वित्तीय बाजार संबंधित प्रश्न उत्तर

वित्तीय बाजार संबंधित प्रश्न उत्तर

नमस्कार दोस्तों, Exams Tips Hindi शिक्षात्मक वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस लेख में वित्तीय बाजार (Financial Market) संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। यह आर्टिकल बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आईएएस, PSC, एसएससी, अकाउंटेंट अफसर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।

वित्तीय बाज़ार संबंधित जानकारी, वित्तीय बाजार संबंधित प्रश्न उत्तर, Financial Market related Important Questions
वित्तीय बाजार संबंधित प्रश्न उत्तर


प्रश्न- विश्व का सबसे पहला संगठित शेयर बाजार 1602 में कहाँ स्थापित किया गया? उत्तर➜एम्सटर्डम, नीदरलैंड

प्रश्न- भारत में किस तिथि को 'द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन नाम से पहले स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना की गई जो कालांतर में स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई बना? उत्तर➜3 सितंबर, 1875

प्रश्न- किस वर्ष स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई का नाम बदलकर बीएसई कर दिया गया? उत्तर➜2002

प्रश्न- वर्तमान में सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या के लिहाज से दुनिया के शेयर बाजारों में पहले स्थान पर कौन सा स्टॉक एक्सचेंज है? उत्तर➜बीएसई

प्रश्न- ऐसे शेयरों को किस श्रेणी में सम्मिलित किया जाता है जिनका क्रय-विक्रय नियमित रूप से प्रतिदिन शेयर बाजार में होता है? उत्तर➜एक्टिव शेयर

प्रश्न- जिन शेयरों के मूल्यों में भारी उतार-चढ़ाव नहीं होते, उन्हें क्या कहा जाता है? उत्तर➜डिफेंसिव शेयर

प्रश्न- किन सूचकांक का प्रयोग शेयर बाजार की तेजी या मंदी के रुख का पता लगाने के लिए किया जाता है? उत्तर➜ए.डी. इंडेक्स

प्रश्न- ब्लो आउट को अन्य किस शब्द से इंगित करते हैं? उत्तर➜आउट ऑफ विंडो

प्रश्न- किस प्रकार के निवेशकों को बारगेन इंडर भी कहा जाता है? उत्तर➜बॉटम फिशर 

प्रश्न- कौन-सा एक अवैध कार्य है? उत्तर➜इनसाइडर ट्रेडिंग

प्रश्न- कैश ट्रेडिंग अधिकतम् कितने दिन हो सकती है? उत्तर➜14

प्रश्न- जब शेयर बाजार के निर्धारित ट्रेडिंग समय के बाद अलग से सौदे किए जाते हैं तो इनको क्या कहा जाता है? उत्तर➜ कर्ब ट्रेडिंग

प्रश्न- उन व्यक्तियों को क्या कहा जाता है जो नई कंपनियों के इश्युओं में भारी मात्रा में शेयरों के आवेदन पत्र प्रेरित करते हैं? उत्तर➜स्टैग

प्रश्न- जिन शेयरों की कीमतों में बहुत अधिक परिवर्तन होते हैं उन्हें क्या कहा जाता है? उत्तर➜वोलेटाइल शेयर

प्रश्न- किसी कंपनी की चुकता पूँजी का वह भाग क्या कहलाता है जो शेयर बाजार में क्रय-विक्रय के लिए उपलब्ध रहता है? उत्तर➜फ्लोटिंग स्टॉक

प्रश्न- किसी ऐसी घटना की सूचना जिसका शेयर मूल्यों में व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना हो, क्या कहा जाता है? उत्तर➜-प्रवाद

प्रश्न- किस प्रकार के डिबेंचर कंपनी के संपत्ति पर प्रभार रखते हैं? उत्तर➜बंधक डिबेंचर

प्रश्न- किस प्रकार के ऋणपत्र का भुगतान कंपनी के जीवन काल में नहीं होता है? उत्तर➜अशोध्य ऋणपत्र

प्रश्न- कौन-सा बाजार अनाधिकृत बाजार होता है? उत्तर➜ग्रे मार्केट

प्रश्न- वह कीमत कौन-सी है जिस पर वित्तीय, प्रतिभूति शेयर, विदेशी मुद्रा या वस्तु को खरीदने के लिए बोली लगाई जाती है? उत्तर➜बिड प्राइज

प्रश्न- प्रतिभूतियों का भौतिक आदान-प्रदान किस प्रणाली में नहीं होता है? उत्तर➜निक्षेप निधि प्रणाली

प्रश्न- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सृजित किया गया कौन-सा एक सूचकांक है? उत्तर➜मीनेक्स

प्रश्न- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा मीनेक्स सूचकांक कब जारी किया गया? उत्तर➜22 फरवरी, 2012

प्रश्न- भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज द्वारा विदेशी मुद्रा का वायदा कारोबार कब शुरू किया गया? उत्तर➜ 29 अगस्त, 2002

प्रश्न- वर्ष 1991 में राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना की संस्तुति किस समिति ने की थी? उत्तर➜फेरवानी समिति

प्रश्न- राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख प्रवर्तक कौन है? उत्तर➜आईडीबीआई

प्रश्न- भारतीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहाँ पर है? उत्तर➜ वर्ली ( दक्षिण मुंबई)

