भारत में बैंकिंग संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- आधुनिक बैंकों की शुरुआत 1157 में इटली में किस बैंक की स्थापना से मानी जाती है? उत्तर➜ बैंक ऑफ वेनिस
प्रश्न- कौन सा बैंक आधुनिक बैंकिंग व्यवस्था की सबसे प्राचीन इकाई माना जाता है? उत्तर➜बैंक ऑफ इंगलैंड
प्रश्न- बैंक ऑफ इंगलैंड की स्थापना कब हुई? उत्तर➜1694
प्रश्न- यूरोपीय बैंकिंग पद्धति पर आधारित भारत का पहला बैंक कौन सा था? उत्तर➜ बैंक ऑफ हिंदुस्तान
प्रश्न- बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब हुई? उत्तर➜1770
प्रश्न- विदेशी पूंजी के सहयोग से किस कंपनी द्वारा बैंक ऑफ हिंदुस्तान कलकत्ता में स्थापित किया गया? उत्तर➜एलेक्जेंडर एंड कंपनी
प्रश्न- देश में निजी अंशधारियों द्वारा स्थापित तीन प्रेसीडेंसी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1806
प्रश्न- देश में निजी अंशधारियों द्वारा स्थापित तीन प्रेसीडेंसी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1840
प्रश्न- देश में निजी अंशधारियों द्वारा स्थापित तीन प्रेसीडेंसी बैंकों में से एक बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1843
प्रश्न- भारत सरकार द्वारा किस वर्ष एक संयुक्त पूंजी कंपनी अधिनियम पारित किया गया? उत्तर➜1860
प्रश्न- इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1865
प्रश्न- एलाइंस बैंक ऑफ शिमला की स्थापना कब की गई? उत्तर➜ 1881
प्रश्न- पीपुल्स बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1901
प्रश्न- भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन सा था? उत्तर➜अवध कॉमर्शियल बैंक
प्रश्न- अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1881
प्रश्न- पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक या पहला स्वदेशी बैंक कौन सा था? उत्तर➜ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)
प्रश्न- पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1894
प्रश्न- पंजाब नेशनल बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया? उत्तर➜12 अप्रैल, 1895
प्रश्न- लाला लाजपत राय, ईसी जेस्सा वाला, बाबू काली प्रसीनो राय, लाला हरिकिशन लाल और सरदार दयाल प्रश्न- सिंह मजीठिया ने किस बैंक की स्थापना में अपना योगदान दिया? उत्तर➜ पंजाब नेशनल बैंक
प्रश्न- बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1906
प्रश्न- बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1908
प्रश्न- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई? उत्तर➜ 1911
प्रश्न- बैंक ऑफ मैसूर की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1913
प्रश्न- 1921 में तीनों प्रेसीडेंसी बैंकों (बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बांबे तथा बैंक ऑफ मद्रास) का आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई? उत्तर➜इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न- किस वर्ष केंद्रीय बैंकिंग जांच समिति का गठन किया गया? उत्तर➜ 1930
प्रश्न- केंद्रीय बैंकिंग जाँच समिति की सिफारिशों के आधार पर किस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम पारित किया गया? उत्तर➜1934
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक ने कब कार्य करना शुरू किया? उत्तर➜1 अप्रैल, 1935
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? उत्तर➜1 जनवरी, 1949
प्रश्न- भारतीय बैंकिंग अधिनियम कब पारित किया गया? उत्तर➜ मार्च 1949
प्रश्न- भारतीय बैंकिंग अधिनियम के अंतर्गत अनुसूचित बैंकों का निरीक्षण करने के लिए किस संस्था को अधिक व्यापक अधिकार प्रदान किए गए? उत्तर➜भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? उत्तर➜1 जुलाई, 1955
प्रश्न- राष्ट्रीयकरण के बाद इंपीरियल बैंक का नाम क्या रखा गया? उत्तर➜ भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्न- भारत सरकार ने किस वर्ष 14 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया? उत्तर➜19 जुलाई, 1969
प्रश्न- भारत सरकार ने 19 जुलाई, 1960 को उन्हीं 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया जिनकी कुल जमा पूंजी_____रुपए या इससे अधिक थी ? उत्तर➜ 50 करोड़
प्रश्न- 19 जुलाई, 1969 को जिन 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, उसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड कमर्शियल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सिंडीकेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और देना बैंक के अलावा और कौन-कौन से बैंक शामिल थे? उत्तर➜इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक
प्रश्न- वर्ष 1969 के राष्ट्रीयकरण के बाद किस वर्ष 6 अन्य बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया? उत्तर➜15 अप्रैल, 1980
प्रश्न- 15 अप्रैल, 1980 को जिन 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, उनमें आंध्र प्रदेश बैंक बैंक लिमिटेड, कॉरपोरेशन बैंक लिमिटेड, ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया के अलावा और कौन से तीन बैंक शामिल थे? उत्तर➜न्यू बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक और विजया बैंक
