सहकारी बैंकिंग प्रणाली संबंधित प्रश्न उत्तर
नमस्कार दोस्तों, Exams Tips Hindi शिक्षात्मक वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस लेख में सहकारी बैंकिंग (Co-Operative Banking System) संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। यह आर्टिकल बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आईएएस, PSC, एसएससी, अकाउंटेंट अफसर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।
![]() |
सहकारी बैंकिंग प्रणाली संबंधित प्रश्न उत्तर |
प्रश्न- सहकारी बैंकिंग प्रणाली की औपचारिक शुरूआत किस वर्ष के सहकारी साख अधिनियम से हुई? उत्तर➜ 1904
प्रश्न- सहकारी बैंकों का ढाँचा कितने वर्गों में विभाजित है? उत्तर➜तीन
प्रश्न- सहकारी बैंकों का ढाँचे में सबसे ऊपर कौन सा बैंक आता है? उत्तर➜राज्य सहकारी बैंक
प्रश्न- सहकारी बैंकों में जिला स्तर पर कौन से बैंक आते हैं? उत्तर➜जिला सहकारी बैंक
प्रश्न- सहकारी बैंकों में ग्रामीण स्तर पर कौन से बैंक आते हैं? उत्तर➜प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (पैक्स)
प्रश्न- सहकारी बैंकिंग प्रणाली में दीर्घावधि कृषि ऋण ढाँचा द्विस्तरीय होता है। इसमें शीर्ष स्तर पर तथा प्राथमिक स्तर पर क्रमशः कौन सी संस्थाएं विद्यमान है? उत्तर➜राज्य भूमि विकास बैंक तथा प्राथमिक भूमि विकास बैंक
प्रश्न- सहकारी बैंकों का शीर्ष बैंक कौन सा है? उत्तर➜राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
प्रश्न- नाबार्ड ने किस वर्ष एक सहकारिता विकास निधि का गठन किया जिसका उद्देश्य सहकारी ऋण संस्थाओं को अपने काम-काज में सुधार के लिए विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों में सहायता देना है? उत्तर➜1992-93
प्रश्न- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना कब की गई थी? उत्तर➜12 जुलाई, 1982
प्रश्न- नाबार्ड की स्थापना मार्च 1979 में रिजर्व बैंक द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए संस्थागत ऋण पर विचार करने के लिए गठित किस समिति की अनुशंसाओं के आधार पर की गई? उत्तर➜शिवरमन समिति
प्रश्न- नाबार्ड की स्थापना के समय उसकी प्रारंभिक पूंजी कितनी निर्धारित की थी जिसमें केंद्र सरकार तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बराबर का योगदान किया जाना था? उत्तर➜100 करोड़ रुपए
प्रश्न- केंद्र सरकार ने 22 मार्च, 2017 को नाबार्ड की अधिकृत पूंजी को 5,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर कितनी करने को मंजूरी दे दी? उत्तर➜ 30,000 करोड़ रुपए
प्रश्न- रिजर्व बैंक और भारत सरकार में से किसके पास अब नाबार्ड की 100 ' फीसदी हिस्सेदारी है - भारत सरकार
प्रश्न- रिजर्व बैंक ने किस वर्ष देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में भी अपनी पूरी 9 हिस्सेदारी सरकार को बेच दी थी? उत्तर➜2008
प्रश्न- अब रिजर्व बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाला केवल एक संस्थान ही बचा है। वह कौन सा है? उत्तर➜नेशनल हाउसिंग बैंक
प्रश्न- नाबार्ड का मुख्यालय किस शहर में है? उत्तर➜मुंबई
प्रश्न- नाबार्ड के देश भर में इसके कितने क्षेत्रीय कार्यालय हैं? उत्तर➜16
प्रश्न- नाबार्ड के प्रबंधन के लिए अध्यक्ष एवं प्रबंधक संचालक के अतिरिक्त कितने संचालकों का संचालक मंडल होता है? उत्तर➜12
प्रश्न- नाबार्ड के अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक का कार्यकाल कितना होता है? उत्तर➜ 5 वर्ष
प्रश्न- नाबार्ड संचालक मंडल में शामिल संचालकों का कार्यकाल कितना होता है? उत्तर➜ 3 वर्ष
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक के कृषि ऋण विभाग के साथ कौन सी संस्था पूर्व में जो कार्य कर रही थी, उसे पूरा करने के उद्देश्य के लिए नाबाई की स्थापना की गई थी? उत्तर➜कृषि पुनः वित्त एवं विकास निगम
प्रश्न- कौन सा संस्थान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कृषि ऋण (दीर्घकालीन) कोष तथा राष्ट्रीय कृषि ऋण (स्थिरीकरण) कोष की भी व्यवस्था करता है? उत्तर➜ नाबार्ड
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कृषि ऋण (दीर्घकालीन) कोष का नाम बदलकर क्या कर दिया गया? उत्तर➜राष्ट्रीय ग्रामीण ऋण (दीर्घकालीन) कोष
प्रश्न- राष्ट्रीय कृषि ऋण (स्थिरीकरण) कोष का नाम बदलकर क्या कर दिया गया? उत्तर➜राष्ट्रीय ग्रामीण (स्थिरीकरण) कोष
प्रश्न- नाबाई के कार्यों में क्या-क्या शामिल है?
