूसरा वित्त आयोग➔के. संथानम (1956)
  • तीसरा वित्त आयोग➔ए.के. चंदा (1960)
  • चौथा वित्त आयोग➔डॉ. पी.वी. राजमन्नार (1964)
  • पांचवां वित्त आयोग➔महावीर त्यागी (1968)
  • छठा वित्त आयोग➔ पी. ब्रह्मानंद रेड्डी (1972)
  • सातवां वित्त आयोग➔जे.पी. सेलट (1977)
  • आठवाँ वित्त आयोग➔वाई.पी. चौहान (1982)
  • नौवां वित्त आयोग➔एन.के.पी. साल्वे (1987)
  • दसवां वित्त आयोग➔के.सी. पंत (1992)
  • ग्यारहवां वित्त आयोग➔प्रो. ए.एम. खुसरो (1998)
  • बारहवां वित्त आयोग➔डॉ. सी. रंगराजन (2003)
  • तेरहवा वित्त आयोगडॉ➔ विजय एल केलकर (2007)
  • चौदहवाँ वित्त आयोग➔वाई.वी. रेड्डी (2012)
  • पंद्रहवाँ वित्त आयोग➔ एन. के. सिंह (2017)

यह भी पढ़ें:-

उच्च न्यायालय संबंधित प्रश्न उत्तर 

भारत में स्थानीय स्वशासन संबंधित प्रश्न उत्तर

योजना आयोग एवं नीति आयोग

प्रश्न- योजना आयोग कैसा निकाय था? उत्तर➔ गैर संवैधानिक निकाय

प्रश्न- योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? उत्तर➔जवाहर लाल नेहरू

प्रश्न- किस वर्ष प्रधानमंत्री को योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष बनाया गया? उत्तर➔1971

प्रश्न- संघ और राज्यों के बीच वित्तीय आवंटन किसकी सिफारिशों के आधार पर होता था? उत्तर➔योजना आयोग

प्रश्न- यह निर्णय कौन लेता था कि पंचवर्षीय योजनाओं के कर तथा गैर कर राजस्व द्वारा वित्त पोषण के लिए वार्षिक संसाधन कैसे जुटाए जाएँ? उत्तर➔योजना आयोग

पंचवर्षीय योजनाएँ एवं उनकी अवधि

  • पहली पंचवर्षीय योजना➔ 1951-1956
  • दूसरी पंचवर्षीय योजना➔ 1956-1961
  • तीसरी पंचवर्षीय योजना➔ 1961-1966
  • चौथी पंचवर्षीय योजना ➔1966-1974
  • पाँचवीं पंचवर्षीय योजना➔ 1974-1979
  • छठी पंचवर्षीय योजना➔ 1980-1985
  • सातवीं पंचवर्षीय योजना➔ 1985-1990
  • आठवीं पंचवर्षीय योजना ➔ 1992-1997
  • नौवीं पंचवर्षीय योजना➔1997-2002
  • दसवीं पंचवर्षीय योजना ➔2002-2007
  • ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना➔2007-2012
  • बारहवीं पंचवर्षीय योजना➔2012-2017

प्रश्न- योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग की स्थापना कब की गई? उत्तर➔1 जनवरी, 2015

प्रश्न- नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होते हैं? उत्तर➔भारत के प्रधानमंत्री

प्रश्न- नीति आयोग ने पंचवर्षीय योजनाओं के स्थान पर देश के विकास के लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना, सात वर्षीय रणनीति और 15 वर्षीय दीर्घकालीन योजना को कब पेश किया? उत्तर➔23 अप्रैल, 2017

राष्ट्रीय विकास परिषद

प्रश्न- पंचवर्षीय योजना के मसौदे का अनुमोदन अंतिम रूप से कौन करता था? उत्तर➔राष्ट्रीय विकास परिषद

प्रश्न- राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता था? उत्तर➔योजना आयोग का सचिव

प्रश्न- राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ? उत्तर➔6 अगस्त, 1952 ई.

प्रश्न- राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता था? उत्तर➔ प्रधानमंत्री

प्रश्न- राष्ट्रीय विकास परिषद में कितने सदस्य होते थे? उत्तर➔भारतीय संघ के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सभी सदस्य

अंतरराज्य परिषद

प्रश्न- संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र एवं राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए राष्ट्रपति एक अंतरराज्य परिषद की स्थापना कर कर सकता है? उत्तर➔ अनुच्छेद-263

प्रश्न- अंतरराज्य परिषद की स्थापना कब की गई? उत्तर➔जून 1990 ई. में

प्रश्न- अंतरराज्य परिषद की पहली बैठक कब हुई थी? उत्तर➔10 अक्टूबर, 1990 ई. को

प्रश्न- अंतरराज्य परिषद में कितने सदस्य होते हैं? उत्तर➔प्रधानमंत्री तथा उनके द्वारा मनोनीत छह कैबिनेट स्तर के मंत्री, सभी राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्यमंत्री एवं संघ राज्य क्षेत्रों के प्रशासक

प्रश्न- अंतरराज्य परिषद की बैठक वर्ष में कितनी बार की जाती हैं? उत्तर➔ तीन बार

प्रश्न- अंतरराज्य परिषद की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? उत्तर➔प्रधानमंत्री या उनकी अनुपस्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त कैबिनेट स्तर का मंत्री

प्रश्न- अंतरराज्य परिषद की बैठक के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है? उत्तर➔दस सदस्यों की

