भारत में आर्थिक नियोजन संबंधित प्रश्न उत्तर
नमस्कार दोस्तों, Exams Tips Hindi शिक्षात्मक वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस लेख में भारत में आर्थिक नियोजन (Economic Planning in India) संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। यह आर्टिकल बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आईएएस, PSC, एसएससी, अकाउंटेंट अफसर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।
![]() |
भारत में आर्थिक नियोजन संबंधित प्रश्न उत्तर |
प्रश्न- किस प्रक्रिया द्वारा कोई राष्ट्र अपने सीमित संसाधनों से असीमित आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु युक्ति या रणनीति बनाता है? उत्तर➜ आर्थिक नियोजन
प्रश्न- आर्थिक नियोजन को विकसित करने का श्रेय किस देश को दिया जाता है? उत्तर➜ सोवियत संघ
प्रश्न- सोवियत संघ में किस वर्ष आर्थिक नियोजन शुरू हुआ? उत्तर➜ 1920
प्रश्न- सोवियत संघ ने किस वर्ष प्रथम पंचवर्षीय योजना शुरू करके आर्थिक नियोजन को नया आयाम दिया? उत्तर➜ 1928
प्रश्न- सोवियत रूस में आर्थिक नियोजन को क्या कहा जाता था? उत्तर➜ गास प्लान
प्रश्न- भारत में आर्थिक नियोजन प्रणाली अपनाये जाने का श्रेय किस प्रसिद्ध अभियंता को दिया जाता है? उत्तर➜ सर विश्वेश्वरैया
प्रश्न- सर विश्वेश्वरैया द्वारा रचित पुस्तक 'भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था' (Planned Economy For India) कच प्रकाशित हुई? उत्तर➜ 1934
प्रश्न- विश्वेश्वरैया ने भारत के नियोजित आर्थिक विकास के लिए कितने वर्षीय योजना कार्यक्रम को प्रस्तावित किया? उत्तर➜10 वर्षीय
प्रश्न- विश्वेश्वरैया द्वारा प्रस्तावित 10 वर्षीय योजना/कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य क्या थे? उत्तर➜ भारत का नियोजित आर्थिक विकास व औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि
प्रश्न- क्या विश्वेश्वरैया द्वारा प्रस्तावित 10 वर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्यों में लघु एवं बड़े उद्योगों का समवित विकास करना और व्यवसायों में संतुलन स्थापित करना भी शामिल थे? उत्तर➜ हाँ
प्रश्न- विश्वेश्वरैया द्वारा प्रस्तावित 10 वर्षीय योजना में कितने वर्षों में राष्ट्रीय आय में वृद्धि को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया था? उत्तर➜10 वर्ष में
प्रश्न- भारत में वर्ष 1938 में आर्थिक नियोजन समिति किसकी अध्यक्षता में बनाई गई थी -जवाहर लाल नेहरू
प्रश्न- बंबई योजना का प्रतिपादन मुंबई के उद्योगपतियों द्वारा कब किया गया? उत्तर➜जनवरी 1944
प्रश्न- बंबई योजना का सृजन बंबई के कितने उद्योगपतियों ने किया? उत्तर➜ 8
प्रश्न- बंबई योजना को प्रस्तुत करने वाले उद्योगपतियों में पुरुषोत्तमदास ठाकूरदास, जे.आर.डी. टाटा, घनश्याम दास बिड़ला, सर आर्देशियर दलाल व श्रीराम सेठ के अलावा और कौन शामिल थे? उत्तर➜कस्तूरभाई लाल भाई, ए.डी. ऑफ तथा जॉन मथाई
प्रश्न- बंबई योजना कितने वर्षीय थी? उत्तर➜15 वर्षीय
प्रश्न- योजनावधि में राष्ट्रीय आय में तीन गुनी तथा प्रति व्यक्ति आय में दुगुनी वृद्धि करना, शिक्षा एवं उद्योगों को प्राथमिकता प्रदान करना, परिवहन के साधनों का विकास, निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन व कृषि क्षेत्र में 130% की वृद्धि करना किस योजना के उद्देश्य थे? उत्तर➜बंबई योजना
प्रश्न- बंबई योजना के प्रत्युत्तर में जन योजना का प्रकाशन कब किया गया? उत्तर➜ अप्रैल 1944
प्रश्न- जन योजना का सृजन 1944 किसने ने किया था? उत्तर➜एम.एन. राय