प्रश्न- उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज कहाँ स्थित है? उत्तर➜कानपुर

प्रश्न- ओवर द काउंटर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (OTCEI) कहाँ स्थित है? उत्तर➜ मुंबई

प्रश्न- राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज कहाँ स्थित है? उत्तर➜नई दिल्ली

प्रश्न- कोच्चि स्टॉक एक्सचेंज कहाँ स्थित है? उत्तर➜कोच्चि

प्रश्न- मध्य प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज कहाँ स्थित है? उत्तर➜इंदौर

प्रश्न- कैपिटल स्टॉक एक्सचेंज केरला लिमिटेड कहाँ स्थित है? उत्तर➜तिरुवनंतपुरम (केरल)

प्रश्न- प्रतिभूतियों का हस्तांतरण किस माध्यम से किया जाता है? उत्तर➜इलेक्ट्रॉनिक

प्रश्न- प्रतिभूतियों के इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण को अन्य क्या कहा जाता है? उत्तर➜ पेपरलेस ट्रेडिंग

प्रश्न- शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स की रचना कब की गई थी? उत्तर➜1987-88

प्रश्न- सेंसेक्स के अंतर्गत कितनी कंपनियों के शेयरों को रखा गया है? उत्तर➜ 30

प्रश्न- BANKEX में कितने बैंकों के शेयर सम्मिलित हैं? उत्तर➜ 12

प्रश्न- सूचीबद्ध कंपनियों के संदर्भ में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का विश्व में कौन-सा स्थान है? उत्तर➜ पहला

प्रश्न- किस नाम का सूचकांक देश में पहला कॉमोडिटी इंडेक्स है? उत्तर➜ NCDEXAGRI

प्रश्न- सेबी ने एमसीएक्स-एसएक्स को पूरी तरह स्टॉक एक्सचेंज के रूप में काम करने की मंजूरी कब दी? उत्तर➜10 जुलाई, 2012

प्रश्न- न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜ डो जोन्स, नैस्डैक

प्रश्न- टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜निक्की

प्रश्न- फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜मिड डेक्स

प्रश्न- हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜ सिमेक्स, स्ट्रेट्स टाइमस

प्रश्न- कोरिया स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜कोस्पी

प्रश्न- थाइलैंड स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜सेट

प्रश्न- ताइवान स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜ तेन, TWSEC

प्रश्न- ब्राजील स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜  बोवेस्वपा

प्रश्न- इटली स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜ मिन्टेल

प्रश्न- मैक्सिको स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜आई.पी.सी.

प्रश्न- कनाडा स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜एस.एन.पी.

प्रश्न- एन.एस.ई. मुंबई का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜ एस.एंड पी.सी.

प्रश्न- मुंबई स्टॉक एक्सचेंजों के विभिन्न सूचकांक कौन-से हैं? उत्तर➜डॉलक्स, बेंकेन्स

प्रश्न- चीन स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कौन-सा है? उत्तर➜ एसएसई कंपोजिट इंडेक्स

प्रश्न- राष्ट्रीय बहु वस्तु विनिमय बाजार की स्थापना कब हुई थी? उत्तर➜ 2002

प्रश्न- राष्ट्रीय बहु-वस्तु विनिमय बाजार का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर➜अहमदाबाद

प्रश्न- बहु-वस्तु विनिमय बाजार की स्थापना कब हुई थी? उत्तर➜ नवंबर 2003

प्रश्न- बहु-वस्तु विनिमय बाजार का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर➜ मुंबई

प्रश्न- राष्ट्रीय वस्तु एवं व्युत्पन्न बाजार की स्थापना कब हुई थी? उत्तर➜15 दिसंबर, 2003

प्रश्न- राष्ट्रीय वस्तु एवं व्युत्पन्न बाजार का मुख्यालय कहाँ है? उत्तर➜ मुंबई

प्रश्न- शेयर बाजारों में कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन ट्रेडिंग प्रणाली कौन-सी हैं? उत्तर➜BOLT तथा DOTS

प्रश्न- भारत में करेंसी फ्यूचर्स में व्यापार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कब शुरू हुआ? उत्तर➜29 अगस्त,2008

प्रश्न- बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने करेंसी डेरिवेटिव में व्यापार करना कब बंद कर दिया? उत्तर➜17 अप्रैल, 2010

प्रश्न- किसी भी शेयर बाजार को मान्यता प्रदान करने का अधिकार किसको है? उत्तर➜सेबी

प्रश्न- पूँजी बाजार की शीर्ष नियामक संस्था भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई? उत्तर➜12 अप्रैल, 1988

प्रश्न- सेबी को वैधानिक दर्जा कब प्रदान किया गया? उत्तर➜ 30 जनवरी,1992

प्रश्न- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का मुख्यालय किस भारतीय शहर में स्थित है? उत्तर➜ मुंबई

प्रश्न- किन शहरों में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किए गए हैं? उत्तर➜ कोलकाता, दिल्ली तथा चेन्नई

उम्मीद है 'वित्तीय बाजार संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर' आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में वित्तीय बाज़ार संबंधित जानकारी, वित्तीय बाजार संबंधित प्रश्न उत्तर, Financial Market related Important Questions इत्यादि की जानकारी दी गयी है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

0/Post a Comment/Comments