- उत्तर➜कृषि, लघु उद्योगों, कारीगरों, कुटीर एवं ग्रामीण उद्योगों, दस्तकारियों एवं अन्य
- सहायक आर्थिक क्रियाओं के लिए अल्पकालीन, मध्यकालीन, दीर्घकालीन एवं मिश्रित प्राण की सुविधा वाणिज्यक बैंकों तथा सहकारी बैंकों को प्रदान करना
- अपने कार्यकर्ताओं द्वारा शोध एवं विकास कार्य कराना ताकि कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में शोध एवं अनुसंधान को प्रोत्साहित किया जा सकें
- ग्रामीण ऋण के क्षेत्र में संस्थागत व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा ग्रामीण प्राण के क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं यथा वाणिज्यक बैंकों तथा सहकारी समितियों के कार्यों में समन्वय स्थापित करना
- प्राण की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भारत सरकार, विश्व बैंक एवं अन्य बहुपक्षीय एजेसियों तथा द्विपक्षीय एजेंसियों से धनराशि प्राप्त करना
- राज्यस्तरीय ग्रामीण बैंकों तथा सहमति बैंकों (प्राथमिक बैंक को छोड़कर) की जांच का कार्य करना
प्रश्न- राज्यस्तरीय ग्रामीण बैंकों तथा सहमति बैंकों को शाखाएं खोलने के लिए आवेदन नाबार्ड के माध्यम से किस संस्था को भेजने होते हैं? उत्तर➜रतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- किस प्रकार की समितियों के गठन का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को ऋण प्रदान करने के लिए निधि एकत्र करना एवं स्वालंबन तथा मितव्ययिता की भावना जागृत करना है? उत्तर➜ प्राथमिक कृषि ऋण समिति
प्रश्न- क्या प्राथमिक कृषि ऋण समितियों द्वारा सदस्यों को बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है - हाँ
क्या कृषि आगतों की पूर्ति एवं कृषि उपज का विपणन आदि कार्य प्राथमिक कृषि ऋण समितियों द्वारा किया जाता है? उत्तर➜हाँ
प्रश्न- प्राथमिक कृषि ऋण समिति की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित होती है? उत्तर➜आम सभा
प्रश्न- प्राथमिक कृषि ऋण समिति के कितने सदस्य आम सभा के सदस्य होते हैं? उत्तर➜सभी
प्रश्न- प्राथमिक कृषि ऋण समिति द्वारा कितने प्रकार की निधियाँ संकलित की जाती हैं? उत्तर➜ दो-निजी निधि व उधार ली गई निधि या ऋण
प्रश्न- प्राथमिक कृषि ऋण समिति द्वारा संकलित किस निधि में शेयर एवं आरक्षित एवं अन्य प्रकार की निधियाँ सम्मिलित होती है? उत्तर➜निजी निधि
प्रश्न- प्राथमिक कृषि ऋण समिति द्वारा संकलित निजी निधि का पहला स्रोत क्या है? उत्तर➜ सदस्यों द्वारा खरीदे गए शेयरों का जमा धन
प्रश्न- प्राथमिक कृषि ऋण समिति द्वारा संकलित निजी निधि का दूसरा स्रोत क्या है? उत्तर➜ आरक्षित एवं अन्य निधियाँ
प्रश्न- किस कानून के अनुसार, प्राथमिक कृषि ऋण समिति के कुल लाभ का एक निश्चित फीसदी आरक्षित कोष में जमा करना होता है? उत्तर➜सरकारी साख अधिनियम-1912
प्रश्न- प्राथमिक कृषि ऋण समिति द्वारा संकलित किस निधि में सदस्यों और गैर सदस्यों से प्राप्त धन राशि तथा सहकारी बैंकों से प्राप्त ऋण सम्मिलित होते हैं? उत्तर➜ऋणनिधि
प्रश्न- प्राथमिक कृषि ऋण समितियों द्वारा किसको प्राण प्रदान किया जाता है? उत्तर➜केवल अपने सदस्यों को
प्रश्न- प्राथमिक कृषि ऋण समितियों द्वारा किन कार्यों के लिए ऋण प्रदान किया जाता है? उत्तर➜बीज, खाद एवं उर्वरक क्रय करने, भूमि सुधार, कृषि उपज का विपणन