प्रश्न- जन योजना का सृजन करने वाले एम.एन. राय किस संगठन के प्रमुख थे? उत्तर➜भारतीय श्रम संघ
प्रश्न- जन योजना मूलतः किस तरह के सिद्धांतों पर आधारित थी? उत्तर➜ साम्यवादी
प्रश्न- जन योजना कितने वर्षीय थी? उत्तर➜10 वर्षीय
प्रश्न- जन योजना के उद्देश्यों में जनता की आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का विकास व भूमि का राष्ट्रीयकरण करने के अलावा और क्या-क्या शामिल थे? उत्तर➜ आय की विषमता को पूरा करना व रोजगार अवसरों में वृद्धि करना
प्रश्न- कृषि उत्पादन में वृद्धि करने के लिए प्राचीन भू-स्वामित्व व्यवस्था में आवश्यक परिवर्तन करना किस योजना के उद्देश्यों में शामिल था? उत्तर➜जन योजना
प्रश्न- गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित 'गांधीवादी योजना' का सृजन कब किया गया? उत्तर➜ अप्रैल 1944
प्रश्न- गांधीवादी योजना का सृजन किसने किया था? उत्तर➜ मन्नारायण
प्रश्न- गांधीवादी योजना कितने साल के लिए बनाई गई थी? उत्तर➜ 10 सालों के लिए
प्रश्न- गांधीवादी योजना के उद्देश्यों में जन समुदाय के जीवन स्तर को न्यूनतम् आवश्यक स्तर तक लाने व प्रत्येक नागरिक को 2600 कैलोरीज भोजन, 120 गज कपड़ा, 100 वर्ग फीट आवासीय भूखंड प्रदान करने के अलावा और क्या शामिल था? उत्तर➜ग्राम विकास, सामूहिक कृषि का विकास, भारी उद्योगों एवं जनपयोगी सेवाओं वाले उद्योगों को राज्य के अधीन संचालित करना
प्रश्न- क्या अधिक से अधिक रोजगार देना तथा प्रति व्यक्ति आय में 4 गुना वृद्धि करना गांधीवादी योजना के उद्देश्यों में शामिल था? उत्तर➜हाँ
प्रश्न- सर्वोदय योजना का प्रकाशन कब किया गया? उत्तर➜30 जनवरी, 1950
प्रश्न- सर्वोदय योजना के प्रतिपादक कौन थे? उत्तर➜जयप्रकाश नारायण
प्रश्न- सर्वोदय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था? उत्तर➜अहिंसात्मक ढंग से शोषण विहीन समाज की स्थापना करना
प्रश्न- संयुक्त राष्ट्र संघ का एक सम्मेलन श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में कब आयोजित किया गया? उत्तर➜जनवरी 1950
प्रश्न- कोलंबो सम्मेलन में भारत सहित कितने देशों ने भाग लिया? उत्तर➜ 26 देशों ने
प्रश्न- कोलंबो सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों ने सामूहिक एवं समन्वित विकास के लिए जो योजना तैयार की थी, उसे क्या नाम दिया गया? उत्तर➜कोलंबो योजना
प्रश्न- कोलंबो योजना की समयावधि क्या थी? उत्तर➜1951 से 1957
प्रश्न- किस योजना का मुख्य उद्देश्य दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों के आर्थिक विकास द्वारा इन देशों के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार करना था? उत्तर➜कोलंबो योजना
प्रश्न- 1951 में बने औद्योगिक विकास एवं नियमन अधिनियम को कब लागू किया गया? उत्तर➜अक्टूबर 1952
प्रश्न- संविधानेत्तर एवं परामर्शदात्री संस्था के रूप में योजना आयोग का गठन कब किया? उत्तर➜15 मार्च, 1950
प्रश्न- भारत में आर्थिक नियोजन का शुभारंभ विधिवत रूप से कब हुआ? उत्तर➜ 1 अप्रैल, 1951
प्रश्न- योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? उत्तर➜जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न- योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे? उत्तर➜गुलजारी लाल नंदा
प्रश्न- योजना संबंधी मामलों में केंद्र और राज्यों के मध्य समायोजन स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना कब की गई? उत्तर➜अगस्त 1952
प्रश्न- राष्ट्रीय विकास परिषद 1946 में किसकी अध्यक्षता में गठित परामर्शदात्री नियोजन मंडल का विकसित रूप है? उत्तर➜के.सी. नियोगी
