स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
नमस्कार दोस्तों, Exams Tips Hindi शिक्षात्मक वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस लेख में भारतीय रिज़र्व बैंक (State Bank of India) संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। यह आर्टिकल बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आईएएस, PSC, एसएससी, अकाउंटेंट अफसर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।
![]() |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर |
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक के उदय की शुरुआत 19वीं सदी के पहले दशक में 2 जून, 1806 को किस बैंक की स्थापना के साथ हुई थी? उत्तर➜बैंक ऑफ कलकत्ता
प्रश्न- तीन वर्ष बाद बैंक ऑफ कलकत्ता को अपना चार्टर प्राप्त हुआ और उसे 2 जनवरी, 1809 को किस बैंक के रूप में पुनर्गठित किया गया? उत्तर➜बैंक ऑफ बंगाल
प्रश्न- ब्रिटेन शासित भारत का प्रथम संयुक्त पूंजी बैंक कौन सा था? उत्तर➜बैंक ऑफ बंगाल
प्रश्न- बैंक ऑफ बंगाल को किस प्रांतीय सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया था? उत्तर➜बंगाल सरकार
प्रश्न- बैंक ऑफ बंगाल के उपरांत किन दो बैंकों की स्थापना की गई - बैंक ऑफ बॉम्बे तथा बैंक ऑफ मद्रास
प्रश्न- बैंक ऑफ बॉम्बे की स्थापना कब की गई? उत्तर➜15 अप्रैल, 1840
प्रश्न- बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1 जुलाई, 1843
प्रश्न- बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे तथा बैंक ऑफ मद्रास को मिलाकर 27 जनवरी, 1921 को कौन से बैंक का गठन किया गया? उत्तर➜इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न- आजादी के बाद किस वर्ष संसद में एक अधिनियम पारित कर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का अधिग्रहण किया गया? उत्तर➜ मई 1955
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक के रूप में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का पुनर्गठन कब किया गया? उत्तर➜1 जुलाई, 1955
प्रश्न- किस अधिनियम के फलस्वरूप भारतीय स्टेट बैंक ने पूर्ववर्ती राज्यों के सात बैंकों का अनुषंगी के रूप में अधिग्रहण किया? उत्तर➜भारतीय स्टेट बैंक (अनुषंगी बैंक) अधिनियम
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक (अनुषंगी बैंक) अधिनियम कब पारित किया गया? उत्तर➜1959
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक (अनुषंगी बैंक) अधिनियम के फलस्वरूप भारतीय स्टेट बैंक ने पूर्ववर्ती राज्यों के जिन सात बैंकों का अनुषंगी के रूप में अधिग्रहण किया, उन्हें क्या कहा गया? उत्तर➜भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक (अनुषंगी बैंक) अधिनियम के फलस्वरूप भारतीय स्टेट बैंक से संबद्ध किए गए 7 बैंक कौन-कौन से थे? उत्तर➜स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर व स्टेट बैंक ऑफ त्रावणनकोर
प्रश्न- एसबीआई में स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र का विलय किस वर्ष किया गया? उत्तर➜2008
प्रश्न- एसबीआई में स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का विलय किस वर्ष किया गया? उत्तर➜ 2010
प्रश्न- भारत के बैंकिंग इतिहास में अब तक के सबसे बड़े एकीकरण की दिशा में कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने किस तिथि को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में उसके पाँचों सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी? उत्तर➜15 फरवरी, 2017
प्रश्न- एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों के विलय की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने के लिए संसद में पेश विधेयक के जरिए किन दो अधिनियमों को खत्म कर दिया गया? उत्तर➜स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (सब्सिडियरी बैंक्स) अधिनियम, 1959 और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद अधिनियम, 1956
प्रश्न- किस तिथि से एसबीआई में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और भारतीय महिला बैंक का विलय प्रभावी हो
गया? उत्तर➜1 अप्रैल, 2017
प्रश्न- एसबीआई में विलय किए गए पाँचों सहयोगी बैंकों की देश में लगभग कितनी शाखाएँ थीं? उत्तर➜6,400
प्रश्न- एसबीआई में विलय किए गए पाँचों सहयोगी बैंकों के देशभर में लगभग कितने कर्मचारी थे? उत्तर➜ 38,000
प्रश्न- एसबीआई में पाँचों सहयोगी बैंकों के विलय के बाद एसबीआई के कितने ग्राहक हो गए? उत्तर➜50 करोड़ से अधिक
प्रश्न- अपने सहयोगी बैंकों को मिलाने के बाद एसबीआई की परिसंपत्तियां बढ़कर लगभग कितनी हो गई? उत्तर➜37 लाख करोड़ रुपए (555 अरब डॉलर)
प्रश्न- एसबीआई में पाँचों सहयोगी बैंकों के विलय के बाद देश में पहली बार कोई बैंक वित्तीय शक्ति व संपत्ति आकार के मामले में दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में शामिल हो गया। अब यह दुनिया में किस नंबर का सबसे बड़ा बैंक बन गया? उत्तर➜45वाँ