प्रश्न- भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना करने की प्रक्रिया किस वर्ष शुरू की गई? उत्तर➜1975
प्रश्न- 1907 में नई आर्थिक नीति लागू होने के बाद किस वर्ष निजी क्षेत्र में बैंक खोलने की अनुमति दी गई? उत्तर➜1993-94
प्रश्न- वर्ष 2015 में किन दो नए निजी बैंकों ने अपने परिचालन का शुभारंभ किया? उत्तर➜ बंधन बैंक और आईडीएफसी बैंक
प्रश्न- बंधन बैंक ने देशभर में 501 शाखाओं के साथ कार्य करना कब शुरू किया? उत्तर➜23 अगस्त, 2015
प्रश्न- केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किस राज्य में माइक्रोफाइनेस संस्थान बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज के बैंक का उद्घाटन किया? उत्तर➜ पश्चिम बंगाल
प्रश्न- आईडीएफसी बैंक ने देशभर में 23 शाखाओं के साथ कब से कार्य करना शुरू किया? उत्तर➜ 1 अक्टूबर, 2015
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1 अप्रैल, 2015 को कोटक महिंद्रा बैंक के साथ किस बैंक के विलय को मंजूरी दे दी? उत्तर➜आईएनजी वैश्य बैंक 01807-08
प्रश्न- आईएनजी वैश्य बैंक का विलय करने के साथ ही कोटक महिंद्रा निजी क्षेत्र का किस नंबर का सबसे बड़ा बैंक बन गया? उत्तर➜चौथा
वाणिज्यिक बैंक संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न- किस अधिनियम के तहत पंजीकृत बैंकों को वाणिज्यिक बैंक की संज्ञा दी गई? उत्तर➜भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956
प्रश्न- उन बैंकों को क्या कहा जाता है जो देश की औद्योगिक एवं व्यापारिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अल्पकालीन वित्त उपलब्ध कराते हैं? उत्तर➜वाणिज्यिक बैंक
प्रश्न- संवैधानिक आधार पर वाणिज्यिक बैंकों को किस तरह के बैंकों में विभाजित किया जाता है? उत्तर➜ अनुसूचित बैंक तथा गैर-अनुसूचित बैंक
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की किस अनुसूची में शामिल बैंकों को अनुसूचित बैंक की संज्ञा दी जाती है? उत्तर➜दूसरी अनुसूची
प्रश्न- किस प्रकार के बैंकों को अपनी जमा का एक निश्चित अंश भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना पड़ता है? उत्तर➜अनुसूचित बैंक
प्रश्न- ऐसे बैंकों को क्या कहा जाता है जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया गया है? उत्तर➜ गैर-अनुसूचित बैंक
प्रश्न- किस प्रकार के बैंक वैधानिक नकद आरक्षण आवश्यकताओं के अधीन हैं और इनको निश्चित राशि भारतीय रिजर्व बैंक के पास न रखकर अपने पास रखने का अधिकार है? उत्तर➜ गैर-अनुसूचित बैंक
प्रश्न- किस प्रकार के बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक से रियायती प्रेषण तथा उधार लेने की सुविधा नहीं प्राप्त होती है? उत्तर➜ गैर अनुसूचित बैंक
प्रश्न- अनुसूचित बैंकों में किस प्रकार के बैंक शामिल होते हैं? उत्तर➜अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक और अनुसूचित सहकारी बैंक
प्रश्न- अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को उनके स्वामित्व और/अथवा कार्य प्रणाली की प्रकृति के आधार पर कितने वर्गों में विभाजित किया जाता है? उत्तर➜पाँच
प्रश्न- अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के पाँच विभिन्न वर्ग कौन-कौन से हैं? उत्तर➜राष्ट्रीयकृत बैंक, (ii) भारतीय स्टेट बैंक, (ii) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, (iv) विदेशी बैंक और (v) अन्य भारतीय निजी क्षेत्र के बैंक
प्रश्न- अनुसूचित सहकारी बैंकों को कितने वर्गों में विभाजित किया जाता है? उत्तर➜ 2
प्रश्न- अनुसूचित सहकारी बैंकों के दो वर्ग कौन-कौन से हैं? उत्तर➜अनुसूचित राज्य सहकारी बैंक व अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक
प्रश्न- स्वामित्व के आधार पर वाणिज्यिक बैंकों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया जाता है? उत्तर➜ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक तथा निजी क्षेत्र के बैंक
प्रश्न- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक किसके उपक्रम हैं? उत्तर➜भारत सरकार
प्रश्न- निजी क्षेत्र के बैंक किसके निजी बैंक होते हैं? उत्तर➜शेयरधारकों के
प्रश्न- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक तथा निजी क्षेत्र के बैंक किन बैंकों को छोड़कर एक समान कार्य, वेतन तथा ब्याज की एक समान दर अपनाते हैं? उत्तर➜ गैर-अनुसूचित बैंक
प्रश्न- भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक कौन सा है? उत्तर➜ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
उम्मीद है 'भारत में बैंकिंग संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर' आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में भारत में बैंकिंग संबंधित जानकारी, बैंकिंग संबंधित प्रश्न उत्तर, Banking related Important Questions इत्यादि की जानकारी दी गयी है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Post a Comment