प्रश्न- राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष किसे बनाया गया? उत्तर➜प्रधानमंत्री
प्रश्न- किस संस्था में योजना आयोग के सभी सदस्य, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के ख्यमंत्री/ उपराज्यपाल, केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों के मंत्री तथा कुछ आर्थिक विशेषज्ञ सदस्यों के रूप में शामिल किए गए थे? उत्तर➜ राष्ट्रीय विकास परिषद
प्रश्न- किस संस्था के सचिव को राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव बनाया गया? उत्तर➜ योजना आयोग
प्रश्न- राष्ट्रीय विकास परिषद् की वर्ष भर में कितनी बैठकें आयोजित होनी निश्चित हुई? उत्तर➜ 2
प्रश्न- क्या कुछ वर्षों में राष्ट्रीय विकास परिषद् की 2 से अधिक बैठकें भी हुई? उत्तर➜हाँ
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना तक भारत में योजनाओं को अंतिम स्वीकृति देने का अधिकार किस संस्था को हासिल था? उत्तर➜राष्ट्रीय विकास परिषद्
प्रश्न- योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1जनवरी, 2015
प्रश्न- नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होते हैं? उत्तर➜भारत के प्रधानमंत्री
प्रश्न- नीति आयोग ने पंचवर्षीय योजनाओं के स्थान पर देश के विकास के लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना, सात वर्षीय रणनीति और 15 वर्षीय दीर्घकालीन योजना को कब पेश किया? उत्तर➜23 अप्रैल, 2017
प्रश्न- प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜₹1,960 करोड़
प्रश्न- द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-61) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜ ₹ 4,672 करोड़
प्रश्न- तृतीय पंचवर्षीय योजना (1961-66) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜ 18,577 करोड़
प्रश्न- वार्षिक योजनाएँ (1966-69) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜₹6,625 करोड़
प्रश्न- चतुर्थ पंचवर्षीय योजना (1969-74) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜₹16,160 करोड़
प्रश्न- पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-78) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜ 42,300 करोड़
प्रश्न- भारत में अनवरत योजना कब से कब तक के लिए बनाई गई थी? उत्तर➜ सन् 1978-83
प्रश्न- 1980 में अनवरत योजना समाप्त करके कौन-सी योजना लागू की गई? उत्तर➜ छठी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- छठी पंचवर्षीय योजना (1980-85) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜ - ₹1,09,953 करोड
प्रश्न- सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜ ₹22,22,169 करोड़
प्रश्न- आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜ ₹4,34,100 करोड़
प्रश्न- नौवीं पंचवर्षीय योजना (1997-2002) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜₹9,41,041 करोड़
प्रश्न- दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜ ₹15,25,639 करोड़
प्रश्न- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜ ₹ 36,44,718 करोड़
प्रश्न- बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) का कुल निर्धारित व्यय कितना था? उत्तर➜₹76,69,807 करोड़
प्रश्न- प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी? उत्तर➜ हैरॉड-डॉमर संवृद्धि मॉडल
प्रश्न- प्रथम योजना की मुख्य प्राथमिकता किस क्षेत्र को दी गई? उत्तर➜कृषि एवं सिंचाई
प्रश्न- प्रथम योजना में लक्षित विकास दर 2.1 फीसदी के मुकाबले कितनी विकास दर प्राप्ति हुई? उत्तर➜2.6 फीसदी