प्रश्न- एसबीआई में पाँचों सहयोगी बैंकों के विलय से पहले एसबीआई का दुनिया में कौन सा स्थान था? उत्तर➜52वाँ
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक का प्रधान कार्यालय किस शहर में है? उत्तर➜मुंबई
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रमुख कार्यालय किन-किन शहरों में स्थित हैं? उत्तर➜कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, नई दिल्ली, हैदराबाद, भोपाल व पटना
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंधन कितने सदस्यीय केंद्रीय संचालक मंडल द्वारा किया जाता है? उत्तर➜20
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक के केंद्रीय संचालक मंडल में एक अध्यक्ष व 2 प्रबंध निदेशक के साथ कितने संचालक होते हैं? उत्तर➜17
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक के केंद्रीय संचालक मंडल में संचालकों की नियुक्ति केंद्र सरकार किसकी अनुमति से करती है? उत्तर➜ भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- ऐसे स्थानों पर जहाँ भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय नहीं है, वहाँ किस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक के अभिकर्ता के रूप में कार्य करना पड़ता है तथा तथा वह भारत सरकार की ओर से रुपया, स्वर्ण तथा प्रतिभूतियां देना-लेना तथा अन्य भुगतान करता है? उत्तर➜भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्न- क्या भारतीय स्टेट बैंक अपने कार्यालय के लिए किसी भी अचल संपत्ति का क्रय कर सकता है? उत्तर➜ नहीं
प्रश्न- क्या भारतीय स्टेट बैंक अपनी अचल संपत्ति तथा अपने शेयरों की जमानत पर ऋण प्रदान कर सकता है? उत्तर➜नहीं
प्रश्न- क्या भारतीय स्टेट बैंक ऐसे विनिमय बिलों को भुना सकता है जिन पर दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों के हस्ताक्षर नहीं हों? उत्तर➜नहीं
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक उन बिलों को पुनः भुना सकता है तथा उनकी जमानत के आधार पर उधार दे सकता है जिनकी परिपक्वता अवधि 6 माह से अधिक नहीं होती है? उत्तर➜नहीं
प्रश्न- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेशनल (मॉरिशस) लि. मॉरिशस भारतीय स्टेट बैंक की प्रारंभिक विदेशी अनुषंगियों में से एक है। इसकी स्थापना किस वर्ष हुई थी? उत्तर➜1990
प्रश्न- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेशनल (मॉरिशस) लि. मॉरिशस की स्थापना कितनी प्रदत्त पूंजी से हुई थी? उत्तर➜10 मिलियन अमेरिकी डॉलर
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक की अन्य विदेशी अनुषंगियों में कौन-कौन सी संस्थाएँ शामिल है? उत्तर➜स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कैलिफोर्निया), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कनाडा) और आईएनएमबी बैंक लि. लागोस, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लि. (एसबीआई कैप), एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्रा. लि. (एसबीआई फंड्स), एसबीआई फैक्टर्स एंड कॉमर्शियल सर्विसेज प्रा. लि. (एसबीआई फैक्टर्स), एसबीआईडीएफएचआई लि., (एसबीआईडीएफएचआई) और एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज प्राइवेट लि. (एसबीआई सीपीएसएल)
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक की किस तरह की सहयोगी संस्थाएँ हैं? उत्तर➜गैर-बैंकिंग अनुषंगियाँ
प्रश्न- कौन सी बीमा कंपनी भारतीय स्टेट बैंक का संयुक्त उद्यम है? उत्तर➜ एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसबीआई लाइफ)
प्रश्न- एसबीआईसीआई बैंक लिमिटेड एसबीआई के पूर्ण स्वामित्व नियंत्रण वाला बैंक है। इसकी स्थापना कब की गई थी? उत्तर➜1994
प्रश्न- एसबीआईसीआई बैंक लिमिटेड की स्थापना किस तत्कालीन वित्तीय संस्था के 1991 में दिवालिया घोषित होने के पश्चात उसे अधिग्रहित कर की गई थी? उत्तर➜ बैंक ऑफ क्रेडिट एंड कॉमर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (बीसीसीआई)
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निजी क्षेत्र के किन दो बैंकों के साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए सबसे अहम बैंक घोषित किया है? उत्तर➜आईसीआईसीआई बैंक व एचडीएफसी बैंक
उम्मीद है 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न' आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया संबंधित जानकारी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया संबंधित प्रश्न उत्तर, State Bank of India Question Answer, SBI related question in hindi इत्यादि की जानकारी दी गयी है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Post a Comment