भारत में बेरोजगारी संबंधित प्रश्न उत्तर
नमस्कार दोस्तों, Exams Tips Hindi शिक्षात्मक वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस लेख में भारत में बेरोजगारी (Unemployment in India) संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। यह आर्टिकल बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आईएएस, PSC, एसएससी, अकाउंटेंट अफसर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।
![]() |
भारत में बेरोजगारी संबंधित प्रश्न उत्तर |
प्रश्न- प्रचलित मजदूरी पर काम न करने की इच्छा क्या कहलाती है? उत्तर➜ ऐच्छिक बेरोजगारी
प्रश्न- वास्तविक बेरोजगारी कौन-सी कहलाती है अनैच्छिक बेरोजगारी देश के पिछड़े आर्थिक ढाँचे से संबंधित कौन-सी बेरोजगारी है? उत्तर➜संरचनात्मक बेरोजगारी
प्रश्न- कौन-सी बेरोजगारी अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलती है? उत्तर➜ प्रच्छन्न बेरोजगारी
प्रश्न- मौसमी बेरोजगारी को अन्य क्या नाम दिया जा सकता है? उत्तर➜ ऋतुपरक बेरोजगारी
प्रश्न- ऐसे श्रमिक किस प्रकार के रोजगार के अंतर्गत आते हैं जिन्हें थोड़ा बहुत रोजगार मिलता है? उत्तर➜ अल्प रोजगार
प्रश्न- वे बेरोजगार जिनके शिक्षण-प्रशिक्षण में बड़ी मात्रा में संसाधन इस्तेमाल किए जाते हैं, क्या कहलाते हैं? उत्तर➜ शिक्षित बेरोजगार
प्रश्न- महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) कब शुरू की गई? उत्तर➜ 2006
प्रश्न- वर्तमान में मनरेगा के तहत कितने जिले शामिल हैं? उत्तर➜619
प्रश्न- मनरेगा अधिनियम में महिलाओं की श्रम भागीदारी कितनी सुनिश्चित की? उत्तर➜ 33%
प्रश्न- मनरेगा की समीक्षा के लिए किस समिति का गठन किया गया था? उत्तर➜ मिहिर शाह समिति
प्रश्न- मनरेगा कार्यक्रम में केंद्र और राज्य की वित्तीय हिस्सेदारी कितनी है? उत्तर➜ 90:10
प्रश्न- कौन-सा एक मात्र राज्य/केंद्रशासित प्रदेश है जहाँ मनरेगा कार्यक्रम नहीं चलाया गया? उत्तर➜ दिल्ली
प्रश्न- किस राज्य में मनरेगा की न्यूनतम् मजदूरी ₹117/- है जो पूरे देश में सबसे कम है? उत्तर➜ मेघालय
प्रश्न- जून 2011 में कहाँ पर राधाकृष्णन समिति की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरूआत की गई? उत्तर➜ बाँसवाड़ा (राजस्थान)
प्रश्न- आजीविका मिशन का अंतिम लक्ष्य बीपीएल परिवारों का कितने प्रतिशत? उत्तर➜ 100%
प्रश्न- आजीविका मिशन के लिए आवंटित फंड में केंद्र और राज्य की भागीदारी कितनी है? उत्तर➜ 75:25
प्रश्न- आजीविका मिशन को एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले कितने शहरों में लागू किया गया है? उत्तर➜ 250
प्रश्न- राष्ट्रीय ग्राम रोजगार कार्यक्रम (एनआरईपी) हेतु केंद्र सरकार द्वारा कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है? उत्तर➜50%
प्रश्न- समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आईआरडीपी) देश के 5011 ब्लॉकों में कब चालू किया गया? उत्तर➜2 अक्टूबर, 1980
प्रश्न- स्वरोजगार के लिए ग्रामीण युवकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम (TRYSEM) कब से चालू है? उत्तर➜15 अगस्त, 1979
प्रश्न- प्रत्येक वर्ष ट्राइसेम के अंतर्गत 5011 विकास खंडों में से प्रत्येक में कितने परिवारों का चयन किया जाता है? उत्तर➜ 600
प्रश्न- एनआरईपी एवं आरएलईजीपी को मिलाकर 28 अप्रैल, 1989 को कौन-सी नई योजना शुरू की गई? उत्तर➜ जवाहर रोजगार योजना
प्रश्न- जवाहर रोजगार योजना का प्रशासन किसके अधीन था? उत्तर➜ ग्राम पंचायत