प्रश्न- किस पंचवर्षीय योजना में भाखड़ा नांगल, दामोदर घाटी एवं हीराकुड जैसी बहुउद्देशीय नदी परियोजनाएँ चालू की गई? उत्तर➜प्रथम पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- सामुदायिक विकास कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय प्रसार सेवा किस योजना की देन है? उत्तर➜प्रथम पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- सामुदायिक विकास कार्यक्रम (Community Development Programme) किस वर्ष शुरू किया गया? उत्तर➜ 1952
प्रश्न- द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या रखा गया था? उत्तर➜मूलभूत व भारी उद्योग
प्रश्न- द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1 अप्रैल, 1956-31 मार्च, 1981) किसके द्वार विकसित चार क्षेत्रीय मॉडल पर आधारित थी? उत्तर➜पी. सी. महालनोबिस
प्रश्न- किस पंचवर्षीय योजना में राउरकेला (ओडिशा), भिलाई (छत्तीसगढ़), दुर्गापुर (प. बंगाल) इस्पात संयंत्रों की स्थापना हुई? उत्तर➜द्वितीय पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- इंटीग्रल कोच फैक्टरी तथा चितरंजन लोकोमोटिव्स किस योजना के उपलब्धि है? उत्तर➜द्वितीय पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- किस पंचवर्षीय योजना के प्लान मॉडल का स्पष्ट उल्लेख नहीं है किंतु इस योजना पर महालनोबिस के चार क्षेत्रीय मॉडल, जे. सैंडी के प्रदर्शन योजना मॉडल तथा सुखमय चक्रवर्ती के प्लानिंग मॉडल का प्रभाव देखा जा सकता है? उत्तर➜तीसरी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- विफल रही तीसरी पंचवर्षीय योजना (1 अप्रैल, 1961-31 मार्च, 1966 किस क्षेत्र पर सर्वाधिक बल दिया गया? उत्तर➜ कृषि
प्रश्न- भारत-चीन युद्ध (1962), भारत-पाक युद्ध (1965) तथा 1965-66 का सूखा योजनावकाश की घोषणा की गई। इन तीन वर्षों के लिए किस तरह की योजनाएं बनाई गई? उत्तर➜वार्षिक योजनाएं
प्रश्न- किस वर्ष देश में कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ हुआ? उत्तर➜वर्ष 1966-17
प्रश्न- विदेशी मुद्रा की कमी के कारण उत्पन्न हुए भुगतान असंतुलन से निपटने के लिए किस वर्ष पहली बार भारतीय मुद्रा का अवमूल्यन किया गया? उत्तर➜966
प्रश्न- चौथी पंचवर्षीय योजना (1 अप्रैल, 1969-31 मार्च, 1974) का प्रारूप किसने तैयार किया था? उत्तर➜डी. आर. गाडगिल
प्रश्न- डी. आर. गाडगिल किस महत्वपूर्ण संस्था के उपाध्यक्ष थे? उत्तर➜ योजना आयोग
प्रश्न- कौन सी योजना अशोक रुद्र तथा एलन एस. मात्रे द्वारा तैयार ओपन कनसिसटेंसी मॉडल पर आधारित थीं? उत्तर➜ चौथी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- किस योजना का मूल उद्देश्य 'स्थिरता के साथ आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति' था? उत्तर➜ चौथी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- कौन सा क्षेत्र चौथी पंचवर्षीय योजना में पुनः प्राथमिकता पर था? उत्तर➜ कृषि
प्रश्न- मुख्यतया नई कृषि रणनीति पर केंद्रित गाडगिल रणनीति का संबंध किस योजना से है? उत्तर➜ चौथी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- किस पंचवर्षीय योजना के दौरान खाद्यान्न के बफर स्टॉक की योजना प्रारंभ की गई? उत्तर➜ चौथी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- किस पंचवर्षीय योजना के दौरान 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण (1969) हुआ? उत्तर➜ चौथी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- किस पंचवर्षीय योजना के दौरान एमआरटीपी अधिनियम-1969 लागू हुआ? उत्तर➜ चौथी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- किस पंचवर्षीय योजना को जनता पार्टी सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व ही समान कर दिया गया था? उत्तर➜ पाँचवी