प्रश्न- किस संस्थान की अनुशंसा पर सभी राज्यों में फसल पण प्रणाली (Crop Loan System) प्रचलित है? उत्तर➜भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- किस प्रणाली में कृषक की उधार की आवश्यकता उस कृषक की आने वाले वर्ष के लिए क्षेत्र योजना (FamPlan) के आधार पर निर्धारित की जाती है? उत्तर➜फसल ऋण प्रणाली
जिला अथवा केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थापना के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
- उत्तर➜प्राथमिक समितियों के सदस्य को सुविधाजनक शर्तों पर ऋण प्रदान करना
- बैंकिक कार्य करना
- संबद्ध समितियों का पर्ववेक्षण एवं निरीक्षण करना
प्रश्न- क्या व्यक्तिगत सदस्य केंद्रीय सहकारी बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं? उत्तर➜नहीं
प्रश्न- किन सहकारी बैंकों का कार्य जिला सहकारी बैंकों का निर्देशन व समन्वय करना एवं ऋण सुविधाओं को उपलब्ध कराना है? उत्तर➜राज्य सहकारी बैंकों
प्रश्न- राज्य सहकारी बैंक की निधियों का मुख्य स्रोत क्या है? उत्तर➜शेयर पूँजी
प्रश्न- राज्य सहकारी बैंकों द्वारा किस वित्तीय संस्थान से ऋण लिया जाता है? उत्तर➜भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- देश में कृषकों को दीर्घावधि के लिए किसके द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है? उत्तर➜भूमि विकास बैंक
प्रश्न- भारत में भूमि विकास बैंक की स्थापना का सर्वप्रथम सुझाव किस वर्ष सहकारी समितियों के पंजीयन अधिकारियों के सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया? उत्तर➜1926
प्रश्न- किन वर्षों में गठित कृषि रॉयल आयोग एवं केंद्रीय बैंकिग जाँच समिति के सुझावों के अनुसार देश में भूमि विकास बैंक की स्थापना की गई? उत्तर➜क्रमशः 1928 1930
प्रश्न- शुरु में भूमि विकास बैंकों को क्या कहा जाता था? उत्तर➜भूमि बंधक बैंक
प्रश्न- भूमि विकास बैंक किस प्रकार दीर्घकालीन ऋण देते हैं? उत्तर➜भूमि को बंधक रखकर
प्रश्न- क्या कुछ राज्यों में भूमि विकास बैंक कृषकों की भूमि के अतिरिक्त अन्य स्थायी संपत्ति यथा भवन बंधक रखकर भी ऋण स्वीकृत करते हैं? उत्तर➜ हाँ
प्रश्न- क्या भूमि विकास बैंक का ढाँचा सभी राज्यों में एक समान है? उत्तर➜नहीं
प्रश्न- जब किसी केंद्रीय संस्था द्वारा ऋण पत्र आदि बेचकर धनराशि एकत्रित की जाती है, तब ऋणों का वितरण तथा वसूली किस संस्था द्वारा की जाती है? उत्तर➜प्राथमिक भूमि विकास बैंक
प्रश्न- भूमि विकास बैंक किन विधियों से धन एकत्रित करता है?
- उत्तर➜प्राथमिक भूमि विकास बैंक के निध के साधन
- शेयर पूँजी
- प्रवेश तथा अन्य शुल्क
- केंद्रीय भूमि विकास बैंक से ऋण
- अनुदान एवं सहायता
- अन्य कोषों द्वारा
प्रश्न- भूमि विकास बैंक जिन विधियों से धन एकत्रित करता है, उनमें से अधिकांश कोषों को एकत्रित करने का कार्य किसके द्वारा किया जाता है? उत्तर➜केंद्रीय भूमि विकास बैंक
प्रश्न- क्या प्रारंभिक भूमि विकास बैंक जमा राशियाँ स्वीकार करते हैं और प्रतिज्ञा पत्र प्रसारित करते हैं? उत्तर➜ नहीं
उम्मीद है 'सहकारी बैंकिंग प्रणाली संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर' आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में सहकारी बैंकिंग प्रणाली संबंधित जानकारी, सहकारी बैंकिंग प्रणाली संबंधित प्रश्न उत्तर, Co-Operative Banking System related Important Questions इत्यादि की जानकारी दी गयी है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Post a Comment