प्रश्न- जेआरवाई के अंतर्गत कुल रोजगार का कितने प्रतिशत स्त्रियों के लिए आरक्षित रखा गया था? उत्तर➜ 30%
प्रश्न- गाँवों में रहने वाले गरीबों के लिए 1 अप्रैल, 1999 से प्रारंभ की गई रोजगार की एकमात्र कौन-सी योजना है? उत्तर➜स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
प्रश्न- आईआरडीपी, ट्राइसेम, ड्वाकरा, सिट्रा, जीकेवाई तथा एमडब्ल्यूएस योजनाएँ किस योजना में विलय कर दी गई? उत्तर➜स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
प्रश्न- जवाहर रोजगार योजना का पुनर्गठित सुव्यवस्थित और व्यापक स्वरूप कौन-सा है? उत्तर➜ जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
प्रश्न- जेजीएसवाई में खर्च की जाने वाली राशि को केंद्र और राज्य किस अनुपात में खर्च करते हैं? उत्तर➜ 75:25
प्रश्न- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) कब प्रारंभ की गई थी? उत्तर➜1 अक्टूबर, 2007
प्रश्न- 20 सितंबर, 2011 की स्थिति के अनुसार आरएसबीवाई कितने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कार्यान्वित की जा रही है? उत्तर➜ 23
प्रश्न- आरएसबीवाई द्वारा अब तक कितने स्मार्ट कार्ड जारी किए जा चुके हैं? उत्तर➜ 2.55 करोड़
प्रश्न- राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा निधि की स्थापना कितनी राशि के आवंटन से शुरू की गई थी? उत्तर➜ ₹1000 करोड
प्रश्न- अन्त्योदय अन्न योजना 25 दिसंबर, 2000 को अपने 76वें जन्म दिवस के अवसर पर किस प्रधानमंत्री ने शुरू की थी? उत्तर➜ अटल बिहारी वाजपेयी
प्रश्न- अन्त्योदय अन्न योजना के अंतर्गत देश के 1 करोड़ परिवारों को प्रति माह कितने किग्रा अनाज रियायती मूल्य पर उपलब्ध कराया जाता है? उत्तर➜ 25 किग्रा
प्रश्न- वर्तमान में अन्त्योदय अन्न योजना से कितने परिवार लाभान्वित हो रहे हैं? उत्तर➜2 करोड़
प्रश्न- प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना की शुरूआत कब की गई थी? उत्तर➜2000-01
प्रश्न- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) कब प्रारंभ की गई? उत्तर➜25 दिसंबर, 2000
प्रश्न- केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय आवास एवं पुनर्वास नीति कब घोषित की गई? उत्तर➜1998
प्रश्न- इंदिरा आवास योजना किस वर्ष से शुरू की गई? उत्तर➜1985-86
प्रश्न- ग्रामीण आवास की ऋण-सह-सब्सिडी योजना कब प्रारंभ की गई? उत्तर➜1 अप्रैल, 1999
प्रश्न- रोजगार आश्वासन योजना कब से प्रारंभ की गई? उत्तर➜2 अक्टूबर, 1993
प्रश्न- 1 अप्रैल, 1999 में रोजगार आश्वासन योजना से पुनर्गठन करके क्या नाम दिया गया? उत्तर➜मजदूरी रोजगार कार्यक्रम
प्रश्न- सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का शुभारंभ 25 सितंबर, 2001 को किस स्थान से किया गया? उत्तर➜फरह (मथुरा)
प्रश्न- आम आदमी बीमा योजना कब से प्रारंभ की गई? उत्तर➜2 अक्टूबर, 2007
प्रश्न- अन्नपूर्णा योजना का विस्तार कब से किया गया? उत्तर➜14 जनवरी, 2001
प्रश्न- अन्नपूर्णा योजना में कितने वर्ष के नागरिकों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है? उत्तर➜ 65 वर्ष से अधिक
प्रश्न- केंद्र सरकार द्वारा मेगा शहरों में आधारित विकास का प्रायोजित कार्यक्रम कब से आरंभ किया गया? उत्तर➜1993-94
प्रश्न- शिक्षित बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार योजना हेतु कौन पात्र योग्य है? उत्तर➜ दसवीं या इससे ऊपर शिक्षा पास