प्रश्न- पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (1 अप्रैल, 1974-31 मार्च, 1979) किस योजना में प्रयुक्त मॉडल पर आधारित थी? उत्तर➜ चौथी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- 'गरीबी उन्मूलन' का नारा सर्वप्रथम किस योजना में दिया गया? उत्तर➜ पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- योजना आयोग द्वारा किस वर्ष में नियुक्त कार्यदल ने गरीबी निर्देशांक तैयार किया? उत्तर➜ 1977
प्रश्न- योजना आयोग द्वारा नियुक्त कार्यदल ने 'गरीबी रेखा' को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति कितनी कैलोरी के रूप में परिभाषित किया? उत्तर➜ प्रति व्यक्ति 2,400 कैलोरी
प्रश्न- योजना आयोग द्वारा नियुक्त कार्यदल ने 'गरीबी रेखा' को शहरी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति कितनी कैलोरी के रूप में परिभाषित किया? उत्तर➜ प्रति व्यक्ति 2,100 कैलोरी
प्रश्न- पाँचवीं पंचवर्षीय योजना को समयावधि से पहले ही किस वर्ष समाप्त कर दिया गया? उत्तर➜ 31 मार्च, 1978
प्रश्न- 01 अप्रैल, 1978 से कौन-सी नई योजना प्रारंभ की गई? उत्तर➜ अनवरत योजना (Rolling Plan)
प्रश्न- अनवरत योजना का प्रतिपादन किसने किया था? उत्तर➜ गुन्नार मिर्डल
प्रश्न- अनवरत योजना को भारत में लागू करने का श्रेय किसको जाता है? उत्तर➜ डी.टी. लकड़ावाला
प्रश्न- पांचवी और छठी योजना के बीच की किस अवधि को योजनावकाश माना गया? उत्तर➜ 1 अप्रैल, 1979 से 31 मार्च, 1980
प्रश्न- जब कांग्रेस पार्टी पुनः 1980 में सत्ता में आई तो छठी योजना को पुनः व्यवस्थित कर किस अवधि तक के लिए लागू किया गया? उत्तर➜ 1 अप्रैल, 1980 से 31 मार्च, 1985
प्रश्न- छठी पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था? उत्तर➜ गरीबी हटाना
प्रश्न- किस पंचवर्षीय योजना के दौरान ‘मानक व्यक्ति वर्ष' (Standard Person Year) को रोजगार मापने के लिए अपनाया गया? उत्तर➜ छठी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP आदि किस योजना से लागू किए गए? उत्तर➜ छठी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- कौन सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी अतः इसे Perspective Planning भी कहा जाता है? उत्तर➜ छठी पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- सातवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था? उत्तर➜ खाद्यान्न, कार्य एवं उत्पादकता
प्रश्न- आधुनिकीकरण को किस पंचवर्षीय योजना में एक मुख्य उद्देश्य के रूप में स्वीकृत किया गया था? उत्तर➜ सातवीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- देश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण कौन सी योजना दो वर्ष विलंब से लागू की जा सकी? उत्तर➜ आठवीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- देश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण किस वर्ष को योजनाविहीन वर्ष के रूप में घोषित किया गया? उत्तर➜ वर्ष 1990-91 एवं 1991-92
प्रश्न- वर्ष 1990-91 एवं 1991-92 में किस प्रकार की योजनाएं लागू की गई? उत्तर➜ वार्षिक योजनाएँ
प्रश्न- आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी? उत्तर➜ 1 अप्रैल, 1992 - 31 मार्च, 1997