यह भी पढ़ें:-

क्षेत्रीय परिषद

प्रश्न- क्या भारतीय संविधान में क्षेत्रीय परिषदों के संबंध में कोई प्रावधान किया गया था? उत्तर➔ नहीं

प्रश्न- तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 21 दिसंबर, 1955 को किसकी रिपोर्ट पर संसद में विचारण के दौरान भारत को चार या पाँच बड़े क्षेत्रों में विभाजित करने तथा प्रत्येक क्षेत्र में सामूहिक विचार की आदत विकसित करने के लिए सलाहकारी परिषदों को गठित करने का सुझाव दिया? उत्तर➔ राज्य पुनर्गठन आयोग

प्रश्न- क्षेत्रीय परिषदों के गठन के संबंध में राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की किस धारा में प्रावधान किया गया? उत्तर➔धारा15

प्रश्न- राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15 के अनुसार भारत में किन क्षेत्रों के लिए चार क्षेत्रीय परिषदों का गठन किया जाना तय किया गया? उत्तर➔उत्तरी क्षेत्र, मध्य क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र तथा दक्षिणी क्षेत्र

प्रश्न- बाद में नए राज्यों के निर्माण के कारण क्षेत्रीय परिषदों की संख्या कितनी कर दी गई? उत्तर➔पाँच

प्रश्न- उत्तर क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर➔नई दिल्ली

प्रश्न- मध्य क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर➔इलाहाबाद

प्रश्न- पूर्वी क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर➔कोलकाता

प्रश्न- पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर➔ मुंबई

प्रश्न- दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर➔ चेन्नई

प्रश्न- जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली किस क्षेत्रीय परिषद के अंतर्गत आते हैं? उत्तर➔उत्तर क्षेत्रीय

प्रश्न- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ किस क्षेत्रीय परिषद के अंतर्गत आते हैं? उत्तर➔ मध्य क्षेत्रीय

प्रश्न- बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा एवं झारखंड किस क्षेत्रीय परिषद के अंतर्गत आते हैं? उत्तर➔पूर्वी क्षेत्रीय

प्रश्न- गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली किस क्षेत्रीय परिषद के अंतर्गत आते हैं? उत्तर➔पश्चिमी क्षेत्रीय

प्रश्न- आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु तथा पुदुचेरी किस क्षेत्रीय परिषद के अंतर्गत आते हैं? उत्तर➔ दक्षिणी क्षेत्रीय

प्रश्न- क्षेत्रीय परिषदों का गठन किसके द्वारा किया जाता है? उत्तर➔राष्ट्रपति

प्रश्न- राष्ट्रपति प्रत्येक क्षेत्रीय परिषद का अध्यक्ष कौन होता है? उत्तर➔भारत के गृहमंत्री या राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत केंद्रीय मंत्री 

प्रश्न- प्रत्येक क्षेत्रीय परिषद का उपाध्यक्ष कौन होता है? उत्तर➔संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री

प्रश्न- क्षेत्रीय परिषदों के सदस्यों में कौन-कौन शामिल हैं? उत्तर➔भारत का गृहमंत्री या राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत केंद्र सरकार का एक मंत्री, क्षेत्रीय परिषद् के अधीन आने वाले राज्यों के मुख्यमंत्री क्षेत्रीय परिषद् के अधीन आने वाले प्रत्येक राज्य के राज्यपाल द्वारा नामित दो-दो अन्य मंत्री, संघ राज्य क्षेत्रों के मामले में प्रत्येक के लिए राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत एक सदस्य

प्रश्न- क्षेत्रीय परिषदों में सलाहकार के रूप में कौन शामिल होता है? उत्तर➔नीति आयोग के सदस्य व राज्यों के मुख्य सचिव

प्रश्न- आम जनता से संबंधित क्षेत्रीय परिषद का मुख्य कार्य क्या है? उत्तर➔जनता में भावनात्मक एकता पैदा करना

प्रश्न- देश की एकता व अखंडता से संबंधित क्षेत्रीय परिषद का मुख्य कार्य क्या है? उत्तर➔क्षेत्रवाद तथा भाषावाद के आधार पर उत्पन्न होने वाली विघटनकारी प्रवृत्तियों को रोकना

प्रश्न- केंद्र एवं राज्यों के आर्थिक तथा सामाजिक मामलों से संबंधित क्षेत्रीय परिषद का मुख्य कार्य क्या है? उत्तर➔समान नीति बनाने के विचारों तथा अनुभवों का आदान-प्रदान करना

प्रश्न- राज्यों के विकास से संबंधित क्षेत्रीय परिषद का मुख्य कार्य क्या है? उत्तर➔पारस्परिक विकास योजना के सफल व तीन क्रियान्वयन में सहयोग करना

प्रश्न- क्या क्षेत्रीय परिषदों के कार्य में देश के विभिन्न क्षेत्रों में एक प्रकार की राजनीतिक संतुलन की अवस्था को निर्धारित करना भी शामिल है? उत्तर➔हाँ

उम्मीद है 'भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध प्रश्नोत्तरी' लेख आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में भारत की संघ-व्यवस्था तथा संघ-राज्य संबंध से संबंधित प्रश्न उत्तर, Union of India and Union-State Relations Related Questionnaire, 'भारत की संघ-व्यवस्था प्रश्नोत्तरी, संघ-राज्य संबंध प्रश्नोत्तरी दिया गया है। यह लेख कैसा लगा कमेंट में ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद!

यह भी पढ़ें:- 

0/Post a Comment/Comments