प्रश्न- नेहरू रोजगार योजना के अंतर्गत कितने शहरी रोजगारों हेतु प्रतिवर्ष नए रोजगार उपलब्ध कराए जाते हैं? उत्तर➜10 लाख
प्रश्न- शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए प्रधानमंत्री की रोजगार योजना कब से प्रारंभ की गई? उत्तर➜2 अक्टूबर, 1993
प्रश्न- लघु एवं मध्यम कस्बों के समन्वित विकास कार्यक्रम को देश के सभी राज्यों में कब से प्रारंभ किया गया? उत्तर➜ 1979-80
प्रश्न- स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना का प्रारंभ कब से किया गया? उत्तर➜1 दिसंबर, 1997
प्रश्न- प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत दो या दो लोगों से अधिक भागीदारी वाली परियोजना हेतु कितनी राशि का ऋण दिया जाता है? उत्तर➜10 लाख
प्रश्न- जयप्रकाश नारायण रोजगार गारंटी योजना (JPRGY) का प्रारंभ कब किया गया? उत्तर➜ फरवरी, 2002
प्रश्न- जेपीआरजीवाई को देश के कितने जिलों में प्रारंभ किया गया? उत्तर➜130
प्रश्न- जनश्री बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा कब प्रारंभ की गई? उत्तर➜10 अगस्त, 2000
प्रश्न- स्वर्णिम योजना के अंतर्गत महिलाओं को 4% ब्याज दर पर कितनी राशि तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है? उत्तर➜₹50 हजार
प्रश्न- अंबेडकर वाल्मीकि मलिन बस्ती आवास योजना का प्रारंभ कब किया गया था? उत्तर➜2 दिसंबर, 2001
प्रश्न- राष्ट्रीय पोषाहार मिशन योजना 15 अगस्त, 2001 को किसके द्वारा संचालित की गयी? उत्तर➜ भारतीय खाद्य निगम
प्रश्न- अन्न आधारित सामाजिक सुरक्षा योजना कब शुरू करने की घोषणा की गई? उत्तर➜15 अगस्त, 2002
प्रश्न- सामाजिक सुरक्षा की सहभागी योजना की घोषणा स्वाधीनता दिवस पर किस वर्ष की गई? उत्तर➜2002
प्रश्न- अंशदायी बीमा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कितने बुनकरों/ शिल्पकारों के लिए बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी? उत्तर➜10 लाख
प्रश्न- भूतपूर्व सैनिकों के लिए विकास की स्वरोजगार योजनाएँ किसके सहयोग से शुरू की गई? उत्तर➜सिडबी, नाबार्ड, केवीआईसी
प्रश्न- सेमफेक्स-I योजना के तहत कौन ऋण उपलब्ध कराता है? उत्तर➜ संबंधित राज्य वित्त निगम (SFC)
प्रश्न- सेमफेक्स-II योजना किसकी सहायता से शुरू की गई? उत्तर➜नाबार्ड
प्रश्न- असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 कब लागू किया गया? उत्तर➜16 मई, 2009
प्रश्न- महिला सशक्तिकरण हेतु उज्ज्वला नामक योजना की शुरूआत कब की गई? उत्तर➜ दिसंबर 2007
प्रश्न- महिला सशक्तिकरण हेतु स्वाधार योजना की शुरूआत कब प्रारंभ की गई? उत्तर➜ 2 जुलाई, 2001
प्रश्न- महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना किस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है? उत्तर➜स्वावलंबन
प्रश्न- महिला सशक्तिकरण हेतु स्वशक्ति योजना किस वर्ष शुरू की गई थी शुरू की गई हैं? उत्तर➜ वर्ष 1998
प्रश्न- महिला सशक्तिकरण हेतु स्वयंसिद्धा योजना केंद्र सरकार द्वारा कब शुरू की गई? उत्तर➜ 12 जुलाई, 2001
प्रश्न- स्वयंसिद्धा योजना को ₹ 116 करोड़ की लागत से देश के कितने प्रखंडों में शुरू किया गया? उत्तर➜ 650
प्रश्न- महिला समाख्या कार्यक्रम भारत में किस देश की सरकार के सहयोग से चलाया जा रहा है? उत्तर➜ नीदरलैंड्स
प्रश्न- बाल सेविका प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के कितने संस्थान कार्यरत हैं? उत्तर➜ 25
प्रश्न- महिला प्रशिक्षण एवं रोजगार सहायता कार्यक्रम (स्टेप) का शुभारंभ कब किया गया? उत्तर➜1987