प्रश्न- कौन सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित 'जॉन डब्ल्यू. मुलर' मॉडल पर आधारित थी? उत्तर➜ आठवीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘मानव संसाधन विकास' को मूलभूत उद्देश्य माना गया? उत्तर➜ आठवीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- आठवीं पंचवर्षीय योजना प्रारंभ काल में योजना आयोग के अध्यक्ष कौन थे? उत्तर➜ पी.वी. नरसिंह राव
प्रश्न- आठवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था? उत्तर➜ मानव विकास संसाधन
प्रश्न- नौवीं पंचवर्षीय योजना (1 अप्रैल, 1997-31 मार्च, 2002) में किसके साथ विकास को मुख्य लक्ष्य निर्धारित किया गया? उत्तर➜ सामाजिक न्याय और समानता
प्रश्न- 21वीं सदी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था? उत्तर➜ दसवीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- कौन सी योजना आयोग के दृष्टिकोण पत्र पर आधारित थी? उत्तर➜ दसवीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- किस योजना में समता और सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया? उत्तर➜ दसवीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- 'भारतीय अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदलो' किस पंचवर्षीय योजना का नारा? उत्तर➜ 11वीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- किस पंचवर्षीय योजना का नारा 'इंक्लूसिव ग्रोथ' यानि समग्र विकास रखा गया? उत्तर➜ 11वीं पंचवर्षीय योजना
प्रश्न- 11वीं पंचवर्षीय योजना किस समय अवधि के लिए लागू की गई? उत्तर➜ 1 अप्रैल, 2007 - 31 मार्च, 2012
प्रश्न- प्रो. पी.सी. महालनोबिस का चार क्षेत्रीय योजना मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप था? उत्तर➜ द्वितीय
प्रश्न- द्वितीय पंचवर्षीय योजना को क्या उपनाम दिया गया था? उत्तर➜ भौतिकवादी योजना
प्रश्न- प्रो. सैंडी तथा सुखमय चक्रवर्ती मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप था? उत्तर➜ तृतीय
प्रश्न- एलन मान्ने तथा अशोक रुद्र मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप था? उत्तर➜ चतुर्थ
प्रश्न- चतुर्थ पंचवर्षीय योजना को क्या उपनाम दिया गया था? उत्तर➜ गाडगिल योजना
प्रश्न- योजना आयोग का प्रारूप पत्र किस पंचवर्षीय योजना का मॉडल था? उत्तर➜ पाँचवीं, नौवीं, दसवीं
प्रश्न- निवेश मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप था? उत्तर➜ छठवीं
प्रश्न- दीर्घकालीन विकास विधि का उदारीकृत मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप था? उत्तर➜ सातवीं
प्रश्न- डब्ल्यू. मिलर मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप था? उत्तर➜ आठवीं
प्रश्न- आठवीं पंचवर्षीय योजना को क्या उपनाम दिया गया था? उत्तर➜ राव-मनमोहन योजना
प्रश्न- तीव्र एवं समाविष्ट विकास मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप था? उत्तर➜ 11वीं
प्रश्न- तीव्र धारणीय एवं अधिक समावेशी विकास मॉडल किस पंचवर्षीय योजना का मॉडल था? उत्तर➜ 12वीं
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना किस तिथि को समाप्त हो गई? उत्तर➜ 31 मार्च, 2017
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना में किस आर्थिक विकास दर प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था? उत्तर➜ 8.2%
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना में किस सब्सिडी दर का लक्ष्य क्या रखा गया था? उत्तर➜ 1% या 2%
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना में चालू खाते का घाटा का लक्ष्य कितना रखा गया था? उत्तर➜ 2.9%
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना में कितनी शिशु मृत्यु दर प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया था? उत्तर➜ 25 प्रति हजार