प्रश्न- प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र योजना का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए नॉर्वे की किस एजेंसी की सहायता से किया गया? उत्तर➜नारोड
प्रश्न- एकीकृत बाल विकास सेवाएँ कार्यक्रम में 3,946 परियोजनाएँ कितने आँगनबाड़ी केंद्रों में चलाई जा रही हैं? उत्तर➜ 3.42 लाख
प्रश्न- कितनी एकीकृत बाल विकास परियोजनाएँ विश्व बैंक की सहायता से चलाई जा रही हैं? उत्तर➜753
प्रश्न- ऊषा योजना में कार्यरत ऊषा महिला किस रूप में हैं? उत्तर➜ स्वास्थ्य कार्यकर्मी
प्रश्न- ऊषा की नियुक्ति शहरों के किस तबके से की जाती है? उत्तर➜ झुग्गी झोपड़ी निवासी
प्रश्न- कस्तूरबा गाँधी शिक्षा योजना का शुभारंभ कब किया गया? उत्तर➜15 अगस्त, 1997
प्रश्न- कस्तूरबा गाँधी शिक्षा योजना स्वाधीनता की कौन-सी वर्षगाँठ से प्रारंभ की गई? उत्तर➜ 50वीं
प्रश्न- आशा योजना की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा कब की गई? उत्तर➜11 फरवरी, 2005
प्रश्न- बालिका प्रोत्साहन योजना की घोषणा किस वर्ष बजट में की गई? उत्तर➜2006-07
प्रश्न- बालिका प्रोत्साहन योजना में कक्षा 8 से कक्षा 9 में नामांकित होने पर एकमुश्त कितनी राशि दी जाती है? उत्तर➜₹3000
प्रश्न- इंदिरा गाँधी इकलौती बालिका छात्रवृत्ति योजना किस वर्ष शुरू की गई? उत्तर➜2005-06
प्रश्न- वर्ष 1969 से शुरू की गई अल्पावधि प्रवास गृह योजना वर्ष 1999 से किसके अधीन है? उत्तर➜केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड
प्रश्न- वर्ष 1984 से चलाई जा रही परिवार परामर्श केंद्र योजना केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड के अधीन किसके माध्यम से चल रही है? उत्तर➜स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से
प्रश्न- महिलाओं को रोजगार और प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्टेप योजना की शुरूआत कब की गई? उत्तर➜ 1986-87
प्रश्न- समेकित बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत कितने वर्ष तक के बच्चों को समुचित पोषण आहार उपलब्ध कराया जाता है? उत्तर➜6वर्ष
प्रश्न- विल योजना के अंतर्गत किन किशोरियों तथा महिलाओं को साक्षर बनाया जाता है? उत्तर➜ग्रामीण
प्रश्न- किशोरी शक्ति योजना के दो प्रभाग में से एक बालिका मंडल योजना तथा दूसरा प्रभाग कौन-सा है? उत्तर➜गर्ल टू गर्ल एप्रोच
प्रश्न- राष्ट्रीय पोषाहार मिशन कब से शुरू किया गया? उत्तर➜15 अगस्त, 2001
प्रश्न- जीवन भारती महिला सुरक्षा योजना कब शुरू की गई? उत्तर➜ 8 मार्च, 2003
प्रश्न- वंदे मातरम योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह की कौन-सी तारीख को निजी चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधा दी जाती है? उत्तर➜9 तारीख को
प्रश्न- बालिका समृद्धि योजना का लाभ कितनी वार्षिक आय वाले परिवार को प्राप्य है? उत्तर➜₹ 11,000 से कम
प्रश्न- जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम कब से प्रारंभ हुआ? उत्तर➜1जून, 2011
उम्मीद है 'भारत में बेरोजगारी संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर' आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में भारत में बेरोजगारी संबंधित जानकारी, भारत में बेरोजगारी संबंधित प्रश्न उत्तर, Unemployment in India related Important Questions इत्यादि की जानकारी दी गयी है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Post a Comment