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना में कितनी मातृत्व मृत्यु दर प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया था? उत्तर➜ 1 प्रति हजार
प्रश्न- 12वीं योजना का कुल परिव्यय 11वीं योजना के कुल परिव्यय से कितना अधिक था? उत्तर➜ 135%
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना में सकल पूंजी निर्माण की प्रक्षेपित औसत दर सकल घरेलू उत्पाद का कितने फीसदी थी? उत्तर➜ 37.2%
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना में सकल घरेलू बचत की प्रक्षेपित औसत दर सकल घरेलू उत्पाद का कितने फीसदी थी? उत्तर➜ 34.2%
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना में गरीबी अनुपात को 30% से घटाकर कितना लाने का लक्ष्य रखा गया था? उत्तर➜ 10%
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना में सिंचाई के सकल सिंचित क्षेत्र में 90 मिलियन हेक्टेयर से बढ़ाकर कितना लक्ष्य रखा गया था? उत्तर➜ 103
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक कितने फीसदी ग्रामों को निर्मल ग्राम का स्तर प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित था? उत्तर➜ 50%
प्रश्न- 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक कितने फीसदी भारतीय परिवारों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था? उत्तर➜ 90%
प्रश्न- 'इंडिया विजन-2020' योजना आयोग द्वारा कब जारी किया गया? उत्तर➜ 23 जनवरी, 2003
प्रश्न- वर्ष 2020 तक गरीबी रेखा से नीचे की आबादी कितने फीसदी रहने की संभावना है? उत्तर➜ 13%
प्रश्न- वर्ष 2020 तक बेरोजगारी की दर कितने फीसदी रहने की संभावना है? उत्तर➜ 6.8%
प्रश्न- वर्ष 2020 तक वयस्क पुरुष साक्षरता कितने फीसदी रहने की संभावना है? उत्तर➜ 96%
प्रश्न- वर्ष 2020 तक वयस्क महिला साक्षरता कितने फीसदी रहने की संभावना है? उत्तर➜ 94%
प्रश्न- वर्ष 2020 तक प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला दर कितने फीसदी रहने की संभावना है? उत्तर➜ 99.9%
प्रश्न- वर्ष 2020 तक जीवन प्रत्याशा (जन्म के समय) कितनी रहने की संभावना है? उत्तर➜ 69 वर्ष
प्रश्न- वर्ष 2020 तक 5 वर्ष से कम के बच्चों में कुपोषण का फीसदी कितना रहने की संभावना है? उत्तर➜ 8.0%
प्रश्न- वर्ष 2020 तक प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत (किग्रा तेल के समतुल्य) कितना रहने की संभावना है? उत्तर➜ 2002.0
प्रश्न- वर्ष 2020 तक बिजली खपत (किलोवाट घंटा) कितनी रहने की संभावना है? उत्तर➜ 2460.0
प्रश्न- वर्ष 2020 तक शिशु मृत्यु दर (प्रति 1000 जीवित जन्म) कितनी रहने की संभावना है? उत्तर➜ 22.5%
प्रश्न- राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? उत्तर➜ प्रधानमंत्री
प्रश्न- राष्ट्रीय विकास परिषद की कार्यावधि किसके द्वारा तैयार की जाती है? उत्तर➜ सचिवालय योजना आयोग
प्रश्न- महात्मा गाँधी एकीकृत ग्रामीण ऊर्जा एवं विकास संस्थान कहाँ स्थित है? उत्तर➜ दिल्ली
प्रश्न- योजना आयोग के विषयानुसार (क्षेत्र) कितने हैं? उत्तर➜ 34 संभाग
उम्मीद है 'भारत में आर्थिक नियोजन संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर' आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में भारत में आर्थिक नियोजन संबंधित जानकारी, भारत में आर्थिक नियोजन संबंधित प्रश्न उत्तर, Economic Planning in India related Important Questions इत्यादि की जानकारी दी गयी है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Post a Comment